किसी का भी ऑनलाइन रिजल्ट कैसे देखे?

आज हम इस आर्टिकल मे जानेंगे की ऑनलाइन रिजल्ट कैसे देखे? क्योंकि इन दिनों हमें अपने किसी भी परीक्षा के रिजल्ट को चेक करने के लिए हमें यहाँ वहाँ जाने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि वर्तमान समय मे सारी चीजे ऑनलाइन आ चुकी है ऐसे मे हम स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी या किसी भी परीक्षा के रिजल्ट को ऑनलाइन पता कर सकते है और किसी भी रिजल्ट को ऑनलाइन कैसे चेक करे? इसी के बारे मे विस्तार से जानने जा रहे है।

पहले के जमाने मे हमें स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी या किसी भी Exam का रिजल्ट को पता करने के लिए हमें अध्ययनरत स्कूल या कॉलेज मे जाना पड़ता था जहां से हम अपने रिजल्ट का पता लगा पाते थे लेकीन आज के इस डिजिटल युग मे दुनिया भर के सरकारी और गैर सरकारी कार्य ऑनलाइन हो रहे है ऐसे मे हम सभी तरह के परीक्षाओ का रिजल्ट ऑनलाइन 2 मिनट से भी कम समय मे चेक कर सकते है।

कई सारे ऐसे छात्र छात्राये और परीक्षार्थी है जो की की अलग अलग कक्षाओ मे अध्ययनरथ है ऐसे मे अलग अलग छात्र छात्रों का अलग अलग सवाल है जैसे “10 वी का रिजल्ट कैसे देखे” “12वी का रिजल्ट कैसे देखे” “कॉलेज का रिजल्ट कैसे देखे” “सरकारी परीक्षा का रिजल्ट कैसे देखे” “JEE या NEET का रिजल्ट कैसे देखे” इत्यादि।

तो मैं आप सभी को बता दूँ की आज के इस आर्टिकल मे मैं आप सभी के साथ उन चुनिंदा तरीकों को विस्तार से बताने वाला हूँ जिसकी सहायता से आप किसी भी कक्षा मे अध्ययनरत हो या कोई सा भी परीक्षा का रिजल्ट आप निकालना चाहते हो आप दो मिनट मे ही उसे ऑनलाइन देख और निकाल पाएंगे। तो फिर चलिए ऑनलाइन रिजल्ट कैसे निकाले? इस बारे मे जानना शुरू करते है।

ऑनलाइन रिजल्ट देखने के लिए किस चीज की आवश्यकता पड़ेगी?

ऑनलाइन किसी भी तरह के परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए आपको कुछ कुछ जरूरी चीजों की आवश्यकता होगी जिसके बाद ही आप ऑनलाइन रिजल्ट को देख सकते है जैसे :-

  1. रिजल्ट चेक करने के लिए मोबाइल, कंप्युटर, लैपटॉप या टैबलेट इनमे से कोई एक चीज होनी चाहिए अगर सिर्फ मोबाइल ही है तब उसमे भी हम रिजल्ट चेक कर सकते है।
  2. ऑनलाइन किसी भी तरह का रिजल्ट चेक करने के लिए हमारे पास एक अच्छा इन्टरनेट कनेक्शन होना जरूरी है तभी हम जल्द से जल्द रिजल्ट का पता लगा पाएंगे।
  3. ऑनलाइन किसी का भी रिजल्ट पता लगाने के लिए अभ्यर्थी या स्टूडेंट का रोल नंबर और उससे जुड़ी जानकारी की आवश्यकता पड़ेगी, इसके बिना हम ऑनलाइन रिजल्ट नहीं देख पाएंगे।

किसी भी परीक्षा का रिजल्ट कैसे ऑनलाइन देखे?

अगर आप ऑनलाइन 2 मिनट मे ही तुरंत बिना किसी झंझट के 10वी, 12 वी, JEE, CA जैसे परीक्षाओ के रिजल्ट को देखना चाहते है तब आपको बता दे की इसका भी उपाय है इन्टरनेट पर एक ऐसी वेबसाइट है जिसकी सहायता से हम किसी भी राज्य के रिजल्ट को तुरंत ही बिना किसी झंझट के देख सकते है इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए :-

  • Step 1 – सर्वप्रथम IndiaResult नामक वेबसाइट पर जाइए, इस पर आप गूगल सर्च के माध्यम से भी विज़िट कर सकते है।
  • Step 2 – अब काफी सारे राज्यों की नीचे लिस्ट आ जाएगी जिसमे से अपने राज्य को ढूंढकर उस पर पर क्लिक कीजिए।
  • Step 3 – उसके बाद आपके सामने वह Latest परीक्षाओ के नाम दिखाई देंगे जिनका की रिजल्ट जारी हो चुका है फिर आप जिस भी परीक्षा का रिजल्ट देखना चाहते है उस पर क्लिक कीजिए।
  • Step 4 – अब एक पेज खुल जाएगा जिसमे की Roll Number, Name जैसी समस्त जानकारीयो को विस्तार से दर्ज कीजिए और साइड मे दिखाई दे रहे Go के विकल्प पर क्लिक कीजिए।
  • Step 5 – जिसके कुछ ही समय पश्चात आपके सामने परीक्षा का रिजल्ट दिखाई देने लगेगा जिसे आप चाहे तो अपने डिवाइस मे Save भी कर सकते है।

किसी का भी ऑनलाइन रिजल्ट कैसे देखे?

अगर आप ऑनलाइन 10वी, 12 वी, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, Entrance Exam, सरकारी Exam या किसी भी तरह के परीक्षा का ऑनलाइन रिजल्ट देखना चाहते है तब सबसे पहले यह पता कर ले की जिस परीक्षा का रिजल्ट देखना चाहते है उसका रिजल्ट ऑनलाइन आ चुका है की नहीं और अगर नहीं आया है तो कब आएगा। इसके बारे मे जानकारी हमें अपने शिक्षकओ या अखबारो के माध्यम से मिल जाएगी।

जिसके बाद जब रिजल्ट ऑनलाइन उपलब्ध हो जाता है तब आप निम्नलिखित प्रक्रियाओ को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके अपने परीक्षा का रिजल्ट देख सकते है :-

  1. सबसे पहले आप जिस भी परीक्षा का ऑनलाइन रिजल्ट देखना चाहते है तब उसकी मुख्य वेबसाइट पर जाइए और अगर उसकी वेबसाइट के बारे मे आपको नहीं पता है तब आप जिस भी परीक्षा का रिजल्ट चेक कर रहे है उसका नाम और साइड मे Result लिखकर गूगल पर सर्च कीजिए जैसे JEE Main Result 2023, CG 10th Result 2023, Durg University BA Result इत्यादि।
  2. उसके बाद आपके सामने सर्च रिजल्ट पेज मे कई सारे अलग अलग वेबसाइट की लिस्ट आ जाएगी जिसमे से आप अपने परीक्षा से जुड़ी सरकारी वेबसाइट जो की पहले नंबर पर रैंक हो रही होगी उस पर क्लिक कीजिए।
  3. जिसके बाद आप रिजल्ट वाले पेज मे पहुँच जाएंगे जहां पर आप Enter Roll Number या Application Number का विकल्प मिलेगा जिसमे की आप अपना रोल नंबर या फिर Application Number दर्ज कीजिए।
  4. अगर नाम, जन्म की तारीख इत्यादि जैसी जानकारी को भी दर्ज करने का विकल्प है तो उसे भी दर्ज कीजिए और उसके बाद नीचे Captcha दर्ज करने का विकल्प मिलेगा जिसमे की ऊपर दिखाई दे रहे Captcha को दर्ज कीजिए।
  5. इतना सब करने के बाद Submit वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए जिसके कुछ समय लोड लेने के बाद आपका रिजल्ट आपके सामने दिखाई देने लगेगा, कुछ इस तरह आप अपना रिजल्ट को ऑनलाइन देख सकते है।

10 वी का रिजल्ट ऑनलाइन कैसे देखे?

10 वी का परीक्षा Board Exam होता है जिसे राज्य की शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित किया जाता है यह परीक्षा का काफी अधिक महत्व होता है इसका परीक्षा का रिजल्ट भी ऑनलाइन ही उपलब्ध कराया जाता है जो की परीक्षा होने के 2 से 3 महीने मे ऑनलाइन उपलब्ध हो जाता है जिसे हम ऑनलाइन बड़ी ही आसानी से चेक कर सकते है लेकीन कई सारे लोगों को आज भी 10 वी की परीक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन देखना नहीं आता है।

उन सभी को बता दे की सभी राज्यों की शिक्षा मण्डल या बोर्ड Exam संस्था का अपना एक अलग वेब पोर्टल होता है जिसके जरिए हम 10 वी का रिजल्ट पता कर सकते है मैंने नीचे भारत के सभी राज्यों के बोर्ड वेबसाइट को लिंक कर दिया है जिसके जरिए हम 10 वी का रिजल्ट पता कर सकते है :-

छत्तीसगढ़ बोर्डक्लिक
मध्यप्रदेश बोर्डक्लिक
तेलंगाना बोर्डक्लिक
कर्नाटक बोर्डक्लिक
जम्मू कश्मीर बोर्डक्लिक
उत्तराखंड बोर्डक्लिक
गुजरात बोर्डक्लिक
मिजोरम बोर्डक्लिक
गोवा बोर्डक्लिक
हरियाणा बोर्डक्लिक
पंजाब बोर्डक्लिक
हिमाचल प्रदेश बोर्डक्लिक
महाराष्ट्र बोर्डक्लिक
राजस्थान बोर्डक्लिक
बिहार बोर्डक्लिक
झारखंड बोर्डक्लिक
केरल बोर्डक्लिक
ओडिसा बोर्डक्लिक
सिक्किम बोर्डक्लिक
तमिलनाडु बोर्डक्लिक
मणिपुर बोर्डक्लिक
उत्तरप्रदेश बोर्डक्लिक
पश्चिम बंगाल बोर्डक्लिक

ऊपर मैंने भारत के सभी राज्यों के 10 वी, 12 वी बोर्ड की मुख्य वेबसाइटो के लिंक दिया हुआ है जिसके माध्यम से आप नीचे दिए गए प्रक्रियाओ को फॉलो करके आप बड़ी ही आसानी से अपना 10 वी का रिजल्ट देख सकते है :-

  • Step 1 – सबसे पहले अपने राज्य की मुख्य वेबसाइट को ओपन कीजिए।
  • Step 2 – अब उस वेबसाइट पर 10 वी कक्षा के रिजल्ट को ढूंढिए और उस पर क्लिक कीजिए।
  • Step 3 – उसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर आप रोल नंबर और दी गई समस्त जानकारी को भरिए और Captcha Code को दर्ज करके Submit पर क्लिक कीजिए।
  • Step 4 – अब कुछ ही समय के पश्चात आपका रोल नंबर आपके सामने दिखाई देने लगेगा जिसे आप अपने फोन मे सेव कर सकते है या फिर प्रिन्ट भी कर सकते है।

12वी का रिजल्ट ऑनलाइन कैसे देखे?

12 वी की परीक्षा भी 10 वी की परीक्षा की तरह ही बोर्ड द्वारा आयोजित किया जाता है और 12 वी की परीक्षा के अंक आगे चलकर एक अच्छे कॉलेज मे Admission लेने के लिए काफी अधिक मायने रखते है। 12 वी की परीक्षा बोर्ड परीक्षा होने के कारण इसका रिजल्ट हम ऑनलाइन ही देख सकते है जिसके लिए नीचे दिए गए प्रक्रियाओ को फॉलो करना होगा :-

Step 1 – ऊपर दिए गए समस्त राज्यों के बोर्ड की मुख्य वेबसाइट मे से अपने राज्य के बोर्ड परीक्षाओ की वेबसाइट के लिंक के ऊपर क्लिक कीजिए।

Step 2 – उसके बाद 12 वी के रिजल्ट को ढूंढिए फिर उस पर क्लिक कीजिए, जिसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा।

Step 3 – अब उस पेज मे अपना रोल नंबर और दी गई समस्त जानकारी को पढ़कर ध्यानपूर्वक भरिए और अंत मे नीचे की ओर दिखाई दे रहे Captcha को दर्ज करके Submit वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।

Step 4 – उसके बाद आपका 12 वी का रिजल्ट आपके सामने दिखाई देने लगेगा, जिसे आप चाहे तो प्रिन्ट भी कर सकते है।

कॉलेज का रिजल्ट कैसे देखे?

कॉलेज की परीक्षा भी काफी महत्वपूर्ण परीक्षा होता है जिसे की अलग अलग कॉलेज के द्वारा अपने अभीयर्थीयो के लिए वार्षिक परीक्षा के रूप मे आयोजित किया जाता है जिसका भी रिजल्ट हम आज के समय मे इन्टरनेट की सहायता से ऑनलाइन देख सकते है क्योंकि हर एक कॉलेज का अपना एक अलग वेब पोर्टल होता है जहां पर किसी भी परीक्षा के रिजल्ट को सर्वप्रथम अपलोड किया जाता है जिसे आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके चेक कर सकते है :-

Step 1 – सबसे पहले आप जिस कॉलेज के परीक्षा का रिजल्ट पता करना चाहते है उसका नाम लिखकर गूगल या फिर किसी भी सर्च इंजन मे सर्च कीजिए।

Step 2 – उसके बाद आपने जिस कॉलेज का नाम लिखकर सर्च किया है उसका ऑफिसियल वेबसाइट आपके सामने आ जाएगा जिस पर क्लिक कीजिए।

Step 3 – जिसके बाद आपके कॉलेज की मुख्य वेबसाइट खुल जाएगी जहां पर आपको Latest Notification वाले सेक्शन मे या फिर Student Corner वाले सेक्शन मे Result का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।

Step 4 – अगर आपके Student Corner या फिर Notification वाले सेक्शन मे Result का विकल्प नहीं दिखाई दे रहा है तो इसे आप Menu मे जाकर ढूंढ सकते है और फिर Result वाले विकल्प पर जा सकते है।

Step 5 – Result वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने काफी सारे अलग अलग Streams Regular और Private के साथ आ जाएंगे, जिसमे से आप जिस Stream पर पढ़ाई कर रहे है उसका कौन सा Year उसके हिसाब से उस Stream के साइड मे Result का विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक कीजिए।

Step 6 – उसके बाद अब अपना रोल नंबर और दी गई समस्त जानकारी को ध्यानपूर्वक भरकर Submit वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए जिसके कुछ ही समय बाद आपके कॉलेज का रिजल्ट आपके सामने खुल जाएगा।

JEE Main और JEE Advance का रिजल्ट कैसे देखे?

IIT भारत का ही नहीं बल्कि दुनिया का भी काफी बड़ा शैनक्षणिक संस्थान है जिसकी अहमियत पूरे दुनिया मे काफी अधिक है लेकीन IIT मे प्रवेश लेने के लिए JEE Main और JEE Advance जैसे Entrance Exam से गुजरना पड़ता है जिसके बाद ही कोई इसमे प्रवेश ले सकता है। काफी सारे ऐसे लोग है जिन्हे JEE Main और JEE Advance की परीक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन देखना नहीं आता है तो मैं उन सभी को बता दूँ की निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करके बड़ी ही आसानी से हम JEE Main और JEE Advance की परीक्षा का रिजल्ट देख सकते है :-

Step 1 – सबसे पहले गूगल मे जाइए और वहाँ पर अगर आप JEE Main का रिजल्ट देखना चाहते है तब JEE Main Result लिखकर सर्च कीजिए और अगर JEE Advance का रिजल्ट ऑनलाइन देखना चाहते है तब JEE Advance Result लिखकर सर्च कीजिए।

Step 2 – अब आपके सामने कई सारे वेबसाइट्स की लिस्ट आ जाएगी जिसमे से पहले नंबर पर दिखाई दे रही सरकारी वेबसाइट पर क्लिक कीजिए।

Step 3 – उसके बाद अब अपना Application Number या Roll Number, Date Of Birth इत्यादि जैसी जानकारीयो को विस्तार से दर्ज कीजिए और नीचे की ओर Captcha Code का विकल्प मिलेगा जिसे भी दर्ज कीजिए और Submit पर क्लिक कीजिए।

Step 4 – इतना सब करने के बाद कुछ ही समय मे आपका रिजल्ट आपके सामने दिखाई देने लगेगा जिसे आप चाहे तो प्रिन्ट भी कर सकते है, कुछ इस तरह आप बड़ी ही आसानी के साथ JEE Main और JEE Advance का रिजल्ट देख सकते है।

निष्कर्ष

आजकल लगभग सभी परिक्षाओ के रिजल्ट को हम ऑनलाइन के माध्यम से ही देख सकते है जिसे देखना काफी आसान है इसके लिए हमें कहीं पर जाने की जरूरत नहीं है बल्कि इसे हम अपने मोबाइल कंप्युटर जैसी डिवाइस के जरिए देख सकते है, उम्मीद है की आज का यह मेरे द्वारा लिखा गया रोल नंबर या नाम से रिजल्ट ऑनलाइन कैसे निकाले? के विषय मे लिखा गया यह आर्टिकल आप सभी को काफी पसंद आया होगा।

एवं इस आर्टिकल को पढ़कर आप सभी ने काफी कुछ नया सीखा होगा और जाना होगा और अंत मे मेरा आप सभी से यहीं गुजारिश है की आज का यह आर्टिकल आप सभी को कैसा लगा यह एवं कोई भी सवाल है तो उसे नीचे Comment मे जरूर लिखिए और इस आर्टिकल को Facebook, Twitter इत्यादि पर भी जरूर साझा कीजिए।

Leave a Comment