शेयर मार्केट मे इनवेस्ट करने के Apps

क्या आप भी करना चाहते है शेयर मार्केट में इन्वेस्ट तो आप सभी के लिए यह लेख बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है क्योकी इस लेख मे हम सभी 5 बेस्ट शेयर मार्केट मे इनवेस्ट करने के Apps के बारे मे जानने वाले है. 

जिनसे आप अपनी इन्वेस्टमेंट कि इस Journey कि शुरुआत कर सकते है हर कोई जब Financial चिजो के बारे मे सिखता है तब सबसे पहले वह शेयर मार्केट के बारे मे सिखता है.

तब हम सोचते है कि शेयर मार्केट मे इनवेस्ट कैसे करे, और यह भी सवाल आता रहता है की शेयर मार्केट के लिए कौन सा ऐप अच्छा है? तो आप लोगों को इन सभी सवालों का जवाब इस लेख के माध्यम से मिलने वाला है

आप सभी लोगो को यह बता दे कि इन ऐप्स को यूज़ कर के कम्पनी के शेयर खरिदना बेचना भी बहुत ही आसान है आप बिल्कुल आसानी से इस्तेमाल कर सकते है इन ऐप्स को तो चलिए जानते है इन पांचो शेयर मार्केट Apps के बारे में.

शेयर मार्केट मे इनवेस्ट करने के Apps

यह पांच Apps जिनसे आप शेयर मार्केट मे इनवेस्ट कर सकते है इन ऐप्स को मैने बहुत सावधानी के साथ check किया तब जाके मैने इन पांचो ऐप्स को आप सभी लोगो को यूज़ करने के लिए recommend कर रहा हूं इन ऐप्स पर आपको Security भी मिलने वाली है यह ऐप्स पर किसी भी कम्पनी के शेयर खरिदने या अकाउंट बनाने से पहले आप लोगो को अपनी जरुरी दस्तावेज देना होता है.

उदाहरण – आधार कार्ड, पेन कार्ड इत्यादि तब जाके आप शेयर मार्केट में इनवेस्ट कर सकते है इन ऐप्स पर आपको अपने शेयर को खरिदने और बेचने मे कोई भी परेशानी नही होनी वाली है आप बेहिचक होकर किसी भी कम्पनी के शेयर खरिद व बेच सकते है तो चलिए जानते है.

1. Upstox से शेयर मार्केट में इनवेस्ट करे

हो सकता है आप सभी लोगो ने इस ऐप का नाम पहले से सुना होगा क्योंकि यह ऐप Stocks और trading करने के लिए बहुत ही पॉपुलर है यह ऐप आपको 100% Security प्रोवाइड करती है आपके Stocks को लेकर इस ऐप मे आप बिना किसी डर के साथ और बिना किसी Charges के आप किसी भी कम्पनी के शेयर खरिद व बेच सकते है.

इस ऐप मे आपको शेयर मार्केट में invest करने से पहले आपको अपनी Personal Documents कि जरुरत पड़ती है Security के लिए जो कि एक अच्छी बात है यह ऐप मे आप शेयर मार्केट मे इनवेस्ट करने के साथ साथ आप इस ऐप से पैसे भी कमा सकते है इनका एक प्रोग्राम है Refer & Earn आपको किसी भी एक व्यक्ति को इस ऐप को Refer करने पर आपको 800Rs मिलते है.

Upstox से शेयर मार्केट में पैसे कैसे इनवेस्ट करे

  1. Upstox ऐप मे जाकर आपको सबसे पहले अकाउंट बनाना है फिर आपको अपने Upstox अकाउंट में पैसे Add कर लेना है.
  2. फिर आपको watchlist मे जाना है इसमे आपको अलग – अलग प्रकार के शेयर मिलेंगें आप जिस कम्पनी का शेयर खरिदना चाहते है उस पर क्लिक करें फिर Buy वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.

अब जितने रू का आप शेयर खरिदना चाहते है वह अमाउंट डाले और Buy पर क्लिक करें अब आपने शेयर मार्केट में successful इन्वेस्ट कर लिया है.

यह भी जानिए : पैसे कमाने वाला Apps

2. Groww App से शेयर मार्केट मे पैसे इनवेस्ट करे

Groww ऐप शेयर मार्केट में इनवेस्ट करने के लिए बेहतरीन है इस ऐप मे आपको एक सरल interface मिलता है जिसकी वजह से आप इस ऐप का यूज करके आप आसानी से किसी भी कम्पनी के शेयर खरिद व बेच सकते बड़ी ही आसानी के साथ और अपने इस शेयर मार्केट मे इनवेस्ट करने कि journey कि शुरुआत कर सकते है.

groww ऐप बहुत ही Secure ऐप है इस ऐप के जरिये आप अपनी मनचाही कम्पनी मे पैसा लगा सकते है इस ऐप के जरिये इनवेस्टमेंट करने के लिए आपको कुछ जरुरी Documents कि जरुरत पड़ती तब जाके आप Grow ऐप मे किसी भी कम्पनी के शेयर खरिद सकते है और साथ ही साथ आप इस ऐप के help से म्यूचुअल फंड् मे भी इनवेस्ट कर सकते है.

Grow App से शेयर मार्केट में इनवेस्ट कैसे करे

  1. सबसे पहले आप Groww ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करके उसे ओपन करें फिर अकाउंट बनायें उसके बाद आपको इस ऐप मे आपको बहुत सारी पॉपुलर कम्पनी के शेयर मिल जायेंगें.
  2. जिस कम्पनी के शेयर खरीदना चाहते है उस पर क्लिक करें फिर आपको buy वाला ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक कर के आप उस कम्पनी के शेयर खरिद सकते है.
  3. शेयर खरिदने से पहले आपको अपने Groww अकाउंट पर पैसे Add करने होते है आप बड़ी आसानी के साथ Add कर सकते है.

3. Angel one App से शेयर मार्केट में पैसे इनवेस्ट करे

Angel one ऐप के जरिये आप किसी भी कम्पनी के शेयर खरिद सकते और बेच सकते है यह ऐप बिल्कुल 100% secure है इस ऐप को प्ले स्टोर पर 1 करोड़ बार इंस्टॉल किया है और साथ ही साथ इस ऐप को लगभग 2 लाख लोगो ने review दिये इस ऐप पर आप बड़ी ही आसानी के साथ अपना Demat अकाउंट ओपन कर सकते है.

इस ऐप के नाम से आपको शायद यह एक विदेशी ऐप लग रहा होगा लेकिन आपको बता दे यह एक भारतीय ऐप है इस ऐप के जरिये शेयर मार्केट मे इनवेस्ट करना थोड़ा सा मुश्किल है क्योंकि इस ऐप मे आपको सरल interface नही मिलता आपको ढेर सारे option मिलते है जिसे समझने मे आपको थोड़ा सा समय लग सकता.

Angel one App से शेयर मार्केट में पैसे इनवेस्ट कैसे करे

  1. Angel one ऐप से शेयर मार्केट मे पैसा इन्वेस्ट करने के लिए सबसे पहले इस ऐप मे अकाउंट बनाये अकाउंट बनाते समय आपको pan card कि आवश्यकता पड़ेगी.
  2. उसके बाद इस ऐप मे आपको पैसे Add करने होंगें आप बड़ी आसानी के साथ Paytm, Phone pe, Google pay, net banking या किसी भी upi ऐप से पैसे Add कर सकते हैं इसके बाद watchlist मे जाये यहां पर आपको सभी कम्पनी के शेयर मिल जायेंगें.
  3. शेयर खरिदने के लिए उस कम्पनी पर क्लिक करे फिर buy वाले ऑप्शन पर क्लिक कर के अमाउंट डाले और buy पर क्लिक करें अब आपने successful Angel one ऐप से शेयर मार्केट में इनवेस्ट कर दिया है.

4. Kotak App से शेयर मार्केट में इनवेस्ट करे

इस ऐप कि सहायता से भी आप किसी भी कम्पनी के शेयर खरिद के शेयर मार्केट इनवेस्ट कर सकते है इस ऐप मे आपको ढेर सारे शेयर मार्केट से related option मिलते जिनकी मदद से आप एक expert इनवेस्टर बन सकते है इस ऐप मे आप फ्री मे Demat अकाउंट ओपन कर सकते है.

साथ ही साथ आप इस ऐप कि सहायता से mutual fund मे भी निवेश कर सकते है यह ऐप मे आपको security से related कोई भी परेशानी नही होने वाली है इस ऐप को शेयर मार्केट में इनवेस्ट करने के लिए आप बेझिझक होके इनवेस्ट कर सकते है इस ऐप को प्ले स्टोर पर 10 लाख बार इंस्टॉल किया गया है.

Kotak App से शेयर मार्केट में पैसे कैसे इनवेस्ट करे

  1. Kotak ऐप से शेयर मार्केट मे पैसे इनवेस्ट करने के लिए आपको बाकी ऐप्स कि तरह इस ऐप मे भी आपको सबसे पहले अकाउंट बनाना पड़ता है.
  2. फिर इस ऐप मे आपको पैसे Add करना होता है जिसे आप बड़ी आसानी से कर सकते है फिर इस के watchlist मे जाने पर आपको सभी प्रकार कि कम्पनीयो के शेयर मिल जायेंगें.
  3. आप जिस कम्पनी के शेयर खरिदना चाहते है उस पर क्लिक करें buy वाले option पर क्लिक करें अमाउंट पर क्लिक करे buy पर क्लिक करें अब आपने kotak ऐप से successful शेयर मार्केट में इनवेस्ट कर लिया है.

5. 5 Paisa stocks App से शेयर मार्केट मे इनवेस्ट करे

5 paisa stocks ऐप भी बाकी ऐप कि तरह एक अच्छी ऐप है शेयर मार्केट में इनवेस्ट करने के लिए इस ऐप पर आपको सरल interface मिलता है जिसकी वजह से आपको किसी भी कम्पनी के शेयर खरिदते वक्त आपको कोई भी परेशानी नही होने वाली इस ऐप मे आपको security भी अच्छी मिलती है बाकी ऐप्स कि तरह इस 5 paisa stocks ऐप मे आप mutual fund, insurance, gold मे भी invest कर सकते है इस ऐप को प्ले स्टोर पर 50 लाख बार इंस्टॉल किया गया है.

5 Paisa stocks App से शेयर मार्केट मे पैसा कैसे इनवेस्ट करे

  1. 5 paisa stocks ऐप मे किसी भी कम्पनी के शेयर खरिदने के लिए आपको सबसे पहले इस ऐप मे अकाउंट बनाये जिसे आप बड़ी आसानी के साथ बना सकते है.
  2. और उसके बाद इस ऐप मे पैसा Add करना है पैसा Add करने के लिए आप UPI, Paytm, Net Banking या debit card से आप इस ऐप मे पैसा Add कर सकते है.
  3. फिर live पर क्लिक कर के वह कम्पनी के शेयर पर क्लिक करें जिस कम्पनी के शेयर आप खरिदना चाहते है फिर buy वाले ऑप्शन पर क्लिक कर के अमाउंट डाले जितने रूपये का आप शेयर खरिदना चाहते है फिर buy वाले ऑप्शन पर क्लिक करें अब आपने successful 5 paisa stocks ऐप से शेयर मार्केट में इनवेस्ट कर दिया है.

FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

किसी कंपनी के शेयर खरीदने का बेस्ट मोबाईल एप कौन सा है?

किसी कंपनी के शेयर खरीदने का बेस्ट मोबाईल एप upstox हैं.

शेयर मार्केट और Mutual fund मे पैसे इन्वेस्ट करने के लिए बेस्ट एप कौन सा है?

शेयर मार्केट और mutul fund मे पैसे इन्वेस्ट करने के लिए बेस्ट एप groww हैं.

निष्कर्ष

उम्मीद है कि आप सभी लोगो ने 5 बेस्ट शेयर मार्केट Trading Apps के बारे मे जान लिया होगा और आप भी इन ऐप्स कि मदद से अपने इस investment कि journey कि शुरुआत कर पायेंगें और इन ऐप्स कि मदद से शेयर मार्केट में पैसा लगाना एवं शेयर मार्केट से पैसा कमाना सिख पायेंगें.

और अपने financial नॉलेज को improve कर पायेंगें यह लेख आप सभी लोगो को इन ऐप्स मे से कौन सा ऐप्स अच्छा लगा हमे नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरुर बताये और इस लेख को अपने सभी share market मे इंटरेस्ट रखने वाले दोस्तो तक जरुर सोशल मीडिया पर साझा करे.

Leave a Comment