Online Gaming in Hindi : गेम एक ऐसा शब्द जिसको सुनकर बच्चों मे काफी दिलचस्पी पैदा होती है और आज का समय ऐसा है की सिर्फ बच्चे ही नहीं बल्कि बड़े भी ऑनलाइन गेम्स को खेल रहे है और सिर्फ और सिर्फ खेल कर अपना समय बर्बाद नहीं कर रहे है बल्कि इससे पैसे भी बना रहे है. खैर ये तो हो गया ऑनलाइन गेमिंग का एक Positive Point. लेकीन इसका एक Negative Point यह भी है की इसकी लत काफी जल्दी लगती है।
आज के समय मे हर घर मे कंप्युटर है एवं यह नहीं सही तो स्मार्टफोन तो जरूर होता ही है. ऐसे मे ऑनलाइन गेम काफी सामान्य बात है लेकीन आज के समय मे हम इसकी Growth को देखे तो यह बिल्कुल सामान्य नहीं है क्योंकि Gaming इंडस्ट्री आज एक Billion Dollar इंडस्ट्री बन चुका है, अब Govt. भी स्पोर्ट्स के साथ साथ ई स्पोर्ट्स मे भी अपना योगदान दे रही है।
लेकीन अभी भी ऐसे काफी सारे लोग है जिन्हे की ऑनलाइन गेम क्या होता है? यह तक पता नहीं है. इस वजह से मैंने आज के इस आर्टिकल को लिखने का चयन किया जिसमे मैं आप सभी के साथ ऑनलाइन गेमिंग पर विस्तार से बात करने वाला हूँ क्योंकि अभी इंटरनेट और स्मार्टफोन हर एक क्षेत्र मे उपलब्ध है और जिसकी वजह से ऑनलाइन गेमिंग का Growth हो रहा है।
यह पहले ही बता दे की ऑनलाइन गेम के फायदे और नुकसान दोनों ही है जिन सभी के बारे मे हम आगे जानने वाले है. तो चलिए फिर जानते है।
ऑनलाइन गेम क्या होता है?
आज के समय मे ऐसे काफी सारे वीडियो Games आ चुके है जिन्हे खेलने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता पड़ती है. उन Games को हम इंटरनेट की मदद से खेलते है जहां पर काफी सारे और भी Players मौजूद होते है जिनके साथ हम मिलकर खेल सकते है और साथ मे उनसे Competition भी कर सकते है इन्ही सभी इंटरनेट के माध्यम से खेले जाने वाले Video Games को ही ऑनलाइन गेम कहा जाता है।
ऑनलाइन गेमिंग 19’s से पहले ही हो चुका था लेकीन उस समय इतना प्रचलन नहीं था लेकीन जैसे जैसे चीजे विकसित होती गई वैसे ही ऑनलाइन गेमिंग भी लोगों को काफी पसंद आता गया, आज भी कई क्षेत्रों मे ऑनलाइन गेमिंग लोगों के लिए काफी नया नाम है लेकीन कई जगहों पर लोगों के लिए ऑनलाइन गेमिंग काफी आम बात है।
लेकीन उस समय मोबाइल जैसी चीजे इतनी विकसित नहीं हुआ था जिस वजह से यह कंप्युटर जैसे डिवाइस पर ही खेला जाता था।
ऑनलाइन गेम कितने प्रकार के होते है?
जिस तरह ऑफलाइन स्पोर्ट्स कई प्रकार के होते है उसी प्रकार के ऑनलाइन गेम भी होते है जिनमे से कुछ गेम ऐसे होते है जिन्हे जितने के लिए Skill मायने रखता है उसी तरह कुछ ऐसे भी है जिन्हे जितने के लिए Luck मायने रखता है तो चलिए ऑनलाइन गेम के समस्त मुख्य प्रकारों को एक एक कर के जानते है :-
1. Skill Based Games
ई स्पोर्ट्स मे जगह इन्ही Skill Based Games को मिली है ये ऐसे Games होते है जिन्हे जितने के लिए प्लेयर के पास अच्छे गेमिंग Skill होने चाहिए, इसमे प्लेयर को Strategies की जरूरत पड़ती है, इन गेम को हम उच्च स्तर के वीडियो गेम भी कह सकते है इनके उदाहरण. Dota 2, Fortnite, League Of Legends इत्यादि है काफी सारे ऐसे प्लेयर है जिन्होंने इन्ही Games को खेलकर अपना करियर ESports मे बनाया है।
2. Battle Royal Games
ये भी एक तरह के Skill Based गेम ही है जिनमे की हम काफी सारे Players के साथ Competition करते है इसमे हम अपनी एक टीम भी तैयार कर सकते है और उनके साथ खेल सकते है इस तरह के गेम को भी जितने के लिए प्लेयर के पास अच्छे गेमिंग Skill होने चाहिए, इसमे प्लेयर को Strategies की जरूरत पड़ती है इस तरह के Games को भी ESports मे गिना जाता है।
3. Fantasy Online Games
Fantasy Games के बारे मे तो आप जानते ही होंगे जिनमे हमें काफी सारे Games मिल जाते है जिन Games मे पैसे लगाना पड़ता है और जिसके बाद हम गेम को ऑनलाइन खेलते है, और इसमे जिसका Highest Score बनता है वह गेम को जीत जाता है और उसे ही बाकी प्लेयर के पैसे Reward के तौर पर मिलते है, इसमे Skill इतना मायने नहीं रखता बल्कि इसमे Luck मायने रखता है।
इन Games को हम ESports गेम बिल्कुल भी नहीं मान सकते है ये एक तरह के Gambling वाले ऑनलाइन गेम होते है जिन्हे हमें कभी भी नहीं खेलना चाहिए क्योंकि इससे हमारा पैसा और समय दोनों ही बर्बाद होने वाला है Teen Patti, Rummy, WinZo, MPL ये सभी इसी Category मे आते है।
मोबाइल गेम क्या है?
मोबाइल पर खेले जाने वाले समस्त Games को ही मोबाइल गेम कहा जाता है यह केवल मोबाइल के लिए विकसित किए गए होते है. इसकी शुरुआत मोबाइल आने के बाद हुई और इसकी एक अच्छी शुरुआत Android और IOS जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन के आने से हुई और आज के समय मोबाइल Games की भी लोकप्रियता काफी अधिक है।
ऑनलाइन गेम खेलने से क्या होता है?
ऑनलाइन गेम भी एक भौतिक खेल जैसे कबड्डी, क्रिकेट की तरह ही है लेकीन इसे ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर खेला जाता है जिस वजह से कही पर भी खेल सकते है और इसमे समय समय पर नई चीजे Explore करने का मौका भी मिलता है जो की ऑनलाइन गेम को काफी Interesting बना देता है।
अब एक साथ कई सारे दोस्त घर पर बैठकर एक ही गेम को एक साथ ऑनलाइन खेल सकते है, इन्ही सभी कारणों की वजह से ऑनलाइन गेम की लत काफी जल्दी लग जाती है। ऑनलाइन गेम खेलने से होता कुछ नहीं है बस उस गेम मे Skill अच्छी होती जाती है और गेम मे ज्यादा Involve हो जाने से हमारा मानसिक संतुलन बिगड़ता है।
ऑनलाइन गेम खेलने के फायदे (Advantages)
मैं आप सभी को यह पहले ही बता देता हूँ की ऑनलाइन गेम खेलने के फायदे और नुकसान दोनों ही है जिसमे से पहले हम फ़ायदों के बारे मे एक एक कर के जानते लेते है :-
1. Multitasking Skill को अच्छा करता है
जब हम ऑनलाइन गेम खेलते है तब उसमे काफी सारे Task पूरे करने पड़ते है, समय समय पर अलग अलग Keys को Press करना पड़ता है यदि मोबाइल पर खेल रहे है तब उसमे अलग अलग विकल्पों पर क्लिक करना पड़ता है जिससे कुछ न सही तो Multitasking का Skill अच्छा हो जाता है।
2. लोकप्रियता हासिल कर सकते है
आज के समय लोकप्रिय ई स्पोर्ट्स गेम को लाखों लोग रोजाना खेलते है ऐसे मे अगर आप ऑनलाइन ई स्पोर्ट्स गेम को काफी अच्छे से खेलते है तब आप उस गेमिंग Skill के बदौलत पर लोकप्रियता हासिल कर सकते है इसके लिए Other Players को आपको अपना गेमिंग Skill दिखाना पड़ेगा।
3. Mind को Relax करता है
आप माने या न माने इसे मैंने भी खुद अनुभव किया है की अगर हमें काफी सारी चीजों का Stress तब हम ऑनलाइन गेम को थोड़े समय के लिए खेलकर Mind Relax कर सकते है, आज के समय के ऑनलाइन Games मे काफी कुछ होता है Explore करने के लिए जिस वजह से Mind गेम को खेलकर कुछ Relax हो जाता है।
4. मनोरंजन का अच्छा साधन है
ऑनलाइन गेम मनोरंजन का काफी अच्छा साधन है, आप कहीं पर जा रहे है या किसी ऐसे स्थान पर है जहां पर बोर हो रहे है तब आप गेम खेल सकते है आपका समय कब व्यतीत हो जाएगा यह आपको पता भी चलेगा एवं एक अच्छा ऑनलाइन गेम खेलने से आपका Mind भी बिल्कुल Relax हो जाएगा।
ऑनलाइन गेम खेलने के नुकसान (Disadvantages)
आप सभी को बता दे की ऑनलाइन गेम खेलने के फायदे से तो ज्यादा नुकसान है जिनमे से मैंने मुख्य Disadvantages को नीचे Mention किया हुआ है :-
1. ज्यादा Involve होने से Stress बढ़ जाता है
ऑनलाइन गेमिंग मे काफी सारे ऐसे प्लेयर्स है जो की उसमे काफी ज्यादा Involve हो जाते है, ऐसे मे जब गेम मे हम ज्यादा Involve हो जाते है और जब हार जाते है तब उससे हमारा Stress लेवल बढ़ जाता है, जिसकी वजह से चिड़चिड़ापन रहता है।
2. लत काफी जल्दी लगता है
ऑनलाइन गेमिंग मे समय समय पर काफी नई चीजे Explore करने को मिलती है, जिससे उसे खेलने से समय समय पर Pleasure मिलता रहता है जिसकी वजह से इसका लत काफी जल्दी लगता है जो की काफी नुकसानदायक होता है और खासकर बच्चों को इस तरह का लत काफी जल्दी लगता है।
3. समय का पता नहीं रहता है
ऑनलाइन गेम ऐसा है की सिर्फ एक Round को खेलने मे ही काफी सारा समय बीत जाता है जिसकी वजह से जब हम ऑनलाइन गेम को खेलते है तब इससे हमारा समय कब बीत जाता है इसके बारे मे कोई पता नहीं रहता है।
4. शरीर पर बुरा असर पड़ता है
जब हम ऑनलाइन गेम खेलते है तब काफी समय समय एक ही स्थान पर बैठे रहते है, कोई भी Physical Activity न होने के कारण हमारे शरीर का Metabolism Low हो जाता है जिससे की हमारे शरीर पर काफी बुरा असर पड़ता है।
5. आसपास के वातावरण को भूल जाते है
जब हम ऑनलाइन गेम खेलते है तब हम अलग ही वर्चुअल दुनिया मे होते है जिसकी वजह से हम कहीं न कहीं अपने आसपास के वातावरण को भूल जाते है, अपने दोस्त, परिवार इन सब के साथ समय व्यतीत नहीं करते है जो की वाकई मे गलत है।
निष्कर्ष
ऑनलाइन गेमिंग एक ऐसा Field है जहां पर आपको कभी भी Serious होकर नहीं खेलना चाहिए क्योंकि वह एक पूरी वर्चुअल दुनिया होती है, उसका असल दुनिया से कोई अस्तित्व नहीं है एवं आज के समय मे तो गेमिंग एक Billion Dollar इंडस्ट्री बन चुका है लेकीन यह सिर्फ और सिर्फ Skill Based ई स्पोर्ट्स Games के लिए लागू होता है, अब मैंने आप सभी के साथ ऑनलाइन गेम के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी को विस्तार से साझा कर दिया है।
उम्मीद है की आज का यह आर्टिकल आप सभी के लिए काफी उपयोगी रहा होगा जिसके पढ़कर आपने ऑनलाइन गेमिंग क्या है? इससे जुड़ी समस्त जानकारीयो को विस्तार से जान लिया होगा, अब अंत मे अगर आप सभी के मन मे इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो उसे नीचे Comment मे बेझिझक लिख सकते है और इस आर्टिकल को Facebook, twitter जैसे साइट्स पर भी अवश्य साझा कीजिए।