ऑनलाइन बुक कैसे पढ़े – बुक पढ़ने वाला ऐप्स

अक्सर हमने सुन रखा है की सफल लोगों की आदतों मे बुक पढ़ना भी शामिल होता है इस वजह से काफी लोग बुक पढ़ना शुरू कर देते है लेकिन इसे हमें सही ढंग से समझना चाहिये की सफल लोग क्यों पढ़ते है दरअसल बुक ज्ञान का भंडार है जिसमे ऐसे ऐसे ज्ञान बाते लिखी हुई है जिसके बारे मे हमें कोई नहीं बताता है वैसे आज का यह लेख ऑनलाइन बुक कैसे पढ़े? इस विषय पर आधारित है।

वर्तमान समय मे किताब यानि बुक तो हर कोई पढ़ना चाहता है क्योंकि अपने आप को, अपने दिमाग को और अपने ज्ञान को बढ़ाने का सबसे अच्छा जरिया है बुक्स पढ़ना लेकिन बुक्स थोड़े महंगे आते है और इसे अपने साथ लाने ले जाने मे भी थोड़ी दिक्कत होती है इस वजह से काफी सारे लोग ऑनलाइन बुक्स या मोबाइल मे बुक्स पढ़ना चाहते है इस वजह से उन्हे बुक पढ़ने वाला ऐप्स की तलाश रहती है।

क्योंकि मोबाइल हम सभी के पास मौजूद है जो की हमारे पास 24 घंटे रहता है। दरअसल बात कुछ ऐसी है की आज स्मार्टफोन और इंटरनेट की दुनिया काफी Advance है जहां पर हर एक कार्य के लिए आपको अलग अलग साधन मिल जाएंगे इसी तरह आप बुक्स पढ़ना चाहते है तब आप मोबाइल पर ही लोकप्रिय से लोकप्रिय बुक्स को पढ़ और सुन दोनों सकते है।

अधिकतर ऐसे लोग है जो की मोबाइल पर बुक्स तो पढ़ना चाहते है लेकिन उन्हे ऑनलाइन मोबाइल से बुक कैसे पढ़े? इस विषय मे जानकारी नहीं होती है जिस वजह से वे ऐसा नहीं कर पाते है इसी वजह से आज मैं आप सभी को कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हूँ जिसकी सहायता से आप फ्री मे अपने पसंदीदा बुक को अपने मोबाइल पर ऑनलाइन पढ़ या सुन सकते है तो फ़र चलिए जानते है।

बुक्स पढ़ना क्यों जरूरी है?

सबसे पहले हम इस पर भी थोड़ा बात कर लेते है की आखिर Books की Important हमारे जीवन मे क्या है और इसे पढ़ना क्यों जरूरी है हममे से काफी सारे ऐसे लोग है जिन्हे बुक्स पढ़ना काफी Boring लगता होगा लेकिन आप सभी को बता दे की बुक यानि किताब हजारों एवं सैकड़ों साल पहले से लिखे जा रहे है जिसके माध्यम से एक से बढ़कर एक महान व्यक्ति ने अपने जीवन के अनुभव और सफलता के रहस्य साझा करते है।

एवं आज भी ऐसे ऐसे किताब मौजूद है जो की ज्ञान का भंडार है बुक्स पढ़ने से हमें काफी ज्ञान मिलता है जिससे की हमारे जीवन पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है एवं किताब पढ़ना हमारे मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी काफी अच्छा है।

ऑनलाइन बुक कैसे पढ़े?

हम सभी के पास मोबाइल है जिसके द्वारा हम ऑनलाइन बुक पढ़ सकते है क्योंकि बुक का ही एक डिजिटल रूप भी होता है जिसे हम आमतौर पर ई बुक के नाम से जानते है इसे हम मोबाइल पर ऑनलाइन डाउनलोड करके पढ़ सकते है यह पीडीएफ़ फाइल के रूप मे डाउनलोड हो जाता है जिसे हम ओपन करने पर बुक का डिजिटल रूप खुल जाता है।

लेकिन अब सवाल यह आता है की आखिर हम कोई बुक पढ़ना चाहते है तब उसे अपने मोबाइल पर कैसे पढ़ेंगे तो आप सभी को बता दे की इंटरनेट पर लगभग समस्त लोकप्रिय किताबों का पीडीएफ़ या ई बुक मिल जाएगा जिसे आप अलग अलग प्लेटफॉर्म मे जाकर फ्री मे पढ़ सकते है यहाँ तक की आप उनका पीडीएफ़ भी अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते है और जब चाहे उसे मोबाइल पर पढ़ सकते है।

इंटरनेट पर ऐसे ढेरों वेबसाइट मौजूद है जो की तरह तरह के Books को ऑनलाइन फ्री मे ई बुक के तौर पर उपलब्ध करवाते है जिन्हे आप उन वेबसाइट पर जाकर फ्री Access कर सकते है इसके अलावा कुछ ऐसी भी वेबसाइट या प्लेटफॉर्म है जो Books और Audio Books को मोबाइल पर पढ़ने एवं सुनने की सुविधा देती है लेकिन उसके बदले वह Monthly या Yearly Subscription चार्ज देना पड़ता है।

लेकिन यहाँ पर इस बात पर ध्यान दे की आप जो भी किताब मोबाइल पर पढ़ना चाहते है उसमे से अधिकतर किताब फ्री मे आपको इंटरनेट पर मिल जाएगा जिसे आप सर्च करके ढूंढ सकते है और अगर आप मोबाइल ऐप्स के जरिए बुक्स पढ़ना या सुनना चाहते है तब हम आपको बुक पढ़ने वाले कुछ बेहतरीन ऐप्स के बारे मे बताने जा रहे है।

बुक्स पढ़ने वाला ऐप्स

बुक्स के प्रति लोगों के बढ़ते रुचि को देखते हुए आज के समय मे काफी सारे मोबाइल ऐप्स है जो अपने ऐप पर हजारों बुक्स पढ़ने की सुविधा प्रदान करते है तो इसलिए अगर आप बुक्स पढ़ने वाला ऐप्स तो आपकी जानकारी के लिए यह बता दे की मार्केट मे कई सारे ऐप्स है जिसपर की आप बुक्स पढ़ और साथ मे उसका Audio Version सुन भी सकते है लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है उनमे से अधिकतर ऐप्स Paid है जिसमे आपको बुक्स पढ़ने या सुनने के लिए उनका Subscription भी खरीदना पड़ता है।

तो अगर आप भी मोबाइल पर ऐप की मदद से बुक्स पढ़ना और सुनना चाहते है तब आपके लिए मैंने नीचे कुछ लोकप्रिय बुक्स पढ़ने वाला ऐप्स को Mention कीया हुआ है जिन पर आप बुक्स पढ़ और सुन दोनों सकते है –

1. Amazon Kindle

बुक्स पढ़ने वाला ऐप्स की List मे Amazon Kindle सबसे पहले आता है क्योंकि इसके जरिए आप दुनियाभर के बुक्स किसी भी भाषा मे अपने मोबाइल पर ही पढ़ सकते है दरअसल Amazon जो की एक काफी बड़ी कंपनी है उन्होंने बुक्स के प्रति लोगों की बढ़ती रुचि को पहले ही Observe कर लिया था इस वजह से उन्होंने लोगों के बुक्स पढ़ने के लिए Amazon Kindle नामक एक बेहतरीन ऐप बनाई।

इस ऐप के जरिए आप हजारों बुक्स को अलग अलग भाषाओ मे पढ़ सकते है इसमे आपके Regional बुक्स भी बड़ी ही आसानी से मिल जाएंगे जिसे आप अपनी ही भाषा मे पढ़ सकते है इस ऐप मे आप Trial Version लेकर 30 दिनों तक बिल्कुल फ्री मे ही अलग अलग बुक्स को पढ़ सकते है जिसके बाद आप Amazon Kindle मे बुक्स पढ़ने के लिए इनका Monthly Subscription ले सकते है जो की मात्र 169RS है।

App NameAmazon Kindle
Installations10 Core +
Rating4.6
InstallClick

2. Kuku FM

ऑनलाइन किताबों की दुनिया मे Kuku FM का काफी बड़ा नाम है क्योंकि यह एक मात्र ऐसा भारतीय Audio Book ऐप है जिसमे अलग अलग किताबों को पढ़ और सुन सकते है क्योंकि इसमे 1000+ से भी अधिक Audio Books मौजूद है आपके समस्त पसंदीदा बुक्स मे से अधिकतर बुक्स का Audio Books यहाँ पर आपको मिल जाएगा जिसे आप कहीं पर जाते जाते मोबाइल के जरिए पढ़ और सुन सकते है।

भारत के समस्त लोकप्रिय बुक्स एवं पूरी दुनिया के लोकप्रिय बुक्स भी आपको इस ऐप मे मौजूद मिल जाते है जिन्हे आप सुन और पढ़ सकते है यही वजह है की ऑनलाइन किताब पढ़ने वाले लोगों को यह ऐप काफी पसंद आ रहा है जिस वजह से इसे अभी तक प्ले स्टोर पर 1 करोड़ से भी अधिक बार इंस्टॉल कीया जा चुका है तो अगर आप भी ऑनलाइन बुक पढ़ने एवं Audio बुक सुनने मे रुचि जताते है तब Kuku FM जरूर Try करे।

App NameKuku FM
Installations10Core +
Rating4.4
InstallClick

3. Yebook

Yebook भी एक भारतीय बुक्स पढ़ने वाला ऐप्स है इसमे आप अलग अलग तरह के Self Improvements वाले अपने पसंदीदा बुक्स को पढ़ तो सकते ही है लेकिन साथ मे अगर आपका पढ़ने का मन नहीं है तब आप इसके जरिए उन्हे सुन भी सकते है क्योंकि यह ऐप Audio Books की सुविधाये भी देता है ध्यान देने वाली बात यह है की इसमे आप हिन्दी भाषा मे कितबे पढ़ और सुन सकते है।

आपकी जानकारी के लिए यह बता दे की इसमे कुछ ही बुक्स की Summary फ्री मे उपलब्ध है जिसे पढ़ने या सुनने के लिए आपको कोई Charge नहीं देना लेकिन अगर आप अपने पसंदीदा बुक्स को पढ़ना या सुनना चाहते है तब इसके लिए आपको इन ऐप का Monthly Subscription लेना पड़ेगा।

App NameYebook
Installations500K +
Rating4.5
InstallClick

4. GIGL

GIGL ऐप बुक्स पढ़ने वाले मोबाइल Application के मामले मे काफी बेहतरीन ऐप है क्योंकि इस ऐप के जरिए आप अलग अलग प्रकार के बुक्स को बड़ी ही आसानी से पढ़ सकते है और उन्हे सुन भी सकते है सुनने मे आपको किसी भी तरह की बोरियत महसूस नहीं होगी क्योंकि इनके Audio Books की Audio गुणवत्ता काफी अधिक Advance है।

दरअसल यह एक भारतीय ऐप होने की वजह से इसमे आपको भारत के लगभग समस्त लोकप्रिय बुक्स मौजूद मिल जाएंगे जिन्हे आप पढ़ सुन सकते है यही वजह है की इस ऐप को पाठको द्वारा काफी पसंद कीया जा रहा है लेकिन ध्यान देनी वाली बात यह भी है की इसमे मौजूद अधिकतर बुक्स को तभी पढ़ सकते है जब आप इनका Subscription लेते है जो की इतना अधिक भी नहीं है।

App NameGIGL
Installations1M +
Rating4.8
InstallClick

5. Audible

बाकी बुक्स पढ़ने वाले समस्त ऐप्स की तरह ही Audible ऐप भी एक काफी अच्छी Audio बुक ऐप है जिसके जरिए आप मोबाइल से ही अलग अलग तरह के अपने पसंदीदा बुक को मोबाइल पर ही पढ़ और सुन सकते है साथ मे आप यहाँ पर बड़े बड़े हस्तियों के Podcast को ऑनलाइन मोबाइल से ही भी सुन सकते है।

वहीं वजह है की इस ऐप को बुक्स पढ़ने वाले लोगों द्वारा काफी पसंद कीया जा रहा है तभी तो इस ऐप को अभी तक प्ले स्टोर पर 10 करोड़ से भी अधिक बार इंस्टॉल कीया जा चुका है जो की एक Audio Books वाले ऐप के लिए काफी बड़ी बात है। इस ऐप का आप Trial 30 दिनों के लिए ले सकते है इस दौरान आप इसका इस्तेमाल और इसमे मौजूद सुविधाओ का इस्तेमाल फ्री मे कर पाएंगे जिसके बाद आपको इनका Subscription लेना पड़ेगा।

App NameAudible
Installations10 Crore +
Rating4.2
InstallClick

ऑनलाइन बुक पढ़ने के क्या फायदे है?

ऑनलाइन बुक पढ़ने के कई सारे फायदे है जैसे –

  1. बुक पढ़ने से ज्ञान मे काफी अधिक वृद्धि होती है।
  2. बुक पढ़ने से मानसिक स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक असर पड़ता है।
  3. ऑनलाइन बुक्स हम फ्री मे भी पढ़ सकते है।
  4. इसमे आपको बार बार बुक खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ती।
  5. मोबाइल से हम कहीं पर भी बैठकर ऑनलाइन बुक पढ़ सकते है।

निष्कर्ष

अब बुक्स तो हर कोई पढ़ना चाहता है क्योंकि कौन अपने जीवन को बेहतर और सफल नहीं बनाना चाहेगा वही वजह है की अब लोग Online Books पढ़ने चाहते है ताकि उन्हे बार बार बुक्स खरीदना न पढ़ें और घरपर, ट्रैवल करते हुए या फिर कहीं पर भी बैठे बैठे बुक्स को पढ़ या सुन पाए ऐसे मे आज का यह लेख Online Books कैसे पढ़े? आपके लिए काफी काम का रहा होगा।

उम्मीद है की इस लेख की सहायता से आपको अपने समस्त सवालों का जवाब मिल पाया होगा एवं आपने कुछ बेहतरीन Book Padhne Wale Apps के बारे मे भी जाना होगा अब इस लेख के अंत मे आपका कोई सवाल या सुझाव रह गया है तो उसे आप बेझिझक Comment मे लिख सकते है और इस लेख को Facebook, Twitter जैसे सोशल नेटवर्क पर साझा करना न भूले।

Leave a Comment