मोबाइल का बटन ठीक कैसे करे, नेवीगेशन बटन वापस कैसे लाए?

नेवीगेशन बटन जो की हर एक मोबाइल फोन मे मौजूद होता है चाहे वह IOS हो या Android, यह मोबाइल का मुख्य Button होता है जिसके माध्यम से हम मोबाइल को सही से इस्तेमाल कर पाते है लेकीन कई सारे ऐसे लोग है जिन्हे इसके बारे मे इतनी खास जानकारी नहीं होती है जिस वजह से वे इस बटन को Hide कर देते है और फिर बाद मे मोबाइल का बटन ठीक कैसे करे? यह सर्च करते है।

क्योंकि नेवीगेशन बटन के बिना एक सामान्य व्यक्ति के लिए मोबाइल को इस्तेमाल करना कठिन हो जाता है, तो आपको बता दे की पुराने के समय के फोन मे नेवीगेशन बटन को Hide करने का Feature ही नहीं होता था और आज के समय मे आने वाले सभी तरह फोन मे हम नेवीगेशन बटन को Hide कर सकते है इसके लिए फोन मे एक खास सेटिंग होता है।

यह सेटिंग को ढूँढना एक सामान्य व्यक्ति के लिए थोड़ा सा मुश्किल होता है क्योंकि यह सेटिंग बिल्कुल System के Setting के अंदर होता है इस वजह से काफी सारे नेवीगेशन बटन वापस कैसे लाए? यह सवाल भी इंटरनेट पर सर्च करते रहते है इन्ही कुछ कारणों की वजह से मैंने आज के इस आर्टिकल को लिखने के लिए चुना।

इस आर्टिकल के जरिए मैं आप सभी पाठकों को इस बारे मे विस्तार से जानकारी दूंगा की आप अपने मोबाइल के बटन को कैसे ठीक कर सकते है यानि अपने फोन के नेवीगेशन बटन को कैसे वापिस ला सकते है, तो फिर चलिए बिना किसी देरी के जानते है और कुछ नया सीखते है।

नेवीगेशन बटन क्या होता है?

नेवीगेशन बटन मोबाइल के नेवीगेशन बार मे मौजूद होता है आपने अपने फोन के नीचे वाले भाग मे तीन Buttons देखे होंगे इन्ही तीनों बटन को नेवीगेशन बटन कहा जाता है जिन तीनो बटन को Back Button, Home Button और App Overview Button के नाम से जाना जाता है ये तीनों नेवीगेशन बटन हमें मोबाइल को अच्छी तरह से इस्तेमाल करने के लिए काफी मददगार होते है।

नेवीगेशन बटन क्यों छुप जाता है?

जब हम अपने फोन के सेटिंग मे जाकर Navigation Buttons के सेटिंग मे किसी भी तरह का छेड़छाड़ करते है तब हमारे फोन का नेवीगेशन बटन छुप जाता है और उसके स्थान पर Gesture navigation सेट हो जाता है क्योंकि हमारे फोन मे Default रूप से नेवीगेशन बटन सेट रहता है जिससे ही हम Back करना, Multitasking करना इत्यादि करते है।

वहीं पर Navigation Button के स्थान पर जब Gesture navigation सेट हो जाता है तब इसमे हमें Swipe करके नेवीगेशन वाले Task को करना होता है।

नेवीगेशन बटन वापस कैसे लाए?

अगर आपके भी मोबाइल फोन मे नेवीगेशन बटन के स्थान पर Gesture navigation सेट हो गया है और नेवीगेशन बटन Hide हो गया है तब हम वापिस से नेवीगेशन बटन को अपने फोन मे कुछ ही समय ला सकते है इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो कीजिए :-

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन की Setting को ओपन कीजिए।
  2. सेटिंग को ओपन करने के बाद नीचे की ओर Home screen का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।
  3. Home Screen वाले सेटिंग पर जाने के बाद System Navigation वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।
  4. अब आपके सामने Gesture और Navigation Buttons नाम से दो विकल्प मिलेगा जिसमे से Gesture के स्थान पर Navigation Buttons को सिलेक्ट कीजिए।
  5. अब इतना सब करने के बाद आपके फोन मे Navigation Button वापिस आ जाएंगे कुछ इस तरह आप अपने फोन के Navigation Button को कुछ ही समय मे वापिस ला सकते है।

नोट : इस बात पर ध्यान दे हर एक मोबाइल के Navigation Buttons का सेटिंग अलग अलग होता है यह मोबाइल के कंपनी के ऊपर निर्भर होता है, ऊपर जो सेटिंग बताया गया है यह MI कंपनी के मोबाइल फोन का है।

Samsung Phone

अगर आपका फोन MI के स्थान पर Samsung कंपनी का है और उस फोन मे Navigation Button को वापिस लाना चाहते है तब इसके लिए आपको अलग प्रोसेस फॉलो करना होगा जिसके मैंने नीचे Mention किया हुआ है :-

  1. सबसे पहले अपने फोन मे सेटिंग को ओपन कीजिए।
  2. सेटिंग को ओपन करने के बाद Display वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।
  3. Display वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद नीचे की ओर Slide कीजिए और फिर Navigation bar वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।
  4. अब Swipe Gesture के स्थान पर Buttons वाले विकल्प को सेट कीजिए।
  5. इतना सब करने के बाद आपके Samsung फोन मे Navigation Button वापिस दिखाई देने लगेंगे।

Oppo/Realme Phone

काफी सारे ऐसे लोग है जो की Oppo कंपनी के मोबाइल फोन का उपयोग करते है ऐसे मे अगर आपका फोन Oppo का है तब इसमे भी Navigation Button को वापिस लाने का प्रोसेस अलग है जिसे मैंने नीचे Mention किया हुआ है :-

  1. सबसे पहले अपने फोन मे Setting को ओपन कीजिए।
  2. अब अप नीचे की ओर स्लाईड कीजिए और फिर Convenience Tool पर क्लिक कीजिए।
  3. Convenience Tool पर क्लिक करने के बाद Navigation Buttons वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।
  4. अब Swipe Gesture वाले विकल्प के बजाय Virtual button को सिलेक्ट कीजिए।
  5. जिसके बाद आपके फोन का नेवीगेशन बटन वापिस आ जाएगा।

Honor Phone

अगर आपका फोन Honor कंपनी का है और आप अपने फोन के नेवीगेशन बटन को वापिस लाना चाहते है तब आप नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो कीजिए :-

  1. सर्वप्रथम आप अपने Honor फोन के सेटिंग पर जाइए।
  2. उसके बाद नीचे की ओर System & Update का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।
  3. अब System Navigation वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।
  4. अब Gestures वालए विकल्प के साथ पर Three Key Navigation को सिलेक्ट कीजिए।
  5. उसके तुरंत बाद ही आपके फोन का नेवीगेशन बटन वापिस दिखाई देने लगेगा।

Vivo Phone

आज के समय मे काफी सारे लोग Vivo के फोन का इस्तेमाल भी करते है ऐसे मे अगर आपका फोन Vivo का है और इसके Navigation buttons को वापिस लाना चाहते है तब इसके लिए आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते है :-

  1. सबसे पहले अपने Vivo कंपनी के फोन मे सेटिंग को ओपन कीजिए।
  2. अब आप नीचे की ओर System वाले सेटिंग पर क्लिक कीजिए।
  3. उसके बाद आप System Navigation वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।
  4. अब आपको यहाँ पर Gesture Navigation के स्थान पर 3 Button Navigation को सिलेक्ट करना है।
  5. जिसके बाद तुरंत ही आपके फोन मे नेवीगेशन बटन दिखाई देने लगेंगे।

मोबाइल फोन के नेवीगेशन बटन को कैसे छुपाये?

अगर आप अपने मोबाइल फोने के नेवीगेशन बटन को वापिस से छुपाना चाहते है तब आपको वापिस से ऊपर बताए गए सेटिंग को अपने मोबाइल कंपनी के हिसाब से ओपन करना है और अंत वाले सेटिंग मे आपको Navigation Button वाले विकल्प के स्थान पर Gesture Navigation को सिलेक्ट कीजिए, जिसके बाद आपके फोन का नेवीगेशन बटन छुप जाएगा और उसके स्थान पर Swipe Up का Feature Active हो जाएगा।

निष्कर्ष

नेवीगेशन बटन हमारे मोबाइल फोन का Default सेटिंग होता है जिसे हम Hide कर सकते है और उसके स्थान पर Gesture वाला Feature का उपयोग कर सकते है इसमे हमें Swipe करके Back, Home, App Overview इत्यादि करना होता है, अब मैंने आप सभी पाठकों के साथ नेवीगेशन बटन से जुड़ी काफी सारी जानकारी शेयर कर दी है।

उम्मीद है की इस आर्टिकल से आप सभी प्रिय पाठकों ने काफी कुछ नया सीखा एवं इस आर्टिकल की मदद से आपने अपने समस्त सवालों के जवाब भी पा लिया होगा और अगर अभी भी कोई सवाल रह गया है तो उसे नीचे Comment मे बेझिझक लिख सकते है। अंत मे मेरा आप सभी पाठकों से इस आर्टिकल को सोशल प्लेटफॉर्म जैसे Facebook, Twitter इत्यादि पर साझा करने की गुजारिश है।

3 thoughts on “मोबाइल का बटन ठीक कैसे करे, नेवीगेशन बटन वापस कैसे लाए?”

Leave a Comment