कौन सी कंपनी का लैपटॉप खरीदना चाहिये – 2024

जब हम लैपटॉप खरीदने की सोच रहे होते है तब हम सभी के मन मे अवश्य ही यह सवाल आता है की कौन सी कंपनी का लैपटॉप खरीदे? क्योंकि मार्केट मे लैपटॉप का भी एक से बढ़कर एक कंपनी है जिन सभी की अपनी अलग अलग विशेषताएं होती है अगर आप भी अपने लिए एक बेहतरीन लैपटॉप खरीदने की सोच रहे है तब आज का यह लेख आप ही के लिए है जिसमे मैं आप सभी के साथ सबसे अच्छे लैपटॉप के बारे मे बताने वाला हूँ जिन्हे आप सालों तक आराम से बिना किसी परेशानी के चला सकते है।

यहाँ पर आप सभी को यह साफ साफ बता देना चाहता हूँ की मैं किसी लैपटॉप के बारे मे नहीं बताने वाला हूँ जिसे की आप खरीदे बल्कि मैं आपको लैपटॉप खरीदने से पहले हमें किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिये, कौन सी कंपनी का लैपटॉप सबसे अच्छा होता है, सबसे अच्छे लैपटॉप को कैसे पहचाने, लैपटॉप खरीदने के दौरान किन गलतियों को नहीं करना चाहिये।

इन सभी के बारे मे बताने वाला हूँ जिसको की विस्तार से जानने के बाद आप अपने जरूरत अनुसार और अपने बजट के मुताबिक एक बेहतरीन लैपटॉप का चयन कर पाएंगे जिससे एक बार लैपटॉप खरीदने के बाद उसे आप अपने काम के लिए लंबे समय तक इस्तेमाल कर पाएंगे और साथ मे किसी दूसरे लैपटॉप की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी।

तो अगर आपका भी सबसे बढ़िया लैपटॉप कौन सा है, मुझे कौन सा लैपटॉप खरीदना चाहिए, सबसे अच्छा लैपटॉप किस कंपनी का है? इस तरह के सवाल है तब आपको इस लेख की पढ़ने की आवश्यकता है तो फि चलिए बिना किसी देरी के हम लैपटॉप खरीदने से समबंधित समस्त जानकारी को विस्तार से जानना शुरू करते है।

लैपटॉप खरीदने से पहले हमें किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिये?

अगर आप लैपटॉप खरीद रहे है या फिर खरीदने की सोच रहे है तब यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है की हमें किसी भी तरह के कोई लैपटॉप को खरीदने से पहले कुछ बातों पर विशेष ध्यान देना पड़ता है अन्यथा अगर हम इन बातों पर ध्यान नहीं देते है तब हमें आगे खरीदने के बाद पछताना पड़ सकता है। लैपटॉप खरीदने से पहले ध्यान देने योग्य बाते निम्नलिखित है –

1. अगर आप लैपटॉप खरीदने वाले है या खरीदने की सोच रहे है तब सबसे पहले अपनी जरूरत पर थोड़ा ध्यान दीजिए जैसे अगर आप लैपटॉप का इस्तेमाल घर पर ही बैठकर करने वाले है जहां पर आपको 24X7 बिजली उपलब्ध रहती है और आपको लैपटॉप को कहीं पर ले जाने की आवश्यकता नहीं है तब ऐसे मे आपके लिए कंप्युटर बेस्ट रहेगा क्योंकि एक आम लैपटॉप के कीमत मे ही एक बेस्ट उच्च स्तर का कंप्युटर खरीद सकते है।

2. लैपटॉप खरीदने से पहले आपको अपने जरूरत पर गौर कीजिए की आपको किसलिए लैपटॉप चाहिये जैसे कुछ स्टूडेंट्स को पढ़ाई हेतु लैपटॉप चाहिये रहता है, कुछ लोग फोटो या वीडियो एडिटिंग करते है तब उन्हे इसके लिए लैपटॉप लेना है, कुछ लोग सामान्य कार्य हेतु लैपटॉप लेना चाहते है, कुछ लोग कोडिंग के लिए लैपटॉप लेना चाहते है इसी तरह आप अपने जरूरत को देखिए।

3. मैं आपको यह बता दूँ की एक सस्ता पर्सनल कंप्युटर एक अच्छे लैपटॉप के जैसा अच्छा Performance देता है क्योंकि लैपटॉप पर्सनल कंप्युटर की तुलना मे महंगा होता है और अगर आप किसी सस्ते लैपटॉप को खरीद लेते है तब वह आपके कोई काम का नहीं रहेगा क्योंकि सस्ते लैपटॉप सामान्य कार्य के लिए होते है जिनसे आप एक सस्ते पर्सनल कंप्युटर की तरह High Expectation नहीं रख सकते है।

4. लैपटॉप खरीदने का सिर्फ दो फायदे होते है पहला यह की उनका साइज़ छोटे होने के कारण उन्हे आप आसानी से कहीं भी ले जा सकते है और वे Rechargeable होते है जिस वजह से लाइन नहीं भी है तब भी आप उन्हे चला सकते है लेकिन यहाँ पर लैपटॉप को समय के साथ Upgrade नहीं कर सकते है और उसके किसी भी Part को बदला नहीं जा सकता है।

5. वहीं पर पर्सनल कंप्युटर को समय के साथ Upgrade कर सकते है और उसे High Performance वाला कंप्युटर बना सकते है, कोई Part खराब होने पर उसे हम बदलवा सकते है इसके अलावा लैपटॉप की तुलना मे पर्सनल कंप्युटर का Performance काफी अच्छा होता है और इस्तेमाल करने मे भी अच्छा लगता है।

6. लैपटॉप खरीदते समय हमें उसके Ram, Graphic Card, Motherboard, SSD, Processor, Generation जैसे समस्त तकनीकी Specification पर काफी अधिक ध्यान देना चाहिये क्योंकि इसी से किसी भी लैपटॉप का Performance निर्धारित होता है।

7. लैपटॉप खरीद रहे है तब सबसे जरूरी उसके Battery Life पर काफी अधिक ध्यान दे क्योंकि शायद काफी लोग इसी वजह से खरीदते है क्योंकि उसे हम कहीं पर ले जा सकते है और बिना बिजली के चला सकते है ऐसे मे अगर उसकी Battery Life काफी खराब है तब चार्ज मे लगाकर ही आपको इस्तेमाल करना पड़ेगा और जितना कंपनी अपने लैपटॉप की Battery Life बताते है उससे कम ही होता है।

सबसे अच्छा लैपटॉप किस कंपनी का है?

अगर आपका सवाल सबसे अच्छा लैपटॉप किस कंपनी का होता है, यह कहना तो काफी कठिन है क्योंकि हर एक कंपनी अपने हिसाब से बेस्ट लैपटॉप बनती है कुछ कंपनी का लैपटॉप काफी अच्छा होता है जिनका Performance, Battery Life का क्या ही कहना लेकिन यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है की उनका लैपटॉप काफी महंगा भी होता है।

कुछ कंपनी ऐसी भी है जो मध्यम स्तर के लैपटॉप बनाती है जिसकी Battery Life, Performance ठीक ठाक होती है और साथ मे लैपटॉप भी महंगा नहीं होता है इसके अलावा कुछ ऐसी भी कंपनी है जो कम से कम दाम मे अच्छा लैपटॉप देने का दावा करते है लेकिन लैपटॉप ऐसा होता नहीं है लैपटॉप का Performance, Battery Life काफी खराब होती है।

ऐसे मे मैंने कुछ लैपटॉप बनाने वाली बेहतरीन कंपनी का List तैयार कीया है जो की लैपटॉप के Price के हिसाब से काफी अच्छे लैपटॉप बनाते है जिनका की लैपटॉप आप बेझिझक होकर Specification के हिसाब से खरीद सकते है –

1, Apple

दुनिया के सबसे मूल्यवान टेक कंपनी की सूची मे Apple का नाम सबसे ऊपर आता है क्योंकि इनके द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट काफी बेहतरीन होते है जो उपयोगकर्ताओ का दिल जीत लेते है ऐसे मे यह कंपनी खुद के लैपटॉप भी बनाती है जिसे MacBook के नाम से जाना जाता है जिसमे इन्ही का Mac ऑपरेटिंग सिस्टम Installed रहता है।

इनके द्वारा बनाए गए लैपटॉप काफी मूल्यवान तो होते ही है लेकिन साथ मे इनके लैपटॉप का Overall Performance बाकी सभी कंपनी के लैपटॉप की तुलना मे काफी अच्छे होते है Battery Life से लेकर हर एक चीज इनके लैपटॉप का काफी उच्च स्तर का होता है जो की ग्राहकों को अलग ही स्तर का User Experience प्रदान करता है।

इन्होंने ऐसा कोई भी लैपटॉप आज तक नहीं बनाया है जो की लोगों को पसंद नहीं आया हो ऐसे मे अगर आप अपने Professional कार्यों के लिए कोई लैपटॉप लेने के लिए ढूंढ रहे है तो आप अपने जरूरत Specification के हिसाब से Apple कंपनी का लैपटॉप बेझिझक ले सकते है लेकिन ध्यान रहे की इनका लैपटॉप काफी महंगा होता है।

2. Acer

Acer का शुरुआत 1976 मे कीया गया था जो की एक ताइवान मे स्थापित की गई बहुराष्ट्रीय कंपनी है तब से कंपनी अपने चल रही है काफी समय से यह कंपनी लैपटॉप बना रही है इनके द्वारा बनाए गए लैपटॉप काफी अच्छे स्तर के होते है जो की एक आम उपयोगकर्ता के लिए काफी उपयोगी साबित होते है।

दरअसल यह लैपटॉप बनाने वाली सबसे लोकप्रिय कंपनी कंपनी की सूची मे शुमार है इनके द्वारा Medium Price Range से लेकर सभी स्तर के कीमतों के लैपटॉप बनाए जाते है और इनके द्वारा बनाए गए लैपटॉप Specifications के हिसाब से वाकई मे कमाल के होते है आप Specification और ऑनलाइन Reviews देखकर कोई भी अच्छा सा इस कंपनी का लैपटॉप खरीद सकते है।

3. HP

HP भी एक काफी लोकप्रिय कंप्युटर हार्डवेयर बनाने वाली कंपनी है जो की कंप्युटर के अलग अलग Parts विकसित करती है इसके अलावा यह कंपनी लैपटॉप भी बनाती है और इनके द्वारा बनाए गए लैपटॉप काफी लोकप्रिय होते है क्योंकि यह सभी तरह के कीमतो वाली लैपटॉप बनती है जिसके Specification कीमत के हिसाब से अलग अलग होते है।

इनके द्वारा बनाए गए कम कीमतों वाले लैपटॉप स्टूडेंट्स के लिए काफी बढ़िया होते है साथ ही यह सभी प्रकार के लैपटॉप बनाती है जिस वजह से इनके लैपटॉप Gaming, Professional कार्यों के लिए भी होते है। ध्यान देने वाली बात यह है की यह एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी है जिसके पास पूरे दुनिया के लैपटॉप के मार्केट मे 22 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है।

4. Lenovo

Lenovo एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो की लैपटॉप के अलावा कंप्युटर के अलग अलग हार्डवेयर Parts भी बनाती है इस कंपनी की शुरुआत 1984 मे कीया गया था और आज के समय मे यह एक ऐसी कंप्युटर हार्डवेयर भाग बनाने वाली कंपनी है जिसका नाम लैपटॉप बनाने वाली सबसे लोकपिय कंपनीयो मे शुमार है।

यह कंपनी सभी तरह के कीमत वाले लैपटॉप विकसित करती है इनके लैपटॉप स्टूडेंट्स के लिए काफी बेहतरीन होते है और अगर आप गेमिंग या Professional कार्यों के लिए इनका लैपटॉप लेना चाहते है तब आपको इनका महंगा वाला लैपटॉप लेना चाहिये जिसमे Specification काफी तगड़ी हो।

5. Dell

कंप्युटर हार्डवेयर की दुनिया मे Dell का काफी बड़ा नाम है क्योंकि यह पर्सनल कंप्युटर के काफी सारे अलग अलग Parts विकसित करती है जो की उपयोगकर्ताओ के लिए खरे उतरे है साथ मे इनका नाम लैपटॉप की दुनिया मे भी है क्योंकि यह कंपनी काफी अच्छे स्तर के लैपटॉप भी बनाती है।

यह सामान्य स्तर के लैपटॉप के साथ साथ उच्च स्तर के लैपटॉप भी बनाती है जो की Professional कार्यों के लिए भी इस्तेमाल मे लाए जा सकते है लेकिन इनके सामान्य स्तर के लैपटॉप उपयोगकर्ताओ को काफी पसंद आते है और सामान्य कार्य के लिए ही इनके लैपटॉप अच्छे होते है इस वजह से इनका लैपटॉप आप बेझिझक सामान्य कार्यों के लिए खरीद सकते है।

6. Asus

Asus ताइवान की बहुराष्ट्रीय और काफी लोकप्रिय टेक कंपनी है जो की ज्यादातर कंप्युटर के हार्डवेयर और लैपटॉप विकसित करती है। इनका गेमिंग की इंडस्ट्री मे काफी बड़ा नाम है क्योंकि ये उच्च स्तर के कंप्युटर हार्डवेयर विकसित करती है जो की गेमिंग के लिए काफी उपयुक्त होते है एवं इन्होंने हाल ही कुछ वर्ष पहले गेमिंग फोन लॉन्च किए थे जो की अपने क्षेत्र मे काफी लोकप्रिय साबित हुए।

ये कंपनी लैपटॉप भी बनाती है जो की उपयोगकर्ताओ के लिए काफी अच्छे होते ही क्योंकि यह एक मध्यम कीमत के अंदर अच्छे Specification के साथ लैपटॉप डिलीवर करते है जिसकी वजह से उपयोगकर्ताओ को सही कीमत मे सही लैपटॉप मिल पाता है एवं ये सही कीमत के अंदर उच्च स्तर के लैपटॉप भी बनती है जैसे गेमिंग यया अन्य Professional कार्यों के लिए।

7. MSI

MSI यानि Micro Star International जो की ताइवान स्थापित बहुराष्ट्रीय टेक कंपनी है जो की खासकर टेक से संबंधित प्रोडक्ट बनाती है जैसे कंप्युटर हार्डवेयर Parts इत्यादि। यह कंपनी लैपटॉप भी बनाती है जो लैपटॉप सामान्य लैपटॉप नहीं होते है क्योंकि उनकी कीमत और Specification काफी अधिक होते है।

इनके लैपटॉप गेमिंग के लिए काफी उपयुक्त होते है क्योंकि उनके Specification गेमिंग के दृष्टि से बेहतर होते है तो अगर आप कोई गेमिंग लैपटॉप खरीदने की सोच रहे है तब आप ग्राहक Reviews और लैपटॉप के Specification के हिसाब से MSI का कोई लैपटॉप खरीद सकते है।

लैपटॉप खरीदे वक्त उसके अलग अलग भागों को परखे?

जैसा की हम जानते है की पर्सनल कंप्युटर (डेस्कटॉप) के अलग अलग कई भाग होते है जैसे Ram, Power Supply, Hard Disk, Graphic card, Processor इत्यादि लैपटॉप मे भी ये सभी अलग अलग Components मौजूद होते है लेकिन ये सभी Integrated या Embedded होते है जिस वजह से इन्हे बदला नहीं जा सकता है।

ऐसे मे अगर आप लैपटॉप खरीद रहे है तब उस लैपटॉप के इन सभी Components को परखना होगा, परखने से तात्पर्य है उन Components के बारे मे जानना क्योंकि इन्ही Components के आधार पर आप लैपटॉप के Performance का पता लगा सकते है तो चलिए Kaun Sa Laptop Kharide? यह जानने से पहले लैपटॉप के जरूरी Components को एक एक कर के समझ लेते है जिससे आप एक सही लैपटॉप का चयन कर पाए –

1. RAM

वैसे RAM का पूरा नाम Random Access Memory होता है जो की लैपटॉप का एक महत्वपूर्ण Component होता है यह लैपटॉप मे किए जाने वाले Task के डेटा को अस्थायी तौर पर अपने अंदर स्टोर करके रखता है और जैसे ही कंप्युटर ऑफ होता है या Task Close होता है वैसे ही उन सभी डेटा को अपने अंदर से Remove कर देती है।

एवं यह RAM ही Task के डेटा को Processor तक पहुंचाता है इस वजह से अगर आप अपने लैपटॉप पर कई सारे Task एक ही साथ करते है तब RAM भर जाता है और लैपटॉप स्लो हो जाता है इसीलिए जरूरत के हिसाब से लैपटॉप के लिए RAM चुने।

2. Processor

Processor का काम है लैपटॉप के अंदर हो रही सभी गतिविधियों को Process करना, बिल्कुल इंसानी दिमाग की तरह, इस वजह से इसे कंप्युटर का दिमाग भी कहा जाता है इस वजह से Processor जितना अधिक Advance और जितने अधिक Core का होगा उतना ही अच्छे तरीके से आपका लैपटॉप Work करेगा।

3. Graphic Card

Graphic Card को Video Card के नाम से भी जाना जाता है, Monitor पर जो भी आपको दिखाई देता है उसे बेहतर तरीके से दिखाने के लिए यही जिम्मेदार होता है अर्थात Graphic Card का कार्य Graphic को बेहतरीन ढंग से प्रदर्शित करना होता है अगर आप लैपटॉप पर वीडियो देखना, ब्राउज़िंग करना जैसे सामान्य कार्य करते है तब इसके लिए ग्राफिक कार्ड पर अधिक ध्यान न दे।

लेकिन अगर आप लैपटॉप पर गेम खेलना, वीडियो एडिटिंग करना जैसे कार्य करने वाले है तब आपको अच्छा ग्राफिक कार्ड वाला लैपटॉप चुनना होगा।

4. Hard Disk

Hard Disk जिसे Storage Device भी कहते है यह कंप्युटर का द्वितीय स्टोरेज है जिस पर ही कंप्युटर मे मौजूद समस्त फोटो, वीडियो स्थायी तौर पर स्टोर रहती है यह जितना अधिक होगा उतने अधिक ही सामग्री आप अपने लैपटॉप पर स्टोर कर पाएंगे इस वजह से अपने जरूरत के अनुसार हार्ड डिस्क चुने उसकी Technology चेक करे ।

5. Battery

एक लैपटॉप मे उसका Battery Life काफी अधिक मैने रखती है क्योंकि यह जितना ही अधिक होगा उतने ही देर तक हम बिना किसी चार्ज के लैपटॉप को अच्छे से इस्तेमाल कर पाएंगे इस वजह से लैपटॉप का Battery Life अच्छे से अच्छा होना चाहिये।

लैपटॉप के ये कुछ महत्वपूर्ण भाग है जिस पर की हमें जरूर ध्यान देना चाहिये क्योंकि इसी से लैपटॉप की गुणवत्ता पहचानी जा सकती है।

मुझे कौन सा लैपटॉप खरीदना चाहिए?

अगर आप अपने हिसाब से एक अच्छा लैपटॉप चयन करने मे असमर्थ है और अगर आपके मन मे भी सवाल है की कौन सा लैपटॉप खरीदना चाहिए? तो आपको बता दूँ की मैंने कुछ बेहतरीन लैपटॉप अर्थात Best Laptop 2024 in Hindi की सूची नीचे दिया हुआ है जिसे आप अपने जरूरत के हिसाब से खरीद सकते है –

LaptopSpacificationPrice
MacBook Air 1Battery 15 Hours, M1 Chip, 8 Core CPU, 8 Core GPU, SSD 256GB, 8GB Ram81,000+
DELL Latitude 5490 Core i5 8th Gen16GB RAM, 512GB SSD, Intel Graphic Int., Intel ‎Core i5 Family Processor, Battery 3 Hours25,000+
ASUS Vivobook 158 GB Ram, 512GB SSD, Intel UHD Graphics 600, Intel ‎Celeron B830 Processor, 6 Hour Battery Life With Fast Charging28,000+
Honor MagicBook X148GB Ram, 512GB Hard Disk, 9 Hours Battery Life, Fingerprint Lock, ‎Intel Core i5-1135G7 Processor45,000+
Lenovo Ideapad 38GB RAM, 512GB SSD, Ryzen 5 CPU, 7Hours Battery Life, AMD Radeon Integrated Graphic40,000+

निष्कर्ष

लैपटॉप या कोई भी गैजेट खरीदते वक्त हमारे मन मे High Expectations होती है और हमें एक बेहतर प्रोडक्ट की आशा होती है ऐसे मे अगर आप लैपटॉप खरीद रहे है तब आप लेख मे बताए गए सभी बातों को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद ही कोई लैपटॉप खरीदे क्योंकि अगर हम शौक के चक्कर मे बिना किसी खुद के रिसर्च के कोई लैपटॉप खरीद लेते है तब इससे परेशानी आगे आपको ही होगी।

उम्मीद है की आज के इस लेख के जरिए आपने मुझे कौन सा लैपटॉप खरीदना चाहिए? यह निर्धारित कर लिया होगा और अपने समस्त सवाल जैसे बेस्ट लैपटॉप कंपनी इन इंडिया, बेस्ट लैपटॉप कंपनी, कौन सा लैपटॉप अच्छा है? इत्यादि का जवाब भी पा लिया होगा और फिर भी कोई सवाल आपके मन मे रह गया है तब उसे नीचे Comment Box मे लिख सकते है।

Leave a Comment