Instant Loan Scam क्या है, इससे कैसे बचे?

इस सोशल मीडिया और इंटरनेट की दुनिया आय दिन तरह तरह के नए स्कैम होते रहते है इन स्कैम के झांसे मे भोले भाले लोग फँसकर कठिन मेहनत करके कमाए हुए अपने कीमती पैसों को गंवा देते है इसी तरह से Instant Loan Scam भी आज काफी चर्चा मे है इस स्कैम के झांसे मे भोले भाले लोग आकर अपना पैसा तो गंवा ही रहे है लेकिन कई लोग इसके चक्कर मे अपनी जान भी गंवा चुके है।

अभी भी कई सारे भोले भाले लोगों को Instant Loan Scam क्या है? इस विषय मे कोई जानकारी नहीं है। दरअसल मार्केट मे ऐसे कई सारे ऐप्स और वेबसाइट है जो की Instant Loan अर्थात तुरंत लोन देने का दावा करते है जिसमे से अधिकतर Instant Loan देने वाले ऐप्स भोले भाले लोगों के साथ Scam कर रहे है, लोन देना किसी भी तरह का स्कैम नहीं है लेकिन लोन के नाम पर लोगों को लूटना एक स्कैम है।

Instant Loan देने वाले ये ऐप्स पहले तो लोन उपयोगकर्ता को दे देते है फिर बाद मे उस लोन के Amount मे भारी भरकम ब्याज और Hidden Charges लगा देते है जिससे लोन लिया हुआ Amount काफी अधिक बढ़ जाता है जिसके बाद वे लोन लेने वाले व्यक्ति को अलग अलग तरीकों से ब्लैकमेल करते है जिससे लोगों को पैसों का नुकसान होता ही है एवं इसकी वजह से तनाव मे आकर कई लोग आत्महत्या तक कर रहे है।

ऐसे मे Instant Loan Scam को समझना और जानना बेहद आवश्यक है ताकि हम इसके झांसे मे न आए और दूसरों को भी इससे बचा सके तो फिर चलिए Instant Loan Scam क्या होता है, Instant Loan Scam से कैसे बचे? एवं इससे जुड़ी सारी जानकारीया जानना शुरू करते है।

Instant Loan Scam क्या है?

जब किसी व्यक्ति को पैसों की आवश्यकता पड़ती है और उसके पास पैसे नहीं होते है तब वह लोन लेने के लिए या तो बैंक के पास जाता है या फिर किसी व्यक्ति से लोन लेता है इसके अलावा आज के समय मे ऑनलाइन लोन काफी अधिक प्रचलित हो रहा है जहां पर की एक से बढ़कर एक Loan Apps है जो की ऑनलाइन ही लोन प्रदान कर रही है जिसके लिए व्यक्ति को बस कुछ दस्तावेज और जानकारी दर्ज करना होता है जिसके बाद ये लोन ऐप्स व्यक्ति के खाते मे लोन का पैसा भेज देती है।

यहाँ पर सभी चीजे ठीक है लेकिन एक बार लोन दे लेने के बाद कई सारे Instant Loan Scam ऐप्स लोगों के साथ Scam कर रहे है सबसे पहले तो व्यक्ति को वे तुरंत ही बिना किसी थोक जानकारी या दस्तावेजों के लोन दे देते है जिसके बाद कुछ दिनों मे इन लोन ऐप्स व्यक्ति परेशान करना शुरू कर देते है सबसे पहले वे व्यक्ति के ऑनलाइन लोन लिए हुए पैसों के कुल राशि मे काफी अधिक ब्याज और Hidden Charges लगाकर लोन चुकाने की राशि मे काफी अधिक बढ़ोतरी कर देते है।

जिसके बाद जब व्यक्ति उस राशि को नहीं चुकाता है तब उसे तरह तरह से Blackmail करते है, जैसे जेल भेजने की धमकी देते है, व्यक्ति के फोटोज वीडियोज मे फेरबदल करके उसे वायरल करने की धमकी दे देते है, व्यक्ति के Contact List के लोगों को आपत्तिजनक मैसेज भेजने की धामी देते है इत्यादि जिससे व्यक्ति परेशान होकर पैसा दे देता है या फिर आत्महत्या कर लेता है।

Instant Loan Scam कैसे होता है?

मार्केट मे मौजूद काफी सारी Instant Loan Apps चाइनीज है और इन्ही Instant Loan Apps द्वारा लोगों के साथ Scam किया जा रहा है इन Scam की शुरुआत व्यक्ति के जरूरत से होती है जब व्यक्ति को कहीं से तुरंत लोन नहीं मिल पाता है तब वे इन Instant Loan ऐप्स को अपने मोबाइल पर इंस्टॉल करते है जो की व्यक्ति को तुरंत बिना किसी झंझट भरे प्रक्रिया, बिना क्रेडिट स्कोर के लोन देने का दावा करते है।

जब व्यक्ति लोन हेतु इन ऐप्स को इंस्टॉल करके ओपन करता है तब इन ऐप्स मे अकाउंट बनाते वक्त सबसे पहले ये ऐप्स फोन नंबर और आपसे जुड़ी बाकी जानकारीया मांग लेती है साथ मे ये ऐप्स आपके फोन के गैलरी, कान्टैक्ट इत्यादि की अनुमतिया मांग लेती है और लोग दे भी देते है, जिसकी वजह से ये ऐप्स व्यक्ति के गैलरी फोटोज वीडियोज और कान्टैक्ट की सूची Access कर लेते है।

फिर आगे ये ऐप्स व्यक्ति कुछ दस्तावेजों के कॉपी मांगने के बाद व्यक्ति के खाते मे पैसे भेज देती है लोन के तौर पर, जिसके 1 से 2 सप्ताह बाद कॉल एवं मैसेज के जरिए लोन के पैसे चुकाने के लिए निवेदन करते है, Hidden Charges और अत्यधिक ब्याज लगाकर लोन के कुल राशि को दुगना कर देते है जैसे किसी ने 4 हजार का लोन लिया है तो उसमे ब्याज और चार्ज जोड़कर 7 से 8 हजार रुपये चुकाने के लिए कहते है।

फिर जब आप लोन का पैसा नहीं चुकाते है तब इनके द्वारा किए जाने वाला निवेदन धीरे धीरे धमकी मे बदल जाता है लोन न चुकाने पर ये व्यक्ति के फोटो मे फेरबदल करके उसे वायरल करने की धमकी देते है, व्यक्ति के पर्सनल फोटोज को वायरल करने की धमकी देते है, व्यक्ति के कान्टैक्ट सूची से समस्त नंबर को निकालकर उन्हे लोन लेने व्यक्ति के नाम से आपत्तिजनक मैसेज भेजने की धमकी देते है।

यहाँ तक जेल भिजवाने की भी धमकी दे देते है जिससे डरकर व्यक्ति भारी भरकम पैसा चुका देते है और कई लोग तंग आकर आत्महत्या भी कर लेते है। अगर कोई महिला इनके झांसे मे फंस जाता है तब वे लोन के पैसों के बदले महिला को अपना बिना कपड़े के वीडियोज या फोटोज भेजने को कहते है जिसके बाद वे लोन का पैसा नहीं मांगेंगे ऐसा कहते है।

लेकिन जब एक बार महिला ऐसा कर भी देती है तब महिला से ये लोग और अधिक पैसों की मांग करते है और नहीं चुकाने पर उनका फोटो या वीडियोज वायरल करने की धमकी देने लगते है।

Instant Loan Scamming Apps को कैसे पहचाने?

आज के समय मे Instant Loan के नाम पर Scam करने वाले ऐप्स और भरोसेमंद लोन ऐप्स सभी प्ले स्टोर पर उपलब्ध है ऐसे मे इन Scam करने वाले ऐप्स को पहचानना मुश्किल हो जाता है लेकिन हम निम्नलिखित चीजों को ध्यान मे रखकर Instant Loan Scamming Apps को पहचान सकते है –

1. Agreements, Terms & conditions को पढ़े

हर एक लोन देने वाले ऐप्स के लिए यह निर्धारित नियम है की वह किसी भी ग्राहकों को लोन देने से पहले एक Loan का Agreements या Loan का Terms & Conditions प्रदान करता है जिसमे लोन से जुड़ी समस्त जानकारी जैसे लोन पर ब्याज क्या होगा, लोन Repayment की समयावधि क्या है, लोन मे क्या Penalty’s लग सकती है इत्यादि।

जिसे पढ़ने के बाद ग्राहक को Loan Agreement या Loan के Terms & Conditions टिक मार्क करना पड़ता है तब लोन को आगे के लिए प्रोसेस किया जाता है ऐसे मे जो Fake Instant Loan Scamming Apps वे बिना किसी पेपर वर्क के लोन देने का दावा करते है जिस वजह से वे इस तरह के Loan Agreement या Loan के Terms & Conditions नहीं प्रदान करते है, जिससे आप इनको पहचान सकते है।

2. RBI द्वारा Authorized है या नहीं यह पता कीजिए

हर एक ऐप या कंपनी जो की अपने उपयोगकर्ताओ को ऑनलाइन लोन लेने की सुविधा प्रदान करती है वे RBI द्वारा Authorized अर्थात Registered होना अनिवार्य है अगर कोई ऐप ऐसा नहीं करती है तब उन्हे Digital Landing अर्थात ग्राहकों को Digitally लोन देने की अनुमति ही नहीं है वह किसी भी शर्त पर ऑनलाइन लोन की सुविधा नहीं दे सकता है।

ऐसे मे अगर कोई ऐप Instant Loan के नाम पर लोन दे रही है और अगर वह RBI अर्थात रिसर्व बैंक ऑफ इंडिया से Registered नहीं है तब वह पक्का Fake Instant Loan Scamming App हो सकता है जिससे की दूर रहना ही बेहतर है।

3. क्रेडिट स्कोर और बैंक स्टेटमेंट

मार्केट मे मौजूद सभी तरह के भरोसेमंद और असली ऑनलाइन लोन देने वाले ऐप्स व्यक्ति को किसी भी तरह से लोन देने से पहले व्यक्ति को उसके पेन कार्ड, आधार कार्ड से KYC पूरा करवाती है, साथ मे एक भरोसेमंद लोन देने वाले ऐप्स किसी व्यक्ति को लोन देने से पहले उसका क्रेडिट स्कोर चेक जरूर करते है एवं बैंक स्टेटमेंट भी मांगते है।

ऐसे मे कोई लोन देने वाला ऐप तुरंत ही लोन देने का दावा करता है एवं न ही KYC करवाती है, न ही क्रेडिट स्कोर चेक करती है तब ऐसी स्तिथि मे काफी अधिक संभावना है की वह ऐप एक तरह से Fake Instant Loan Scamming App है जो की आपको लूट सकती है।

4. Reviews को पढ़ें

हर एक मोबाइल उपयोगकर्ता अपने मोबाइल मे किसी भी ऐप को इंस्टॉल करने के लिए दो ही साधनों का उपयोग करता है अगर मोबाइल एंड्रॉयड है तब गूगल प्ले स्टोर का और अगर आईफोन है तब ऐप स्टोर का, ऐसे मे वहाँ पर मौजूद हर एक ऐप को उपयोगकर्ता ऐप के बारे मे लिखकर Review दे सकता है की ऐप किस तरह का है जिससे अन्य उपयोगकर्ता उन reviews को पढ़कर ऐप के बारे मे जान पाए।

इसी तरह किसी भी Fake Instant Loan Scamming App को पहचानने के लिए उस ऐप के Reviews को प्ले स्टोर या ऐप स्टोर मे जाकर पढ़िए इससे आपको उस लोन ऐप के बारे मे एवं उसमे मौजूद परेशानीयो के बारे मे काफी कुछ पता चल जाएगा।

5. Physical Address पता करे

अक्सर जो Fake Instant Loan Scamming App होते है उनका किसी भी तरह का कोई भी Physical Address अर्थात भौतिक रूप से कोई ऑफिस या ब्रांच नहीं होता है जिस वजह से अगर आप किसी लोन प्रदान करने वाली ऐप के बारे मे यह पता लगाना चाहते है की Fake Instant Loan Scamming App है या नहीं तब उसका Physical Address पता कीजिए।

अगर नहीं है तब अधिकतर संभावना यह है की वह एक तरह का Instant Loan के नाम पर Scam करने वाली ऐप है।

Instant Loan Scam से कैसे बचे?

Instant Loan Scam वर्तमान समय मे एक काफी बड़े स्तर का फ्रॉड है जो की ऑनलाइन की दुनिया मे किया जा रहा है इसके चक्कर मे काफी लोगों का नुकसान हो चुका है ऐसे मे जरूरी है की हम इससे बचकर रहे, आप इन ऐप्स से बचने के लिए कुछ विशेष तरीकों को अपना सकते है –

1. फेक लोन ऐप्स को पहचानिए

किसी भी ऐसा चीज जिसके बारे मे हमें पता चल जाता है की वह फेक और फ्रॉड तब हम उसका इस्तेमाल नहीं करते है इसी तरह आप किसी भी तरह के लोन ऐप से लोन लेने से पहले उसे पहचानिए की वह फ्रॉड या फेक है या नहीं, उसे आप कुछ ही चरणों मे पहचान सकते है जिसके बारे मे हमने ऊपर बतलाया है।

अगर किसी भी तरह के ऑनलाइन लोन देने वाले ऐप पर आपको शक है तब आप उसका इस्तेमाल भूलकर न करे।

2. ऑनलाइन रिसर्च कीजिए

किसी भी तरह के लोन ऐप का इस्तेमाल करने से पहले उसके बारे मे पूरी तरीके से ऑनलाइन छानबीन कर लीजिए जैसे उस ऐप के बारे मे ऑनलाइन यूट्यूब और अलग अलग ब्लॉग्स पर Reviews देख लीजिए, किसी के साथ ऐप ने फ्रॉड तो नहीं किया है यह भी पता कर लीजिए, RBI द्वारा प्रमाणित है या नहीं यह अवश्य पता कर लीजिए एवं अगर आप किसी भी लोन ऐप से लोन ले रहे है तब ऑनलाइन उसके बारे मे अच्छे से पता कर ले।

3. साइबर सेल से रिपोर्ट कीजिए

अगर आप किसी Fake Instant Loan Scamming App के झांसे मे आ गए है, किसी ऐप नए लोन के नाम पर आपको लूट किया है या फिर कोई Instant Loan App आपके साथ Scam करने की कोशिश कर रहा है तब ऐसी स्तिथि मे घबराए नहीं बल्कि आप इसके बारे मे तुरंत ही पुलिस स्टेशन जाकर साइबर सेल ऑफिस मे इसके बारे मे जानकारी दे और शिकायत कीजिए।

जिसके बाद पुलिस और साइबर सेल की टीम उस ऐप और उसकी टीम एवं मालिक पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करेगी एवं ऐसे चीजों से आप बिल्कुल सुरक्षित बच जाएंगे।

4. बिल्कुल भी डरे नहीं

फ्रॉड लोन ऐप के झांसे मे आकर अक्सर लोग उलटे सीधे कदम उठा देते है जिससे आगे उन्हे और भी परेशानी हो जाती है क्योंकि ये फ्रॉड लोन ऐप वाले लोग भोले भाले लोगों को काफी अधिक डराते धमकाते है, ऐसे मे आपको कभी भी इन ऐप्स से नहीं डरना है और डर के मारे कभी भी उल्टे सीधे कदम न उठाए बल्कि इसके बारे मे अपने से बड़ऑ और जानकारी लोगों को Inform करे।

ऐसे फालतू फ्रॉड लोन ऐप आपका कुछ नहीं कर पाएंगे बस इसके लिए आप जितना जल्दी हो सके पुलिस से इनकी शिकायत करे।

निष्कर्ष

आजकल मार्केट मे एक से बढ़कर एक एक लोन ऐप्स उपलब्ध है जो की 2 मिनट मे ही तुरंत लोन देने का दावा करती है जो की अक्सर लोगों के साथ फ्रॉड करने मे तुले होते है जिसके चक्कर मे अक्सर गरीब और भोले भाले लोग जिन्हे आपातकालीन समय मे पैसों की आवश्यकता होती है वे पड़ जाते है फिर भी घबराए नहीं, ये फ्रॉड कुछ नहीं कर पाएंगे।

उम्मीद है की इस लेख से आप सभी प्रिय पाठको को Instant Loan Scam क्या होता है, इससे कैसे बचे? इस बारे मे काफी कुछ जानने और सीखने को मिला होगा, अब इस लेख के अंत मे आप सभी प्रिय पाठको से यही गुजारिश है की यह इस लेख को Facebook, Twitter इत्यादि पर अवश्य साझा कीजिए ताकि और भी लोग इस बारे मे जानकारी प्राप्त कर सके।

Leave a Comment