ऑनलाइन कोर्स स्कैम क्या है, इससे कैसे बचे?

हम सभी इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे है और ऑनलाइन की इस डिजिटल दुनिया मे अपना काफी सारा समय बिताते है ऐसे मे हमें ऑनलाइन इस इंटरनेट की दुनिया मे हो रहे स्कैम के बारे मे भी मालूम होना चाहिये ताकि हम ऐसे स्कैम के झांसे मे न आए और अपना समय और पैसा बर्बाद करने से बचे, ऑनलाइन कोर्स स्कैम भी आज एक काफी बड़ा स्कैम बन चुका है आज हम ऑनलाइन कोर्स स्कैम क्या है? यही समझेंगे।

आजकल लोगों को बड़े बड़े घर, गाड़ी, बंगला एवं पैसा दिखाकर ऑनलाइन लोगों को फालतू के कोर्स को बेचा जा रहा है जिन कोर्स मे किसी भी तरह का कोई विशेष जानकारी नहीं है यहाँ पर लोगों को सपना बेचा जा रहा है जिसके Trap मे भोले भाले लोग अक्सर आ जाते है और उन्हे लगता है की केवल कोर्स को खरीदने मात्र से उनका जीवन बदल जाएगा जो की उनकी सबसे बड़ी गलतफहमी है।

बल्कि सच तो यह है की दुनिया मे ऐसा कोई ऑनलाइन कोर्स नहीं है जिसे आप खरीदते ही बिना मेहनत के रातों रात अमीर बन जाएंगे, आज जहां इंटरनेट और डिजिटल तकनीकी का जमाना है यहाँ पर ऑनलाइन तरह तरह के फ्रॉड्स भी हो रहे है जिसमे से ऑनलाइन कोर्स Selling भी एक तरह का स्कैम है जिसके बारे मे आपको हर एक बात जैसे ऑनलाइन स्कैम क्या होता है, ऑनलाइन स्कैम से कैसे बचे? इत्यादि लेख मे हम समझाएंगे।

ऑनलाइन कोर्स स्कैम क्या है?

ऑनलाइन इंटरनेट की मदद से किसी भी तरह का कोर्स बेचना गैरकानूनी नहीं है बल्कि यह पूरी तरह से वैध है बल्कि ऑनलाइन कोर्स बेचना एक अच्छी बात है क्योंकि ऑनलाइन आप दुनिया के किसी भी कोने मे अपने कोर्स बेच सकते है और इससे जिन्हे उसकी आवश्यकता होती है उसकी सहायता भी होती है लेकिन दिक्कत तब हो जाती है जब ऑनलाइन फेक कोर्स बेचे जाते है।

जिसमे की लोगों को यह बतलाया जाता है की उनके कोर्स को खरीदने मात्र से व्यक्ति अमीर बन सकता है, लाखों की घर गाड़िया ले सकता है अर्थात लाखों रुपये हर महीने कमा सकता है लेकिन यह मुमकिन नहीं है की किसी भी कोर्स को खरीदने मात्र से कोई व्यक्ति अमीर बन सकता है या लाखों रुपये महिना कमा सकता है यह उनका एक चाल होता है आपको कोर्स खरीदवाने के लिए।

फिर जब कोई व्यक्ति एक बार उनका कोर्स खरीद लेता है तब उसे बाद मे पछतावा होता है तब वह अगर अपना पैसा Refund करना चाहता है तब भी उसका पैसा Refund भी नहीं किया जाता है और उसे उल्टा उस कोर्स को किसी दूसरे व्यक्ति को बेचने को कहा जाता है जिसके बदले उसे Commission देने का दावा करते है।

कोई भी ऐसा कोर्स जो की कोर्स के बारे मे जानकारी देकर नहीं बल्कि पैसे, घर गाड़िया या सपने दिखाकर बेचा जाता है वे सभी एक तरह के स्कैम है।

कोर्स बेचना स्कैम नहीं है लेकिन सपने दिखाकर कोर्स बेचना स्कैम है?

जैसा की मैंने बताया की Course Selling किसी तरह का कोई स्कैम नहीं है लेकिन कोर्स के बारे मे बताने के बजाय कोर्स से बड़े बड़े घरों, गाड़ियों, पैसों को जोड़कर अगर कोई कोर्स बेच रहा है तब वह स्कैम है क्योंकि किसी कोर्स को खरीद लेने से कोई अमीर नहीं बन जाता है कोर्स खरीदकर लोग किसी बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते है किसी बारे मे सिख सकते है न की कोर्स को खरीदने मात्र से अमीर बन जाएंगे।

ध्यान देने वाली बात यह भी है की किसी भी कोर्स से यह उम्मीद रखना की कोर्स को खरीदने मात्र से कुछ ही दिनों मे पैसा कमाने लग जाएंगे यह एक मूर्खतापूर्ण कार्य है क्योंकि दुनिया मे ऐसा कोई भी कोर्स नहीं है जिसे खरीदने मात्र से कुछ दिनों के भीतर कोई पैसा कमाने लग जाएगा और अमीर बन जाएगा। यहाँ तक ध्यान देने वाली बात है की जो लोग घर गाड़ी पैसा और Luxury Lifestyle दिखाकर कोर्स बेच रहे होते है उनकी सभी चीजे फेक किराये पर लि गई होती है।

इस तरह के कोर्स के जाल मे अक्सर एक गरीब परिवार वाला व्यक्ति या एक मध्ययम वर्गीय व्यक्ति फंस जाता है ।

कोई कोर्स असली है या नकली कैसे पहचाने?

वर्तमान समय मे लगभग काफी सारे Influencers Online Course Sell कर रहे है ऐसे मे किसी असली या नकली कोर्स को किस तरह पहचान सकते है अर्थात कौन स्कैम कर रहा है और कौन नहीं इसे कैसे पहचान सकते है? यह सवाल है, आप सभी को बता दे की कोई भी जागरूक और समझदार व्यक्ति किसी Scammer को काफी आसानी से पहचान सकता है। क्योंकि कुछ ऐसे ध्यान देने वाली बात है जिससे आप किसी Fake Courses को पहचान सकते है जो की कुछ इस प्रकार है –

1. कोर्स मे कुछ और बताना कुछ और

अक्सर जो लोग फेक ऑनलाइन कोर्स बेचते है वे अक्सर यह बताते है की इस कोर्स को खरीदने से या ऐसा करने से वे अमीर बन जाएंगे, वे एक महीने मे लाखों रुपये कमाने लग जाएंगे, ऐसा घर गाड़ी ले लेंगे एवं यह भी बताते है की वे ऐसा करके गरीब से अमीर किस तरह बन गए, यह पूर्ण रूप एक तरह का फ्रॉड कहा जाएगा।

क्योंकि एक असल Valuable Course वहीं है जिसमे यह बताया जाएगा की कोर्स मे कौन कौन सी बाते बताई गई है, क्या जानकारी दी गई, क्या सिखाया जाएगा इत्यादि, जैसे Physics wallah भी ऑनलाइन Courses बेचते है जो कोर्स किसी Subject, Syllabus, Exam से जुड़ा हुआ होता है उस कोर्स मे उसके बारे मे सम्पूर्ण जानकारी मौजूद होती है यह किसी तरह का फ्रॉड नहीं होता है।

2. अपनी Lifestyle दिखाना

अक्सर कई सारे कोर्स बेचने वाले लोग हर चीज मे अपनी Lifestyle दिखाते और बताते रहते है वे यह बताते है कि पहले वे कितने गरीब और बेरोजगार थे लेकिन बाद उन्होंने यह काम या यह बिजनेस शुरू किया और उसके बाद उनकी पूरी जिंदगी बदल गई और फिर वे कहते है की उन्होंने कैसे कार्य किया यही इस कोर्स मे बताएंगे जिसको खरीदकर आप भी अमीर बन सकते है और लाखों रुपये महीने कमा सकते है।

वे यह बिल्कुल नहीं बताते है की कोर्स मे है क्या? वे केवल अपने Lifestyle का प्रदर्शन सोशल मीडिया और विज्ञापनों पर करते रहते है ताकि उनके Lifestyle को देखकर दूसरे लोग उनके कोर्स को खरीदे, यही असली Scammer होते है जो की कोर्स के नाम पर सपने बेच रहे होते है।

3. Refund की गारंटी नहीं

ऑनलाइन की दुनिया मे Refund की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती ताकि अगर किसी को कोई उत्पाद पसंद नहीं आता है तब वे अपना पैसा Refund कर पाए जैसे Hosting, Domain बेचने वाली कंपनीया, कोर्स बेचने वाले इत्यादि Refund की सुविधा प्रदान करते है।

इसी तरह अगर कोई ऑनलाइन कोर्स बेच रहा है और फिर वह अपने कोर्स के खरीदारों को Refund की गारंटी नहीं देता है तो उसका कोर्स बिल्कुल भी Valuable नहीं है कोई उसे पाने कोर्स पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है तभी वह अपने ग्राहकों को Refund की गारंटी नहीं दे सकता है, इसलिए ऐसे कोर्स जिसमे Refund की सुविधा उपलब्ध नहीं है तब उनसे दूर ही रहे।

4. पैसा दिखाना

किसी भी तरह का कोर्स का कोई भी प्रोडक्ट उसी के नाम पर बेचा जाता है की उस कोर्स या प्रोडक्ट मे क्या है, लेकिन अक्सर फेक कोर्स बेचने वाले लोग कोर्स मे बताने के बजाय पैसा दिखाते है की उनके पास कितना पैसा है, वे कितना पैसा कमा रहे है और आपसे कहते है की आप भी उनकी तरह ही पैसा इस कोर्स को खरीदकर कमा सकते है।

ऐसे लोग जो पैसा दिखाकर और आपके लाखों कमाने के लिए दावा करके कोर्स बेचते है वे अक्सर फ्रॉड होते है।

ऑनलाइन कोर्स स्कैम से कैसे बचे?

ऑनलाइन कोर्स के नाम पर स्कैम आज काफी अधिक हो रहा है लोग बिजनेस, ऑनलाइन मनी मेकिंग इत्यादि के नाम कोर्स बेच रहे है और उन कोर्स खरीदने के बाद यह पता चलता है की कोर्स मे कुछ नहीं था बस वहीं जानकारीया बताई गई है जो की इंटरनेट पर पहले से ही मौजूद है और कोर्स मे मौजूद जानकारी से बेहतर जानकारी इंटरनेट पर पहले से ही मौजूद है।

ऐसे कोर्स की वजह से लोग सिर्फ बेवकूफ बनते है और उनके साथ Scam हो जाता है इसी वजह से इन कोर्स को न ही खरीदे तो ज्यादा बेहतर है लेकिन कई बार हम जाने अनजाने मे किसी इसी तरह के ही ऑनलाइन कोर्स स्कैम के शिकार हो सकते है ऐसे मे आप इस तरह के ऑनलाइन कोर्स स्कैम से बचने के लिए निम्नलिखित तरीकों को अपना सकते है –

1. हर तरह की जानकारी इंटरनेट पर मौजूद है

अगर कोई व्यक्ति ऑनलाइन मनी मेकिंग या बिजनेस के नाम पर किसी भी तरह का कोई कोर्स बेच रहा है और उनका दावा है की वे कुछ ऐसा जानकारी देंगे जो इंटरनेट पर नहीं है तब उस पर विश्वास न करे क्योंकि मनी मेकिंग, बिजनेस एवं हर तरह की जानकारी इंटरनेट पर मौजूद है जिससे आप सिख के और मेहनत करके बहुत कुछ कर सकते है इसके लिए किसी भी तरह का कोई कोर्स खरीदने की आवश्यकता नहीं है।

2. दुनिया का कोई कोर्स आपको अमीर नहीं बना सकता है

दुनिया मे ऐसा कोई भी कोर्स नहीं है जिसे आप खरीदने से अमीर बन जाएंगे या महीनों का लाखों रुपये कमाने लग जाएंगे, हर चीज मे आपको खुद से मेहनत करनी पड़ेगी। किसी भी तरह के कोर्स को लालच मे आकर खरीदने से नुकसान आप ही का होगा, क्योंकि यहाँ बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता है आपको किसी भी क्षेत्र मे सफलता हासिल करने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी।

किसी भी कोर्स को किसी विषय के बारे मे जानने या सीखने के लिए खरीदे न की अमीर बनने के लिए या पैसा कमाने के लिए।

3. कोर्स के समीक्षा

ऑनलाइन कोर्स बेचने वाले लोग अपने कोर्स के नकली समीक्षा अर्थात Fake Reviews भी करवाते है जिसमे उनके कोर्स की केवल तारीफ लिखी होती है और जिसे अन्य लोगों को दिखलाते है ताकि उससे लोग प्रभावित होकर उनके कोर्स को खरीदे, इस वजह से उनके द्वारा दिखाए गए लोगों के reviews न देखे बल्कि ऐसे लोग जिन्होंने उनके कोर्स को खरीदा है उनसे सीधे बातकर उनके कोर्स के बारे मे जानकारी ले।

4. Consumer Court मे केस दर्ज कराए

अगर आपको किसी ने ऑनलाइन कोर्स के नाम पर आपको सपने दिखाकर लूटा है या आपके आस पास किसी को लूटा है तब आप उस व्यक्ति या कंपनी के खिलाफ Consumer Court मे रिपोर्ट दर्ज कराइए, आप Consumer helpline नंबर 1800-11-4000 इस पर कॉल करके आप उस व्यक्ति या संस्था जिसने आपको ऑनलाइन कोर्स के नाम पर लूटा है उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते है।

5. Refund Policy का जरूर ध्यान रखे

Refund Policy के तहत आप किसी भी चीज को खरीदते है तब अगर आपको वह प्रोडक्ट पसंद नहीं आता है तब आप उस प्रोडक्ट को Refund कर सकते है जिसके बाद आपको आपका पूरा पैसा किया जाता है इसी तरह का Refund Policy ऑनलाइन की दुनिया मे भी उपलब्ध कराया जाता है अगर आप ऑनलाइन कोर्स खरीद रहे है तब उसका Refund Policy को ध्यान मे जरूर मे रखे, अगर कोई व्यक्ति या कंपनी Refund Policy उपलब्ध नहीं कराती है तब उसके कोर्स को कभी न खरीदे।

निष्कर्ष

इंटरनेट और इस ऑनलाइन की दुनिया से तो फायदा काफी अधिक हुआ है लेकिन इसके साथ साथ यहाँ पर स्कैम भी इन दिनों काफी अधिक हो रहे है इन्ही मे से एक ऑनलाइन कोर्स स्कैम है जिसमे की नकली कोर्स बेचने वाले खुले आम लोगों को सपने दिखाकर लूट रहे है ऐसे मे इनसे बचकर रहना बेहद ही आवश्यक है ऑनलाइन कोर्स स्कैम क्या होता है, इससे कैसे बचे? इसी बारे मे हमने इस लेख मे बात की है।

उम्मीद है की आज का यह लेख जिसमे हमने एक स्कैम के बारे मे बतलाया है यह आपके लिए काफी काम को रहा होगा, जिसकी सहायता से आप अब इस कोर्स स्कैम को समझ चुके होंगे और इनके झांसे मे आने से बच पाएंगे।

Leave a Comment