इंस्टाग्राम स्टोरी को Gallery मे सेव कैसे करे?

क्या आप भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी को Gallery मे सेव कैसे करे? खोज रहे है तो अब आप अपनी खोज बंद किजिए क्योंकि आज के इस लेख मे हम Instagram Story Save करने वाले 5 मोबाइल एप के बारे मे आप सभी लोगो को बताने वाले है जिसकी मदद से आप चुटकियों मे आप अपने इंस्टाग्राम स्टोरी गाने के साथ Gallery मे सेव कर पायेंगें बिल्कुल आसानी के साथ।

आज के समय मे सोशल मीडिया मे इंस्टाग्राम जरूर हर कोई इस्तेमाल करता है और अपने दोस्तों या किसी और कि स्टोरी जब हम देखते है तब हमे भी वह इंस्टाग्राम स्टोरी पसंद आ जाता है और हम भी उसे अपने फोन मे सेव करना चाहते है लेकिन इंस्टाग्राम मे ऐसा कोई ऑप्शन नही है।

जिसकी मदद से आप इंस्टाग्राम स्टोरी को गैलरी मे सेव किया जा सके ऐसे मे हमे किसी और इंस्टाग्राम स्टोरी को गैलरी मे सेव करने वाले एप का इस्तेमाल करना पड़ता है लेकिन हमे अच्छा इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करने वाले एप नही मिल पाता है। 

तो ऐसे मे आज हम पांच आपको इंस्टाग्राम स्टोरी को सेव करने वाले एप के नाम आप सभी लोगो को बताने वाले है और साथ मे आपको अपने फोन मे कैसे इन Instagram Story Save एप की मदद से इंस्टाग्राम स्टोरी को Gallery मे सेव कैसे कर सकते है, यह भी जानने वाले है।

इंस्टाग्राम स्टोरी को Gallery मे सेव कैसे करे?

अगर आप भी अपने या फिर किसी अन्य व्यक्ति के इंस्टाग्राम स्टोरी को Gallery मे सेव करना चाहते है, तो इसके लिए हमने ऐसे कुछ Apps का चयन किया है जिसकी सहायता से आप इंस्टाग्राम को Gallery मे सेव कर सकते है, इंस्टाग्राम स्टोरी को Gallery मे नीचे दिए गए Apps की मदद से निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कीजिए –

  1. सबसे पहले इंस्टाग्राम पर जाइए और उसके बाद उस इंस्टाग्राम स्टोरी पर जाइए जिसे आप अपने Gallery मे सेव करना चाहते है। 
  2. अब आप उस इंस्टाग्राम स्टोरी के लिंक को कॉपी कीजिए। 
  3. अब आपको नीचे दिए गए Apps मे से किसी भी एक App जैसे Easy Downloader App को अपने फोन मे इंस्टॉल करके ओपन कीजिए। 
  4. अब नीचे की ओर इंस्टाग्राम का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिये। 
  5. अब आपके सामने Paste Link का ऑप्शन आएगा जिस पर इंस्टाग्राम स्टोरी के लिंक को Paste कीजीए। 
  6. अब नीचे की ओर Download का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए। 

इतना सब करने के बाद इंस्टाग्राम स्टोरी सफलतापूर्वक आपके फोन की Gallery मे सेव हो जाएगा।  

ये भी पढ़ें – इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने वाला Apps 

Instagram Story Saver Apps

आप सभी लोगो को बता दे इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करने वाले एप्पस जो हम आगे जानने वाले है यह सभी एप्पस गुगल प्ले स्टोर से उन एप्पस को डायरेक्ट इंस्टॉल कर सकते है चाहे किसी का इंस्टाग्राम स्टोरी हो आप बड़ी आसानी के अपने और अपने दोस्तो के इंस्टाग्राम स्टोरी को Music के साथ सेव कर सकते है कुछ हि समय मे तो चलिए इन इंस्टाग्राम स्टोरी सेव करने वाले एप्पस के बारे मे जानते है।

1. Instore

शायद हो सकता है इस एप का नाम आपने पहली बार सुना होगा लेकिन यह एप बेहद ही अच्छा एप है इस एप कि मदद से हम अपने इंस्टाग्राम स्टोरी को को डाउनलोड कर सकते हैं और साथ ही साथ और बहुत सारे काम इस एप से कर सकते है जैसे –

  1. Instagram popular Hashtags जनरेट कर सकते है.
  2. इंस्टाग्राम DP को डाउनलोड कर सकते है.
  3. इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए ऑटोमैटिक कैप्शन जनरेट कर सकते है.
  4. अपने इंस्टाग्राम DP को एडीट कर सकते है.
  5. आपके इंस्टाग्राम फोटो को एक पोस्ट मे grid कर सकता है.
  6. इस एप कि मदद से आप किसी का भी WhatsApp स्टेटस को Gallery मे सेव कर सकते हैं. 

इस एप पर इंस्टाग्राम स्टोरी को सेव करने के लिए आपको कुछ नही करना सिर्फ़ इस एप को ओपन करना है फिर अपने इंस्टाग्राम आईडी से लॉगिन कर ले फिर अगर आप अपना इंस्टाग्राम स्टोरी या अपने दोस्त या किसी का भी इंस्टाग्राम स्टोरी को Gallery सेव करना चाहते है।

आप जिसका भी इंस्टाग्राम स्टोरी सेव करना चाहते है उस का इंस्टाग्राम स्टोरी सिलेक्ट करें और फिर Save के बटन पर क्लिक करें फिर आपका इंस्टाग्राम स्टोरी Gallery मे सेव हो जायेगा।

2. Video downloader for Instagram

इस एप का नाम आपने तो जान ही लिया होगा इस एप कि मदद से आप अपने इंस्टाग्राम स्टोरी को सेव कर सकते है अपने गैलरी मे यह एप चलाने मे बेहद आसान है इस एप से अगर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी को गैलरी मे सेव करना चाहते है तो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करने

के लिए इस एप मे जाकर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी का लिंक पेस्ट करे फिर आप आप डाउनलोड के बटन पर क्लिक करें फिर कुछ समय मे ही आपका इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड हो जायेगा।

3. Story video Downloader

यह एप मुझे बेहद पसंद आया क्योंकि इस एप मे हम कुछ ही मिनटो मे अपने इंस्टाग्राम स्टोरी को Gallery मे सेव कर सकते हैं इस एप को आप प्ले स्टोर से इंस्टाल कर के उसे ओपन करे फिर इस एप पर लॉगिन करे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को फिर आपने जितने भी लोगो को फॉलो किया हुआ है। 

उन सभी कि स्टोरी दिखने लग जायेगी किसी भी स्टोरी पर क्लिक कर के डाउनलोड वाले बटन पर क्लिक करें फिल कुछ ही समय मे आपका इंस्टाग्राम स्टोरी Gallery मे सेव होना शुरु हो जायेगा।

4. Easy downloader

यह एप आपको गुगल प्ले स्टोर पर मिल जायेगा आप वहां इसका नाम लिखकर इस एप को अपने फोन मे इंस्टॉल कर सकते है इस एप मे इंस्टाग्राम स्टोरी गैलरी मे सेव करने के लिए आपको इस एप को ओपन करना है। 

फिर आपको इस एप मे जाकर इंस्टाग्राम स्टोरी के लिंक को पेस्ट करे फिर डाउनलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक करें फिर कुछ ही समय मे आपका इंस्टाग्राम स्टोरी Gallery मे सेव हो जायेगा आपके फोन मे।

5. Snaptube

इस एप का नाम आपने जरुर सुना होगा आप सभी लोगो को बता दे बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है लेकिन यह एप आपको गुगल प्ले स्टोर नही मिलेगा आपको गुगल मे जाकर इस एप को डाउनलोड करना होगा इस एप मे जाकर अपने स्टोरी का लिंक पेस्ट करे फिर सर्च पर क्लिक करें।

अब डाउनलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक करें फिर कुछ ही समय मे आपका इंस्टाग्राम स्टोरी आपके गैलरी मे सेव हो जायेगा यह एप बहुत ही अच्छा है।

FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

तो चलिए अब हम इंस्टाग्राम स्टोरी को सेव कैसे करते है इससे संबंधित कुछ अक्सर पूछे जाने वाले सवालों पर चर्चा करते है –

इंस्टाग्राम स्टोरी को सेव करने के लिए अच्छा App कौन सा है?

इंस्टाग्राम स्टोरी को सेव करने के लिए Easy Downloader सबसे अच्छा App है।

क्या प्राइवेट अकाउंट के इंस्टाग्राम स्टोरी को सेव कर सकते है?

जी हाँ। प्राइवेट अकाउंट के इंस्टाग्राम स्टोरी के सेव कर सकते है अगर प्राइवेट अकाउंट के मालिक ने आपके Follow Request को Accept किया है। लेकिन किसी के भी निजी डाटा को सेव करना सही नहीं है।

क्या किसी दूसरे के इंस्टाग्राम स्टोरी को अपने फोन मे सेव कर सकते है?

जी हाँ। हम इस लेख मे बताएं गए तरीकों को फॉलो करके किसी अन्य इंस्टाग्राम आइडी के स्टोरी को अपने फोन के Gallery मे सेव कर सकते है।

निष्कर्ष

उम्मीद हैं की अब आपने इस लेख को पढ़कर बहुत कुछ सिखा होगा और आपने इंस्टाग्राम स्टोरी को Gallery मे सेव कैसे करे, इसके बारे मे भी जान लिया होगा, अगर आपके मन मे इंटरनेट, सोशल मीडिया से संबंधित कोई भी सवाल हैं तो नीचे कमेन्ट मे लिखकर अवश्य पूछिएगा। इस लेख को सोशल नेटवर्क जैसे Twitter, Facebook इत्यादि पर अवश्य साझा करे।

1 thought on “इंस्टाग्राम स्टोरी को Gallery मे सेव कैसे करे?”

Leave a Comment