वॉयस कॉल से आगे बढ़कर लोग अब उच्च गुणवत्ता के वीडियोकॉल करना एक काफी आम बात हो गई है एक व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति के साथ वीडियोकॉल के जरिए बात कर सकता है और दोनों ही फोन के कैमरा के माध्यम से एक दूसरे के आस पास के दृश्य को देख सकते है आजकल वीडियोकॉल इतना एडवांस हो चुका है की हम एक साथ कई सारे लोगों के साथ वीडियोकॉल पर बात कर सकते है।
काफी सारे ऐसे लोग है जो की ग्रुप विडियोकॉल कैसे करे, या फिर एक वीडियोकॉल मे सभी को कैसे जोड़े? इस बारे मे विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है ताकि वे अपने परिवार, दोस्तों इत्यादि के साथ वीडियोकॉल कर पाए और सभी के साथ एक ही वीडियोकॉल मे बात कर पाए, वे इस लेख मे बने रहे क्योंकि इस लेख मे हम इसी बारे मे विस्तृत जानकारी साझा करेंगे।
विडियोकॉल क्या होता है?
वीडियोकॉल एक तरीका होता है जिसके माध्यम दो या इससे अधिक लोग लाइव वीडियो एवं आडियो के जरिए एक दूसरे से बात कर सकते है आडियोकॉल मे दो या दो से अधिक लोग लाइव एक दूसरे के आडियो के माध्यम से बातचीत करते है लेकिन वीडियोकॉल मे आडियो के साथ लाइव एक दूसरे का वीडियो देखकर बातचीत कर सकते है।
ग्रुप विडियोकॉल कैसे करे?
अगर कोई व्यक्ति है जो की अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ ग्रुप मे या फिर अपने समस्त दोस्तों के साथ एक ही वीडियोकॉल पर बातचीत करना चाहता है तब ऐसे मे इसका एक बेहद ही सरल तरीका है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति ग्रुप वीडियोकॉल कर सकता है, ग्रुप पर वीडियोकॉल करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक स्टेप बाय स्टेप फॉलो कीजिए –
Step 1 – व्हाट्सप्प शुरू कीजिए
अगर आप एक ग्रुप वीडियोकॉल करना चाहते है तब सबसे पहले इसके लिए आपके फोन मे व्हाट्सप्प होना चाहिये और ग्रुप के बाकी सदस्यों के फोन मे भी व्हाट्सप्प प्रोफाइल शुरू होना चाहिये, क्योंकि इसी के माध्यम से ग्रुप वीडियोकॉल कर पाएंगे, जो की वर्तमान समय मे काफी आम बात है क्योंकि हर किसी के फोन मे व्हाट्सप्प होता ही है।
Step 2 – एक ग्रुप बनाइये
जिसके बाद अब आपको व्हाट्सप्प पर एक ग्रुप बनाना है ताकि आप ग्रुप वीडियोकॉल कर पाए, व्हाट्सप्प मे बनाए गए ग्रुप मे आप जिन लोगों के साथ आप ग्रुप वीडियोकॉल करना चाहते है उन सभी को उस व्हाट्सप्प ग्रुप मे जोड़ ले, ध्यान रहे की ग्रुप मे उन्ही लोगों को जोड़े जिनसे आप ग्रुप वीडियोकॉल मे बात करना चाहते है।
Step 3. अब ग्रुप वीडियोकॉल शुरू कीजिए
ग्रुप बनाने और उसमे समस्त लोगों को जोड़ने के बाद अब आप ग्रुप वीडियोकॉल करने के लिए तैयार है जिसके लिए अपने फोन मे व्हाट्सप्प को ओपन कर लीजिए, उसके बाद उस ग्रुप मे चले जाइए जिसके बाद ऊपर की ओर कॉल के आइकान के साइड मे वीडियोकॉल का आइकान मिलेगा जिस पर की क्लिक कर दीजिये जिसके बाद एक पॉप अप आ जाएगा जिसमे Group Videocall के विकल्प पर क्लिक कर दीजिये।
जिसके बाद ग्रुप वीडियोकॉल शुरू हो जाएगा और ग्रुप के सभी सदस्यों तक वह कॉल पहुँच जाएगी और जैसे ही वे कॉल को Accept करते है उसके बाद सभी एक साथ वीडियोकॉल पर एक दूसरे से बातचीत कर पाएंगे।
एक वीडियोकॉल मे सभी को कैसे जोड़े?
एक ही वीडियोकॉल मे हम अपने कान्टैक्ट के अलग अलग व्यक्तियों को उस वीडियोकॉल मे जोड़ सकते है बिना किसी तरह का ग्रुप बनाए, एवं यहाँ पर एक तरह से ऑनलाइन मीटिंग भी कर सकते है एक वीडियोकॉल मे जरूरत अनुसार लोगों को जोड़कर। जिसके लिए बेहद ही सरल प्रक्रिया है जो की नीचे बताई गई है –
Step 1 – वीडियोकॉलिंग ऐप इंस्टॉल कीजिए
एक ऐसा वीडियोकॉल करने के लिए जिसमे आप Multiple लोगों को जोड़ पाए, आपको सर्वप्रथम कोई एक वीडियोकॉलिंग ऐप को अपने फोन मे इंस्टॉल करना होगा, गूगल मीट (Google Meet) और ज़ूम (Zoom) ये दो बेहद लोकप्रिय वीडियोकॉलिंग प्लेटफॉर्म है इन दोनों मे से किसी एक ऐप को अपने स्मार्टफोन मे इंस्टॉल कर लीजिए।
Step 2 – ऐप मे लॉगिन कीजिए
जैसे ही आप अपने स्मार्टफोन मे गूगल मीट (Google Meet ) और ज़ूम (Zoom) दोनों मे से किसी एक ऐप को इंस्टॉल कर लेते है उसके बाद इंस्टॉल किए हुए ऐप को ओपन कर लीजिए जिसके बाद अगर आपने ज़ूम ऐप इंस्टॉल कीया है तब साइन इन कर लीजिए और अगर गूगल मीट इंस्टॉल कीया है तब उसमे लॉगिन करने की आवश्यकता नहीं है बल्कि वह गूगल खाते से सीधे ही लॉगिन हो जाएगा।
Step 3 – अब एक नया मीटिंग सेट कीजिए
जैसे ही ऐप मे लॉगिन कर लेते है उसके बाद ऐप पूरी तरह से ओपन हो जाएगा जहां पर New Meeting वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिये, उसके बाद Create Link का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करके एक मीटिंग सेट कीजिए जिसके बाद अपने वीडियोकॉल मीटिंग की लिंक को कॉपी कीजिए।
Step 4 – मीटिंग लिंक साझा करे
लिंक को कॉपी करने के बाद उस लिंक को व्हाट्सप्प, मोबाइल नंबर या इंस्टाग्राम के माध्यम उन सभी के पास साझा कीजिए, जिन सभी को आप अपने वीडियोकॉल मे एक साथ जोड़ना चाहते है उसके बाद जिनको आपने लिंक साझा कीया है उन सभी को एक बार इस बारे मे जरूर बता दे की उस लिंक पर क्लिक करके आपके वीडियोकॉल मीटिंग को जॉइन करे।
Step 5 – अब मीटिंग शुरू कीजिए
जैसे ही कोई व्यक्ति आपके द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक करता है तब Admit का विकल्प आ जाएगा जिस पर क्लिक करके व्यक्ति को आपके वीडियोकॉल जो जॉइन करने की अनुमति दे जिसके बाद आपका वीडियोकॉल शुरू हो जाएगा, जिसमे लिंक के माध्यम से एक ही साथ कई सारे लोग शामिल हो सकते है और एक ही वीडियोकॉल पर एक दूसरे से बात कर सकते है।
नोट : Google Meet के अलावा Zoom या इसी के जैसे बाकी जैसे प्लेटफॉर्म मे भी मीटिंग वीडियोकॉल करने का प्रोसेस भी लगभग एक ही जैसा ही रहता है बस विकल्पो के नाम और प्रक्रिया थोड़ा इधर उधर हो सकता है, लेकिन सभी मे एक ही वीडियोकॉल मे कई सारो को जोड़ा जा सकता है।
निष्कर्ष
वीडियोकॉल वर्तमान समय मे एक बेहतरीन कम्यूनिकेशन की सुविधा है जिसके माध्यम से हम दुनिया के किसी कोने मे भी रहकर अपने पहचान के लोगों के साथ इंटरनेट और स्मार्टफोन, कंप्युटर के माध्यम से लाइव आडियो, वीडियो Transmissions के साथ बातचीत कर सकते है।
उम्मीद है की यह लेख आप सभी प्रिय पाठको के अवश्य काम आई होगा और जिसके जरीए ग्रुप वीडियोकॉल या एक वीडियोकॉल मे एक से अधिक को कैसे जोड़े? इस बारे मे विस्तृत जानकारी प्राप्त कर ली होगी।