यूट्यूब वर्तमान समय मे सबसे बेहतरीन और लोकप्रिय ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर है जहां पर अनेक तरह के विश्व लोकप्रिय बड़े से बड़े और छोटे से छोटे क्रिएटर अपना चैनल बनाकर वीडियोज अपलोड करते है और अनेक तरीकों से पैसे कमाते है लेकिन नए नए क्रिएटर जिनका चैनल ग्रो नहीं हुआ है और न ही ठीक ठाक Views आते है वे यूट्यूब से पैसा नहीं कमा पाते है।
यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए, चैनल पर सब्स्क्राइबर बढ़ाने के लिए एवं चैनल को ग्रो करने के लिए सभी के लिए चैनल पर Views आना जिम्मेदार है, अगर चैनल के वीडियोज पर Views आना शुरू हो जाएंगे तब धीरे धीरे सब्स्क्राइबर बढ़ने लगेंगे, धीरे धीरे चैनल ग्रो होगा और फिर पैसो की कमाई भी होने लगेगी।
लेकिन यूट्यूब पर जो नए क्रिएटर होते है उन्हे Free Me YouTube Views Kaise Badhaye? इस विषय मे सही जानकारी मालूम नहीं होने की वजह से Views के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है इस लेख मे ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करेंगे जो की आपके यूट्यूब चैनल और यूट्यूब वीडियोज मे Views को लेकर आ रही समस्त परेशानीयो को खत्म करे देगी।
यूट्यूब पर व्यूज क्यों नहीं आते?
किसी भी यूट्यूब वीडियो या चैनल मे व्यूज तभी आते है जब उस चैनल के वीडियोज अनेक दर्शकों तक पहुंचते है और जब दर्शक आपके वीडियो को देखने मे दिलचस्पी रखती हो, अक्सर नचे दिए गए कारणों की वजह से यूट्यूब चैनल के वीडियोज पर व्यूज नहीं आते है –
- New Channel – सबसे पहला कारण यूट्यूब वीडियो पर व्यूज नहीं आने का यही होता है की चैनल नया है और चैनल पर सब्स्क्राइबर मौजूद नहीं है।
- YouTube Boost – अगर चैनल पर थोड़े बहुत सब्स्क्राइबर है और चैनल एक बार भी यूट्यूब की तरफ से बूस्ट नहीं कीया गया है तब भी वीडियोज पर व्यूज नहीं आते है।
- Consistency – अगर आप अपने चैनल पर नियमित तौर पर वीडियोज पोस्ट नहीं करते है तब धीरे धीरे चैनल के Views गिरने लगते है और ठीक ठाक व्यूज नहीं आते है।
- Content Quality – चैनल पर पोस्ट की जा रही वीडियोज अगर दर्शक या सब्स्क्राइबर के लिए उपयोगी और आकर्षक नहीं होते है तब वे उन्हे देखना नहीं पसंद करते है और व्यूज मे कमी आ जाती है।
- Engagement – आपके यूट्यूब वीडियोज को देखने वाले कुछ दर्शक Engagement नहीं बना रहे है जैसे वीडियो अंत तक नहीं देख रहे है, वीडियो मे लाइक, कमेन्ट और उसे साझा नहीं कर रहे है तब वीडियो का व्यूज रुक जाता है।
- Video Title Thumbnail – अगर यूट्यूब वीडियो का टाइटल और थम्नैल इतने आकर्षक नहीं है तब उपयोगकर्ता आपके वीडियो को देखने के लिए क्लिक नहीं करते है जिस वजह से व्यूज नहीं आते है।
यूट्यूब पर व्यूज कैसे बढ़ाए?
यूट्यूब वीडियोज पर व्यूज बढ़ाने के लिए यूट्यूब के Algorithm को समझना जरूरी होता है जिसकी वजह से ही किसी वीडियोज पर व्यूज आते है और वह वीडियो यूट्यूब पर रैंक करता है यूट्यूब के Algorithm या फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का Algorithm लगभग एक ही जैसे काम करते है इनके कुछ ध्यान देने वाले चीजे है जिन पर अगर कोई क्रिएटर ध्यान देता है तब उसके चैनल के वीडियोज पर धीरे धीरे ठीक ठाक व्यूज आने लगेंगे –
1. चैनल को अच्छी तरह से Customize कीजिए
यूट्यूब चैनल को ग्रो करने के लिए और अपने यूट्यूब वीडियोज पर व्यूज बढ़ाने के लिए जिस तरह से उपयोगी और अच्छे वीडियोज बनाना एक तरह की जरूरत है उसी तरह से यूट्यूब चैनल Customization भी अपने यूट्यूब चैनल पर व्यूज लाने के लिए बेहद जरूरी है चैनल को सटीकता के साथ अपने यूट्यूब चैनल के Niche के मुताबिक Customize करना बेहद ही जरूरी है।
चैनल को अच्छी तरह से Customize करने का मतलब है की अपने चैनल पर एक अच्छा सा Logo, Cover Image रखना, यूट्यूब चैनल का एक अच्छा सा नाम रखना, अपने चैनल के Niche से जुड़े Channel Keywords जोड़ना, चैनल के About सेक्शन को अच्छे से Customize करना इत्यादि शामिल है ये सभी चीजे यूट्यूब चैनल के वीडियोज पर व्यूज लाने और चैनल को रैंक करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
किसी भी वीडियो मे व्यूज तभी आएगा जब यूट्यूब उसे खुद से रैंक करेगा और रैंक तभी करेगा जब वह वीडियो दमदार और रैंक करने योग्य होगा जिसे दर्शक देखने मे दिलचस्पी रखते हो, जो दर्शक के लिए उपयोगी और मनोरंजन योग्य हो, इसके लिए वीडियोज की गुणवत्ता काफी मायने रखती है वीडियो ऐसा होना चाहिये जिसे कोई भी दर्शक पूरा देखे या फिर कम से कम लंबे समय तक देखे।
ऐसा नहीं होना चाहिये जिसे कोई दर्शक देखने हेतु आ रहा है तब वह उसे थोड़ी ही देर मे देखना बंद कर दे, तकनीकी भाषा मे कहे तो वीडियो यूट्यूब वीडियो मे Audition Retention ठीक ठाक रहना चाहिये, साथ मे अगर आप अपने यूट्यूब चैनल मे कोई वीडियो अपलोड कर रहे है तब उसे फूल एचडी या 4K मे करे, यह वर्तमान मे एक बेहद ही जरूरी है।
3. वीडियो टाइटल और थम्बनैल को क्लिक करने योग्य बनाइये
किसी भी यूट्यूब वीडियो को क्लिक करने योग्य (Clickable) उस वीडियो का टाइटल और थम्बनैल बनाता है, यूट्यूब वीडियो का थम्बनैल आउट टाइटल जितना ही आकर्षक होगा उतने ही अधिक वीडियो पर व्यूज आएंगे क्योंकि शुरुआत मे जब यूट्यूब वीडियो किसी को Suggest या Recommend होता है तब वीडियो का टाइटल और थम्बनैल ही दिखाई देता है जिसे देखने के बाद ही कोई उपयोगकर्ता उस वीडियो को देखने हेतु उस वीडियो पर क्लिक करता है।
इसी वजह से अपने यूट्यूब वीडियो पर व्यूज लाने के लिए वीडियो के टाइटल और थम्बनैल पर काफी ज्यादा ध्यान दे, अपने चैनल के प्रत्येक वीडियो का टाइटल और थम्बनैल इस तरह बनाए जिसे देखने के बाद कोई भी उपयोगकर्ता उस वीडियो पर क्लिक करके उसे देखने पर मजबूर हो जाए, लेकिन ध्यान रखे की इसके लिए कोई गलत चीजे न करे, ऐसी चीजे न लिखे जो आपके वीडियो मे मौजूद ही न हो और जिस पर आपके वीडियो मे बात ही न की गई हो।
4. चैनल पर नियमित रहे
कई सारे ऐसे यूट्यूब क्रिएटर है जो की अपने चैनल पर नियमित नहीं होने की वजह से उनका चैनल पूरी तरह से Dead हो गया है और उनके वीडियोज पर व्यूज आना भी बंद हो गए। नए चैनल इसी की वजह से ग्रो नहीं हुए। नियमित होने का मतलब रोज वीडियोज अपलोड करना नहीं बालक एक समय सीमा के अनुरूप अपने चैनल पर वीडियोज अपलोड करने से है।
जैसे कोई क्रिएटर हमेशा 3 दिनों के अंतराल मे वीडियोज अपलोड करता है तो यह एक तरह से अपने चैनल नियमित होना ही है इसी तरह से अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर नियमित रहे, अगर आपका चैनल नया है तब 2 से 3 दिनों के अंतराल मे वीडियोज अपलोड करते रहे क्योंकि इससे आप अपने चैनल पर काफी सक्रिय नजर आएंगे।
5. एक मुख्य Niche पर ही काम करे
वर्तमान समय मे यूट्यूब चैनल के वीडियोज पर नियमित व्यूज लाने के लिए क्रिएटर को एक ही Niche पर वीडियोज बनाना चाहिये, Multiple Niche वाले यूट्यूब चैनल मे अचानक किसी एक वीडियोज पर तो व्यूज आ सकते है लेकिन वे व्यूज नियमित और प्रत्येक वीडियोज के लिए बरकरार नहीं रहते है क्योंकि एक Niche के दर्शक उसी Niche के वीडियोज देखना पसंद करते है।
जिससे की चैनल का CTR, Audience Retention इत्यादि पूरी तरह से गिर जाता है और चैनल भी Dead हो जाता है इसी वजह से अपने यूट्यूब वीडियोज मे ठीक ठाक व्यूज लाना चाहते है तब कोई भी एक टॉपिक यानि Niche चुने जिसमे आपकी रुचि हो और जिसके बारे मे आप जानकारी रखते हो जैसे फाइनेंस, मनी मेकिंग, शिक्षा, टेक इत्यादि और केवल उसी Niche पर वीडियोज बनाए।
6. सोशल मीडिया से दर्शक लाने की कोशिश कीजिए
सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम, फेसबूक, ट्विटर (एक्स) इत्यादि का Algorithm यूट्यूब की तुलना मे थोड़ा आसान है यहाँ पर कम से कम मेहनत मे अच्छे अच्छे कंटेन्ट बनाकर पोस्ट कर सकते है अगर ठीक ठाक काम करे तो कुछ ही समय मे अच्छे खासे फालोअर हो जाते है जिन्हे अपने यूट्यूब चैनल पर भेज सकते है।
जिससे की आपके यूट्यूब चैनल के सब्स्क्राइबर और वीडियोज के व्यूज मे बढ़ोतरी होगी, इसे सीधे सीधे समझे तो अपने अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मे मौजूद फॉलोवर्स को यूट्यूब चैनल और उसके वीडियोज तक ले जाए।
7. टैग्स का उपयोग करना न भूले
टैग्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मे किसी भी कंटेन्ट को उसकी सही दर्शकों तक पहुंचाने मे बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, यह प्रत्येक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मे लागू होता है इसी तरह से यूट्यूब पर भी टैग्स का विकल्प मिलता है जिसका की उपयोग प्रत्येक यूट्यूब क्रिएटर को करना चाहिये।
ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपका यूट्यूब वीडियो सही दर्शकों तक पहुंचेगा, दरअसल टैग्स कंटेन्ट किस बारे मे है यह Algorithm को बतलाता है। इसी वजह से अगर आप अपने यूट्यूब वीडियो पर व्यूज बढ़ाना चाहते है तब अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन मे एवं टैग्स वाले सेक्शन मे दोनों ही जगह अपने वीडियो से संबंधित टैग्स लगाना न भूले।
8. यूट्यूब शॉर्ट्स की मदद ले
यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियोज बनाने की भी अनुमति प्रदान करता है, ध्यान देने वाली बात यह है की लॉंग वीडियोज के मुकाबले शॉर्ट वीडियोज यूट्यूब पर तेजी से वायरल होने की संभावना अधिक होती है क्योंकि यूट्यूब शॉर्ट्स की Reach काफी अधिक है इसलिए शॉर्ट्स वीडियोज के लिए अपना एक अलग यूट्यूब चैनल अवश्य बनाए जिसमे अपने मुख्य चैनल से ही जुड़े कंटेन्ट शॉर्ट वीडियोज मे बनाए।
जिसके बाद अपने शॉर्ट वीडियोज मे दर्शकों को मुख्य चैनल के वीडियोज पर Redirect करने की कोशिश करे, ऐसा करने से यूट्यूब शॉर्ट्स से भी आपके मुख्य चैनल के यूट्यूब वीडियोज पर दर्शक आएंगे, जिससे व्यूज मे बढ़ोतरी होगी।
वर्तमान समय मे जहां पर एक से बढ़कर एक यूट्यूब क्रिएटर मौजूद है ऐसे मे अपने वीडियोज पर व्यूज लाने के लिए ही नहीं बल्कि उस व्यूज को हमेशा बनाए रखने के लिए यह आवश्यक है की उच्च गुणवत्ता वाला कंटेन्ट प्रस्तुत करने की कोशिश करे, उच्च गुणवत्ता वाले कंटेन्ट से तात्पर्य है की, अपने यूट्यूब वीडियोज को काफी बेहतरीन और अद्वितीय बनाए।
अपने वीडियोज मे अलग से सब्टाइटल जोड़े, वीडियो की एडिटिंग उच्च स्तर पर करे, वीडियो के ध्वनि पर भी काफी अच्छे से काम करे, इस तरह से बनाए जिसे कोई एक बार देखन शुरू करे तो उसे अंत तक देखे, उसके बाद आपके चैनल के बाकी वीडियोज को भी देखे। यह यूट्यूब वीडियो मे व्यूज लाने के लिए बेहद काम का है।
10. दर्शकों के साथ जुड़े
यूट्यूब वीडियोज पर भले ही एक या दो व्यूज क्यों ही न आए लेकिन उन दर्शकों के साथ जुडने का प्रयास करे, उनके कमेन्ट का रिप्लाइ करे, उनके सवालों का जवाब दे उन्हे अपने अलग अलग सोशल मीडिया पेजेस पर जोड़ने का प्रयास करे। ऐसा करने से वे आपके चैनल के साथ जुड़ जाएंगे और वे आपके चैनल के वीडियोज को हमेशा देखते रहेंगे।
जिससे व्यूज तो नियमित रहेगा और यह आपके वीडियोज के व्यूज को भी बढ़ाने मे मदद करेगा।
निष्कर्ष
अगर आप ऊपर बताए गए समस्त स्टेप्स को पूरी ईमानदारी के साथ अपनाते है और अपने यूट्यूब चैनल पर लगातार मेहनत करते है तब आप पाएंगे की आपके चैनल के वीडियोज पर धीरे धीरे व्यूज बढ़ने लगेंगे और आप अच्छे से कार्य करते रहते है तब उस व्यूज मे और भी बढ़ोतरी होती रहेगी, उम्मीद है की आज का यह लेख जिसमे यूट्यूब पर व्यूज कैसे लाए? इस बारे मे आप सभी पाठको को विस्तृत से जानकारी प्रदान की है यह आपके काम आएगी।