क्या आप भी यह सीखना चाहते हैं Google AdSense Approve कैसे करे? तो आप बिल्कुल सही लेख पढ़ आए हैं, क्योंकि इस लेख के माध्यम से यह जानने वाले हैं Google AdSense Approval कैसे मिलता है, व इस बात की गैरेन्टी मैं आपको देता हूँ इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपको दोबारा कहीं पर यह सर्च करने की जरूरत नहीं पढ़ेगी की Google AdSense Account Approve कैसे करे, तो चलियें जानते हैं।
जिस तरह तेजी से इंटरनेट लोगों तक पहुँच रहा हैं, उसी तरह तेजी से ब्लॉगर की संख्या भी बढ़ रही हैं लेकिन New bloggers को शुरुआती समय मे जिस परेशानी का सामना करना पड़ता हैं, वह Google AdSense का Approval लेने मे क्योंकि शुरुआती समय मे हमें ब्लॉगिंग की सही जानकारी नहीं होती हैं जिस वजह से नए ब्लॉगर्स को Google AdSense का rejection का सामना करना पड़ता हैं।
आप यकीन नहीं करेंगे जब मैंने ब्लॉगिंग शुरुआत किया था तब मेरे ब्लॉग को Google AdSense ने Approval के लिए 6 बार रिजेक्ट किया था, और फिर जब मैंने सातवे बार Google AdSense के लिए apply किया तो 24 घंटा होने से ही पहले मेरा साइट Google AdSense से Approved हो गया था। उस दिन जो मुझे खुशी मिली और जो कुछ सीखने को मिला।
मानो वो मेरे लिए एक सपना सा हो गया था, और आज का समय ऐसा हैं की अगर मैं किसी भी ब्लॉग पर 1 महीने अच्छे से काम करू और 20 से भी कम आर्टिकल लिख कर Google AdSense के लिए Apply करता हूँ तो 24 घंटे के भीतर ही मुझे अप्रूवल का ईमेल आ जाता हैं। अगर आपको पता नहीं हैं की “Google AdSense Kya Hai” तो यह लेख पढ़ें।
Google AdSense Approval कैसे मिलता है?
Google AdSense का अप्रूवल हमें तब मिलता हैं जब हमारा ब्लॉग Google AdSense की टीम को बेहतर और यूजर को वैल्यू प्रदान करने वाला एक Quality साइट लगती हैं तभी Google AdSense की टीम किसी भी नई साइट को Approved करती हैं, या फिर जब कोई भी साइट Google AdSense के बताएं अनुसार Google AdSense के सभी पॉलिसी का पालन करता हैं, और यूजर को Quality कंटेन्ट देता हैं तब।
Google AdSense Approve कराने के लिए कौन सी गलती न करें
- कॉपी पेस्ट न करे
- अलग अलग प्रकार के थर्ड पार्टी डोमेन न खरीदे
- उदास न हो
- पोस्ट लिखना न छोड़े
- http का उपयोग न करें
- कॉपीराइट वाले इमेज का उपयोग न करें
- जिन भाषा को गूगल सपोर्ट नहीं करता उस भाषा मे पोस्ट न लिखे
- जब तक गूगल सर्च से आपके ब्लॉग पोस्ट पर imressions न आए तब तक Google AdSense के लिए Apply न करें
- अत्यधिक इमेज उपयोग न करें
- किसी अन्य Add network का इस्तेमाल न करें
- डोमेन नेम 1 महिना पुराना न हो तो Google AdSense के लिए Apply न करें
- illegal कंटेन्ट पोस्ट न करे।
Google AdSense Approve कैसे करे?
आप सभी को यह बता दे की Google AdSense का Approvel इतना भी मुश्किल नहीं जितना नए ब्लॉगर्स को लगता हैं। अगर कोई भी एक नया ब्लॉगर नीचे दिए गए सभी तरिकों को ध्यानपूर्वक फॉलो करता हैं, तो उसे 100% Google AdSense का Approvel मिल जाएगा।
1. ट्रैफिक की चिंता न करे
जब हम ब्लॉगिंग की शुरुआत करते हैं, तो हमें सबसे ज्यादा चिंता ट्रैफिक की रहती हैं क्योंकि नए ब्लॉगर्स को लगता हैं की जब वेबसाइट पर ट्रैफिक आएगा, तभी Google AdSense का अप्रूवल मिल पाएगा लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हैं रोजाना 0 विज़िटर भी आपकी साइट पर आता हैं तब भी Google AdSense का अप्रूवल मिल जाएगा वह भी 24 घंटे के अंदर मे ही।
ऐसा मैं इसीलिए कह रहा हु क्योंकि हाल ही मे मेरा एक साइट जिस पर मैंने सिर्फ 18 पोस्ट लिखे थे (400 शब्दों का एक आर्टिकल) और जिस पर रोजाना 0 का ट्रैफिक आता था फिर भी Google AdSense का अप्रूवल मिल गया मात्र 20 घंटे मे ही इसीलिए Google AdSense का अप्रूवल लेने के लिए ट्रैफिक की चिंता बिल्कुल भी न करे।
2. सही तरीके से पोस्ट लिखे
पिछले पैराग्राफ मे मैंने बताया की मुझे की Google AdSense का अप्रूवल मुझे 0 ट्रैफिक मे मिला तो उसका सबसे बढ़ा कारण, सही तरीके से पोस्ट लिखना था। इसका मतलब यह नहीं हैं की ज्यादा से ज्यादा अधिक शब्दों का पोस्ट लिखना, पोस्ट ऐसे लिखे जिसमे सभी Headings का उपयोग एकदम accurate तरीके से किया गया हो।
पोस्ट ऐसा लिखे जिसको लोगों की जरूरत हो और वह गूगल पर सर्च कर रहे हो, पोस्ट मे Featured इमेज का उपयोग किया गया हो, पोस्ट मे पैराग्राफ ज्यादा लंबा न करें, पोस्ट मे सही जानकारी दी गई हो बस इतना ही करें।
3. ब्लॉग को अच्छे से customize करे
ब्लॉग को अच्छे से custmize करने का मतलब यह नहीं हैं की ब्लॉग मे महंगे Theme का उपयोग करें बल्कि अच्छे से custimze करने का मतलब हैं, Blog मे सही fevicon icon, ब्लॉग के logo का इस्तेमाल किया गया हो, menu एवं Category अच्छे से सेट होना चाहिए, एवं ब्लॉग का ओवरॉल इंटरफेस एकदम profassional एवं बेहतर होना चाहिए ।
ब्लॉग को अच्छे से custmize करने के लिए आप Genratepress के फ्री theme का उपयोग करे. इस theme को बहुत आसानी से कोई भी एक नया ब्लॉगर custmize कर सकता हैं और इस theme का यूजर इंटरफेस बहुत सही हैं।
4. Plagiarism चेक करते रहे
जब भी ब्लॉग पर पोस्ट लिख रहे हैं तो उस पोस्ट को ब्लॉग पर publish करने से पहले एक बार कोई भी ऑनलाइन फ्री टूल की मदद से उस आर्टिकल का plagiarism एक बार अवश्य चेक करें, क्योंकि इससे पता चलता हैं की आपके द्वारा लिखे गए आर्टिकल मे कौन से ऐसे पैराग्राफ हैं जिसे किसी ने already अपने ब्लॉग पोस्ट पर लिखा रखा हैं।
अगर आपके द्वारा लिखे गए आर्टिकल के कुछ पैराग्राफ पर plagiarism हैं तो उस पैराग्राफ को दोबारा अलग प्रकार से लिखे और बेहतर तरीके जिससे plagiarism न मिले, यह एक महत्वपूर्ण Factor हैं जिसे हमें जरूर चेक करते रहना चाहिए।
5. इमेज का साइज़ अवश्य घटाएं
अक्सर जब हम कोई भी इमेज को high quality के साथ ब्लॉग पर अपलोड करते हैं तो उससे हमारे ब्लॉग के loading speed पर बहुत ही प्रभाव पड़ता हैं और इससे साइट पूरी तरह slow हो जाती हैं, ऐसा इसीलिए होता हैं की उस इमेज का साइज़ अधिक होता हैं, जिसे लोड करने मे बहुत ज्यादा समय लगता हैं।
इस वजह से हमारा ब्लॉग अच्छे से रैंक नहीं कर पाएगा, और न ही यूजर को हमारा ब्लॉग पसंद आएगा इस वजह से Google AdSense का अप्रूवल नहीं मिलता इसीलिए जब कभी ब्लॉग के पोस्ट पर कोई featured इमेज, या इमेज का उपयोग कर रहे हैं, तो उस इमेज का साइज़ image compressor की मदद से घटा देना चाहिए और ध्यान रखे की इमेज का साइज़ 70 kb से अधिक न हो।
6. Robot.txt का सही उपयोग करे
अगर हम अपनी साइट मे Google AdSense का अप्रूवल लेना चाहते हैं तो जो काम सबसे जरूरी होता हैं वह ब्लॉग पोस्ट का गूगल मे इंडेक्स होना क्योंकि अगर एक भी पोस्ट गूगल मे इंडेक्स नहीं हैं तो हम कितनी भी कोशिश क्यूँ न कर ले हमे Google AdSense का अप्रूवल नहीं मिलेगा।
ब्लॉग पोस्ट को गूगल मे इंडेक्स करने के लिए जो सबसे जरूरी काम होता हैं वह Robot.txt फाइल को सही तरीके से सेट करना क्योंकि Robot.txt फाइल के द्वारा ही गूगल के crawler robot को यह पता चलता हैं की साइट के कौन से पेज को इंडेक्स करना है और कौन से पेज को नहीं।
अगर आपने सही से Robot.txt का सही उपयोग नहीं किया हैं तो इसकी वजह से Google AdSense का अप्रूवल नहीं मिलेगा, इसीलिए Robot.txt का सही उपयोग करें।
7. तीन पेज अवश्य बनाएं
तीन पेज से मेरा मतलब, About us, contact us और privacy policy से हैं। इन तीनों पेज को अगर आपने अपने ब्लॉग मे नहीं बनाया हैं तो आप कितनी भी कोशिश कर ले Google AdSense का अप्रूवल नहीं मिलने वाला क्योंकि इन तीनों पेज की वजह से आपका साइट एक Good Quality साइट बन जाएगा जिससे अप्रूवल मिलने मे आसानी होगी।
यह तीन पेज बनाना इसीलिए जरूरी हैं क्योंकि इससे यूजर, गूगल की नजर मे आपका साइट एक अच्छा और बेहतर जो गूगल के नियमों का पालन करने वाला साइट बन जाता हैं, और इससे Google AdSense की टीम और विज़िटर को आपके साइट के नियमों के बारे मे पाता चल पता हैं।
8. सही जानकारी प्रदान करे
अगर आप अपने ब्लॉग पर कुछ भी उल्टा सीधा लिख कर पोस्ट करते हैं जिससे यूजर को सही जानकारी न मिल पाएं, एवं ऐसे टॉपिक पर पोस्ट लिखते हैं जिस टॉपिक से रिलेटेड सवाल का जवाब आपके ब्लॉग पोस्ट मे नहीं हैं तो ऐसे केस मे भी Google AdSense का अप्रूवल नहीं मिल पाएगा।
क्योंकि आपका ब्लॉग यूजर्स को कोई भी value नहीं दे रहा हैं, तो ऐसे मे आखिर आप ही बताएं की Google AdSense आपके ब्लॉग को अप्रूवल क्यूँ देगा, इसीलिए सही जानकारी प्रदान करें।
9. सही तरीके से Google AdSense अकाउंट बनाएं
कई बार हम सही तरीके से Google AdSense अकाउंट नहीं बनाते हैं और सही से ब्लॉग को Google AdSense से जोड़ नहीं पाते हैं इस वजह से कई बार Already have a AdSense account एवं अलग अलग प्रकार के error आ जाते हैं, जिस वजह हमें Google AdSense का अप्रूवल नहीं मिल पाता हैं। इसीलिए ध्यानपूर्वक Google AdSense का अकाउंट बनाएं और ध्यानपूर्वक ब्लॉग को Google AdSense के साथ जोड़े।
10. एक अनुमानित मात्रा मे पोस्ट लिखे
Google AdSense का अप्रूवल लेने के लिए Google AdSense ने पोस्ट को लेकर कोई भी ऐसा नियम नहीं बनाया है की इतना पोस्ट लिखोगे तभी अप्रूवल मिलेगा, लेकिन मेरे हिसाब आप सभी को Google AdSense का अप्रूवल लेने के लिए कम से कम 15 पोस्ट तो जरूर लिखना चाहिए शब्दों की संख्या कितनी भी हो।
और अगर 15 पोस्ट मे अप्रूवल न मिले तो पोस्ट को सुधारे, और पोस्ट लिखते रहे, फिर 20, 25, 30, 35, 40, और 50 पोस्ट मे Google AdSense के लिए Apply करें, ऐसा मैं इसीलिए कह रह हूँ क्योंकि मेरे पहले ब्लॉग को 45 पोस्ट (1000 शब्दों के) लिखने के बाद अप्रूवल मिल था, और दूसरे ब्लॉग को 400 शब्दों के सिर्फ 16 पोस्ट मे ही अप्रूवल मिल गया। इसीलिए एक अनुमानित मात्रा मे पोस्ट लिखते रहें।
FAQ’s – Google AdSense Approval in Hindi
जी नहीं Google AdSense को Approve करने के लिए डोमेन नेम 1 महीने भी पुराना हैं तो भी Google AdSense का अप्रूवल मिल जाएगा।
Google AdSense ने कोई भी ऐसा फिक्स दिनों का नियम नहीं बनाया हैं, लेकिन मई 2022 को मेरा एक ब्लॉग को Google AdSense के लिए Apply करने के बाद 24 घंटे मे Approvel मिल गया।
जी बिल्कुल नहीं, Google AdSense का Approval लेने के लिए कोई भी शब्दो का limitation नहीं हैं ।
निष्कर्ष
उम्मीद हैं की आप सभी लोगों को इस लेख के माध्यम से दी गई महत्वपूर्ण जानकारी पसंद आया होगा और आप सभी लोगों ने यह जान लिया होगा की Google AdSense Approve कैसे करे? अगर आपके मन मे इंटरनेट, सोशल मीडिया, तकनीकी से जुड़े सवाल हैं तो नीचे Comment मे लिखकर बेझिझक पूछ सकते हैं। इस लेख को उन सभी लोगों के साथ जरूर शेयर करें जो की एक ब्लॉगर्स हैं ताकि वे भी जान सके सिख और सिख सके।
great
Sir ji adsence approval nhi mil raha hai ak bar reject ho chuka hai ak bar visit karke apna remark den
आपका कंटेन्ट और साइट बिल्कुल सही है कम से कम 40 पोस्ट लिखिए, और Google Search Console पर Submit कीजिये, फिर जब आपके ब्लॉग पोस्ट पर Impression’s आने लगे तब आपका ब्लॉग 100 प्रतिशत Approve हो जाएगा।
Sir mujhe adsense approval nhi mil rha meri site 6 bar reject ho chuki hai fix now ka error aata h please sir ek baar check kre mujhe kuch samajh nahi aa raha please sir.
पहली बात आपकी वेबसाइट बहुत अच्छी है, दूसरी बात यह है की आप अपने कंटेन्ट को अच्छे तरीके से लिखिए आपका ब्लॉग पोस्ट अच्छे से नहीं लिखा गया है जिसपर सुधार कीजिए और कम से कम 10 और अच्छे ब्लॉग पोस्ट लिखिए आपको AdSense का Approval मिल ही जाएगा।
बहुत धन्यवाद सरजी,
सटीक एवं सुंदर जानकारी
कृपया ये ब्लॉग चेक कर अपनी राय बोल डिजीएगा, स्पेशल थीम
ठीक है ब्लॉग रोजाना कंटेन्ट पब्लिश कीजिए, मेरे हिसाब से आपको WordPress पर शुरू करना चाहिए।
Sir Google search Console Mai why page arnt indexed error hai Lekin isme wo url hai jo bekar hai jaise feed url Lekin post sabhi index hai to kya Mai Adsense ke liye apply kar sakta hu
सभी पोस्ट Index है और उनमे Impressions आ रहे है तो Apply बेझिझक कर सकते है।
सर मेरी वेब साईट पर दो बार रिजेक्ट आ गया है vist Hindinetworks.com
आपका वेबसाइट ठीक है, बस 10 15 पोस्ट और लिखिए Words की संख्या बढ़ाइए और जब Search से Traffic आने लगे तो फिर Apply कर दीजिए
sir meri wabsite ko adsance aprove nhi mil rha h please meri help kre
मैम आपका वेबसाइट काफी स्लो है स्पीड बढ़ाइए, दूसरी बात एक Niche पर ही आर्टिकल लिखिए Multiple Category पर मत लिखिए और गलतियों से सीखिए और उसमे सुधार कीजिए आपका वेबसाइट जल्द ही Approve हो जाएगा।
PLEASE GUIDE ME REGARDING Google AdSense
What is your Question About G.AD?
Bahut badiya information mili hai warna adsense ke bareme bahut logo ko pareshani hai
Sir search Console me core web vitlas assessment failed ka error hai Lekin page speed tool me website check karne par page speed acchi hai to kya Mai Adsense ke liye apply ka sakta hu
Sir is wajah se site reject to nahi hongi
Sir meri website par google adsence ka 3 bar rejection ho chuka hain . us par 5k impression hain. my website is
sab thik hai, bas aap km se km 40 Quality post likhiye.
Sir mene abhi ek domain buy kiya hai jiska naam islamkiduniya.com hai to kya main is domain name pe Health and fitness pe article likh sakta hu? Domain name matter karega kya? Adsense approval milega ya nahi health and fitness pe article likhne pe?
डोमेन नेम से फर्क नहीं पड़ता है, आपको Adsense अप्रूवल मिलेगा एवं अगर आप अच्छे से मेहनत करते है तब आपको सफलता भी अवश्य मिलेगी।
Sir, मेरा ब्लॉग 4 बार reject हो चूका है 😔 सभी problem को सही कर चुका हूं फिर भी adsense approvel nhi मिल रहा है क्या आप हमारे ब्लॉग को चेक कर सकते हैं।
पोस्ट की संख्या बढ़ाइए, कम से कम 40 पोस्ट लिखिए –
Google adsense ke bare me bahut acchi post likhi h . Naye bloger ko adsense approval me kafi help milegi .
Sir category index hona jruri hai Adsense approval ke liye kyuki Maine robot.txt file me category Ko disallow Kiya hai disallow isliye Kiya hai kyuki is wajah se duplicate url ka issue aa Raha tha. Please reply sir
जरूरी नहीं है,
Thank You Sir Ji
Sir category index hona jruri hai Adsense approval ke liye kyuki Maine robot.txt file me category Ko disallow Kiya hai disallow isliye Kiya hai kyuki is wajah se duplicate url ka issue aa Raha tha. Please reply sir
Apka A Process May Mara Site Approve Ho Gaya Thank You Sir Ji
हमें यह जानकर खुशी हुई,
Sir meri website par google adsence ka 5 bar rejection ho chuka hain . us par 100k impression 1500 click hain. my website is
आपने खून खराबे वाले पोस्ट Publish कीया है, जिन्हे आपको नहीं करना चाहिये
thnks for reply
सर मेरा वेबसाइट को जरूर Review कीजिए में 7-8 बार Rejection का सामना कर चुका हूं अभी तो मेरा मन भी नहीं करता Post लिखने का
favicon and Logo आपके आर्टिकल पढ़ने के बाद यूज़ किया . क्या मैं Adsense Approve के लिए अप्लाई कर सकता हूं
आपका ब्लॉग वैसे अच्छा है लेकिन आप कई सारे गलतीया कर रहे है जैसे कई सारे Niches पर आर्टिकल लिख रहे है, आर्टिकल का Length कम है। आपके लिए यही राय है की आर्टिकल एक ही Niche पर लिखिए, कम से कम 50 आर्टिकल लिखिए और सुधार करते रहिए आपको Approval जल्द ही मिल जाएगा।
सर आपका बहुत-बहुत धन्यवाद आपने जो सलूशन मुझे बताया काम कर गया मेरा adsense अप्रूव हो गया
Hello sir my name is padum Das please help me si
बताइए Padum ji,
Meri total website mcq par hain Quiz par 3 baar reject ho gaya par approved nhi hua har bar content se related problems ati hain mene to 100 plus post likh diye or ab kya Karo approval ke liye dimaag kharab ho gaya hain bahut. Pls kuch bataye
क्या आपके ब्लॉग पर गूगल सर्च से Impressions आ रहे है, क्या आपने पोस्ट खुद से लिखे?
dear, meri website wwww.anumaqsa.com hai jispar google adsence approval nahi mil raha hai 1 bar try kiya hai. please visit and guide me. how can i get google AdSense approval? please
आपके साइट के ब्लॉग पोस्ट काफी अच्छे है आप कम से 50 से 55 पोस्ट लिखिए और जब ब्लॉग मे सर्च से Impressions आने लगे तब Apply कीजिए, गूगल के Indexing पर ध्यान दीजिए, आपको Approval जल्द ही मिल जाएगा।
Sir mera bhi Adsense approval nahi Ho raha hai 50 आर्टिकल थे उन सभ को delet Kiya फिर से 31 आर्टिकल लिखे तभी नही हो रहा है
हाँ अभी आप सही दिशा मे काम कर रहे है कम से कम 25 पोस्ट और लिखिए अच्छे Words Count के साथ मे और जब आपके ब्लॉग पर सर्च से Impressions आना शुरू हो जाए तब आप Apply कर सकते है आपको जल्द ही Approval मिल जाएगा।
Hii sure my name is padum Das and this is my country india and yhis my parblam google adsense approval not passed so please can you reply me …
And help me
में भी Google Adsense के Account के लिए Request किया लेकिन मुझे नहीं मिला में २० Post से अधिक Post कर चूका हु
भाई आप एक ही Niche पर पोस्ट लिखिए, Words की संख्या बढ़ाइए साथ मे कम से कम 50 पोस्ट लिखिए और जब गूगल से Impressions आने लगे तब Apply कीजिए।
Bhai Mujhe aapki sari post achi lagti hai me aapki Post Daily Padhta hu
Nice, sir.
धन्यवाद आपका,
Please help मेरा Adsense approval nhi ho Raha h 😢 6 बार रिजेक्ट कर दिया गया है Your account isn’t ready to show ads yet
You need to fix some things before we can connect Site Kit to your AdSense account. यह सब दिख रहा है।
आपको एक अच्छा टॉप लेवल डोमेन लेना चाहिये था जैसे .com इत्यादि लेकिन यह भी ठीक है, आपकी साइट ऐसे विषय पर आधारित है जिस पर अनेकों ब्लॉग पहले से ही मौजूद है आपको पोस्ट कुछ यूनिक पोस्ट लिखने होंगे कम से कम और 40 उसके बाद जब आपके ब्लॉग पर थोड़ा बहुत Traffic गूगल से आने लगेगा फिर आपको 100 प्रतिशत Google AdSense का Approval मिल जाएगा।
Sir mere site par kam se kam daily 500 se 1000 impressions aa jata hai lekin google ads approval nahi de raha koi achha sa altnetive ke baare me baataye na 🤡🙏
आपकी साइट गूगल एडसेंस के नियमों के विरुद्ध है, आप गूगल एडसेंस का कोई भी Alternative जैसे adsterra इत्यादि के साथ जा सकते है।
मेरी वेबसाइट पर ऐडसेंस अप्रूव है लेकिन शेयरिंग ज्यादा नहीं हो रही है।