ब्लॉग को गूगल एडसेंस से कैसे जोड़े (How To Link Blog to Google AdSense)

शायद आपके लिए ब्लॉग को गूगल एडसेंस से कैसे जोड़े? यह जानना बेहद जरूरी हो सकता है क्योंकि जब तक हम गुगल एडसेंस को ब्लॉग के साथ नही जोड़ते है तब तक हम अपने ब्लॉग में गुगल एडसेंस के माध्यम से पैसे नही कमा सकते है, इसलिए यह जानना आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकता है।

ब्लॉग से पैसे कमाने का 2022 में जो सबसे अच्छा माध्यम है वह गुगल एडसेंस है, जिसमें कि हम गुगल एडसेंस के विज्ञापनो को अपने ब्लॉग पर दिखाते है और जब हमारे ब्लॉग के विजिटर्स उन विज्ञापनो पर क्लिक करते है तब कमाई होती है, लेकिन ब्लॉग पर विज्ञापन तभी आते है जब ब्लॉग को गुगल एडसेंस के साथ जोड़ते है, और जब ब्लॉग में गुगल एडसेंस का अप्रूवल मिल जाता है।

लेकिन आज के समय मे बहुत सारे लोग ब्लॉग तो बना लेते हैं लेकिन उन्हे अपने ब्लॉग को गूगल एडसेंस के साथ जोड़ना नहीं आता हैं, जिस वजह से वए अपने ब्लॉग को गूगल एडसेंस के साथ नहीं जोड़ पाते हैं।

इस लेख के माध्यम से हम proper एकदम जिस तरीके से मैंने अपने ब्लॉग को गूगल एडसेंस के साथ जोड़कर गूगल एडसेंस का अप्रूवल लिया था वैसे ही ब्लॉग को गूगल एडसेंस के साथ जोड़ना सीखेंगे। तो चलिए जानते हैं और सीखते हैं ब्लॉग को गूगल एडसेंस से कैसे जोड़े ?

ब्लॉग को गूगल एडसेंस से कब जोड़े?

ब्लॉग को गूगल एडसेंस से जोड़ने से पहले हमें यह जानना बेहद जरूरी हैं की कब हमें अपने ब्लॉग को गूगल एडसेंस के साथ जोड़ना चाहिए, क्योंकि इससे फायदा आपको ही होने वाला हैं क्योंकि अगर आप सही समय पर ब्लॉग को गूगल एडसेंस के साथ जोड़ते हैं तब गूगल एडसेंस का अप्रूवल बढ़ी आसानी से मिल जाएगा।

अगर आपके ब्लॉग मे निम्नलिखित सभी चीजे मौजूद हैं तब आप अपने ब्लॉग को अनिवार्य रूप से गूगल एडसेंस के साथ जोड़ सकते हैं.

  1. जब ब्लॉग पर कम से कम सर्च रिजल्ट से 100 पेज व्यू हो।
  2. जब ब्लॉग पर का गूगल सर्च Console के अंदर कम से कम सर्च रिजल्ट से 1000 इम्प्रेशन हो।
  3. जब ब्लॉग कम से कम दो महीने पुराना हो अनिवार्य रूप से हो।
  4. जब ब्लॉग पर पर कम से कम 5 ब्लॉग पोस्ट या इससे अधिक अवश्य हो।
  5. जब ब्लॉग अच्छे से customize हो और तीन महत्वपूर्ण पेज Privacy policy, About us, Contact अनिवार्य रूप से हो।

ब्लॉग को गूगल एडसेंस से कैसे जोड़े – How to Connect site AdSense in Hindi

ब्लॉग को गूगल एडसेंस से जोड़ना इतना भी मुश्किल नहीं हैं जितना हम समझ लेते हैं लेकिन कभी भी ब्लॉग को गूगल एडसेंस से जोड़ते समय हमे बहुत सावधानी एवं ध्यानपूर्वक ब्लॉग को गूगल एडसेंस से के साथ जोड़ना होता हैं लेकिन ब्लॉग को गूगल एडसेंस से जोड़ने से पहले गूगल एडसेंस मे अकाउंट बनाना होता हैं जब हमारा एक नया गूगल एडसेंस का अकाउंट बन जाता हैं तो फिर बढ़ी आसानी से ब्लॉग को गूगल एडसेंस के साथ जोड़ सकते हैं।

अगर आपको गूगल एडसेंस का एक नया अकाउंट बनाना नहीं आता हैं तो ऊपर दिया लेख पढ़ें, और फिर गूगल एडसेंस अकाउंट बनने के बाद नीचे दिए गए तरीकों को ध्यानपूर्वक फॉलो करके ब्लॉग को गूगल एडसेंस के साथ जोड़ सकते हैं।

Step 1. ब्लॉग को गूगल एडसेंस से जोड़ने के लिए सबसे पहले अपने ब्लॉग के URL को कॉपी करें। उसके बाद गूगल एडसेंस के डैसबोर्ड मे जाएं और sites वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 2. अब वहाँ पर add sites का एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करें, और उसके बाद URL of your site मे अपने ब्लॉग का URL डाले, जिसको कॉपी किया था।

Step 3. और उसके बाद Save and continue पर क्लिक करें, अब उसके बाद एक कोड मिलेगा जिसको कॉपी करें, और अपने ब्लॉग के theme editor मे जाकर head के नीचे उस कोड को पेस्ट करें और save पर क्लिक करें।

Step 4. फिर गूगल एडसेंस मे वापिस जाएं, वहाँ पर i ‘ve pasted code पर टिक मार्क करें और done पर क्लिक करें।

ब्लॉग को गूगल एडसेंस से जोड़ने के बाद क्या करें

जब आप अपने ब्लॉग को गूगल एडसेंस के साथ सफलतापूर्वक जोड़ लेते हैं, उसके बाद हमे अपने ब्लॉग के साथ कुछ चीजे करनी चाहिए और कुछ चीज हमे बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए, क्योंकि इससे आपका ब्लॉग तो गूगल एडसेंस के साथ जुड़ जाएगा लेकिन Google adsense के विज्ञापन आपके ब्लॉग दिखने के लिए ready नहीं होंगे।

क्या करना चाहिए?

  • एक निश्चित समय पर ब्लॉग पोस्ट लिखते रहे
  • ज्यादा पुराने ब्लॉग पोस्ट को अवश्य अपडेट करें।

क्या नहीं करना चाहिए?

  • अपने ब्लॉग के theme एवं ब्लॉग के design से कोई भी छेड़खानी न करें क्योंकि इससे आपके ब्लॉग को गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिलने मे under construction का error आ जाएगा.
  • गूगल एडसेंस मे जाकर छेड़खानी न करें.

FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

ब्लॉग को गूगल एडसेंस से क्यूँ जोड़ना चाहिए?

गूगल एडसेंस एक ad network हैं, अगर हम ब्लॉग को गूगल एडसेंस से जोड़ते हैं, तब ब्लॉग पर आने वाले यूजर जब गूगल एडसेंस के विज्ञापन पर क्लिक करते हैं तो इससे कमाई होती हैं। कमाई करने के लिए ब्लॉग को गूगल एडसेंस स्ए जोड़ा जाता हैं।

ब्लॉग पर गूगल एडसेंस को जोड़ने के तुरंत बाद एडसेंस से कमाई होने लगती है?

जी नहीं ब्लॉग को गूगल एडसेंस से जोड़ने के बाद तुरंत कमाई शुरू नहीं होती हैं, जब हम ब्लॉग को गूगल एडसेंस के साथ जोड़ते हैं, उसके बाद ब्लॉग अप्रूवल के लिए जाता हैं गूगल एडसेंस के टीम के पास और जब गूगल एडसेंस की टीम को आपका ब्लॉग गूगल एडसेंस के लायक लगता हैं तब वह आपके ब्लॉग को गूगल एडसेंस का अप्रूवल दे देते हैं, और जब एक बार गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिल जाता हैं तब ब्लॉग पर गूगल एडसेंस के विज्ञापन लगाकर कमाई शुरू कर सकते हैं।

निष्कर्ष

उम्मीद हैं की इस लेख के माध्यम से दी गई जानकारी से आपने फिर आज कुछ नया सिखा होगा और यह जान लिया होगा की ब्लॉग को गूगल एडसेंस से कैसे जोड़े? अगर आपके मन मे इंटरनेट से जुड़ी कोई भी सवाल हैं तो उसे कमेन्ट मे लिखकर अवश्य बताएं।

इस लेख के माध्यम से दी गई महत्वपूर्ण एवं Informative जानकारी आप सभी लोगों को कैसा लगा नीचे कमेन्ट मे लिखकर बता सकते हैं और इस लेख को सभी नयें Blogger’s के साथ सोशल मीडिया जैसे Facebook Twitter इत्यादि पर जरूर साझा करें ताकि वे भी सिख सके।

4 thoughts on “ब्लॉग को गूगल एडसेंस से कैसे जोड़े (How To Link Blog to Google AdSense)”

  1. सर मुझे कैसे पता लगेगा की मेरी वेबसाइट में क्या प्रॉब्लम है मने एक बार गूगल एडसेन्स के लिए अप्लाई किया था तो उसमे बस इतना लिखा आया था की आपकी वेबसाइट अभी एड्स दिखाने के लिए रेडी नहीं है | सर इससे मुझे कैसे पता चलेगा की क्या कमी है | और सर मैं दोबारा कैसे अप्लाई करू एडसेन्स के लिए | सर प्लीज हेल्प कर दीजिये आप मेरे ईमेल पर रिप्लाई कर दीजिये | मने 2 महीने पहले ब्लॉग्गिंग शुरू की थी सर प्लीज हेल्प |

    Reply
    • जब भी Google AdSense किसी अकाउंट को Disapprove करता है तब वह कारण जरूर बताता है इसलिए आप अपने Google AdSense अकाउंट मे जाकर पता कीजिए की आपका अकाउंट क्यों Disapprove किया गया है और आप कोशिश करते रहिए आपको सफलता अवश्य मिलेगी।

      Reply

Leave a Comment