जीमेल क्या है, इसका उपयोग कैसे करे?

आज के समय मे पूरी दुनियाभर के अधिकतर लोग एंड्रॉयड मोबाइल फोन का उपयोग करते है ऐसे मे सभी तरह के एंड्रॉयड मोबाइल मे जीमेल एप्लीकेशन तो जरूर मिलता ही है जो की एक काफी जरूरी ऐप है लेकिन आज भी अधिकतर एंड्रॉयड मोबाइल उपयोगकर्ताओ को जीमेल क्या है, इसका उपयोग कैसे करे? इस विषय मे जानकारी नहीं है जो की सही नहीं है।

ऐसा इसलिए क्योंकि जीमेल ऐप मे हमारा गूगल अकाउंट अटैच होता है इसके द्वारा पहली बात तो हम ईमेल संबंधित समस्त कार्य कर सकते है एवं इसके द्वारा ही हम अपने गूगल अकाउंट से जुड़े समस्त कार्यो को कर सकते है आपको यह तो जरूर पता होगा की एंड्रॉयड मोबाइल मे गूगल अकाउंट की अहमियत कितनी अधिक होती है।

मोबाइल मे ब्राउजर, प्ले स्टोर, यूट्यूब से लेकर अनेक जरूरी ऐप सभी गूगल अकाउंट से जुड़े होते है और गूगल अकाउंट को हम जीमेल ऐप के द्वारा ही मैनेज कर सकते है इसके अलावा गूगल अकाउंट मे उपयोगकर्ता से जुड़े काफी सारी जानकारीया भी मौजूद होती है जैसे उपयोगकर्ता क्या सर्च करता है, क्या देखता है एवं उससे जुड़े काफी अहम डेटा।

इसी वजह से इस लेख मे हम जीमेल से जुड़ी समस्त जानकारीया जैसे Gmail क्या होता है, Gmail किस काम आता है, Gmail का उपयोग कैसे करे, Gmail एवं Email मे अंतर इत्यादि वितरित रूप से जानने वाले है तो चलिए जानना शुरू करते है।

जीमेल क्या है – What is Gmail in Hindi

जीमेल का पूरा नाम गूगल मेल होता है यह गूगल के द्वारा प्रदान की जाने वाली फ्री ईमेल सर्विस है इसके माध्यम से हम इंटरनेट के द्वारा बिना पैसे खर्च किए हुए ईमेल सेवाये प्राप्त कर सकते है जीमेल को गूगल द्वारा 2004 मे लॉन्च कीया गया उस समय इसकी कुल स्टोरज क्षमता 1GB तक का था लेकिन वर्तमान समय मे जीमेल की क्षमता 15GB तक का है एंड्रॉयड मोबाइल मे जीमेल ऐप के द्वारा इसे Access कर सकते है वहीं पर डेस्कटॉप मे mail.google.com मे जाकर इसे Access कर सकते है।

जीमेल वर्तमान समय मे सर्वाधिक इस्तेमाल कीया जाने वाला ईमेल सर्विस प्रोवाइडर मे से एक है इसका मासिक एक्टिव उपयोगकर्ताओ की संख्या लगभग 2 बिलियन है वहीं पर इसके द्वारा ईमेल से जुड़ी कार्य तो कीया ही जाता है लेकिन इसके अलावा इसके द्वारा उपयोगकर्ता अपने गूगल खाते के Management सेटिंग मे जा सकते है जीमेल अपने उपयोगकर्ताओ को 15GB तक का स्टोरिज फ्री मे प्रदान करता है जिसके बाद उपयोगकर्ता को पैसे देकर Subscription लेने की आवश्यकता पड़ती है।

जीमेल को अगर हम आसान शब्दों मे समझे तो जीमेल गूगल द्वारा प्रदान की जाने वाली एक फ्री ईमेल सर्विस प्रोवाइडर है जिसके माध्यम से एक उपयोगकर्ता फ्री मे इंटरनेट की सहायता से ईमेल कर सकता है।

जीमेल किस काम आता है?

जैसा की मैंने ऊपर बताया की जीमेल एक ईमेल सर्विस प्रोवाइडर है तो आप सभी को यह बता दे की जीमेल ईमेल भेजने एवं ईमेल प्राप्त करने हेतु काम आता है इसके द्वारा हम मात्र इंटरनेट की सहायता से किसी भी व्यक्ति या संस्था को उसके ईमेल आइडी पर ईमेल भेज सकते है एवं हम अपने जीमेल पर ईमेल भी प्राप्त कर सकते है।

जीमेल ईमेल समबंधित सभी तरह के कार्यों के लिए काम आता है जैसे ईमेल पर जरूरी दस्तावेज भेजने हेतु, किसी का ईमेल प्राप्त करने हेतु, ईमेल के द्वारा संदेश भेजने हेतु इत्यादि इसके अलावा गूगल खाते के मैनेजमेंट सेटिंग मे जाने के लिए भी यही काम आता है अर्थात जीमेल के द्वारा ही हम सीधे अपने गूगल खाते के प्रबंधन सेटिंग मे पहुँच सकते है।

जीमेल का उपयोग कैसे करे?

जीमेल का उपयोग करना काफी आसान है इसका उपयोग मोबाइल एवं कंप्युटर दोनों पर ही कर सकते है इसमे दिए गए सुविधाये और विकल्प एएफ़आई सरल होते है इसके अलावा इसका यूजर इंटरफेस भी काफी सरल है जिस वजह से कोई भी उपयोगकर्ता कुछ ही देर मे जीमेल को समझकर इस्तेमाल कर सकता है तो चलिए आपको जीमेल का उपयोग कैसे करना है इसके बारे मे एक एक कर के समझाता हूँ।

1. सबसे पहले जीमेल खाता बनाए

जीमेल का उपयोग करने के लिए सबसे पहले गूगल अकाउंट बनाना पड़ता है, गूगल अकाउंट बनाते ही गूगल के सारे प्रोडक्टस जैसे यूट्यूब, प्ले स्टोर इत्यादि मे ऑटोमैटिक खाता बन जाता है उसी तरह से जीमेल मे भी ऑटोमैटिक खाता बन जाता है इसी वजह से जीमेल के लिए गूगल अकाउंट बनाना होगा, जिसे बड़ी ही आसानी से बना सकते है जिसे बनाते वक्त ईमेल आइडी और पासवर्ड दोनों को ध्यान मे रखे।

2. जीमेल मे ईमेल कैसे करते है

जीमेल के माध्यम से हम बड़ी ही आसानी से किसी को भी ईमेल कर सकते है इसके लिए सबसे पहले जीमेल ऐप को ओपन कर लीजिए उसके बाद Compose का एक विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक कर दीजिए उसके बाद एक नया टैब खुल जाएगा जिसमे To वाले सेक्शन मे उस उपयोगकर्ता का ईमेल आइडी दर्ज कीजिए जिसको आप ईमेल करना चाहते है।

Subject मे ईमेल करने का विषय लिखिए, Compose Email मे अपना ईमेल लिखिए उसके बाद आप ऊपर दिए हुए Attach File के विकल्प पर क्लिक करके ईमेल मे किसी भी तरह का कोई फाइल अपलोड कर सकते है जिसके बाद ऊपर दिखाई दे ही Send वाले आइकान पर क्लिक कर दीजिए इतना करने के बाद आपका ईमेल सफलतापूर्वक Send हो जाएगा।

3. Starred

यहाँ पर वे सभी Mails आ जाएंगे जिसको आपने Star करके रखा है अगर कोई जरूरी Email है तब आपको Star वाले विकल्प पर क्लिक करके उस Email को Star कर देना है इससे वह ईमेल इस सेक्शन मे Save हो जाएगा जिसे आप कभी भी इसमे आकर Access कर सकते है।

4. Sent

इसमे आपके द्वारा किसी भी उपयोगकर्ता को भेजे गए समस्त Emails आ जाएंगे, अगर आपने किसी उपयोगकर्ता को ईमेल भेजा है तब वे ईमेल आपको जीमेल पर इसी सेक्शन मे मिलेगा।

5. Drafts

उपयोगकर्ता द्वारा जब कोई ईमेल लिखा जाता है, या Compose कीया जाता है और उस ईमेल को आगे किसी को भेजे बिना ही छोड़ दिया जाता है तब वह ईमेल Drafts मे Save हो जाता है और अगर ईमेल किसी कारणवर्ष भेजने मे विफल हो जाता है तब वह ईमेल यही पर Save हो जाता है जिस ईमेल पर क्लिक करके उपयोगकर्ता उसे दोबारा भेज सकते है।

6. All Mails

All Mails के सेक्शन मे वे सभी Emails आ जाएंगे जो किसी को भेजा गया है या किसी ने आपको भेजा है अर्थात प्राप्त हुए, भेजे गए सभी emails All Mails वाले सेक्शन मे मौजूद रहता है।

7. Bin/Trash

इसमे डिलीट किए हुए सभी Emails मौजूद होते है अर्थात जब आप किसी ईमेल को डिलीट कर देते है तब वह Bin या Trash के सेक्शन मे सेव हो जाता है लेकिन जब आप यहाँ से भी उसे डिलीट कर देते है तब वह स्थायी रूप से डिलीट हो जाएगा।

8. Spam

Spam वाले सेक्शन मे सभी Spam वाले Emails मौजूद होते है जैसे की अगर आपने किसी की ईमेल आइडी को ब्लॉक कर रखा है इसके बावजूद वह उसी ईमेल आइडी से आपको ईमेल करता है तब वह Spam वाले सेक्शन मे चला जाता है इसके अलावा अगर आप किसी ईमेल को खुद से Spam कर सकते है ईमेल पर जाने के बाद Spam वाले विकल्प पर क्लिक करने पर वह Spam मे चला जाता है।

9. Scheduled

इसमे वे सभी ईमेल मौजूद होते है जिन्हे आपने Schedule करके रखा है Schedule ईमेल अर्थात ऐसे ईमेल जिसे आपने आने वाले किसी निश्चित समय मे भेजने हेतु सेट कीया हुआ है, जो उस समय मे खुद से ही ऑटोमैटिक प्रेषक को Send हो जाएगा। अगर आप एक निश्चित समय मे ईमेल भेजना चाहते है तब आप ईमेल को उस समय मे Schedule कर सकते है फिर उस समय मे पहुंचते ही वह ईमेल ऑटोमैटिक खुद ब खुद सामने वाले व्यक्ति को Send हो जाएगा।

10. जीमेल से गूगल अकाउंट की सेटिंग मे कैसे जाए

जीमेल की मदद से हम अपने गूगल अकाउंट की मैनेजमेंट सेटिंग मे भी जा सकते है और अपने गूगल खाते को बारीकी से मैनेज कर सकते है दरअसल यह गूगल अकाउंट की काफी जरूरी सेटिंग होती है इस वजह से इसे काफी गुप्त तरीके से Access कीया जा सकता है इसके लिए नीचे दिए गए Steps को फॉलो कीजिए –

  1. सबसे पहले जीमेल को ओपन कीजिए।
  2. उसके बाद ऊपर कोने मे आपके गूगल अकाउंट का प्रोफाइल आइकान दिखाई देगा जिस पर क्लिक कीजिए।
  3. अब आपके सामने Manage Your Google Account का विकल्प आ जाएगा जिस पर क्लिक कर दीजिए।
  4. बस इतना करने के बाद आप अपने गूगल अकाउंट के मैनेजमेंट सेटिंग मे पहुँच जाएंगे।

जीमेल और ईमेल मे क्या अंतर है?

ईमेल का मतलब होता है इलेक्ट्रॉनिक मेल, यह इंटरनेट के जरिए संचार का एक तरीका है जिसके जरिए कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति के साथ Communicate या File Sharing कर सकता है आसान भाषा मे कहे तो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिए भेजा गया मेल ईमेल कहलाता है वहीं पर जीमेल का पूरा नाम गूगल मेल होता है, यह एक फ्री ईमेल सर्विस प्रोवाइडर है अर्थात जीमेल गूगल के द्वारा बनाया गया एक तरह का प्लेटफॉर्म जो की फ्री मे ईमेल भेजने और प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है।

जीमेल के क्या क्या फायदे है?

जीमेल के कई सारे फायदे यह कई सारी फायदेमंद सुविधा प्रदान करता है जो की कुछ इस प्रकार है –

  1. जीमेल मे कोई भी व्यक्ति खाता बनाकर फ्री मे ईमेल भेज और प्राप्त कर सकता है।
  2. जीमेल अपने उपयोगकर्ताओ को 15GB तक का फ्री स्टोरेज प्रदान करता है।
  3. जीमेल के जरिए इंटरनेट का उपयोग करके कोई भी व्यक्ति कही पर भी बैठकर किसी भी व्यक्ति को ईमेल कर सकता है।
  4. जीमेल काफी अधिक सुरक्षा प्रदान करता है जिस वजह से जीमेल मे आपके जरूर ईमेल सुरक्षित रहते है।
  5. जीमेल काफी सारी सुविधाये और सेटिंग प्रदान करता है जिसकी सहायता से कोई भी व्यक्ति अपने Emails के आदान प्रदान को काफी अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक बना सकता है।

निष्कर्ष

जीमेल एक काफी बेहतरीन फ्री ईमेल प्लेटफॉर्म है जिसके द्वारा 15 GB तक फ्री मे ईमेल का आदान प्रदान कीया जा सकता है इसके अलावा हर एक एंड्रॉयड मोबाइल उपयोगकर्ता के लिए यह एक काफी काम का ऐप है जिसके द्वारा वे अपने गूगल अकाउंट को भी मैनेज कर सकते है जिस वजह से हर एक एंड्रॉयड मोबाइल उपयोगकर्ता को जीमेल क्या है (What is Gmail in Hindi) इस बारे मे जानना आवश्यक है।

उम्मीद है की आप सभी Readers के लिए जीमेल के बारे मे लिखा गया यह लेख काफी काम का रहा होगा, अब आप सभी के मन मे इस लेख को लेकर कोई सवाल या सुझाव है तो उसे आप नीचे Comment Box मे Type कर दीजिए।

Leave a Comment