कंप्युटर मे मोबाइल का इंटरनेट कैसे चलाए – 2024

ऐसे काफी सारे लोग है जो की अपने कंप्युटर या फिर लैपटॉप मे इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहते है लेकिन उन्हे कंप्युटर मे इंटरनेट कैसे चलाए? इस विषय मे जानकारी नहीं होने की वजह से वे अपने कंप्युटर या लैपटॉप मे इंटरनेट नहीं चला पाते है अगर आप भी उन्ही मे से है जो की अपने कंप्युटर या फिर लैपटॉप पर इंटरनेट कनेक्ट करके इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहते है तब आपको बता दे की आज का यह लेख भी इसी विषय पर आधारित है।

स्मार्टफोन जिस पर की सीधे सिम कार्ड लगाकर उसमे इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन वहीं बात आती है कंप्युटर या लैपटॉप की तो उसमे आप यह पाएंगे की सीधे कोई भी सिम कार्ड नहीं लगाया जा सकता है कंप्युटर या लैपटॉप पर क्योंकि इसमे सिम कार्ड का कोई भी Switch ही नहीं होता है जिसकी सहायता से सिम कार्ड Insert करके हम इंटरनेट चला सके।

लेकिन यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है की हम Dongle की मदद से कंप्युटर या लैपटॉप मे सिम लगाकर इंटरनेट का उपयोग कर सकते है लेकिन यह काफी महंगा होता है जिसे खरीदने मे 1 से 2 हजार रुपये चले जाते है एवं जिसे कंप्युटर या लैपटॉप पर इंटरनेट चलाने हेतु खरीदना हर कोई नहीं चाहेगा।

ऐसे मे मैं आप सभी को कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हूँ जिसकी सहायता से आप अपने मोबाइल के इंटरनेट को कंप्युटर पर बड़ी ही आसानी से चला सकते है तो फिर चलिए मोबाइल से कंप्यूटर में नेट कैसे चलाएं? इसके बारे मे आप सभी को बताना शुरू करते है।

क्या मोबाइल से कंप्युटर मे इंटरनेट चलाया जा सकता है?

जी हाँ हम कंप्युटर या लैपटॉप मे मोबाइल के इंटरनेट को Connect करके चला सकते है जिसके लिए हमें किसी भी तरह का कोई डिवाइस की जरूरत नहीं पड़ती है और न ही कंप्युटर या लैपटॉप मे कोई सेटिंग करना पड़ता है आजकल अधिकतर लोग जिनके पास पर्सनल कंप्युटर होता है वे मोबाइल का ही इंटरनेट अपने कंप्युटर मे इस्तेमाल करते है क्योंकि मोबाइल का इंटरनेट काफी आसानी से Cable के जरिए कंप्युटर या लैपटॉप मे Connect कर सकते है।

कंप्युटर मे मोबाइल का इंटरनेट Connect करने के लिए किन किन चीजों की आवश्यकता होती है?

अगर आपके पास कंप्युटर या लैपटॉप है और अपने मोबाइल का इंटरनेट उसमे Connect करना चाहते है तब इसके लिए आपके पास पहले तो अपने मोबाइल फोन का Charger Cable होना चाहिये अर्थात जिस Charger से आप अपना फोन चार्ज करते है उसका Cable और अगर आप Wireless तरीके से अपने मोबाइल फोन का इंटरनेट अपने कंप्युटर या लैपटॉप से वाईफाई के जरिए Connect करना चाहते है।

तब इसके लिए आपको जरूरत पड़ेगी एक वाईफाई Dongle की जो की तकरीबन 300 से 500 रुपये के बीच मिल जाता है और अगर आप इसके बिना अपने मोबाइल का इंटरनेट अपने कंप्युटर से जोड़ना चाहते है तब मात्र अपने मोबाइल फोन का चार्जर केबल रखे।

मोबाइल से कंप्यूटर में इंटरनेट कैसे चलाएं?

जैसा की हमने ऊपर जाना की मोबाइल से इंटरनेट कनेक्ट करना काफी आसान है इस वजह से काफी सारे लोगो को उन तरीकों के बारे मे मालूम है जिससे हम अपने फोन का इंटरनेट अपने कंप्युटर या लैपटॉप मे कनेक्ट कर सकते है लेकिन नए लोगो को इनके बारे मे पता नहीं होता है तो आपको बता दे की मोबाइल से अपने कंप्युटर या लैपटॉप मे इंटरनेट कनेक्ट करने के कुल तीन तरीके है जिससे आप मोबाइल का इंटरनेट अपने कंप्युटर या लैपटॉप पर कनेक्ट कर सकते है तो चलिए उन तीनों तरीकों को आपके साथ Step By Step पेश करता हूँ।

1. चार्जिंग केबल के जरिए मोबाइल से कंप्यूटर में इंटरनेट चलाएं.

चार्जिंग केबल के जरिए हम काफी आसानी से मात्र 1 मिनट के अंदर मे ही अपने मोबाइल का इंटरनेट अपने कंप्युटर या लैपटॉप से जोड़ सकते है यह सबसे अच्छा और आसान तरीका है क्योंकि इसमे हमें किसी भी प्रकार की कोई मशक्कत करने की जरूरत नहीं है और न ही अपने कंप्युटर या लैपटॉप मे कोई सेटिंग करने की आवश्यकता है। चार्जिंग केबल के जरिए मोबाइल से कंप्यूटर में इंटरनेट कनेक्ट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को अपनाइए –

1. मोबाइल से अपने कंप्युटर या लैपटॉप मे इंटरनेट कनेक्ट करने हेतु आपको अपना एक चार्जिंग केबल ले लेना है जो की अक्सर सभी के पास होता ही है।

2. अब चार्जिंग केबल को अपने कंप्युटर या लैपटॉप के किसी भी एक USB पोर्ट मे Insert कर देना है और केबल को अपने मोबाइल से भी Insert कर देना है।

3. जिसके बाद अब आपको अपने मोबाइल को ओपन करना है और सबसे पहले अपने मोबाइल फोन का इंटरनेट ऑन कर लेना है।

4. इंटरनेट ऑन कर लेने के बाद अब अपने मोबाइल की Setting मे जाइए और वहाँ पर Mobile Network या फिर Connection & Sharing वाले सेटिंग को ढूंढकर उस पर क्लिक कर दीजिए।

mobile internet connecting on computer process

5. अब कुछ विकल्प नजर आएंगे जिसमे से आपको Tethering & Portable Hotspot वाले विकल्प को ढूंढकर उस पर क्लिक कर देना है।

mobile internet connecting on computer process

6. जिसके बाद फिर आपको कई सारे विकल्प मिल जाएंगे जिसमे से आपको USB Tethering वाले विकल्प को सक्रिय कर देना है।

mobile internet connecting on computer process

7. उसके बाद हो सकता है की आपके कंप्युटर या फिर लैपटॉप मे कोई Notification आए जिसमे आपको Yes पर क्लिक कर देना है।

8. बस इतना करने के बाद अब आपके मोबाइल इंटरनेट आपके कंप्युटर या लैपटॉप से जुड़ जाएगा कुछ इस तरह आप बड़ी ही आसानी से चार्जिंग केबल के जरिए मोबाइल से कंप्यूटर में इंटरनेट चला सकते है।

2. वाईफाई के जरिए कंप्युटर मे इंटरनेट चलाएं.

आपकी जानकारी के लिए यह बता दे की विंडोज़ के कंप्युटर या लैपटॉप पर अक्सर वाईफाई का Feature उपलब्ध नहीं रहता है जिस वजह से हम अपने मोबाइल का हॉटस्पॉट ऑन करके सीधे ही वाईफाई के जरिए अपने मोबाइल का इंटरनेट अपने कंप्युटर मे नहीं चला सकते है बल्कि ऐसा करने के लिए सबसे पहले हमे एक वाईफाई Dongle की आवश्यकता होती है जो आपको बाजार से खरीदना होगा तो अगर आप भी वाईफाई के जरिए मोबाइल के इंटरनेट को अपने मोबाइल या कंप्युटर मे कनेक्ट करना चाहते है तब इसक लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए –

1. सबसे पहले बाजार मे किसी भी कंप्युटर दुकान से वाईफाई Dongle खरीद कर लाइये।

2. उसके बाद उस Dongle को अपने कंप्युटर या लैपटॉप के किसी एक Port मे Insert कीजिए।

3. अब आपको अपने कंप्युटर मे उस वाईफाई को इंस्टॉल कर लेना होगा जो की काफी आसान होता है (आपको Dongle साथ एक Compact Disk मिला होगा उसे अपने कंप्युटर के DVD drive मे लगाकर उसमे दिए गए फाइल को अपने कंप्युटर पर इंस्टॉल कर लीजिए जिसके बाद आपके कंप्युटर पर वाईफाई Dongle इंस्टॉल हो जाएगा अगर आपको कोई Compact Disk न मिला हो तब आप Dongle के मॉडल नंबर के जरिए ऑनलाइन भी उसका Installation Software डाउनलोड कर सकते है)

4. उसके बाद अब आपको ऑन करना है अपने मोबाइल फोन का डेटा और साथ मे अपने मोबाइल फोन का हॉटस्पॉट भी ऑन कर ले।

5. अब आपको अपने कंप्युटर को चालू करना है फिर डेस्कटॉप पर राइट साइड के नीचे वाले कोने मे जहां पर Time लिखा होगा उसके ठीक नजदीक मे Network का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कर दीजिए।

6. फिर WIFI वाले विकल्प पर कर दीजिए जिसके बाद कंप्युटर मे WIFI सक्रिय हो जाएगा और आपके आस पास मौजूद सभी वाईफाई नेटवर्क दिखाई देने लगेगा जिसमे से अपने मोबाइल के WIFI नेटवर्क पर क्लिक कर दीजिए।

7. उसके बाद अगर आपने पासवर्ड लगाया है तब उसे दर्ज करे और फिर Connect वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए जिसके बाद आपके मोबाइल का इंटरनेट वाईफाई के जरिए आपके कंप्युटर या लैपटॉप से कनेक्ट हो जाएगा।

मोबाइल से कंप्यूटर में वाई-फाई कैसे कनेक्ट करे?

जैसा की मैंने ऊपर ही यह बता दिया है की किसी भी कंप्युटर या लैपटॉप मे वाईफाई के जरिए इंटरनेट सीधे कनेक्ट नहीं कर सकते है क्योंकि कंप्युटर मे वाईफाई का सिस्टम पहले से ही लगा हुआ नहीं होता है बल्कि इसके लिए हमें अलग से WIFI Dongle खरीदना पड़ता है जो की तकरीबन 300 से 400 रुपये मे मिल जाता है।

इसके जरिए हम कंप्युटर या लैपटॉप मे वाईफाई सिस्टम शुरू कर सकते है और फिर अपने मोबाइल का हॉटस्पॉट और कंप्युटर मे वाईफाई ऑन करके दोनों को एक दूसरे से कनेक्ट कर सकते है और फिर कंप्युटर पर वाईफाई के जरिए इंटरनेट चला सकते है यही एक तरीका है जिसके जरिए हम कंप्युटर पर वाईफाई कनेक्ट कर सकते है।

निष्कर्ष

कंप्युटर या लैपटॉप मे भले ही हम कुछ भी कार्य करते हो लेकिन कभी कभी हमें कंप्युटर अपने कंप्युटर या लैपटॉप मे इंटरनेट की आवश्यकता पड़ ही जाती है ऐसे मे हम सभी के पास तो मोबाइल तो होता है उसके जरिए हम मात्र कुछ ही मिनट मे अपने कंप्युटर या लैपटॉप पर इंटरनेट कनेक्ट कर सकते है जिसके बारे मे मैंने बताया है।

उम्मीद है की आज के इस लेख से आप सभी के मन मे मौजूद कंप्यूटर में नेट कैसे कनेक्ट करे, मोबाइल से कंप्यूटर मे इंटरनेट कैसे कनेक्ट करे, मोबाइल से कंप्यूटर में वाई-फाई कैसे कनेक्ट करे? एवं इससे जुड़े समस्त सवालों के जवाब मिल गए होंगे और कोई सवाल या सुझाव अभी भी रह गया है तो बिना देरी किए हुए उसे नीचे Comment Box पर Type कर सकते है।

Leave a Comment