अगर आप व्हाट्सप्प इस्तेमाल करते हैं तो आपने GB WhatsApp का नाम तो आपने जरूर सुना जरूर होगा, और शायद हो सकता हैं की अपने इस्तेमाल भी किया हो या फिर आगे आने वाले समय मे GB WhatsApp इस्तेमाल करने का सोच रहे हैं. ऐसे मे अगर आप GB व्हाट्सप्प इस्तेमाल करने का सोच रहे हैं तो उससे पहले इस लेख को मे दी गई GB WhatsApp से रिलेटेड जानकारी को एक बार अवश्य पढ़ ले।
इंटरनेट तेजी से दुनिया के हर जगहों पर फैल रहा हैं उसी तरह नई नई डिजिटल चीजे हमारे सामने आ रहा हैं. उसी तरह व्हाट्सप्प का अलग अलग Dupliacte वर्ज़न निकलकर सामने आया हैं जिनमे से जैसे FM व्हाट्सप्प, Yo व्हाट्सप्प इत्यादि. इन्ही मे से GB व्हाट्सप्प भी व्हाट्सप्प का dupliacte वर्ज़न हैं।
GB व्हाट्सप्प, प्ले स्टोर मे उपलब्ध व्हाट्सप्प का duplicate हैं. यह लोगों को पता हैं लेकिन फिर भी लोग इसका इस्तेमाल करते हैं क्योंकि GB व्हाट्सप्प मे हमे कुछ एक्स्ट्रा ऐसे फीचर मिल जाते हैं जो हमे नॉर्मल प्ले स्टोर पर मिलने वाला व्हाट्सप्प पर नहीं मिलता हैं। इस वजह से लोग GB व्हाट्सप्प इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन लोगों को पता नहीं हैं की GB व्हाट्सप्प कितना खतरनाक हो सकता हैं फोन के प्राइवेसी को लेकर।
अगर आप भी व्हाट्सप्प इस्तेमाल करते हैं और GB व्हाट्सप्प को इस्तेमाल करने सोच रहे हैं उससे पहले इस लेख को पूरा पड़कर यह जान लेना चाहिए की GB WhatsApp क्या है (What is Gb WhatsApp in Hindi) और क्या GB WhatsApp सुरक्षित हैं ।
जीबी व्हाट्सप्प क्या है – What is GB WhatsApp in Hindi
GB व्हाट्सप्प ओरिजनल व्हाट्सप्प का एक क्लोन (duplicate) वर्ज़न हैं, जिसको अमेरिका के दो व्यक्तियों ने मिलकर बनाया हैं. इस GB व्हाट्सप्प को बनाने का इन लोगों का मुख्य मकसद व्हाट्सप्प मे नये फीचर्स Add करना था. ने व्हाट्सप्प के सॉफ्टवेयर के अंदर कोडिंग करके नये फीचर्स add कर दिए हैं.
GB व्हाट्सप्प कोई व्हाट्सप्प से अलग नहीं हैं, बल्कि GB व्हाट्सप्प भी नॉर्मल प्ले स्टोर मे मिलने वाला व्हाट्सप्प की तरह ही काम करता हैं. लेकिन GB व्हाट्सप्प मे नॉर्मल व्हाट्सप्प के मुकाबले कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स मिल जाते हैं जैसे –
- STATUS DOWNLOAD OPTION
- BLUE TICK HIDE
- THEME CHANGE
- CONATCT ONLINE NOTIFIACTION
यह GB व्हाट्सप्प बिल्कुल व्हाट्सप्प की तरह एक मैसेजिंग एप हैं जिसके माध्यम से हम स्टेटस डाल सकते हैं मैसेज भेज सकते हैं लोगों को विडिओकल और वॉइसकॉल लार सकते हैं एवं जो सभी काम हम व्हाट्सप्प के माध्यम से कर सकते है वह सब काम GB व्हाट्सप्प से कर सकते हैं बल्कि व्हाट्सप्प मे कुछ ऐसे फीचर्स नहीं मिलते हैं जो हमे GB व्हाट्सप्प पर मिल जाते हैं।
GB WhatsApp क्यूँ हमे डाउनलोड नहीं करना चाहिए
ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिन्हे GB व्हाट्सप्प डाउनलोड करना नहीं आता हैं लेकिन फिर भी वह यूट्यूब या फिर गूगल पर “GB WhatsApp डाउनलोड कैसे करे” यह सर्च कर के GB व्हाट्सप्प को डाउनलोड कर लेता हैं. लेकिन GB व्हाट्सप्प से होने वाले हमारे फोन को नुकसान को जाने बगैर GB को डाउनलोड करके इस्तेमाल करना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता हैं. इसीलिए GB को अपने फोन मे डाउनलोड और इंस्टॉल करने से पहले इससे होने वाले नुकसान को भी जान लेना चाहिए।
GB WhatsApp से होने वाले नुकसान (Disadvantages)
वैसे तो GB व्हाट्सप्प का इस्तेमाल व्हाट्सप्प इस्तेमाल करने लाले लोगो में 25 प्रतिशत लोग करने लगे है. लेकिन उन लोगो को यह पता नही है कि GB WhatsApp कितना खतरनाक साबित हो सकता है, GB व्हाट्सप्प एक Third Party ऐप है. जो प्ले स्टोर पर Officially नही है. और आ भी नही सकता है क्योंकि GBव्हाट्सप्प. व्हाट्सप्प का क्लोन वर्जन है. GB व्हाट्सप्प को बनाने वालो ने व्हाट्सप्प के मालिक से कोई भी permission लेकर GB व्हाट्सप्प को नही बनाया है.
अगर आप भी GB व्हाट्सप्प का इस्तेमाल करते है तो आपको नीचे लिखे नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
1. फोन में वायरस आने का खतरा
GB व्हाट्सप्प एक Third party ऐप है जिसके इस्तेमाल से फोन में वायरस भी आ सकता है, क्योंकि इस ऐप को सिर्फ गुगल से डाउनलोड किया जा सकता है। यह एक Unknown source हो जाता है. जिसमें क्या पता वायरस भी मौजुद हो सकता है।
2. डाटा लिक होने का खतरा
GB व्हाट्सप्प को हम एक Unknown source से डाउनलोड करके अपने फोन में इंस्टॉल करके हम फोन के सभी permission जैसे. Contact, Gallery, Message इत्यादि का permission को Allow कर देते है तो ऐसे में GB व्हाट्सप्प का डेवलपर हमारे फोन के सभी Contact और सभी फोटोज विडीयोज को देख सकता है और उसे लिक भी कर सकता है। इससे हमारे फोन में मौजुद डाटा लिक होने का खतरा रहता है।
3. सुरक्षा का खतरा
GB व्हाट्सप्प का इस्तेमाल करते समय आपको जो सबसे खतरनाक खतरा का सामना करना पड़ सकता है वह सुरक्षा का है जब आप GB व्हाट्सप्प को हम फोन को Access करने कि Permission दे देते है. ऐसे में जो GB व्हाट्सप्प का डेवलपर है. वह आपके फोन को Access कर सकता है. और फोन का इस्तेमाल गलत कामो या फिर misuse करने के लिए कर सकता।
4. व्हाट्सप्प Account Suspend
यह एक बहुत बड़ी समस्या है. मैने यह देखा है कि कई बार बहुत सारे लोगो का व्हाट्सप्प अकाउंट Suspend कर दिया जाता है. व्हाट्सप्प कि तरफ से। जब मैने अपने आस पास के लोगो से पुछताछ किया तो जिनका व्हाट्सप्प अकाउंट Suspend कर दिया गया था व्हाट्सप्प कि तरफ से तब. उन लोगो ने बताया कि वह GB WhatsApp, YO WhatsApp, FM Whatsapp पहले का इस्तेमाल किया करते थे। शायद यह भी एक कारण हो सकता है व्हाट्सप्प Account Suspend होने का।
GB WhatsApp के फायदे
GB व्हाट्सप्प के अगर हम फायदे कि ओर देखे तो हमें सामान्य व्हाट्सएप के मुकाबले GB व्हाट्सप्प में हमें ज्यादा फिचर्स मिल जाते है जैसे. Change Theme, Change text font style, Hide blue tick, Download Anyone status, Online notification लेकिन इन फिचर्स कि हमें जरुरत ही नही है। इन फिचर्स के उपयोग से हमारे दैनिक जीवन पर कोई फर्क नही पड़ने वाला है और ना ही हमें कुछ मिलने वाला है। इन फिचर्स का इस्तेमाल ज्यादातर लोग लोगो के सामने एक अच्छा Impression बनाने के लिए करते है।
नुकसान कि ओर देखे तो हमें GB व्हाट्सप्प का इस्तेमाल बिल्कुल नही करना चाहिए, सिर्फ GB व्हाट्सप्प ही नही हमे कोई भी Third party ऐप का इस्तेमाल नही करना चाहिए।
FAQ’s – GB WhatsApp Kya Hai
GB व्हाट्सप्प एक अमेरिकन ऐप है।
जी नहीं, GB व्हाट्सप्प बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं क्यू यह एक थर्ड पार्टी और Duplicate है।
निष्कर्ष
उम्मीद हैं की अब आप सभी लोगों को GB व्हाट्सप्प से रिलेटेड सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल गया होगा और आप सभी लोगों ने यह जान लिया होगा की GB WhatsApp क्या है? अगर आप सभी लोगों के मन मे GB व्हाट्सप्प से रिलेटेड कोई भी सवाल हैं तो नीचे कमेन्ट मे लिखकर अवश्य बताएं।
और आप सभी लोगों को यह लेख मे दी गई जानकारी कैसा लगा नीचे कमेन्ट मे लिखकर जरूर बताएं और इस लेख को उन सभी लोगों के पास सोशल नेटवर्क जैसे इंस्टाग्राम, व्हाट्सप्प के माध्यम जरूर साझा करे जो GB व्हाट्सप्प इस्तेमाल करते हैं या जो इस्तेमाल करने का सोच रहे है।
I want to download Whatsapp, pls help