क्या आप भी जानना चाहते है कि गाड़ी किसके नाम पर है? कैसे पता करे तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये है आज के इस महत्वपूर्ण लेख मे यह ऐसे कुछ तरिके जानने वाले है जिनकी सहायता से आप अपने Bike, Car या अन्य कोई भी Vehicle किसके नाम पर है उसके गाड़ी नम्बर को डालकर पता लगा सकते है बड़ी आसानी के साथ.
अक्सर होता यह है कि कभी कभी हमें किसी भी गाड़ी के मालिक का नाम जानने कि आवश्यकता पड़ जाती है और हम यह चाहते है कि सिर्फ गाड़ी का नम्बर डालकर यह पता लगाया जा सकता की गाड़ी किसके नाम पर है और यह जानने कि कोशिश करते है आज के इस लेख मे हम कुछ ऐसे तरिके जानने वाले है.
जिनकी सहायता में कुछ ही मिनट के अदंर आप गाड़ी का सिर्फ़ नम्बर डालकर गाड़ी के बारे मे सारी जानकारी ले सकते है चाहे गाड़ी Bike, Car, Truck, JCB, Van, Bus या कोई भी गाड़ी हो सभी चीजों की जानकारी आपको एक मिनट के अदंर ही सारी जानकारी मिल जायेगी गाड़ी का मालिक कौन है? गाड़ी कब रजिस्टर हुआ इत्यादि तो चलिए जानते है उन तरिको के बारे में.
गाड़ी किसके नाम पर रजिस्टर है कैसे पता करे?
आप सभी लोगो को बता दे कि कोई भी गाड़ी किसके नाम पर है यह पता करने के बहुत सारे तरिके है आप अलग अलग तरिको कि मदद से पता कर सकते है हर प्रकार कि आने वाली गाड़िया जैसे Car, Bike, Truck, Bus इत्यादि सभी प्रकार की आने वाले गाड़ीयो के बारे मे जानकारीयां आप दो तरिको कि मदद से निकाल सकते है.
#2 Vahaninfos.com वेबसाइट कि मदद से गाड़ी किसके नाम पर है पता करें
1. आप अगर गाड़ी किसके नाम पर है यह पता करना चाहते है तो इसके लिए.
2. सबसे पहले गुगल मे जाये फिर आपको वहां Vahaninfos लिख कर सर्च करना है.
3. फिर जो पहला रिजल्ट आये उस पर क्लिक करें फिर नीचे स्लाइड करे.
4. जहां पर Number of vehicle उस पर आपको एक बाॅक्स मिलेगा.
5. जिसमे आपको जिस गाड़ी कि जानकारी चाहिए उस गाड़ी का नाम डाले.
6. फिर CAPTCHA fill करें और submit कर दे.
7. सामने कुछ ही देर मे गाड़ी किसके नाम पर है यह जानकारी दिखाई देने लगेगी.
कुछ इस प्रकार वेबसाइट कि मदद से गाड़ी किसके नाम पर रजिस्टर है यह जान सकते है.
#2 RTO एप कि मदद गाड़ी किसके नाम पर है जाने
दुसरे तरिके कि मदद से गाड़ी किसके नाम पर है यह जानने के लिए
1. सबसे पहले प्ले स्टोर मे जाकर RTO Vehicle Information नाम के एप को फोन मे इंस्टॉल करना है.
2. फिर इस एप को ओपन करे अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको अपनी भाषा सिलेक्ट करना है (जिस भाषा मे आप गाड़ी कि जानकारी पाना चाहते है)
3. फिर एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आप कहां रहते है वह सिलेक्ट करें. अब आपको आर. सी. विवरण. पर क्लिक करना है. फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको उस गाड़ी का नम्बर डालना जिस गाड़ी के Owner एवं गाड़ी के बारे मे जानकारी चाहते है
4. फिर खोजे पर क्लिक करें कुछ समय लोड लेने के बाद गाड़ी किसके नाम पर है और गाड़ी के बारे मे सारी जानकारी आपके सामने आ जायेगा.
गाड़ी का नंबर एक ऐसा अहम जानकारी होता हैं जिसके माध्यम से हम किसी भी गाड़ी के मालिक के बारे में एवं गाड़ी के बारे मे कम्प्लीट जानकारी जैसे गाड़ी कितना वर्ष पुराना हैं गाड़ी कब खरीदा गया था साथ ही साथ गाड़ी के नंबर के माध्यम से गाड़ी के मालिक की पूरी जानकारी निकाल सकते हैं.
निष्कर्ष
अब हमने आपके साथ गाड़ी का मालिक का नाम उसके गाड़ी नंबर से कैसे पता किया जाता है, इस विषय से संबंधित समस्त जानकारी को विस्तार से साझा कर दिया है। मुझे उम्मीद है दोस्तो कि आपने इस लेख को पढ़कर यह जान लिया होगा कि गाड़ी किसके नाम पर है कैसे पता करे, और आपके लिए यह लेख काफी उपयोगी रहा होगा।
ऊपर बताए गए दोनों तरिको कि मदद से आप आसानी से किसी भी गाड़ी के बारे मे निकाल पायेंगें। इस लेख को अपने फैमिली और दोस्तो के साथ जरुर साझा करें ताकि वे भी सिखे और यह लेख कैसा लगा हमे नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरुर बताएं अपना किमती समय देने के लिए धन्यवाद.