दुनिया का सबसे पॉपुलर Top 10 Best Game कौन से है?

बचपन हो या जवानी कई सारे लोगों को Gaming मे काफी ज्यादा Interest होता है, जिस वजह उन्हे ऐसे पॉपुलर Games की बहुत ही अधिक तलाश होती है जो रोमांचक हो, जिस Game को खेलने मे ही काफी ज्यादा मजा आए और जब उस Game खेलते खेलते एक अच्छा Player बन जाए तब उस Game का लाइव स्ट्रीम भी किया जा सके।

वर्तमान समय मे अगर हम ऐसे Games को खेलते है जो की बेहद ही पॉपुलर है और उन Games को खेलने मे Expert और अगर हम उच्च स्तर के प्लेयर बन जाते है तब हम उस Game का लाइव स्ट्रीम यूट्यूब पर करके अपने चैनल को Grow कर सकते है और एक सफल गेमर भी बन सकते है।

वैसे तो इस बात मे कोई शक नहीं है की इन पिछले कुछ वर्षों मे गेमिंग इंडस्ट्री काफी तेजी से Grow हुआ है, इस वजह से वर्तमान समय मे काफी सारे ऐसे लोग है जो की गेमिंग के फील्ड मे आगे बढ़ना चाहते है इस वजह से वे दुनिया का सबसे पॉपुलर गेम कौन से है? इसके बारे मे जानना चाहते है ताकि वे भी उस गेम को खेल सके।

अगर आप भी उन्ही मे से है जिन्हे गेमिंग मे काफी ज्यादा रुचि है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल मे हम आपके साथ दुनिया का सबसे पॉपुलर Top 10 Best Game कौन से है? इसके बारे मे विस्तारपूर्ण जानकारी जानने वाले है जिसको जानकर आप भी इन दुनिया के सबसे बड़े गेम को खेल पाएंगे।

तो चलिए अब हम दुनिया का सबसे पॉपुलर Top 10 Best Game के बारे मे जानने और इस आर्टिकल के जरिए कुछ नया सीखने की शुरुआत करते है।

दुनिया का सबसे पॉपुलर गेम कौन सा है?

अगर आपका सवाल यह है की दुनिया का सबसे पॉपुलर गेम कौन सा है, तो आपको बता दे की वर्तमान समय मे सिर्फ कोई एक ही नहीं बल्कि ऐसे कई सारे Games मौजूद है जिन्हे पूरी दुनिया के लोग खेलते है एवं जो की पूरी दुनिया मे बहुत ही पॉपुलर है, इसीलिए नीचे हमने Top 10 Best Game जो की पूरी दुनिया मे सबसे ज्यादा पॉपुलर है और सबसे ज्यादा खेले जाते है उन सभी के बारे मे एक एक कर के पूरी जानकारी दी है –

1. Minecraft

अगर आप गेमिंग के क्षेत्र रुचि रखते है तब आपको Minecraft वीडियो गेम के बारे मे जरूर जानना चाहिए क्योंकि यह पूरी दुनिया मे बेहद ही पॉपुलर वीडियो गेम है जिसे की पूरी दुनिया भर के Gamers खेलते है, इसे हम दुनिया का सबसे पॉपुलर गेम भी कह सकते है क्योंकि यह गेम पूरी दुनिया मे पॉपुलर Games मे से एक है।

Minecraft को 2009 मे बनाया गया था लेकिन इसे पूरी तरह से नवंबर 2011 मे रिलीज किया गया था, वर्तमान समय मे सर्वाधिक खेले जाने वाले वीडियो गेम मे से एक है इसे कंप्युटर के साथ साथ हम मोबाइल पर भी खेल सकते है।

यह भी जानिए : गेमर कैसे बने ?

2. Call of Duty

यह भी एक सबसे ज्यादा खेल जाने वाला पॉपुलर Games है जिसे सभी तरह के Gamers खेलते है इस गेम को शुरुआती समय मे 2003 मे रिलीज किया गया था जिसके बाद इसके कई सारे अलग अलग प्रकार के Versions रिलीज किया गया, वर्तमान समय मे Call of Duty सबसे ज्यादा खेले जाने वाले Games मे से एक है और इसे हम कंप्युटर और मोबाइल दोनों मे ही खेल सकते है।

3. Free Fire Max

अगर आप गेमिंग मे रुचि रखते है तब आप इसके बारे मे तो आप जरूर जानते ही होंगे क्योंकि वर्तमान समय मे Free Fire Max दुनिया भर मे सबसे पॉपुलर Games मे से एक है, इस गेम के Tournaments हर देश मे होते रहते है जिसमे Gamers Participates करते है।

इस Game मे को Duo, Solo और Squad मोड मे खेल जाता है, जिसमे कुल 50 Players होते है, यह Fire Fire गेम का Max Version है, Free Fire गेम को 2017 मे रिलीज किया गया था और इस गेम ने बहुत ही कम समय मे बहुत ही अधिक लोकप्रियता हासिल कर ली और वर्तमान समय मे Free Fire Max गेम सबसे ज्यादा खेले जाना वाले Games मे से एक है।

4. Candy Crush Saga

इस गेम को 2012 मे Release किया गया था एवं मोबाइल पर सबसे ज्यादा खेले जाने वाले Games मे से Candy Crush Saga भी आता है। ऑनलाइन Games आने से पहले Candy Crush Saga सबसे ज्यादा खेले जाने वाले गेम्स मे से एक था, वर्तमान समय मे भी इस गेम को रोजाना लाखों लोग खेलेते है यह एक प्रकार का Puzzle Video Game है जिसमे अलग अलग प्रकार के Fruits और Candy का Combination एक Puzzle के रूप मे मौजूद होते है।

5. New State

यह एक प्रकार का Battle Royal Game है जिसे कुछ वर्ष पहले ही नवंबर 2021 मे रिलीज किया गया था और वर्तमान मे इसे प्ले स्टोर के माध्यम से एक करोड़ से भी अधिक लोग इंस्टाल कर चुके है, इस गेम को खेलने के लिए एक High Graphics और एक शक्तिशाली Processer वाले मोबाइल फोन की आवश्यकता होती है क्योंकि इसके Graphics और Visuals काफी उच्च स्तर के है।

6. GTA

GTA का पूरा नाम Grand Theft Auto होता है यह पूरी दुनिया मे सबसे पॉपुलर Video Games एवं उच्च स्तर के Games मे से एक है, बड़े बड़े Gamers से लेकर सभी तरह के Gamers इस गेम को खेलते है इस गेम को खेलने के लिए आपके पास एक अच्छा Quality का कंप्युटर होना बेहद ही जरूरी है एवं यह भी आपको बता दे की Grand Theft Auto का अभी के समय मे GTA V वर्ज़न सबसे ज्यादा खेला जाता है।

इस गेम को सबसे पुराने Video Games मे से एक माना जाता है क्योंकि इस गेम को 1997 मे रिलीज किया गया था और उस समय बहुत ही कम Advance Video Games मौजूद थे। अगर हम वर्तमान समय मे इस Game के लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगा सकते है की यूट्यूब पर अधिकतर Gamers इसी Game की वजह से पॉपुलर हुए है।

7. Among us

यह एक ऑनलाइन Multiplayer मोबाइल गेम है जिसे 2018 मे Android और IOS के लिए रिलीज किया गया था। इस गेम ने बहुत ही कम समय मे बहुत अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल कर ली है, वर्तमान समय मे Among us को 50 करोड़ से भी अधिक लोग प्ले स्टोर के माध्यम से इंस्टॉल कर चुके है।

इस गेम को वर्तमान समय मे सिर्फ मोबाइल पर ही नहीं बल्कि कंप्युटर पर भी खेल सकते है एवं आज के समय मे इस गेम के लिकपियता को देखते हुए हम इस गेम को हम ससबे पॉपुलर Games मे से एक कह सकते है।

8. Internet Cafe Simulator

यह एक बेहद ही पॉपुलर Video Game है जिसे 2019 मे Release किया गया था। इस गेम मे हमें खुद का एक इंटरनेट कैफै खोलना होता है और हमें उस इंटरनेट कैफै के बिजनेस आगे बढ़ाना होता है, वर्तमान समय मे यह एक बेहद ही उच्च स्तर का Video Game है जिसे आप अच्छा और High Quality के कंप्युटर पर खेल सकते है एवं Internet Cafe Simulator का मोबाइल गेम भी आ चुका है जिसे आप प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते है।

9. Five Nights at Freddy’s

Five Nights at Freddy’s यह एक बेहद पॉपुलर Horror Video Game है जिसे अगस्त मे 2014 मे Release किया गया था, यह एक प्रकार का भूतिया Video Game है जिसे खेलते समय हमें अनेक प्रकार के भूतों का सामना करना पड़ता है। इस गेम को Scott Cawthon द्वारा विकसित किया गया था।

वर्तमान समय मे यह सबसे ज्यादा पॉपुलर वीडियो Games मे से एक है एवं इसे हम कंप्युटर और मोबाइल दोनों मे ही खेल सकते है, लेकिन यह गेम खासकर कंप्युटर के लिए है।

10. Granny

यह भी एक प्रकार का बेहद ही पॉपुलर Horror Video Game है जिसे पूरे दुनिया भर के लोग खेलते है, इस गेम मे अलग अलग Horror characters जैसे Granny इत्यादि होते है जिनसे हमें बचकर गेम खेलना होता है। Granny Horror Video Game को नवंबर 2017 मे रिलीज किया गया था इसके बावजूद बहुत ही कम समय मे बहुत ही अधिक लोकप्रिय हो चुका है।

Granny Horror Video Game को हम कंप्युटर एवं मोबाइल दोनों मे ही खेल सकते है, वर्तमान समय मे Granny का Granny 3 वर्ज़न लोगों को बहुत ही अधिक पसंद आ रहा है।

FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

अब हम दुनिया का सबसे पॉपुलर गेम कौन सा है, इससे संबंधित लोगों द्वारा अक्सर पूछे जाने ववाले सवालों के बारे मे जानते है –

भारत का सबसे बड़ा गेम कौन सा है?

भारत का सबसे बड़ा गेम Ludo King है जिसे Indian studio Gametion Technologies Pvt Ltd के द्वारा बनाया गया है, वर्तमान समय मे Ludo King के 50M से अधिक Installation प्ले स्टोर पर मौजूद है।

दुनिया का सबसे बड़ा गेम कौन सा है?

दुनिया का सबसे बड़ा गेम “Roblox” है जिसके प्ले स्टोर पर 500M से भी अधिक Installation है।

दुनिया की नंबर वन गेम कौन सी है?

अगर हम देखे तो सर्वाधिक Installation के हिसाब से दुनिया की नंबर वन गेम Roblox है क्योंकि इसके Installation दुनिया के सभी Games के मुकाबले सबसे ज्यादा है।

निष्कर्ष

काफी सारे लोग तरह तरह के सवाल जैसे “Duniya Ka Sabse Bada Game” “Duniya Ka Sabse Popular Game” “Duniya Ka Sabse No 1 Game Kaun Sa Hai” इत्यादि सर्च करते है उम्मीद है की उन सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से उनके सभी सवालों का जवाब विस्तारपूर्ण मिल गया होगा।

अब हमने इस आर्टिकल के जरिए आपके साथ दुनिया का सबसे पॉपुलर कौन सा है, इससे संबंधित समस्त जानकारी को आपके साथ विस्तार से साझा कर दिया है जिसको पढ़कर आपको आपके समस्त सवालों का जवाब मिल गया होगा और आज आपने इस आर्टिकल को पढ़कर बहुत कुछ नया सीखा होगा।

अंत मे अब बस यहीं कहना चाहूँगा की इस आर्टिकल को सोशल मीडिया जैसे Facebook, Twitter इत्यादि पर शेयर अवश्य कीजिए ताकि अन्य लोग भी इस आर्टिकल के जरिए कुछ नया सिख सके।

Leave a Comment