डीपफेक क्या है, कैसे काम करता है – What is Deepfake in Hindi

आजकल समय ऐसा आ चुका है की आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस की दुनिया मे लगातार काम कीया जा रहा है और रोज कुछ ऐसे आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस और रोबाटिक्स टूल तैयार किए जा रहे है जो की वाकई मे इंसानों के कार्यों को आसान कर रहा है और इंसानों की उपयोगिता को भी कम कर रहा है DEEPFAKE भी एक तरह की ऐसी ही तकनिक है और Deepfake क्या है? इसी के बारे मे हम जानने जा रहे है।

आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस यानि रोबाटिक की दुनिया वाकई मे सबसे उन्नत तकनिक होगी यह तो पता था लेकीन यह उससे भी अधिक उन्नत साबित हो रही है जिसकी वजह से आज ऐसा माहौल है की कई सारे लोग डरे हुए है की कहीं उनकी जॉब न चली जाए लेकीन ध्यान देने वाली बात यह है की पहले से ही आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस या रोबाटिक की वजह से कई सारे लोगों की जॉब पहले से जा चुकी है।

लेकीन यह तो सिर्फ एक बात है यहाँ पर आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस लोगों के लिए काफी खतरनाक साबित हो रही है उन्ही सभी AI तकनिक मे से Deepfake भी एक लोकप्रिय नाम है भले ही नाम आपको बहुत अच्छा लग रहा हो लेकीन इसका काफी अजीब है हाल ही Deepfake तकनिक पर एक AI टूल विकसित कीया गया है जिसने लोगों को वाकई मे काफी परेशान कर रखा है।

क्योंकि इसका उपयोग करके किसी भी व्यक्ति के Images की सहायता मात्र से उस व्यक्ति का अश्लील फोटो और वीडियो तैयार कीया जा सकता है सुनने मे आपको काफी अजीब लग रहा होगा लेकीन यह सच है इस वजह से हम सभी को Deepfake के बारे मे विस्तार से जानना जरूरी है।

तो चलिए Deepfake Technology क्या है, Deepfake कैसे काम करती है, Deepfake से कैसे बचे? एवं इससे जुड़ी समस्त महत्वपूर्ण जानकारीयो को जानना शुरू करते है।

डीपफेक क्या है – What is Deepfake in Hindi

Deepfake दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है जिसमे Deep से तात्पर्य Deep Learning से है जो की मशीन लर्निंग का ही एक शाखा है और Fake का अर्थ नकली होता है, Deepfake एक ऐसी तकनिक है जो की कंप्युटर, शिक्षा, डेटा का उपयोग करके छवियो, वीडियोज और आडियो मे हर फेर करता है जिससे एक ऐसा वीडियो या छवि तैयार होता है जो की असल मे तो नकली होता है।

लेकीन वह बिल्कुल असली वीडियो या छवि की तरह दिखाई देता है अर्थात Deepfake तकनिक के द्वारा एक किसी इंसानी तस्वीर को किसी दूसरे इंसानी तस्वीर या वीडियो के साथ हेरफेर कीया जा सकता है और वह वीडियो या तस्वीर बिल्कुल एक उच्च गुणवत्ता की असल तस्वीर या वीडियो की तरह दिखाई देगी जिसे देखकर कोई इसका जरा भी अंदाजा नहीं लगा सकता है की वह Fake अर्थात नकली है।

छवियो, वीडियो मे हेरफेर का काम पहले किया जा सकता था लेकीन उसमे काफी सारा पैसा और समय लगता था जिसके बावजूद भी एक असल छवि या वीडियो की तरफ हेरफेर नहीं कीया जा सकता था लेकीन आज Deepfake की सहायता से कोई व्यक्ति मात्र किसी एक AI टूल का उपयोग करके छवि या वीडियो मे बेहद उन्नत तरीके के साथ हेरफेर कर सकता है जो की बिल्कुल असल तस्वीर या वीडियो की तरह ही दिखाई देगा।

आपकी जानकारी के लिए यह बता दे की Deepfake सॉफ्टवेयर की मदद से हम किसी विख्यात व्यक्ति या किसी भी व्यक्ति का चेहरा अपने ऊपर लगा कर हम वीडियो बना सकते है, उससे जो चाहे करवा सकते है और उसी व्यक्ति के आवाज मे जो चाहे बुलवा सकते है बस इसके लिए उस व्यक्ति के Audio Sample, तस्वीर या वीडियो की जरूरत पड़ती है और इस तरह तैयार किए हुए डिजिटल मीडिया बिल्कुल असल Footage की तरह ही लगते है।

Deepfake Meaning in Hindi

जैसा की मैंने ऊपर ही यह बताया की Deepfake दो शब्दों से मिलकर बन हुआ है जिसमे Deep से तात्पर्य Deep learning से है जो की आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस की शाखा मशीन लर्निंग का ही एक हिस्सा है जो की इंसानी दिमाग की तरह ही कंप्युटर को डेटा को प्रोसेस करना सिखाता है और Fake का अर्थ होता है नकली या झूठ से है।

मतलब समझे तो Deepfake से तात्पर्य ऐसे वीडियो या छवि है जो की डीप लर्निंग तकनिक के द्वारा बनाई गई है जो की वास्तव मे Exist ही नहीं करती है अर्थात जो आपको छवि या वीडियो मे दिखाई दे रहा है वह सच नहीं बल्कि नकली है इस तरह इसे हम हिन्दी मे कृत्रिम यानि बनावटी मीडिया भी कह सकते है।

Deepfake का इतिहास

डिजिटल मीडिया की शुरुआत काफी समय पहले ही की जा चुकी थी और किसी छवि मे छेड़ छाड़ करके नकली छवि बनाने का काम 19 के दशक मे शुरू हो चुका था लेकीन उस समय इस तरह का काम Motion Pictures अर्थात गतिशील छवियो पर कीया जाता था जिसके बाद 20 दशक के आते आते तकनिके और अधिक विकसित होने लगी और फिर डिगतल वीडियोज पर भी इस तरह का काम होने लगा।

लेकीन ध्यान देने वाला बात यह था की इसमे समय, पैसा और तकनिके काफी अधिक लगता था और नकली मीडिया इतने अधिक Advance भी नहीं बनाये जा सकते थे जो की बिल्कुल असल जैसा लगे। जिसके बाद Deepfake की शुरुआत 2017 मे एक Reddit उपयोगकर्ता के द्वारा की गई, जिसने अपना नाम वहाँ पर Deepfakes रखा था।

दरअसल उस उपयोगकर्ता ने इस तकनिक का उपयोग करते हुए अश्लील वीडियो मे उसने अनेक प्रसिद्ध हस्तियों का चेहरा लगाया हुआ था जिसे देखकर ऐसा लगता था की वे वीडियोज प्रसिद्ध हस्तीया की ही है जिसके लिए उस उपयोगकर्ता ने डीप लर्निंग तकनिक का उपयोग कीया था।

लेकीन उसके द्वारा हेरफेर किए गए गए वीडियोज को पहचाना जा सकता था जिस वजह से वह पकड़ा गया। लेकीन धीरे धीरे तकनिके उर अधिक विकसित होती गई और आज इस तकनिक से ऐसा डिजिटल मीडिया तैयार कीया जा सकता है जिसे सामान्य व्यक्ति बिल्कुल भी पहचान नहीं सकता है की वह नकली है।

Deepfake कैसे काम करता है?

Deepfake तकनिक से एक हेरहेर की गई वीडियो बनाने के लिए सर्वप्रथम उन दो लोगों का अलग अलग Angel से फोटो लिया जाता है जिन्हे आपस मे बदलना होता है अब अगले चरण मे दोनों व्यक्तियों की अलग अलग Angel से ली गई फोटो को एक साथ आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस Algorithm की मदद से Scan कीया जाता है जिस प्रक्रिया को आमतौर पर Encoder के नाम से जाना जाता है।

अब इस Algorithm के द्वारा दोनों व्यक्तियों के फोटो मे सामानताये यानि Similarity ढूँढी जाती है और इसमे फोटो को Compressed करने हेतु उनकी सामान्य विशेषताओ मे उन्हे Compress करने का काम कर देते है साथ मे एक दूसरे आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस Algorithm का भी उपयोग कीया जाता है जिसे Decoder के नाम से जाना जाता है जिसकी सहायता से Compress किए हुए फोटो से चेहरे को रिकवर कीया जाता है।

क्योंकि यहाँ पर दो अलग अलग चेहरे मौजूद होते है जिसकी वजह से एक Decoder को प्रथम व्यक्ति के चेहरे को Recover करने हेतु Train कीया जाता है और उसी तरह दूसरे decoder को दूसरे व्यक्ति के चेहरे हेतु Train कीया जाता है जिसके बाद चेहरे मे हेरफेर करने हेतु Encode किए हुए फोटो को गलत Encode मे Feed कर दिया जाता है जिससे चेहरे का पुनःनिर्माण हो जाता है।

वर्तमान समय काफी बदल चुका है क्योंकि आज काफी सारे ऐसे Advance टूल (कंप्युटर सॉफ्टवेयर) विकसित किए जा चुके है जो की मात्र 5 से 10 मिनट मे किसी भी चेहरे को किसी दूसरे वीडियो या फोटो मे आसानी से हेरफेर कर देते है यहाँ तक की आवाज और चेहरे के Expression मे भी हेरफेर कर दिया जाता है जिससे Footage पूरा का पूरा असली लगता है

Deepfake को कैसे पहचाने?

वर्तमान समय मे AI तकनिक अपने उन्नत स्तर पर काम कर रही है और Deepfake जैसे तकनिक भी काफी अधिक Advance हो चुके है जिसका की हम अंदाजा नहीं लगा सकते है यह फोटो और वीडियो मे इस तरह से फेरबदल कर देता है जिसे पहली बार देखने पर असली वीडियो की तरह ही प्रतीत होता है।

लेकीन अब सवाल आता है की Deepfake को कैसे पहचाने? तो आपको बता दे की यह फ़ोटोज़ की इतना अच्छे से बना देता है की सामान्य व्यक्ति पहचान ही नहीं सकता है और बात रही वीडियो की तो उसे अभी यह इतना अधिक Advance नहीं बना पाता है लेकीन पहली बार देखने मे वह भी असल Footage की तरह ही लगता।

Deepfake के द्वारा बनाये गए फोटो या वीडियो को पहचानना मुश्किल है लेकीन हम चेहरे के हाव भाव और शरीर के हाव भाव को देखकर इसकी पहचान कर सकते है इसमे अगर आपको किसी भी तरह की गड़बड़ लगती है तब आप सावधान हो जाइए। Deepfake के द्वारा एक ही तरह के वीडियो या फोटो अलग अलग चेहरे से बनाये जा सकते है ऐसे मे अगर आपको इसे Detect करना है तब आप उस वीडियो या फोटो के मिलते जुलते Footages को ढूंढिए।

अगर आपको उसे मिलते जुलते Results मिलते है तब आप समझ जाए की यह AI का कमाल है अर्थात एक Deepfake फोटो या वीडियो है। इसके अलावा Deepfake Detective Tools भी मौजूद है जो की Deepfake वीडियोज और फ़ोटोज़ को पहचानने मे करने मे मदद कर सकते है।

Deepfake के शिकार होने से बचने के लिए कौन कौन सी सावधानीया बरते?

AI जितना हम सब के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है उतना ही नुकसानदायक भी सबैट हो रहा है ऐसे मे Deepfake जैसे AI तकनिक से बचने के लिए हमें कुछ सावधानीया बरतनी होगी जैसे –

  1. हमें किसी भी तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने फोटो को अपलोड नहीं करना चाहिये क्योंकि सोशल मीडिया पर दुनियाभर के लोग है जो की इसका गलत उपयोग कर सकते है।
  2. हमें नए नए AI तकनीकों को जानते रहना चाहिये और उससे होने वाले दुष्प्रभाव से बचने के तरीकों को भी जानना चाहिये।
  3. हमें अपने डेटा या फाइल को इंटरनेट सुरक्षित तरीके से स्टोर करके रखना चाहिये थर्ड पार्टी ऐप या वेबसाइट मे अपने फाइल या डेटा को अपलोड न करे।
  4. हमेशा अपने System के पासवर्ड को मजबूत रखना चाहिये और समय समय पर बदलते रहना चाहिये ताकि सिस्टम सुरक्षित रहे और कोई हमारे डेटा कओ चुरा न पाए।
  5. हमारे अलग अलग Angel से खींची गई तस्वीरों को कभी भी इंटरनेट, सोशल मीडिया या किसी के साथ भी साझा नहीं करना चाहिये क्यूंकी इन्हे आसानी से Deepfake के उपयोग मे लाया जा सकता है।
  6. किसी भी अनजान या ऐसे व्यक्ति जिसे आप कुछ ही समय पहले जानते है उनको अपने पर्सनल फोटो या वीडियो को बिल्कुल भी साझा न करे।
  7. इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय किसी अच्छे VPN का उपयोग करे ताकि कोई हमारे फोटो वीडियो जैसे डेटा को चुरा न पाए।
  8. अपने कंप्युटर या मोबाइल पर सुरक्षित और भरोसेमंद Antivirus का उपयोग करे ताकि आपका सिस्टम सुरक्षित रहे और आपके डेटा को चुरा न पाए।

Deepfake के शिकार हो जाने पर क्या करे?

वर्तमान समय मे एक से बढ़कर एक विख्यात हस्तीया Deepfake के शिकार हो चुके है जहां पर विख्यात हस्तियों के Fake अश्लील वीडियो या फोटो बनाकर उनका दुरुपयोग कीया भी जा चुका है जिससे पीड़ित व्यक्ति के जीवन मे काफी बुरा असर पड़ता है ऐसे मे अगर आप कभी Deepfake के शिकार हो जाते है और आपके अश्लील फोटो या वीडियो को वायरल कीया जाता है या वायरल करने की धमकी देकर आपको Blackmail कीया जाता है।

तब ऐसे समय मे आपको तुरंत ही अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन मे जाकर FIR दर्ज करानी चाहिये जिससे की तुरंत ही अपराधी के विरुद्ध पुलिस कड़ी से कड़ी कारवाई कर सके, ऐसे समय मे आपको ज्यादा तनाव नहीं लेना चाहिये क्योंकि वो एक झूठ है और पुलिस इस तरह के झूठे खबर फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कारवाई करेगी।

Deepfake वैसे एक काफी अच्छी तकनीक है लेकीन अगर कोई इसका दुरुपयोग करता है और इसका उपयोग करके किसी को परेशान करता है तब अपराधी के विरुद्ध को कड़ी से कड़ी सजा दी जा सकती है। 

निष्कर्ष

AI की दुनिया ने दुनियाभर की उपयोगी और फायदेमंद चीजे विकसित की है जिनमे से Deepfake भी एक नाम है लेकीन आज इसका दुरुपयोग भी कीया जा रहा है जिससे की आज इंटरनेट या सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाकर अपने फोटो या वीडियो अपलोड करना भी सुरक्षित नहीं रह गया है ऐसे मे हम सब के लिए डीपफेक क्या है (What is Deepfake in Hindi) इससे जुड़ी समस्त जानकारीयो को विस्तार से जानना काफी जरूरी था।

उम्मीद है की आप सभी Readers ने आज के इस Deepfake से जुड़ी आर्टिकल को पढ़कर Deepfake के बारे मे काफी कुछ नया जाना होगा और काफी कुछ सीखा होगा लेकीन कोई सवाल Deepfake से जुड़ा अभी भी आपके मन मे है या कोई सुझाव है तो उसे आप बेहिचक Comment मे लिख सकते है।

Leave a Comment