काफी सारे खाताधारकों को उनका एटीएम नंबर पता नहीं होता है या फिर अचानक से किसी कार्य हेतु एटीएम नंबर की जरूरत पड़ जाती है लेकीन उनके पास उस समय उनका एटीएम कार्ड नहीं होता है ऐसे मे वे एटीएम नंबर कैसे पता करे, या फिर मोबाइल नंबर से एटीएम नंबर कैसे पता करे? इस तरह के सवाल इधर उधर सर्च करते है ताकि उन्हे एक सही जानकारी मिल पाए और वे अपना एटीएम नंबर तुरंत ही पता कर पाए।
उन सब के लिए आज का यह लेख काफी अहम है क्योंकि आज हम इस लेख मे एटीएम नंबर कैसे पता करते है? इसी के मे विस्तार से बात करने वाले है। आप सभी को बता दे की हर एक एटीएम कार्ड (क्रेडिट या डेबिट कार्ड) मे एटीएम कार्ड का नंबर लिखा होता है जो की काफी जरूरी होता है अगर हम मोबाइल से या ऑनलाइन किसी भी तरह का लेनदेन करना चाहते है अपने खाते से तब हमें उसकी जरूरत पड़ती है
अगर आप UPI जिसका की इस्तेमाल आज के समय मे हर कोई मोबाइल उपयोगकर्ता कर रहा है उसका उपयोग करना चाहते है तब सिर्फ अकाउंट नंबर से काम चलने वाला नहीं है बल्कि इसमे भी आपको एटीएम कार्ड के नंबर की आवश्यता पड़ेगी इन्ही कारणों की वजह से हमें अपने एटीएम कार्ड के नंबर की आवश्यकता कभी भी पड़ जाती है और उस समय जरूरी नहीं है की हमारे पास अपना एटीएम कार्ड मौजूद हो।
इस वजह से चलिए अब मैं आप सभी को मोबाइल से ही अपने एटीएम कार्ड का नंबर निकालते है? इस विषय के बारे मे एक एक कर के बताता हूँ।
ATM कार्ड का नंबर कहाँ लिखा होता है?
आप सभी को बता दे की एटीएम पिन के अलावा एटीएम कार्ड से समबंधित समस्त जानकारी जैसे एटीएम कार्ड का नंबर, एटीएम कार्ड का Expiry Date, सीवीवी नंबर इत्यादि एटीएम कार्ड पर ही मौजूद होता है इस वजह से अगर हम अपने एटीएम कार्ड के नंबर को जानना चाहते है तब इसके लिए हमें अपने एटीएम कार्ड को देखना पड़ता है लेकीन कई बार हमारे पास एटीएम कार्ड मौजूद नहीं होता है तब ऐसे समय मे हम कुछ तरीकों को अपनाकर भी अपने एटीएम कार्ड का नंबर देख सकते है।
एटीएम नंबर कैसे पता करे?
आपकी जानकारी की लिए यह बता दे की आजकल सभी बैंक अपने ग्राहकों को अपनी कई तरह की सुविधाये फोन कॉल पर या फिर ऑनलाइन दे रही है और ऐसे मे अगर आपके पास आपका एटीएम कार्ड मौजूद नहीं है तब आप कुछ तरीकों को अपनाकर आप ऑनलाइन ही अपने एटीएम कार्ड से संबंधित समस्त जानकारीयो को देख सकते है एवं अपने एटीएम कार्ड का नंबर भी पता कर सकते है।
तो चलिए अब हम ATM Number Pta Kaise Karte Hai? के विषय मे उन सभी तरीकों एक एक कर के जानते है जिसकी सहायता से हम मोबाइल पर ही अपने एटीएम कार्ड के नंबर का पता लगा सकते है।
1. कस्टमर केयर के जरिए एटीएम नंबर पता कीजिए.
जब भी हमें बैंक से जुड़ी किसी भी तरह की परेशानी होती है तब हम तुरंत बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करते है और ग्राहक सेवा अधिकारी से अपनी समस्या बताते है ऐसे मे ग्राहक सेवा अधिकारी हमारे बैंकिंग से जुड़ी समस्या का समाधान जल्द से जल्द कर देते है इसी तरह का अगर आप अपने एटीएम कार्ड का नंबर जानना चाहते है तब आप बैंक कस्टमर केयर नंबर के द्वारा यह जान सकते है जिसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए –
कुछ इस तरह आप बड़ी ही आसानी से बैंक के कस्टमर केयर के पास कॉल करके उनसे अपने एटीएम कार्ड का नंबर पूछ सकते है।
2. बैंक के मोबाइल ऐप के जरिए अपना एटीएम नंबर पता कीजिए.
ध्यान देने वाली बात यह है की वर्तमान समय मे हमें बैंक की भीड़ का सामना बहुत ही कम करना पड़ता है क्योंकि बैंक सभी तरह की सुविधाये मोबाइल पर ही अपने उपयोगकर्ताओ को प्रदान कर रही है एवं आज हर एक बैंक अपने ग्राहको को मोबाइल बैंकिंग की सुविधा प्रदान कर रही है ऐसे मे अगर आप अपने एटीएम कार्ड का नंबर पता करना चाहते है तब आप अपने बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप के जरिए ऐसा कर सकते है इसके लिए नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो कीजिए –
Step 1. सबसे पहले प्ले स्टोर या फिर ऐप स्टोर को अपने मोबाइल फोन मे ओपन कीजिए, उसके बाद अपने बैंक के आधिकारिक मोबाइल बैंकिंग ऐप को अपने फोन मे इंस्टॉल कर लीजिए (जैसे SBI का Yono SBI, PNB का PNB one ऐप इत्यादि)
Step 2. अपने बैंक के मुख्य मोबाइल बैंकिंग ऐप को अपने फोन मे इंस्टॉल करने के बाद उसमे सर्वप्रथम लॉगिन कर लीजिए, अगर आपने इसमे कभी भी अकाउंट नहीं बनाया है तब आपको सर्वप्रथम अपने बैंक से संबंधित जानकारीयो को दर्ज करके एक अकाउंट बना लेना है और उसके बाद उसी यूजर आइडी और पासवर्ड से लॉगिन कर लीजिए।
Step 3. लॉगिन कर लेने के बाद वह ऐप पूरी तरह खुल जाएगा और मोबाइल बैंकिंग से जुड़ी समस्त विकल्प खुल जाएंगे, अब आपको अपने ऐप मे Cards या Debit Cards वाले विकल्प को ढूँढना है और उस पर क्लिक कर देना है यह विकल्प अलग अलग बैंक के ऐप मे अलग अलग नाम से अलग अलग स्थानों पर हो सकते है।
Step 4. जैसे ही आप Cards या Debit Cards वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे उसके बाद ही कुछ और नए विकल्प खुल जाएंगे, अलग अलग बैंक के ऐप मे अलग अलग विकल्प हो सकते है ऐसे मे आपको Manage debit cards/View Linked ATM Cards/Debit Card on off इसी तरह के Similar विकल्प को ढूंढिए और उस पर क्लिक कर दीजिए।
Step 5. जिसके बाद हो सकता है की आपको अपने मोबाइल बैंकिंग ऐप का पासवर्ड दर्ज करना पड़े, फिर आपके बैंक खाते का एटीएम कार्ड से संबंधित जानकारीया दिखाई देने लगेगी जैसे एटीएम कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर, Expiry Date इत्यादि। कुछ इस तरह बड़ी ही आसानी से आप अपने एटीएम कार्ड का नंबर जान सकते है।
मोबाइल नंबर या अकाउंट नंबर से एटीएम नंबर कैसे पता करे?
अगर आप अपने अकाउंट नंबर या फिर मोबाइल नंबर मात्र से अपने एटीएम कार्ड के नंबर का पता लगाना चाहते है तो आपको बता दे की जी हाँ आप सिर्फ मोबाइल नंबर या अकाउंट नंबर के द्वारा से अपने एटीएम कार्ड का नंबर जान सकते है इसके लिए आपको नेट बैंकिंग का उपयोग करना होगा जिस हाँ हम नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन अपने खाते के एटीएम कार्ड से जुड़ी जानकारीयो को देख सकते है जिसमे एटीएम कार्ड नंबर भी शामिल है।
इसके लिए सबसे पहले आपको नेटबैंकिंग के लिए यूजर आइडी और पासवर्ड बनाना होगा जिसे आप ऑनलाइन अपने बैंक की वेबसाइट मे जाकर बड़ी ही आसानी से खाते से पंजीकृत मोबाइल नंबर और अकाउंट नंबर की मदद से बना सकते है और फिर उसके बाद आप नेटबैंकिंग के माध्यम से आप अपने एटीएम कार्ड से जुड़ी जानकारीयो को भी देख सकते है।
निष्कर्ष
आजकल ऑनलाइन सभी चीजे हो रही है ऐसे मे मोबाइल से ही अपने एटीएम कार्ड का नंबर पता करना कोई बड़ी बात नहीं है, यह उस समय काफी उपयोगी है जब हमें एटीएम कार्ड के नंबर की जरूरत है और हमारे पास एटीएम कार्ड मौजूद नहीं है लेकीन ध्यान देने वाली बात यह है की अगर आपका एटीएम कार्ड कभी भी खो जाता है तब उसे ब्लॉक करवाना ही ज्यादा बेहतर होता है नहीं तो आपको आगे चलकर परेशानी हो सकती है।
उम्मीद है की आज का यह मेरे द्वारा लिखा गया आर्टिकल आप सभी के लिए काफी अधिक उपयोगी रहा होगा जिसको की अंत तक पढ़ने के बाद आपने मोबाइल से एटीएम कार्ड नंबर कैसे पता करे? जैसे विषयों के बारे मे जान लिया होगा, अब मेरा आप सभी से यहीं गुजारिश है की अगर आपके दिमाग मे कोई सवाल या सुझाव रह गया है तो उसे जरूर से ही नीचे Comment मे लिखकर सूचित करे।
The article provides clear and concise steps on how to find your ATM card number. It’s a useful guide for anyone who needs to access their card details quickly. Well done!