मोबाइल फोन एक ऐसा उपकरण जो की आज के समय मे लगभग हर किसी के पास है और इसके बिना काम चलना नामुमकिन सा हो गया है, मोबाइल मे हम तरह तरह के Apps का इस्तेमाल करते रहते है जिसमे से काफी सारे Apps हमारे काफी काम के होते है जिन Apps को समय समय पर अपडेट करना जरूरी होता है आज का यह आर्टिकल मोबाइल मे किसी भी ऐप को अपडेट कैसे करे? इसी पर आधारित है।
ऊपर जैसा की मैंने बताया की मोबाइल फोन के बिना आज लोगों का काम चलना लगभग नामुमकिन सा हो गया है उसी तरह मोबाइल फोन मे तरह तरह के Features को जोड़ने के लिए मोबाइल पर Apps यानि Applications को इंस्टॉल करना पड़ता है, बिना Apps के मोबाइल भी कोई काम नहीं है आजकल सभी तरह के Features के लिए आपको प्ले स्टोर पर सभी तरह के Apps देखने को मिल ही जाएंगे।
लेकीन ध्यान देने वाली बात यह है की Apps भी समय के साथ पुराने होते रहते है और उपयोगकर्ताओ को इससे बोरिंग भी लगने लगता है इस वजह से Apps के Developers समय के साथ साथ ऐप को तरोंताजा रखने हेतु समय समय पर उसमे Features Add करते है अर्थात उसे अपडेट करते है जिन Updates को हमें अपने मोबाइल पर इंस्टॉल करना पड़ता है और इसी को अपडेट करना कहा जाता है।
लेकीन आज भी काफी सारे ऐसे लोग है जिन्हे की अपने मोबाइल मे मौजूद Apps को अपडेट करना नहीं आता है जिस वजह से ही मैंने आज का यह आर्टिकल लिखने का सोचा जिसमे मैं आप सभी पाठकों के साथ मोबाइल Apps को अपडेट कैसे करे, एवं इससे संबंधित समस्त जानकारी को आप सभी के साथ साझा करने वाला हूँ तो चलिए फिर जानते है।
मोबाइल ऐप को क्यों अपडेट करना पड़ता है?
समय के साथ सब को बदलना पड़ता ही है ऐसे मे पुराने मोबाइल Apps को समय और समय की टेक्नोलॉजी के साथ चलाने के लिए उसमे भी बदलाव करने पड़ते है जिसके लिए उसमे वर्तमान मे चल रहे तकनीकों के हिसाब से Features Add करना पड़ता है तभी वह समय के हिसाब से उपयोगकर्ताओ के लिए एक अच्छा साबित होगा और इसी प्रक्रिया को अपडेट कहा जाता है।
अब इसे एक लाइन मे समझे तो समय के साथ मोबाइल Apps मे नए Features जोड़ने या उसमे कुछ बदलाव करने हेतु उन्हे अपडेट करना पड़ता है जिसे की ऐप के Developers करते है और जब ऐप मे एक बार Developers के तरफ से अपडेट लागू कर दिया जाता है तब उस अपडेट को उपयोगकर्ताओ को अपने फोन मे इंस्टॉल करना पड़ता है तब जाकर ऐप मे Developers द्वारा किए गए बदलाव हमें नजर आते है और जोड़े गए Features को हम इस्तेमाल कर सकते है।
मोबाइल Apps को अपडेट कैसे करे?
आप सभी को बता दे की वर्तमान समय मे हम मोबाइल पर तरह तरह के Applications तरह तरह के Sources से अपने मोबाइल फोन मे इंस्टॉल करते है जिसमे अधिकतर Android मोबाइल फोन उपयोगकर्ता गूगल प्ले स्टोर की मदद से अपने फोन मे Apps इंस्टॉल करते है, कई Apps को हम अलग अलग वेबसाइट्स के माध्यम से अपने फोन मे इंस्टॉल करते है ऐसे मे अलग अलग साधनों से इंस्टॉल कीए हुए Apps को अपडेट भी हम अलग तरीके से कर सकते है।
जैसे की अधिकतर Android मोबाइल उपयोगकर्ता गूगल प्ले स्टोर की मदद से Apps को इंस्टॉल करके उपयोग करते है तो उन Apps को आप गूगल प्ले स्टोर के जरिए ही अपडेट कर सकते है इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए :-
कुछ इस तरह आप बड़ी ही आसानी से प्ले स्टोर के द्वारा इंस्टॉल किए हुए Apps को अपडेट कर सकते है लेकीन अगर आपका फोन Android के बजाय IOS है तब आप प्ले स्टोर की जगह पर i Store से Applications इंस्टॉल करते होंगे जिससे इंस्टॉल किए हुए Apps को आप उसी मे जाकर ही बिल्कुल प्ले स्टोर की तरह ही बड़ी ही आसानी से अपडेट कर सकते है।
Unknown Sources से इंस्टॉल किए हुए ऐप को कैसे अपडेट करे?
अगर आप अपने फोन मे प्ले स्टोर के अलावा Unknown Sources से Apps इंस्टॉल करते है तब आपको उन Applications को भी अपडेट करना आना चाहिए, दरअसल Unknown Sources मे प्ले स्टोर के अलावा अन्य वे सभी साधन शामिल है जहां से Apps को इंस्टॉल कर सकते है जैसे गूगल के माध्यम से विभिन्न वेबसाइट के जरिए Apps को अपने फोन मे डाउनलोड करके इंस्टॉल करना इत्यादि ये सभी Unknown Sources मे आते है।
अब Unknown Sources से इंस्टॉल किए हुए मोबाइल Application को अपडेट करने के लिए अलग तरीकों को अपनाना होगा जिसके लिए नीचे तरीके को अपना सकते है :-
- सर्वप्रथम अपने फोन के किसी भी एक ब्राउजर जैसे Chrome इत्यादि मे गूगल सर्च इंजन को ओपन कीजिए।
- उसके बाद गूगल पर आप जिस भी Unknown Sources से इंस्टॉल किए हुए ऐप को Update करना चाहते है उसका नाम और साइड मे Latest Version लिखकर सर्च करे जैसे Dream 11 Latest Version इत्यादि।
- जिसके बाद उस ऐप की ऑफिसियल वेबसाइट है तो वह पहले नंबर पर आ जाएगी जिस पर क्लिक करके उस ऐप के Latest Version को अपने फोन मे डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते है।
- अगर उसकी ऑफिसियल वेबसाइट नहीं है तब थर्ड पार्टी वेबसाइट पर जाकर भी उस ऐप को डाउनलोड करके अपने फोन मे इंस्टॉल कर सकते है और ऐप को अपडेट कर सकते है।
ध्यान दीजिए की Unknown Sources से इंस्टॉल किए हुए Applications सुरक्षित नहीं होते है ऐसे मे हम आप सभी पाठकों को प्ले स्टोर के अलावा किसी Unknown Sources से Applications को इंस्टॉल करने की राय ही देते है आप हो सके तो प्ले स्टोर का ही उपयोग करके कोई Application अपने फोन मे इंस्टाल करे।
1 क्लिक मे मोबाइल के सभी Apps को अपडेट कैसे करे?
अगर आप देखना चाहते है की आपके फोन मे ऐसे कौन कौन से Apps मौजूद है जिन्हे अपडेट करने की आवश्यकता है या फिर 1 क्लिक मे अपने फोन मे प्ले स्टोर से इंस्टॉल किए हुए समस्त Apps को अपडेट करना चाहते है तब इसके लिए आप नीचे दिए गए तरीकों को अपना कर ऐसा कर सकते है :-
- सबसे पहले अपने फोन मे गूगल प्ले स्टोर को ओपन कीजिए।
- उसके बाद कोने मे दिखाई दे रहे अपने प्रोफाइल पर क्लिक कीजिए।
- जिसके बाद कुछ विकल्प खुल जाएंगे जिसमे से Manage Apps & Device पर क्लिक कीजिए।
- उसके बाद एक नया टैब खुल जाएगा जिसमे की Overview वाले सेक्शन मे Update Available वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।
- अब वे सभी Apps की List आ जाएगी जिनको की Latest Version जारी किया गया है और जिन्हे अपडेट करने की जरूरत है।
- ऊपर Update All वाले विकल्प पर क्लिक करके आप अपने फोन के सभी Apps जिनका की अपडेट उपलब्ध है उनको अपडेट कर सकते है।
Apps को अपडेट करने से कौन कौन से फायदे होते है (Advantages)
मोबाइल फोन मे मौजूद Apps को अपडेट करने से उपयोगकर्ता को कई सारे फायदे होते है जैसे :-
1. Bugs
अक्सर मोबाइल Application मे समय के साथ कई सारे Bugs या Error आ जाते है या फिर पहले से ही मौजूद होते है जिसे की उस App के नए Version Update मे Fix कर दिया जाता है और फिर जब हम उस अपडेट को इंस्टॉल करते है तब App मे मौजूद Bugs या Error भी Fix हो जाते है।
2. Security
समय के साथ नए नए Security Errors लगभग सभी Apps मे आते रहते है क्योंकि तकनीकी भी समय के साथ बदल रही होती है ऐसे मे App को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए Developers App को समय के साथ अपडेट करते रहते है और नए सुरक्षा के Features जोड़ देते है ऐसे मे App को अपडेट करने से हमारी सुरक्षा Privacy और अधिक मजबूत होती है।
3. New Features
जब भी किसी App का नया Version निकाला जाता ही तब उसमे उपयोगकर्ता की सहूलियत के हिसाब से नई नई सुविधाओ और Features जोड़े जाते है ताकि User Experience बना रहे अर्थात App को अपडेट करने से नए Features भी मिलते है।
4. Performance
जब कोई App बहुत पुराना हो जाता है या लंबे समय तक Update नहीं किया गया होता है तब वह Outdated हो जाता है और हमारे फोन के Performance को खराब करने लगता है एवं हमें कुछ कुछ Errors को सामना भी करना पड़ता है जिससे फोन मे हैंग जैसी परेशानी होती है ऐसे मे जब हम App को अपडेट करते है तब इससे फोन और उपाड़ते किया गया App दोनों के Performance मे भी बदलाव देखने को मिलते है।
निष्कर्ष
मोबाइल फोन मे इंस्टॉल किए गए समस्त Apps को समय समय पर अपडेट करना काफी आवश्यक होता है क्योंकि इससे मोबाइल की सुरक्षा बढ़ती है दरअसल हर एक Applications मे समय समय पर Bugs मौजूद होते है जो की App के Updated Version मे Fix कर दिया जाता है इस वजह से हम और आप सभी के लिए App Ko Update Kaise Kare? यह जानना काफी आवश्यक था।
उम्मीद है की इस आर्टिकल से आप सभी पाठकों ने काफी कुछ नया जाना और बहुत कुछ नया सीखा होगा एवं आपको इस आर्टिकल से मोबाइल Apps को अपडेट करने से जुड़ी समस्त जानकारी मिल गई होगी, अब इस आर्टिकल के अंत मे आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव अभी भी रह गया है तो उसे आप बेझिझक नीचे Comment मे लिख सकते है।