स्मार्टफोन की दुनिया मे हर जगह आईफोन का नाम सुनने को मिलता है समस्त बड़े बड़े प्रसिद्ध हस्तीया भी आईफोन का इस्तेमाल करते है लेकिन एक सामान्य मोबाइल उपयोगकर्ता के लिए आईफोन खरीद पाना काफी मुश्किल होता है क्योंकि काफी महंगा आता है ऐसे मे कई सारे लोग अपने एंड्रॉयड फोन को ही आईफोन बनाने की चाह रखते है ऐसे मे उनका एंड्रॉयड फोन को आईफोन कैसे बनाएं? यह सवाल रहता है।
एंड्रॉयड एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है जो ऑपरेटिंग सिस्टम हर एक कंपनी के मोबाइल मे मौजूद होता है लेकिन IOS ओपन सोर्स नहीं है यह सिर्फ आईफोन पर ही मौजूद होता है, आईफोन एंड्रॉयड काफी अधिक बेहतर होता है इसमे कई सारे Advance Features मौजूद होते है, इसके कैमरे की गुणवत्ता भी काफी उच्च होती है साथ मे यह सुरक्षा की दृष्टि से भी काफी बेहतर माना जाता है।
लेकिन आईफोन खरीद पाना हर किसी के बस की बात नहीं है यही एक वजह है की कुछ लोग अपने एंड्रॉयड फोन को आईफोन मे तब्दील करना चाहते है लेकिन यह सिर्फ और सिर्फ डिजिटल रूप से ही मुमकिन है हम अपने मोबाइल के Theme को आईफोन की तरह ही बना सकते है जिससे अगर कोई हमारे फोन को इस्तेमाल करेगा तब उसे बिल्कुल आईफोन वाली ही Feeling आएगी।
तो चलिए एक एंड्रॉयड फोन को आईफोन कैसे बनाना है, इस बारे मे जानना और प्रोसेस को समझना शुरू करते है।
क्या एंड्रॉयड फोन को आईफोन बनाया जा सकता है?
एंड्रॉयड और आईफोन दोनों मे ही काफी सारे अंतर होते है पहली चीज आईफोन का हार्डवेयर भाग जिसे हम छूते, पकड़ते है वह एंड्रॉयड के मुकाबले काफी अलग होता है एवं काफी Advance और बेहतर होता है यह कंपनी और बजट पर भी निर्भर होता है वहीं पर एंड्रॉयड फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम आईफोन से अलग होता है एंड्रॉयड Android OS Run होता है वहीं पर आईफोन मे IOS Run होता है।
ऐसे मे एक एंड्रॉयड फोन को आईफोन नहीं बनाया जा सकता है क्योंकि सीधी सी बात है की दोनों के समस्त Parts और हर चीज अलग अलग होती है और ऐसे मे कोई एंड्रॉयड फोन को आईफोन बनाने की गारंटी दे रहा है तब पूरी संभावना है की वह बेवकूफ बना रहा है लेकिन इसके बावजूद अगर एंड्रॉयड फोन को आईफोन की तरह दिखाना और बनाना चाहते है।
तब इसका भी एक तरीका है जिससे एंड्रॉयड फोन आईफोन की तरह ही काम करेगा और उसमे आईफोन की तरह ही Features होंगे।
एंड्रॉयड फोन को आईफोन कैसे बनाएं?
भले ही हम एंड्रॉयड फोन को आईफोन नहीं बना सकते है लेकिन एक एंड्रॉयड फोन को आईफोन की तरह ही एक जैसा बना सकते है जिससे लोगों को देखने मे और इस्तेमाल करने मे आपका फोन बिल्कुल आईफोन की तरह ही लगेगा एवं आपके फोन यूजर इंटरफेस सारे Functions बिल्कुल आईफोन की तरह ही दिखाई देंगे लगभग एक तरह से आपका फोन आईफोन ही बन जाएगा।
इसमे ध्यान देने वाली बात यह है की इससे आपके फोन यूजर इंटरफेस बिल्कुल आईफोन की तरह हो तो जाएगा लेकिन वह रीसेट करने के बाद, फोन की स्विच ऑफ करके फिर से ऑन करने के बाद फिर से एंड्रॉयड की तरह हो जाएगा, जिसे आप फिर से तुरंत आईफोन मे बदल सकते है यह सबसे अच्छा तरीका है एक एंड्रॉयड फोन को आईफोन बनाने का, नीचे दिए गए Steps को फॉलो करके बड़ी ही आसानी से एंड्रॉयड फोन को आईफोन बना सकते है –
1. सबसे पहले आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल का प्ले स्टोर ओपन कीजिए और वहाँ पर जाकर IOS Launcher लिखकर सर्च कीजिए।
2. फिर IOS Launcher नामक ऐप को इंस्टॉल कर लीजिए, ऐप को इंस्टॉल कर लेने के बाद उसे अपने मोबाइल फोन पर ओपन कर लीजिए।
3. उसके Welcome to IOS launcher का पॉप अप आ जाएगा जिसमे Next वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।
4. जिसके बाद Terms & Conditions से लेकर और भी कई कई सारे पॉप आ जाएंगे जिसमे भी Next पर क्लिक करते जाइए।
5. फिर ऐप पूरी तरह से ओपन हो जाएगा जहां पर Lock screen, Notification, Control center, Wallpapers, Notification badges, Make Default launcher इत्यादि का विकल्प मिलेगा।
6. जिसमे से सबसे पहले Lock Screen वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए जिसके बाद एक पेज खुल जाएगा जिसमे Permissions का section आ जाएगा।
7. जिसमे सबसे पहले Camera Permission पर क्लिक करके अपने फोन के कैमरा का Permission इस ऐप को दे दीजिए।
7. समस्त Permissions और सेटिंग सक्रिय कर लेने के बाद Enable Lock screen वाले विकल्प को सक्रिय कर दीजिए।
8. उसके बाद वापिस आ जाइए उस ऐप के होम स्क्रीन पर, फिर Lock Screen के नीचे Notifications वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए और Notifications के विकल्प को सक्रिय कर दीजिए।
9. जिसके बाद Control center वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए फिर Write setting वाले विकल्प पर क्लिक करके इस ऐप को Permission दे दीजिए फिर Enable Control Center वाले सेटिंग को सक्रिय कर दीजिए और फिर ऐप की होम स्क्रीन पर वापिस आ जाइए।
10. अब उसके नीचे के Wallpapers वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए जहां पर आईफोन के किसी एक Wallpaper को सिलेक्ट करके वापिस होम स्क्रीन पर चले जाइए।
11. जिसके बाद अब Notification Badges वाले विकल्प को सक्रिय कीजिए।
12. फिर अब नीचे Make Default Launcher के विकल्प पर क्लिक कीजिए फिर iOS Launcher वाले विकल्प को सिलेक्ट कीजिए।
13. जिसके बाद आपका एंड्रॉयड मोबाइल का होम स्क्रीन बिल्कुल आईफोन की ही तरह दिखाई देने लगेगा एवं लॉक स्क्रीन भी और भी कई सारी चीजे आईफोन की तरह ही काम करने लगेगा।
निष्कर्ष
एंड्रॉयड फोन को भले ही हम आईफोन बना नहीं सकते है लेकिन हम उसे आईफोन की तरह ही दिखा सकते है उसका होम स्क्रीन लॉक स्क्रीन इत्यादि जैसी काफी सारी चीजों को आईफोन की तरह ही बना सकते है जिसके बारे मे हमने इस लेख मे बतलाया है जिससे इस्तेमाल करते वक्त आईफोन वाली ही Feeling आएगा, उम्मीद है अब आप सभी पाठको ने Android Mobile को iPhone कैसे बनाये? इस विषय के बारे मे जानकारी प्राप्त कर ली होगी।
अगर आप सभी पाठको के मन मे इस विषय को लेकर कोई सवाल या सुझाव अभी भी है तब उसे नीचे Comment Box मे अवश्य Type कीजिए और इस लेख को हो सके तो Facebook, Twitter जैसे सोशल मीडिया पर भी जरूर साझा कीजिए ताकि अन्य लोग भी सिख सके।