Amazon और Flipkart पर कैश ऑन डिलीवरी कैसे करे?

क्या आपको यह पता हैं की Amazon पर कैश ऑन डिलीवरी कैसे करे? अगर नहीं तो इस लेख को पूरा अवश्य पढ़िएगा क्योंकि इस लेख के माध्यम से Amazon और Flipkart पर कैश ऑन डिलीवरी कैसे करे? यह सम्पूर्ण जानकारी के साथ विस्तार से जानने वाले।

जमाना बदल रहा हैं और जमाने के साथ लोग भी बदल रहे हैं इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं की पहले के समय मे लोग ऑफलाइन सामान खरीदना ज्यादा पसंद किया करते थे और ऑनलाइन शॉपिंग जैसी चीजों पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं करते थे. व ऑनलाइन शॉपिंग करना बिल्कुल भी पसंद नहीं किया करते थे।

लेकिन आज के समय मे लोग ऑफलाइन को छोड़कर ऑनलाइन सामान खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं, चाहे व घर बैठे ऑनलाइन खाना ऑर्डर करना ही क्यों न हो।

बहुत सारे लोग को ऑनलाइन शॉपिंग तो करना चाहते हैं लेकिन उन्हे कैश ऑन डिलीवरी के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग नहीं आता हैं जिस वजह से वे Amazon Flipkart जैसे ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से कैश ऑन डिलीवरी शॉपिंग नहीं कर पाते हैं।

लेकिन अब इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप पूरी तरह सिख जाएंगे की Amazon Flipkart पर कैश ऑन डिलीवरी कैसे करे? तो चलिए जानते हैं की Amazon और Flipkart मे कैश ऑन डिलीवरी कैसे करे? और फिर कुछ नया सीखते हैं।

Amazon पर कैश ऑन डिलीवरी कैसे करे?

बहुत सारे लोगों को Amazon पर शॉपिंग करना तो आता हैं लेकिन कैश ऑन डिलीवरी करना नहीं आता हैं. Amazon पर कैश ऑन डिलीवरी करना बेहद ही आसान हैं. इसके लिए हमें कुछ चीजों को ध्यान मे रखना पड़ता हैं. Amazon पर कैश ऑन डिलीवरी शॉपिंग करने के लिए नीचे लिखे सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो कीजिए।

1. प्रोडक्ट पर जाकर Buy पर क्लिक कीजिए.

Amazon पर कैश ऑन डिलीवरी के माध्यम से शॉपिंग करने के लिए जो हमारा पहला स्टेप हैं वह यह हैं की सबसे पहले Amazon App मे जाकर जिस प्रोडक्ट को कैश ऑन डिलीवरी के माध्यम से ऑर्डर करना चाहते हैं उस प्रोडक्ट मे जाएं. उसके बाद प्रोडक्ट के नीचे जाए वहाँ पर अभी खरीदे (Buy now) का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।

2. पता (Address) Add कीजिए

अभी खरीदे (Buy now) के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगर आपने अपना पता Add नहीं किया हैं आपको पता add करना हैं. पता Add करने के लिए अपने पते से संबंधित सभी जानकारी जैसे, पिन कोड, मकान नंबर, शहर, लैंडमार्क इत्यादि चीजे enter कीजिए. इस बात का ध्यान रखे की हमें वहीं पता add करना हैं जिस पते मे सामान मंगवाना चाहते हैं।

3. अब भुगतान विधि (payment method) मे कैश ऑन डिलीवरी सिलेक्ट कीजिए

अब आपके सामने भुगतान विधि चुने (select payment method) का ऑप्शन आएगा जिसमे आपको कैश ऑन डिलीवरी (pay on delivery) सिलेक्ट करना हैं और उसके बाद जारी रखे (continue) पर क्लिक करें और फिर उसके बाद ऑर्डर करें पर क्लिक कीजिए।

इतना सब करने के बाद आपका सामान कैश ऑन डिलीवरी के माध्यम से ऑर्डर सफलतापूर्वक हो जाएगा. कुछ इस प्रकार amazon के माध्यम से कैश ऑन डिलीवरी के माध्यम से शॉपिंग कर सकते हैं. ध्यान दे के amazon पर ऐसे भी कुछ प्रोडक्ट मौजूद होते हैं जिनको कैश ऑन डिलीवरी के माध्यम से ऑर्डर नहीं कर सकते हैं उसके लिए ऑनलाइन पेमेंट करना पड़ता हैं।

Flipkart पर कैश ऑन डिलीवरी कैसे करे?

जिस तरह amazon से हम बहुत ही आसानी के साथ ऑनलाइन कैश ऑन डिलीवरी के माध्यम से शॉपिंग कर सकते हैं उसी तरह हम Flipkart मे भी कैश ऑन डिलीवरी के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं. Flipkart पर कैश ऑन डिलीवरी के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक विस्तार से फॉलो कीजिए।

1. अपना प्रोडक्ट चुनिये और नीचे buy now पर क्लिक कीजिए.

flipkart पर कैश ऑन डिलीवरी के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए सबसे पहले flipkart के app या वेबसाइट मे जाएं और जिस प्रोडक्ट को ऑर्डर करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें. उसके बाद प्रोडक्ट के नीचे जाएं और वहाँ पर अभी खरीदे (buy now) का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।

2. Flipkart मे पता Add कीजिए.

flipkart मे अभी खरीदे (Buy now) पर क्लिक करने के बाद अगर आपने flipkart मे अपना पता (Address) नहीं जोड़ा हैं तो अपने पते को flipkart मे सभी पते से संबंधित जानकारी जैसे, पिन कोड, मकान नंबर, शहर, लैंडमार्क इत्यादि सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरकर जारी रखे (continue) पर क्लिक कीजिए।

3. भुगतान विधि मे कैश ऑन डिलीवरी चुनिये.

पते संबंधित सभी जानकारी को सही तरीके से भरकर पता जोड़ने के बाद आपको Flipkart मे भुगतान विधि (payment method) मे कैश ऑन डिलीवरी वाले ऑप्शन को सिलेक्ट कीजिए और place order पर क्लिक कीजिए।

इतना सब करने के बाद Flipkart पर कैश ऑन डिलीवरी के माध्यम से ऑर्डर सफलतापूर्वक हो जाएगा. कुछ इस प्रकार बहुत ही कम समय मे एवं आसानी के साथ Flipkart पर कैश ऑन डिलीवरी के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।

FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

क्या हम Flipkart पर कैश ऑन डिलीवरी शॉपिंग कर सकते है?

जी हाँ हम Flipkart पर कैश ऑन डिलीवरी शॉपिंग कर सकते हैं. लेकिन flipkart मे उपलब्ध हर एक प्रोडक्ट मे कैश ऑन डिलीवरी शॉपिंग नहीं कर सकते हैं क्योंकि flipkart हर एक प्रोडक्ट कैश ऑन डिलीवरी को accept नहीं करता हैं ऐसे मे हमें ऑनलाइन पेमेंट करना पड़ता हैं।

कैश ऑन डिलीवरी शॉपिंग मे हमें पैसा कब pay करना पड़ता है?

कैश ऑन डिलीवरी शॉपिंग मे जब प्रोडक्ट हमारे पास डिलीवर हो जाता हैं तब डिलीवरी बॉय को पेमेंट करना होता हैं।

ऑनलाइन पेमेंट और कैश ऑन डिलीवरी मे कौन सा बेहतर है?

ऑनलाइन पेमेंट और कैश ऑन डिलीवरी दोनों ही एक बेहतर भुगतान विधि हैं. दोनों ही सुरक्षित हैं जब कुछ ज्यादा महंगा समान मँगवाते हैं तो ऐसे मे आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। ऑनलाइन पेमेंट सिर्फ सुरक्षित ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स जैसे Amazon और flipkart पर ही कीजिएगा।

निष्कर्ष

अब उम्मीद हैं की आपने इस लेख के माध्यम से दी गई विस्तारपूर्ण दी गई जानकारी को पढ़कर आज बहुत कुछ नया सिखा होगा और यह जान लिया होगा की Amazon और Flipkart पर कैश ऑन डिलीवरी कैसे करे? अगर आप सभी लोगों के मन मे इंटरनेट से संबंधित कोई भी सवाल हैं तो नीचे कमेन्ट मे लिखना बिल्कुल मत भूलिएगा और इस लेख को Twitter, Facebook जैसे सोशल मीडिया पर भी शेयर कीजिएगा।

Leave a Comment