वर्तमान समय मे जहां पर व्यवसाय तेजी से बढ़ते जा रहे है और जहां पर व्यवसाय तेजी से डिजिटलाइजेशन को अपना रहे है ऐसे मे एकाउंटिंग एक काफी बेहतरीन प्रोफेशन के रूप मे उभरकर आया है जिस प्रोफेशन मे ठीक ठाक पैसा जॉब सुरक्षा और सभी चीजे है ऐसे मे कोई व्यक्ति एकाउंटिंग सीखने की ओर अग्रसर है तब उसके लिए एकाउंटिंग एक बेहतरीन करियर विकल्प हो सकता है।
एकाउंटिंग के क्षेत्र मे स्किल और अनुभव दोंनो ही मायने रखता है जिस पर की कोई व्यक्ति अगर अच्छा खासा स्किल प्राप्त कर लेता है तब वह बड़े बड़े व्यवसायों मे बड़े बड़े बैंको मे एकाउंटेंट का पद प्राप्त कर अच्छी खासी सैलरी प्राप्त कर सकता है इस लेख के माध्यम से हम Accounting Kaise Sikhe in Hindi इसके बारे मे काफी गहराई से ज्ञान प्राप्त करेंगे।
एकाउंटिंग क्या है?
दरअसल एकाउंटिंग एक तरह की व्यवस्थित प्रक्रिया है जिसके तहत अलग अलग तरीकों और सॉफ्टवेयर की सहायता से वित्तीय लेनदेन एवं प्रतिदिन होने वाले समस्त लेनदेन के विवरणों या जानकारी को व्यवस्थित रूप से एकत्रित कीया जाता है जिसका की मुख्य लक्ष्य व्यवसाय या संस्था की वित्तीय जानकारी को व्यवस्थित रूप से एकत्रित करके प्रस्तुत करना होता है।
हिन्दी मे Accounting को लेखांकन कहा जाता है पुराने समय मे एकाउंटिंग का कार्य करने वाले को मुनीम भी कहा जाता था, आज के समय मे एकाउंटिंग पूरी तरह से डिजिटलीकृत हो गई है जहां पर कंप्युटर और सॉफ्टवेयर की मदद से काफी बड़े स्तर यह प्रक्रिया की जाती है जिसमे की छोटे से छोटी चीजों या जानकारी को काफी अच्छे से प्रबंधित कीया जाता है।
अकाउंटेंट मे कौन कौन से योग्यता का होना आवश्यक है?
अकाउंटेंट का क्या काम होता है?
किसी व्यवसाय या संस्था मे एक अकाउंटेंट का काफी महत्वपूर्ण काम होता है उसके हाथों पर संस्था या व्यवसाय की समस्त महत्वपूर्ण जानकारी का भार होता है, अकाउंटेंट व्यवसाय या संस्था की वित्तीय लेनदेन का हिसाब किताब, रोजाना हो रहे लेनदेन की जानकारी, कर (Tax) एवं जीएसटी इत्यादि का हिसाब किताब रखना, उन्हे प्रबंधित करना और उनका समय समय पर विश्लेषण करना होता है।
वे अलग अलग व्यवसायों एवं संस्थाओ के लिए कार्य कर सकते है यहाँ तक सरकारी संस्थाओ और ग्राहकों के लिए भी, अकाउंटेंट व्यवसाय या संस्था के वित्तीय विवरणो और लेन देन रिकार्ड का समय समय पर जांच कर रिपोर्ट तैयार करते है ताकि व्यवसाय या संस्था उसके द्वारा लाभ हानि और विभिन्न चीजों को ट्रैक कर सके और उसके आधार वे भविष्य मे बेहतर निर्णय ले सके।
एक अकाउंटेंट मे कौन कौन सी योग्यता का होना आवश्यक है?
एक सफल अकाउंटेंट बनने के लिए व्यक्ति के पास कुछ जरूरी स्किल और योग्यताओ का होना बेहद जरूरी है जो की कुछ इस प्रकार है –
- सर्वप्रथम व्यक्ति के पास एक अकाउंटेंट बनने के लिए एकाउंटिंग या इससे जुड़े हुए क्षेत्र मे बैचलर डिग्री होना आवश्यक है।
- एक अकाउंटेंट के पास टैली जैसे सबसे लोकप्रिय एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर का पूरी तरह से ज्ञान होना चाहिये।
- अकाउंटेंट को एकाउंटिंग से समबंधित समस्त कानूनी प्रक्रियाओ और नियमों का ज्ञान होना चाहिये।
- कंप्युटर का एक एक्सपर्ट होना चाहिये ताकि जब कभी कंप्युटर मे कोई परेशानी आए तब वह उसे सुलझा सके।
- टैक्स और उसके नियमों का बेहतरीन ज्ञान होना चाहिये एक अकाउंटेंट बनने के लिए क्योंकि यहाँ पर इस ज्ञान की हमेशा आवश्यकता पड़ती है।
- जीएसटी (Goods And Services Tax) के समस्त नियमों के बारे मे पता होना चाहिये।
- वित्तीय डेटा का विश्लेषण करना और उसके आधार पर एक बेहतर निर्णय लेना आना चाहिये।
- जटिल वित्तीय जानकारीयो को सरल, स्पष्ट और संक्षिप्त भाषा मे समझाने की क्षमता होनी चाहिये।
- एकाउंटिंग के समस्त प्रलेखन के बारे मे जानकारी होना ही चाहिये।
- एकाउंटिंग के काम काज का पूरा ज्ञान होना चाहिये।
- एक प्रतिष्ठित अकाउंटेंट के लिए प्रमाणपत्र होना जरूरी है जैसे सीए (चार्टेड अकाउंटेंट), सीपीए (सर्टीफाइड पब्लिक अकाउंटेंट) इत्यादि।
अकाउंटेंट कैसे बने?
अकाउंटेंट एक काफी महत्वपूर्ण पद है जिसके ऊपर व्यवसाय या संस्था की कई सारी जिम्मेदारिया होती है और व्यवसाय मे एक अकाउंटेन्ट की काफी अहम भूमिका होती है ऐसे मे एक पेशेवर अकाउंटेंट बनने के लिए एकाउंटिंग को काफी उच्च स्तर और काफी अच्छी तरह से सीखने की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि कभी भी कोई ग्राहक या व्यवसाय अपने लिए एक ऐसा अकाउंटेंट नहीं चाहता है जो की एकाउंटिंग मे अनुभवी और पेशेवर न हो।
ऐसे मे अकाउंटेंट बनने के लिए एकाउंटिंग को सभी तरह से सीखना होगा, ध्यान देने वाली बात यह है की एक पेशेवर अकाउंटेन्ट बनने के लिए पढ़ाई भी इसी क्षेत्र मे करना पड़ता है यह एक परिवर्तनशील क्षेत्र है जहां पर समय समय पर एकाउंटिंग के क्षेत्र मे बदलाव और नई नई तकनिके आते रहते है जिन्हे सीखते और अपनाते रहना जरूरी होता है नीचे दिए गए Step By Step प्रक्रिया को अपनाकर अकाउंट बन सकते है –
10 वी कक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण कीजिए
एक उच्च स्तर का अकाउंटेंट बनने के लिए 10 वी कक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करना इसीलिए आवश्यक है क्योंकि अकाउंटेंट के क्षेत्र मे ऐसी कई प्रमाणित करने वाली परिक्षाए है जिसमे शामिल होने के लिए 10 वी कक्षा के प्राप्त अंक योग्यता के तौर पर मांगी जाती है कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर ले, अगर 10 वी कक्षा से आगे बढ़ गए है और ठीक ठाक प्राप्त अंक 10 वी मे नहीं है तब भी कोई बात नहीं, यह Optional है।
10+2 कॉमर्स विषय के साथ उत्तीर्ण कीजिए
एकाउंटिंग के प्रोफेशन मे जाने के लिए यह जरूरी है की पढ़ाई भी इसी क्षेत्र मे जारी रखे इसके लिए 10वी कक्षा के बाद कॉमर्स का विषय चुनना होगा, जिसके बाद 11 वी से लेकर आगे अकाउंट से ही जुड़ी पढ़ाई होगी, जीससे अकाउंटेन्ट से जुड़ी काफी सारी बेसिक और अहम जानकारीया स्कूल मे ही प्राप्त हो जाएगी जो की आगे एक सफल अकाउंटेंट बनने मे काफी मदद करेगा।
बैचलर डिग्री प्राप्त कीजिए
स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद एक अकाउंटेंट बनने के लिए यह जरूरी है की हम आगे की पढ़ाई इसी के बारे मे करे और एक बैचलर डिग्री प्राप्त करे, जीससे की एक पेशेवर और प्रतिष्ठित अकाउंटेंट बनने मे काफी मदद मिलेगी। बी. कॉम. मे अकाउंट्स के अलग अलग विषय है जैसे कॉर्पोरेट अकाउंटेंसी, एडवांस अकाउंटेंसी, अकाउंटेंसी एंड फाइनेंस इत्यादि।
इसमे से आप किसी भी एक बेहतरीन विषय को चुनकर उसका बी. कॉम. बैचलर डिग्री प्राप्त कर सकते है जिसकी समयावधि लगभग 3 वर्ष होती है इस समय मे अकाउंटेन्ट से संबंधित काफी सारी ज्ञान आपको प्राप्त होगी जो की आपके अकाउंटेंट के करियर मे काफी काम आएगी और साथ मे डिग्री भी।
एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर चलाना सीखे
एक अकाउंटेंट बनने के लिए हमें अकाउंटेंट सॉफ्टवेयर का भी पूरा ज्ञान होना चाहिये क्योंकि एकाउंटिंग से जुड़ी हुई काफी सारे कार्य इन्ही कंप्युटर सॉफ्टवेयर की मदद से किए जाते है जिसमे से टैली, एक जाना माना एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है जिसका की इस्तेमाल भारत मे काफी बड़े स्तर पर कीया जाता है।
इसी वजह से सबसे लोकप्रिय एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर को एडवांस स्तर पर सीखे, उससे जुड़े समस्त जानकारी प्राप्त करे और उन सॉफ्टवेयर मे महारथ हासिल करे जीससे आगे किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना करना नहीं पड़ेगा।
CA की पढ़ाई कीजिए
सीए का मतलब चार्टेड अकाउंटेन्ट होता है जो की एक तरह का पेशेवर और प्रतिष्ठित अकाउंटेन्ट होता ही जो की किसी कंपनी या व्यवसाय के समस्त वित्तीय से जुड़े लेखा जोखा संभालता है एवं चार्टेड अकाउंटेन्ट वित्तीय सलाहकर के रूप मे काम करता है यह एक काफी बड़ा पद है जिसमे की अच्छा खासा करियर स्कोप और ठीक ठाक पैसा दोनों ही है।
ऐसे मे अकाउंटेंट बनने की ओर अग्रसर है तब सीए की परीक्षा की तैयारी कर इस परीक्षा को जरूर उत्तीर्ण कीजिए जिसके बाद आप बतौर चार्टेड अकाउंटेन्ट या वित्तीय सलाहकार के रूप मे कार्य करने के लिए प्रमाणित हो जाते है जिसके बाद काफी आसानी से किसी भी कंपनी या व्यवसाय मे आसानी से जॉब लग जाएगी।
सीए की परीक्षा थोड़ा कठिन होता है लेकिन इसे उत्तीर्ण करने के बाद एक प्रमाणित अकाउंटेंट बन जाते है अगर कोई इसे उत्तीर्ण नहीं कर पाता है फिर भी वह अकाउंटेन्ट बन सकता है।
एकाउंटिंग कैसे सीखे?
एकाउंटिंग एक ऐसा प्रोफेशन है जहां समय समय पर अपने स्किल और काम करने के तरीकों को बेहतर बनाते रहना पड़ता है, और सीखते रहना पड़ता है आज अनेक ऐसे साधन है जिसके माध्यम से एकाउंटिंग को सीखा जा सकता है और सीखने के बाद अकाउंटेंट के तौर पर नौकरी प्राप्त करके काम कीया जा सकता है लेकिन ध्यान दे की एकाउंटिंग को बेहतरीन ढंग से सीखने के लिए हार्ड वर्क करते रहना होगा।
नीचे दी गई जानकारी को अपनाकर कोई भी व्यक्ति बेसिक स्तर से एकाउंटिंग सीखने की शुरुआत कर सकता है –
स्कूली पढ़ाई कॉमर्स लेकर करे
अगर कोई ऐसा है जो की एकाउंटिंग सीखना चाहता है और अभी वह 10वी कक्षा मे है तब उसे कॉमर्स विषय के साथ आगे की स्कूली पढ़ाई करनी चाहिये क्योंकि 11 से 12 वी मे एकाउंटिंग के बारे मे काफी कुछ पढ़ाया जाता है जीससे की एकाउंटिंग के बारे मे बेसिक जानकारी यही से प्राप्त हो जाएगा और ध्यान दे की कॉमर्स मे एकाउंट का एक अलग से विषय होता है।
अगर आपने किसी अन्य विषय के साथ स्कूली पढ़ाई कर लि है फिर भी कोई बात नहीं।
टैली सॉफ्टवेयर को सीखे
टैली एकाउंटिंग के क्षेत्र मे सबसे लोकप्रिय एकाउंटिंग कंप्युटर सॉफ्टवेयर है जिसका की इस्तेमाल बड़े, छोटे और मध्यम स्तर के व्यवसायो मे कीया जाता है इसका एक एडवांस संस्करण टैली प्राइम भी है, एकाउंटिंग को सिख रहे है तब टैली सॉफ्टवेयर को अवश्य सीखे, अगर आप इस सॉफ्टवेयर मात्र को पूरी तरह से सिख जाते है।
तब इस सॉफ्टवेयर की बदौलत आप किसी छोटे स्तर के व्यवसाय मे नौकरी प्राप्त कर सकते है छोटे छोटे कंप्युटर प्रशिक्षण संस्था टैली सॉफ्टवेयर सिखाती है जिनसे आप इस सॉफ्टवेयर को सिख सकते है साथ मे कंप्युटर का इस्तेमाल करना भी अच्छी तरह से सिख ले।
इंटरनेट की मदद ले
इंटरनेट वर्तमान समय मे किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करने और कुछ भी सीखने का सबसे बेहतरीन और सरल जरिया है जहां असीमित जानकारी मौजूद है ऐसे मे एकाउंटिंग सीखने के लिए इंटरनेट का सहारा लेना काफी अच्छा विकल्प है यूट्यूब की मदद से वीडियो के रूप मे एकाउंटिंग के बारे मे काफी कुछ जान सकते है।
उसी तरह से अलग अलग ब्लॉग्स की मदद से एकाउंटिंग के बारे मे किसी तरह की भी जानकारी प्राप्त कर सकते है और अगर एकाउंटिंग के बारे मे सभी जानकारी एकमुश्त चाहते है तब ऑनलाइन ऐसे कई सारे कोर्स है जिसे खरीद सकते है जो की एकाउंटिंग को सीखने मे आपकी काफी मदद कर सकता है।
किसी अकाउंटेंट इंस्टिट्यूट मे प्रवेश लीजिए
अकाउंटेंट सीखने के लिए अपने आस पास मे मौजूद ऐसे इंस्टिट्यूट का पता लगा सकते है जो की अकाउंटेंट का कोर्स करवाते है या भी सिखलाते है हर एक क्षेत्र मे इस तरह के इंस्टिट्यूट मौजूद होते ही है जहां पर कम से कम फीस मे ही काफी सारी चीजे दिखाई जाती है जो की अकाउंटेंट को ठीक ठाक से समझने मे और अलग अलग एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर को सीखने मे मदद करेगा।
सीनियर अकाउंटेंट के नीचे कार्य कीजिए
अपने आसपास मौजूद अकाउंटेंट्स के यहाँ जाकर आप काम कर सकते है जहां पर आप सीनियर अकाउंटेंट के नीचे आप कार्य कर सकते है भले ही सामने वाला सैलरी दे या न दे, लेकिन इससे आपको अकाउंटेंट के बारे मे काफी कुछ जानने को मिलेगा की आखिर किस तरह से एकाउंटिंग का कार्य कीया जाता है, कौन से चीजे महत्वपूर्ण होती है इत्यादि।
इसका एक फायदा यह भी होगा की आपको एकाउंटिंग की प्रक्रिया समझ मे आ जाएगी जो आगे चलकर काफी काम आएगा।
सीए के ऑफिस मे जॉब कीजिए
सीए के पद पर रहने वाले ऐसे व्यक्ति होते है जिन्हे एकाउंटिंग के बारे मे काफी बारीकी से जानकारी होती है जो की बड़े स्तर पर अकाउंटेंट कर रहे होते है जीससे की आप काफी कुछ सिख सकते है ऐसे मे अपने आसपास मौजूद अकाउंट सीए के ऑफिस ढूंढिए और वहाँ जाकर काम मांगने की कोशिश कीजिए, सीए का असिस्टेंट बन जाए तो और भी अच्छा है।
जैसे ही काम मिल जाए वैसे चीजों को समझना एकाउंटिंग के काम को सीए से सीखना शुरू कर दीजिये, इससे काफी मदद मिलेगी।
निष्कर्ष
वर्तमान समय मे अकाउंटेंट एक बेहतरीन करियर विकल्प मे से एक है जिसे कोई भी चुनकर अपने करियर मे आगे बढ़ सकता है, उम्मीद है की यह लेख आप सभी पाठको को Accountant Kaise Bane in Hindi, इस बारे और इससे जुड़े विषयों के बारे मे मे जानने मे काफी सहायता की होगी जिसके जरिए आपने अपने एकाउंटिंग से जुड़े सवालों की सटीक जवाब प्राप्त कर लिया होगा।