वर्तमान समय मे जहां पर हम दुनिया के किसी भी कोने पर बैठकर दुनिया के किसी भी कोने को देख सकते है और लेनदेन कर सकते है ऐसे मे इंटरनेशनल ट्रान्जैक्शन अर्थात अंतरराष्ट्रीय लेनदेन कर सकते है यह एक काफी आम बात है लेकिन अभी भी ऐसे कई सारे लोग है जिन्हे इंटरनेशनल ट्रान्जैक्शन यानि एक देश से दूसरे देश मे पैसे ट्रांसफर करना या पैसा प्राप्त करने के बारे मे पता नहीं है।
आज अपने देश के ही अंदर मोबाइल से किसी एक व्यक्ति से दूसरे यक्ति के खाते मे पैसे ट्रांसफर करना काफी आसान है इसे कम पढ़ा लिखा इंसान भी काफी सरलता से कर लेता है इसके लिए UPI जैसा सिस्टम उपलब्ध है लेकिन काफी सारे लोगों को इंटरनेशनल ट्रान्जैक्शन करना नहीं आता है और इंटरनेशनल ट्रान्जैक्शन कैसे करे? इस बारे मे उन्हे सही जानकारी नहीं है।
उन्ही सभी के लिए आज का यह लेख है जिसमे की हम International Transaction in Hindi अर्थात अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन इन हिन्दी के बारे मे समस्त जानकारी जानेंगे।
इंटरनेशनल ट्रान्जैक्शन क्या होता है?
दो देशों के बीच होने वाले किसी भी तरह के लेनदेन को इंटरनेशनल ट्रान्जैक्शन अर्थात अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन कहा जाता है, या वर्तमान समय के हिसाब से इसे इस तरह भी कह सकते है की अपने देश से दुनिया के किसी भी देश मे लेनदेन जैसे पैसा ट्रांसफर या पैसा प्राप्त करना, इत्यादि को ही इंटरनेशनल ट्रान्जैक्शन कहा जाता है जो की दो देशों के बीच मे होता है।
इंटरनेशनल ट्रान्जैक्शन करने के लिए आवश्यक चीजे –
Abroad Transaction करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों या चीजों की आवश्यकता पड़ती है जो की कुछ प्रकार है –
- इंटरनेशनल ट्रान्जैक्शन के तहत पैसा प्राप्त करने के लिए स्विफ्ट कोड की आवश्यकता पड़ती है।
- आपके बैंक खाता मे इंटरनेशनल ट्रान्जैक्शन की सुविधा सक्रिय होनी चाहिये।
- इंटरनेशनल पैसे भेजने के लिए या इंटरनेशनल पेमेंट करने के लिए आपका कार्ड इंटरनेशनल सक्रिय कार्ड होना चाहिये, जैसे Visa Mastercard इत्यादि जो की डोमेस्टिक कार्ड नहीं बल्कि इंटरनेशनल कार्ड होना चाहिये।
- आपके बैंक खाते का केवाईसी पूरा होना चाहिये, जो की आमतौर पर प्रत्येक खाताधारक का होता ही है।
इंटरनेशनल ट्रान्जैक्शन कैसे करे?
इंटरनेशनल ट्रान्जैक्शन करने के कई सारे तरीके है हमें अलग अलग तरह के इंटरनेशनल ट्रान्जैक्शन को समझना होगा और उन्हे करने के सबसे अधिक लोकप्रिय, सुरक्षित और सरल तरीकों को समझना होगा। इंटरनेशनल ट्रान्जैक्शन इतना भी मुश्किल नहीं है बस एक से दो बार सही तरीके से ट्रान्जैक्शन की प्रक्रिया कम्प्लीट कर ले तो किसी भी तरह का इंटरनेशनल ट्रान्जैक्शन करना आसान हो जाता है। निम्नलिखित तरीकों से हम काफी आसानी से इंटरनेशनल ट्रान्जैक्शन कर सकते है –
#1 डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से इंटरनेशनल ट्रान्जैक्शन कीजिए
क्रेडिट कार्ड वर्तमान समय मे भले ही हर किसी के पास न हो लेकिन क्रेडिट कार्ड हर किसी के पास होता ही है, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से इंटरनेशनल ट्रान्जैक्शन खासकर इंटरनेशनल पेमेंट्स आसानी से कर सकते है यह सरल और सुरक्षित होता है जिसे वर्तमान समय मे काफी सारे उपयोगकर्ता करते है इसके लिए जरूरी है की आपका डेबिट या क्रेडिट कार्ड इंटरनेशनल ट्रान्जैक्शन के लिए सक्रिय होना चाहिये।
अगर नहीं है तब बैंक जाकर काफी आसानी से करवा सकते है या फिर एक नए इंटरनेशनल डेबिट या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है जिसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से इंटरनेशनल ट्रान्जैक्शन कर सकते है –
1. सबसे पहले उस वेबसाइट या ऐप पर चले जाइए जहां पर आप इंटरनेशनल ट्रान्जैक्शन करना चाहते जैसे हो सकता है Adobe, wp rocket इत्यादि।
2. उसके बाद प्रोडक्ट सिलेक्ट करके पेमेंट वाले पेज पर पहुँच जाइए जहां पर अब आपको अपने इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से जुड़ी जानकारी भर देनी है।
3. जिसके बाद अब आपको ओटीपी वेरफाइ या वेरीफिकेशन की प्रक्रिया पूरी कर देनी है जिसके बाद आपका इंटरनेशनल ट्रान्जैक्शन सफलतापूर्व हो जाएगा।
#2 पेपल (Paypal) के जरिए इंटरनेशनल ट्रान्जैक्शन करे
Paypal इंटरनेशनल ट्रान्जैक्शन करने का सबसे सरल और सुरक्षित तरीकों मे से एक है इसके द्वारा केवल ईमेल आइडी के माध्यम से इंटरनेशनल ट्रान्जैक्शन कुछ ही मिनटों मे कर सकते है अधिकतर ऑनलाइन काम करने वाले जैसे ब्लॉगर्स, फ्रीलांसर, डिजिटल नोमैड इसी तरीके का इस्तेमाल करते है इंटरनेशनल ट्रान्जैक्शन के लिए, इसके जरिए इंटरनेशनल ट्रान्जैक्शन करना काफी आसान है जिसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को अपनाए –
1. सबसे पहले प्ले स्टोर मे जकर Playstore मे जाकर Paypal ऐप को अपने फोन मे इंस्टॉल कर लीजिए या फिर paypal.com मे चले जाए।
2. उसके बाद इस Paypal मे अपना खाता बना लीजिए, उसके बाद अपना केवाईसी पूरा कीजिए और फिर अपना बैंक अकाउंट इसमे लिंक कर लीजिए ध्यान रखे इसमे वही बैंक अकाउंट लिंक करे जिसमे की इंटरनेशनल ट्रान्जैक्शन सक्रिय है।
3. जिसके बाद अब अपने Paypal के खाते मे अपने बैंक अकाउंट से पैसे Add कर लीजिए, अब जिसके पास भी इंटरनेशनल इंटरनेशनल ट्रान्जैक्शन करने के लिए तैयार है।
4. इंटरनेशनल किसी को पैसे भेजने के लिए, सिर्फ सामने वाले की ईमेल आइडी की आवश्यकता पड़ती है केवल ईमेल आइडी दर्ज करके Paypal से किसी भी देश मे भी पैसे भेज सकते है।
5. वैसे ही अगर दूसरे देश से पैसे अपने खाते मे प्राप्त करना चाहते है तब आपको सामने वाले को सिर्फ अपना Paypal से लिंक ईमेल आइडी देना है।
5. उसी ईमेल आइडी के जरिए वे आपतक पैसा भेज सकता है जो की कुछ समय मे Paypal वॉलेट से आपके बैंक खाते मे स्वतः ही ट्रांसफर हो जाएगा।
#3 बैंक से इंटरनेशनल ट्रान्जैक्शन करे
बैंक के माध्यम से भी सीधे इंटरनेशनल ट्रान्जैक्शन कर सकते है अर्थात किसी दूसरे देश मे पैसे भेज सकते है और किसी दूसरे देश से पैसे रिसीव भी कर सकते है यह भी एक सुरक्षित तरीका है लेकिन इसे थोड़ा कठिन कह सकते है क्योंकि इसमे बताए गए दोनों तरीकों से अधिक समय लगता है इसमे स्विफ्ट कोड की जरूरत पड़ती है जो की बैंक के मुख्य ब्रांच ऑफिस से मिल जाती है –
1. अपने देश से इंटरनेशनल यानि किसी दूसरे से मे किसी को बैंक से पैसे भेजने के सबसे पहले किस लिए विदेश मे किसी व्यक्ति को पैसे भेज रहे है यह तय करे ले, यानि पर्पस जैसे पढ़ाई के लिए, मेडिकल के लिए, ट्रैवल के लिए इत्यादि निर्धारित करे ले इसकी जरूरत पड़ती है।
2. प्राप्तकर्ता की जानकारी की जरूरत पड़ती है, अर्थात पैसे भेजने के लिए उससे जुड़ी जानकारीयो की जरूरत पड़ेगी जैसे प्राप्तकर्ता का पूरा नाम, बैंक का एड्रेस, बैंक खाते का नंबर, स्विफ्ट कोड इत्यादि।
3. जिसके बाद बैंक मे जाकर अब बैंक द्वारा दिया गया A2 फॉर्म भरना है जिसमे आपको अपने पैन कार्ड की फोटो कॉपी की भी जरूरत पड़ती है और सभी चीजे जमा कर देना है।
4. उसके बाद आपका पैसा विदेश मे रह रहे व्यक्ति को भेज दिया जाता है जिसमे की 1 से 3 दिन बिजनेस दिनों का समय लग जाता है।
विदेश से पैसे रिसीव करना
अगर आप अपने बैंक खाते मे विदेश से पैसे रिसीव करना चाहते है या फिर कोई विदेश से आपको पैसे भेज रहा है तब उसे भी आप बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते है कुछ इस तरह –
- पूरा नाम नाम जैसे बैंक खाते मे है।
- खाता नंबर
- आईएफएससी कोड
- बैंक का नाम
- बैंक के ब्रांच का पूरा पता
- स्विफ्ट कोड
- पर्पस अर्थात भेजने वाले को बताए किस चीज के पैसे है।
इन सभी जानकारी को आपको विदेश से पैसे भेजने वाले को दे देना है वह इस जानकारी की मदद से सफलतापूर्वक आपके बैंक मे पैसे भेज देगा।
नोट : विदेश से पैसे आने मे 1 से कुल 5 बिजनेस दिनों तक का समय लग सकता है, इसके अलावा पैसे भेजना एवं प्राप्त करने दोनों मे ही कुछ प्रतिशत फीस या चार्ज लगता है।
निष्कर्ष
इंटरनेशनल ट्रान्जैक्शन कोई बड़ी बात नहीं है इसे कोई भी आसानी से कर सकता है लेकिन उसे पहले यह समझना होगा की इसमे डोमेस्टिक लेनदेन से थपड़ी और अधिक जानकारीयो की जरूरत पड़ती है क्योंकि यहाँ पर लेनदेन एक देश से दूसरे देश मे होता है इस वजह इसमे समय भी लग सकता है। उम्मीद है की इस लेख के माध्यम से आप सभी पाठको ने विदेश पैसे कैसे भेजे या कैसे प्राप्त करे? इस बारे मे विस्तृत जानकारी प्राप्त कर लि होगी।