OnlyFans क्या है और यहाँ क्या काम होता है?

इंटरनेट पर आय दिन या खबर देखने को मिलती रहती है की कई सारे व्यक्तियों ने अपने अलग अलग करियर को छोड़कर OnlyFans पर मॉडल बन गई है और इससे वे लाखों करोड़ों रुपये महीने का कमा रही है और पहले से एक बेहतर जीवन बीता रही है ऐसे मे काफी सारे लोग जिन्हे OnlyFans के बारे मे नहीं पता है उन के मन मे OnlyFans क्या है और यहाँ क्या काम होता है? यह सवाल जरूर आया होगा।

OnlyFans के इस नाम मे ही इस प्लेटफॉर्म का मतलब छुपा हुआ है, Only Fans यानि सिर्फ प्रशंसको के लिए। यह एक तरह का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां मॉडल अपने अलग अलग तरह के कंटेन्ट को पोस्ट करते है लेकिन यहाँ पर बाकी सोशल मीडिया की तरह आम कंटेन्ट पोस्ट नहीं किए जाते है यही इस प्लेटफॉर्म को बाकी सोशल मीडिया से अलग बनाता है।

ओन्लीफैन्स क्या है – What is OnlyFans in Hindi

OnlyFans एक ऑनलाइन सब्स्क्रिप्शन आधारित सोशल प्लेटफॉर्म है जहां पर क्रिएटर्स अपना कंटेन्ट पोस्ट कर सकते है जिस कंटेन्ट फैंस यानि उपयोगकर्ता एक्सेस या देखना चाहते है तब इसके लिए उन्हे क्रिएटर्स के खाते का मासिक सब्स्क्रिप्शन लेना पड़ता है जिसके बाद वे क्रिएटर्स द्वारा पोस्ट किए गए कंटेन्ट को देख सकते है यहाँ पर मासिक सब्स्क्रिप्शन की कीमत कितनी होगी यह क्रिएटर्स स्वयं सेट करते है।

ओन्लीफैन्स मे उपयोगकर्ता द्वारा खरीदे गए सब्स्क्रिप्शन का 20 प्रतिशत हिस्सा OnlyFans खुद रखता है और उसका एक काफी बड़ा हिस्सा लगभग 80 प्रतिशत क्रिएटर्स को भुगतान कीया जाता है। यहाँ पर अधिकतर सामान्य तरह के कंटेन्ट पोस्ट नहीं किए जाते है बल्कि ज्यादातर कंटेन्ट ऐडल्ट होते है जिसकी वजह से उपयोगकर्ता क्रिएटर्स के सब्स्क्रिप्शन को खरीदने के लिए हिचकिचाते नहीं है।

ओन्लीफैन्स को वर्ष 2016 मे लंदन के इंग्लैंड शहर मे टिम स्टोकली नामक व्यवसायी द्वारा स्थापित कीया गया था शुरुआती समय मे यह इतना लोकप्रिय नहीं था, लेकिन धीरे धीरे इसकी लोकप्रियता बड़ी और कोरोना महामारी के दौरान काफी तेजी से बढ़ी और दुनियाभर से ओन्लीफैन्स उपयोगकर्ता और क्रिएटर्स लेकिन ऐडल्ट कंटेन्ट की वजह से यह कुछ देशों मे प्रतिबंधित भी है।

नोट : भारत मे OnlyFans प्लेटफॉर्म को एक्सेस करने की अनुमति है लेकिन यहाँ पर एक क्रिएटर के रूप मे कंटेन्ट पोस्ट करना प्रतिबंधित है।

OnlyFans मे क्या काम होता है?

बाकी अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की ही तरह ओन्लीफैन्स भी एक तरह का सोशल प्लेटफॉर्म है जहां पर क्रिएटर्स वीडियोज, फोटोज जैसे कंटेन्ट पोस्ट कर सकते है और उनके फैंस उन कंटेन्ट को एक्सेस कर सकते है लेकिन यह सब्स्क्रिप्शन आधारित सोशल प्लेटफॉर्म है इसी वजह से क्रिएटर्स के कंटेन्ट को उनके फैंस क्रिएटर्स के मासिक सब्स्क्रिप्शन खरीदने के बाद ही एक्सेस कर पाते है।

एक तरह से कहे तो ओन्लीफैन्स मे क्रिएटर्स द्वारा एक्सक्लूसिव कंटेन्ट पोस्ट कीया जाता है जो की सब्स्क्रिप्शन खरीदने पर एक्सेस करने योग्य होता है यहाँ पर अलग अलग तरह के कंटेन्ट जैसे ब्लॉग्स, फिटनेस, कुकिंग, लाइफस्टाइल जैसे अनेक कंटेन्ट पोस्ट होते है लेकिन यह प्लेटफॉर्म अधिकतर अपने एडल्ट कंटेन्ट के लिए मशहूर है।

एडल्ट कंटेन्ट के लिए ही अधिकतर उपयोगकर्ता क्रिएटर्स के सब्स्क्रिप्शन को खरीदते है यहाँ पर सब्स्क्रिप्शन का कीमत क्रिएटर्स ही निर्धारित करते है इसमे फैंस क्रिएटर्स को Paid मैसेज भी भेज सकते है अर्थात अपने पसंदीदा क्रिएटर को मैसेज भी कीया जा सकता है जिसके लिए अलग से पैसे चुकाने पड़ते है।

इसके अलावा ओन्लीफैन्स फैंस Additional Charges देकर किसी तरह के खास कंटेन्ट की भी मांग कर सकते है। सीधे शब्दों मे कहे तो OnlyFans मे क्रिएटर्स ज्यादातर ऐडल्ट कंटेन्ट पोस्ट करने का काम करते है ताकि ज्यादा ज्यादा से उपयोगकर्ता उनके मासिक सब्स्क्रिप्शन को खरीदे जिससे उनकी कमाई भी ज्यादा से ज्यादा हो सके।

OnlyFans प्लेटफॉर्म सामान्य स्टेटिक्स

OnlyFans प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता को समझने हेतु इसके आंतरिक डेटा के स्टेटिक्स पर नजर डालना होगा, usesignhouse.com के मुताबिक 2024 तक ओन्लीफैन्स के कुछ आंकड़ों को समझते है –

  1. वर्ष 2017 मे ओन्लीफैन्स प्लेटफॉर्म ने कुल 1 लाख उपयोगकर्ता की संख्या प्राप्त कर लिया था।
  2. वही 2019 के समय मे 13.5 मिलियन उपयोगकर्ता और कुल 348,000 ओन्लीफैन्स क्रिएटर्स की संख्या छु लिया।
  3. यही संख्या कुछ ही वर्ष 2021 मे लगभग दोगुनी से अधिक लगभग 187.9 मिलियन उपयोगकर्ता और 2.1 मिलियन क्रिएटर्स हो चुका था।
  4. ओन्लीफैन्स मे पुरुष उपयोगकर्ता सबसे अधिक है उपयोगकर्ताओ मे 87 प्रतिशत पुरुष है, 10 प्रतिशत महिलाये है और 3 प्रतिशत अज्ञात है।
  5. usesignhouse.com के मुताबिक ओन्लीफैन्स का वर्तमान Valuation लगभग 18 बिलियन डॉलर है।

OnlyFans किन किन देशों मे प्रतिबंधित है?

OnlyFans मे अधिकतर ऐडल्ट कंटेन्ट क्रिएटर्स द्वारा पोस्ट कीया जाता है यही वजह है की काफी सारे देशों मे इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है जो की इस प्रकार है –

  1. चीन
  2. बांग्लादेश
  3. पाकिस्तान
  4. रूस
  5. कुवैत
  6. ईरान
  7. कतर
  8. सऊदी अरब
  9. तुर्की
  10. यूएई
  11. थायलैंड
  12. बेलोरूस
  13. बहरीन
  14. अफगानिस्तान
  15. अंगोला

निष्कर्ष

ओन्लीफैन्स पूरी दुनियाभर मे मशहूर है जो की सिर्फ अपने प्राइवेट या सब्स्क्रिप्शन आधारित ऐडल्ट कंटेन्ट के लिए जाना जाता है यहाँ पर काम करने वाले क्रिएटर्स को अक्सर OnlyFans Model कहा जाता है यह प्लेटफॉर्म फैंस को सब्स्क्रिप्शन के जरिए सीधे क्रिएटर्स से जोड़ता है जिससे फैंस और क्रिएटर्स मे डायरेक्ट कनेक्शन होता है।

उम्मीद है की आज के इस लेख से आप सभी पाठको ने ओन्लीफैन्स क्या है (What is OnlyFans in Hindi) इससे जुड़ी समस्त जानकारीयो को विस्तार से प्राप्त कर लिया होगा, अगर कोई सवाल आपके दिमाग मे इस लेख को लेकर है तब इसे नीचे कमेन्ट मे लिख सकते है।

Leave a Comment