ऑनलाइन लूडो कैसे खेले | फ़्रेंड्स के साथ ऑनलाइन लूडो कैसे खेले

Ludo एक ऐसा खेल है जो की काफी पुराने खेलों मे से एक है जिसे आज से कुछ वर्ष पहले ऑफलाइन लूडो बोर्ड की मदद से खेला जाता था लेकिन वर्तमान समय मे अनेक चीजे ऑनलाइन हो चुकी है ऐसे मे घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल की मदद से लूडो खेल सकते है जो की बिल्कुल ऑफलाइन लूडो बोर्ड से खेलने जैसा ही लगता है एवं इसमे इधर उधर की मेहनत करनी नहीं पड़ती है बस हमें अपने दिमाग का इस्तेमाल करना होता है।

यह इतना एडवांस हो चुका है की सब दोस्त अपने अपने घर पर बैठकर मोबाइल से ऑनलाइन एक साथ या एक दूसरे के साथ लूडो खेल सकते है जो की एक बेहतरीन अनुभव हो सकता है लेकिन लोगों को फ़्रेंड्स के साथ ऑनलाइन लूडो कैसे खेले? इस विषय मे सही जानकारी नहीं होने की वजह से वे लूडो के इस बेहतरीन विशेषता का आनंद नहीं ले पाते है तो चिंता न कीजिए इस लेख मे इसी बारे मे विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे।

लूडो खेलने के नियम

लूडो खेलने के कुछ नियम व शर्ते होती है जिसके अनुसार यह खेल खेला जाता है, मोबाइल मे इनके नियमों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं होती है क्योंकि ये नियम स्वतः ही फॉलो होते है, लूडो के कुछ बेसिक नियम इस प्रकार है –

  1. हर एक खिलाड़ी की गोटी 6 नंबर आने पर ही खुलती है।
  2. लूडो बोर्ड मे स्तर वाले खाने भी होते है जो की सेफ खाने होते है वहाँ जाने पर कोई गोटी को नहीं काट सकता है।
  3. प्रत्येक खिलाड़ी को रंग की सभी गोटियों को समस्त खानों से सुरक्षित निकालकर घर अर्थात अंतिम खाने तक पहुंचाना होता है।
  4. एक खिलाड़ी के गोटी वाले खाने और दूसरे खिलाड़ी का गोटी बराबर आने पर गोटी कट जाती है।
  5. लूडो को Solo और Duo दोनों ही तरह से खेला जा सकता है।

फ़्रेंड्स के साथ ऑनलाइन लूडो कैसे खेले?

फ़्रेंड्स के साथ ऑनलाइन मोबाइल पर लूडो खेलने के लिए बेसिक चीजों की जरूरत पड़ेगी जिसमे जिन दोस्तों के साथ ऑनलाइन लूडो खेलना चाहते है उनके पास स्मार्टफोन होना चाहिये, उसके बाद उस स्मार्टफोन मे इंटरनेट होना चाहिये और अंत मे उन सभी के फोन मे लूडो किंग नामक गेमिंग प्लेटफॉर्म इंस्टॉल होना चाहिये जिसके बाद बड़ी ही आसानी से अलग अलग बैठकर एक फ़्रेंड्स के साथ ऑनलाइन लूडो खेल सकते है।

1. अपने दोस्तों के साथ मोबाइल से अपने अपने घर मे बैठकर ऑनलाइन लूडो खेलने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर मे जाकर लूडो किंग नामक ऐप को अपने फोन मे इंस्टॉल कीजिए।

2. उसके बाद जैसे ही लूडो किंग ऐप इंस्टॉल हो जाता है उसके बाद उसे तुरंत ही ओपन कर लीजिए ओपन होने के बाद सबसे पहले लूडो किंग मे गूगल आइडी या फिर फेसबूक से लॉगिन कर लीजिए।

3. जिसके बाद यह ऐप पूरी तरह से ओपन हो जाएगा अब ऑनलाइन अपने दोस्तों के साथ लूडो खेलने के लिए Play With Friends के विकल्प पर क्लिक कर दीजिये।

4. उसके बाद आप अगले पेज पर पहुँच जाएंगे जहां पर सबसे पहले Select Board And color मे अपना बोर्ड और कलर सिलेक्ट कीजिए, की आप कौन से कलर का अपना एलिमेंट्स चुनना चाहते है।

5. साथ मे Voice Chat वाले विकल्प पर तिक मार्क कर ले ताकि आप अपने दोस्तों के साथ लूडो खेलते समय एक दूसरे के साथ वॉयस चैट के जरिए बात कर पाए।

6. उसके बाद नीचे की ओर दिखाई दे रहे Next के विकल्प पर क्लिक कर दीजिये, जिसके बाद Select Game Mode सिलेक्ट करने का विकल्प आ जाएगा जिसमे Classic मोड़ सिलेक्ट कीजिए और नीचे Create Room पर क्लिक कर दीजिए।

7. जिसके बाद लूडो गेम का एक कस्टम रूम बन जाएगा, जहां पर रूम कोड भी दिखाई दे रहा होगा जिसे अपने दोस्तों के साथ साझा करे, अब अपने दोस्तों को इस रूम जोड़ना है ताकि आप उनके साथ लूडो को खेल सके।

8. जिसके लिए उन्हे सबसे पहले उनके फोन मे लूडो किंग ऐप को ओपन करने के लिए कहे उसके बाद Play with Friends मे जाने के लिए कहे, और फिर Create के स्थान पर Join वाले विकल्प पर क्लिक करने को कहिए।

9. जैसे ही Join वाले विकल्प पर क्लिक करते है उसके बाद Enter Private Code का विकल्प आ जाएगा जिसमे की आपके द्वारा साझा किए गए रूम कोड को दर्ज को कहिए और दर्ज करने के बाद Join Room के विकल्प पर क्लिक करने को कहे।

10. जिसके बाद आपका दोस्त आपसे आपके लूडो गेम के कस्टम से जुड़ जाएगा और इसी तरह से आप अगर और कुछ अपने दोस्तों को जोड़ना चाहते है तो उन्हे जोड़ लीजिए और नीचे Play वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिये।

11. जिसके बाद आपका लूडो गेम आपके दोस्तों के साथ शुरू हो जाएगा जिसे आप अलग अलग स्थान मे बैठकर मोबाइल के द्वारा ऑनलाइन खेल रहे होंगे, तो कुछ इस तरह से ऑनलाइन फ़्रेंड्स के साथ लूडो खेल सकते है।

निष्कर्ष

लूडो एक बेहतरीन खेल है जिसे अकेले नहीं खेला जा सकता है इसके लिए ओपोनेन्ट खिलाड़ी की आवश्यकता पड़ती है ऐसे मे इस खेल को खेलने के लिए हमारे साथ और खिलाड़ी होने चाहिये, वही पर स्मार्टफोन लूडो को एक और बेहतरीन खेल बना देता है अगर हम कही पर अकेले है तब भी हम ऑनलाइन दोस्तों को आमंत्रित करके लूडो खेल का आनंद अपने दोस्तों के साथ ले सकते है।

साथ मे इस लेख मे हमने फ़्रेंड्स के साथ ऑनलाइन लूडो गेम कैसे खेले? यही बताने का प्रयास कीया है उम्मीद है यह लेख आप सभी पाठको के लिए मददगार रहेगी।

Leave a Comment