क्रिकेट भारत का ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल है जिसको दुनियाभर के लोग खेलते है इस खेल से काफी सारे लोगों के भावनाएं जुड़े हुए है ऐसे मे कई ऐसे भी व्यक्ति है जिनका की मन होता है की स्टेडियम मे जाकर सीधे आमने सामने क्रिकेट मैच को लाइव देखे इस वजह से वे क्रिकेट मैच का टिकट बुक करना चाहते है लेकिन उन्हे क्रिकेट मैच का टिकट कैसे बुक करे? इस विषय मे जानकारी नहीं होने की वजह से वे ऐसा नहीं कर पाते है।
कई सारे लोग ऐसे भी है जिन्हे लगता है की क्रिकेट मैच स्टेडियम मे जाकर देखने का टिकट काफी महंगा होता होगा इस वजह से वे कभी टिकट बुक करने की सोचते ही नहीं है और टीवी या फिर मोबाइल पर ही क्रिकेट मैच देखकर काम चलाते है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्रिकेट मैच का टिकट का कीमत मैच की लोकप्रियता पर निर्भर होता अक्सर टिकट अधिक महंगा और इतना अधिक सस्ता भी नहीं होता है।
एक आम आदमी अगर चाहे तो वह भी क्रिकेट मैच का टिकट खरीदकर मैच को लाइव स्टेडियम पर देख सकता है बस इसके लिए उसे मैच का टिकट उपलब्ध होने के तुरंत बाद ही टिकट बुक करना चाहिये क्योंकि उस दौरान टिकट सस्ता होता है, लेकिन इसके लिए हमें क्रिकेट मैच का टिकट बुक करना आना चाहिये जो की काफी आसान है।
आजकल ऑनलाइन सभी चीजे हो रही है ऐसे मे हम क्रिकेट मैच का टिकट भी ऑनलाइन और ऑफलाइन बड़ी ही आसानी से बुक कर सकते है जिसके बारे मे ही मैं आप सभी को आगे एक एक कर विस्तार से बताने वाला हूँ तो फिर बिना किसी देरी के Cricket Match Ticket Booking कैसे करे? यह जानना शुरू करते है।
क्रिकेट मैच टिकट क्या है?
Cricket Match Ticket को हम एक तरह का टिकट या सर्टिफिकेट कह सकते है जो यह प्रमाणित करता है की टिकट धारक स्टेडियम मे मैच को देखने के लिए सफलतापूर्वक पैसे देकर शीट बुक कर लिया है या एक तरह से इसे हम अनुमति पत्र भी कह सकते है जो की हमें क्रिकेट मैच को स्टेडियम मे बैठकर देखने की अनुमति प्रदान करता है।
क्रिकेट मैच टिकट के विभिन्न प्रकार (Types)
हो रहे क्रिकेट मैच के आधार पर विभिन्न प्रकार के टिकट उपलब्ध कराए जाते है जिन्हे व्यक्ति अपने जरूरत अनुसार ले सकता है जो की कुछ इस प्रकार है –
- सामान्य टिकट – यह एक तरह समाने टिकट होता है जो व्यक्ति को सामान्य टऔर पर स्टेडियम मे बैठने वाले स्थान पर पहुँचने की अनुमति प्रदान करता है इस टिकट के तहत आपके लिए कोई विशेष सीट उपलब्ध नहीं होगी बल्कि व्यक्ति को सामान्य प्रवेश वाले क्षेत्र मे पहुँचकर स्थान स्वयं चुनने की अनुमति होती है।
- आरक्षित सीटींग – आरक्षित सीटींग वाला टिकट व्यक्ति को स्टेडियम के अंदर किसी विशेष क्षेत्र मे विशेष सहित को चुनने की अनुमति प्रदान करता है लेकिन यह टिकट सामान्यतः सामान्य टिकट के मुकाबले महंगे होते है।
- वीआईपी टिकट – यह एक तरह का प्रीमियम कॉर्पोरेट हॉस्पीटैलिटी वाला टिकट है जो की व्यक्ति को स्टेडियम के विशेष क्षेत्रों मे पहुँच प्रदान करते है यह टिकट अक्सर करके अतिरिक्त भत्तों के साथ उपलब्ध किए जाते है जैसे पानी और भोजन की सुविधा इत्यादि।
- सीजन टिकट – यह एक ऐसा टिकट है जो की क्रिकेट मैच के पूरे सीजन या सीरीज मे हो रहे कई मैचों को देखने की अनुमति प्रदान करता है।
क्रिकेट मैच का टिकट कितने का होता है?
जैसा की मैंने ऊपर बताया की क्रिकेट मैच का टिकट कई प्रकार के होते है जिसके हिसाब से उनकी कीमत भी अलग अलग होता है एक सामान्य टिकट सामान्य कीमत का होता है जिसे आम आदमी खरीद सकता है वहीं पर वीआईपी टिकट का कीमत सामान्य की कीमत से काफी अधिक होता है, इसके अलावा टिकट का कीमत मैच की लोकप्रियता पर भी निर्भर होता है।
क्रिकेट मैच जितना लोकप्रिय होगा उतना ही अधिक उसके टिकेत की मांग होगी और उसी के हिसाब से उसका टिकट का कीमत होता है।
क्रिकेट मैच का टिकट बुक करने हेतु महत्वपूर्ण टिप्स
अगर आप क्रिकेट मैच का टिकट बुक कर रहे है तब इससे पहले हमें कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना पड़ता है नहीं तो जाने अनजाने मे हमारा नुकसान हो सकता है जो विशेष बाते कुछ इस प्रकार है –
सबसे पहले योजना बनाए
क्रिकेट मैच काफी अधिक लोकप्रिय है जिसकी वजह से इसके टिकट काफी जल्दी ही बिक जाते है एवं लोकप्रिय टूर्नामेंट और टीमों के मैचों की टिकट काफी जल्दी अनुपलब्ध हो जाते है इसलिए योजना बना ले की जल्दी से जल्दी टिकट बुक करना है ताकि आपको अपने अनुसार सही सीट मिल सके।
टिकटिंग प्लेटफॉर्म को रोजाना चेक करे
क्रिकेट मैच के टिकट कभी भी उपलब्ध और अनुपलब्ध हो सकता है इस वजह से टिकटिंग वेबसाइट को चेक करते रहे की टिकट उपलब्ध हो चुका है या नहीं है और जैसे ही उपलब्ध हो तुरंत उसका लाभ उठा ले।
भरोसेमंद टिकट विक्रेताओ का ही उपयोग करे
मार्केट मे क्रिकेट मैच का टिकट बचने वाले अनेक विक्रेता है जो की क्रिकेट मैच का टिकट कम से कम कीमत मे बेचने का दावा करते है लेकिन आप टिकट बुक करने हेतु सिर्फ भरोसेमंद टिकट बुक वेबसाइट जैसे BookMyShow इत्यादि का उपयोग करे क्योंकि अनजान विक्रेता या वेबसाइट नकली टिकट बेचकर आपके साथ फ्रॉड कर सकते है।
Venue को समझे
अगर आप टिकट बुक कर रहे है तब उससे पहले एक बार सिटिंग चार्ट और Venue के Layout को अच्छे से देख और समझ ले क्योंकि ये आपको एक अच्छा और अपने जरूरत अनुसार टिकट बुक करने मे सहायता प्रदान करेंगे जिसे आपको आगे कोई परेशानी नहीं होगी।
मौसम पर जरूर ध्यान दे
ज्यादातर क्रिकेट मैच आउटडोर होते है और ऑउदोर क्रिकेट मैच मौसम के ही हिसाब से खेले जाते है ऐसे मे अगर मौसम मे किसी भी तरह की खराबी आ रही है तब उस मैच मे देरी हो सकती है या फिर मैच को रद्द भी किया जा सकता है इसी वजह से मौसम को देखकर टिकट बुक करे एवं रिफ़ंड नीति वाले विक्रेताओ से ही टिकट खरीदे।
क्रिकेट मैच का टिकट कैसे बुक करे?
क्रिकेट मैच का टिकट बुक करना कई सारे लोगों को काफी कठिन लगता है लेकिन ऐसा नहीं है आज हम ऑनलाइन बेहद ही कम से कम समय मे अपने पसंदीदा क्रिकेट मैच का टिकट बुक कर सकते है, ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीके से टिकट बुक किया जा सकता है लेकिन वर्तमान समय मे ऑनलाइन ही एक बेहतरीन तरीका है क्रिकेट मैच का टिकट बुक करने का क्योंकि यहाँ आपको आसानी से टिकट मिल जाता है।
आप नीचे दिए गए प्रक्रिया को Step By Step फॉलो करके क्रिकेट मैच का टिकट बड़ी ही आसानी से बुक कर सकते है –
Step 1. सबसे पहले ऑफिसियल टिकट बुकिंग वेबसाइट पर जाए.
किसी भी क्रिकेट मैच का टिकट बुक करने के सबसे पहले टिकट बुकिंग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए, दरअसल भारत मे Paytm और BookMyShow दो ऐसी वेबसाइट है जहां से क्रिकेट मैच का टिकट बुक किया जा सकता है इनमे से किसी एक पर जा सकते है इसके अलावा क्रिकेट मैच Organizer भी अपने मुख्य वेबसाइट पर टिकट बुकिंग की सेवा उपलब्ध कराती है।
Step 2. क्रिकेट मैच को चुनिये.
जैसे ही आप क्रिकेट मैच टिकट बुकिंग की मुख्य वेबसाइट पर चले जाते है उसके बाद वहाँ पर Ticket वाले सेक्शन मे जाकर अपने क्रिकेट मैच के टिकट को सर्च कीजिए जिसके बाद आप जिस स्थान और जिस समय मे हो रहे क्रिकेट मैच का टिकट लेना चाहते है उसे चुनकर आगे बढ़िए।
Step 3. टिकटो का प्रकार चुनिये.
क्रिकेट मैच का टिकट कई प्रकार के होते है जैसे सामान्य टिकट, आरक्षित टिकट, वीआईपी टिकट इत्यादि कीमत के आधार पर उनकी फ़ैसलिटी भी अलग अलग होती है इसलिए आप अपने जरूरत और बजट का चुनाव कर ले उसके बाद उसके हिसाब से आप किस प्रकार का टिकट खरीदना चाहते है उसे भी चुन लीजिए।
Step 4. टिकट की संख्या चुनिये.
जैसे ही आप टिकट के प्रकार को चुन लेते है उसके बाद आप कितना टिकट खरीदना चाहते है उसकी संख्या चुने, आप जितना टिकट खरीद रहे है या जिसके लिए टिकट खरीद रहे है उनका नाम, पता संपर्क और उससे समबंधित जानकारीयो को दर्ज करने की आवश्यकता पड़ सकती है।
Step 5. अपना सहित या बैठने की जगह चुने.
अगर आपने आरक्षित सीटींग टिकट चयन किया है, तब आपको स्टेडियम मे बैठने के लिए अलग अलग सीटों का विकल्प दिया जाएगा, जिसे आपको अच्छी तरह से समझाने के लिए सीट का दृश्य या सीटींग चार्ट दिखाया जाएगा, जिसके आधार पर आपको कहाँ बैठकर मैच देखना है उसका चुनाव कर लेना है।
Step 6. अब टिकट का भुगतान कीजिए
अब जैसे ही आप अपनी सहित चुन लेते है उसके बाद आप पेमेंट गेटवे पर पहुँच जाएंगे जहां पर आपको टिकट का पेमेंट करने के लिए कई सारे Payment Methods जैसे UPI, नेटबैंकिंग, क्रेडिट डेबिट कार्ड इत्यादि मिल जाएंगे जिसमे से किसी एक को चुन कर सफलतापूर्वक पेमेंट कर दीजिए।
Step 7. अब पुष्टि कीजिए.
सफलतापूर्वक भुगतान करने के बाद आपको आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आइडी पर टिकट के बुकिंग विवरण के साथ एसएमएस या फिर ईमेल आ जाएगा जिसे आप नोट करके रख ले या फिर रसीद का प्रिन्ट निकलवा ले क्योंकि इसे आपको कार्यक्रम स्थल मे दिखाने की आवश्यकता पड़ सकती है।
निष्कर्ष
क्रिकेट मैच की टिकट का कीमत मैच की लोकप्रियता एवं स्थान इत्यादि पर काफी निर्भर होता है सामान्य टिकट आमतौर पर सस्ते ही होते है जिसे की एक आम आदमी भी खरीद सकता है, कभी भी टिकट बुक कर रहे है तब इधर उधर की वेबसाइट से बुक न करे सिर्फ भरोसेमंद वेबसाइट का ही उपयोग करे उम्मीद है की अब आपने क्रिकेट मैच का टिकट कैसे बुक करे? इससे जुड़ी समस्त जानकारीया जान लिया होगा।
अब आप सभी पाठको से मेरी यही गुजारिश है की अगर आपके दिमाग मे अभी भी क्रिकेट मैच टिकट बुकिंग से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव रह गया है तो उसे बेझिझक आप नीचे Comment Box मे लिख सकते है और इस लेख को भी जरूर से Facebook, Twitter जैसे सोशल मीडिया पर साझा करने की कोशिश करे ताकि अन्य लोगों को भी इस विषय मे जानकारी मिल पाए।