वर्तमान समय मे मोबाइल एक ऐसा उपकरण है जिसका की इस्तेमाल पूरी दुनिया का लगभग हर व्यक्ति कर रहा है, मोबाइल भी बाकी उपकरणों की तरह ही एक इलेक्ट्रॉनिक या मशीनी उपकरण है जो की समय समय पर खराब हो जाता है जिसके लिए उपयोगकर्ता को मोबाइल रिपेयरिंग दुकान मे जाना ही पड़ता है ऐसे मे अगर हमें मोबाइल रिपेयरिंग करना आता है तब हम छोटा सा दुकान खोलके अच्छी खासी कमाई कर सकते है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की मोबाइल रिपेयरिंग का दुकान खोलने के लिए मोबाइल रिपेयरिंग आना भी आवश्यक है काफी सारे लोगों को यह लगता है की मोबाइल रिपेयरिंग एक कठिन और टेक्निकल कार्य है है जिसे सीखने के लिए काफी पढ़ा लिखा होना आवश्यक है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।
बल्कि अगर हमने 12 वी कक्षा तक ठीक ठाक पढ़ाई की है हमें अंग्रेजी ठीक ठाक आती है तब हम मोबाइल रिपेयरिंग का कार्य सिख सकते है इसके अलावा कंप्युटर को बेसिक स्तर पर भी हमें सीखना होगा, जिसे 12 वी के बाद सीखा जा सकता है इस लेख मे हम मोबाइल रिपेयरिंग कैसे करे, मोबाइल रिपेयरिंग कैसे सीखे? इसी बारे मे विस्तृत चर्चा करेंगे।
मोबाइल रिपेयरिंग कैसे करे?
मोबाइल रिपेयरिंग एक तरह का दिमागी और टेक्निकल कार्य है जिसे करने के लिए काफी सावधानी बरतनी पड़ती है और काफी सारी चीजों का ध्यान भी रखना पड़ता है अगर हम ऐसा नहीं करते है तब किसी भी तरह के मोबाइल को रिपेर करते वक्त भूल चूक या गलती हो सकती है जिसकी वजह से मोबाइल मे अन्य कोई खराबी आ जाए।
असल समस्या का पता लगाना
मोबाइल को रीपैर करने से पहले हमें मोबाइल मे हो रही समस्या को समझना पड़ता है की आखिर मोबाइल मे समस्या क्या है? उसके बाद समस्या को समझने के बाद हमें मोबाइल मे हो रही समस्या के मुख्य कारण यानि Root Couse का पता लगाना पड़ेगा की आखिर किस वजह से मोबाइल मे वह समस्या हो रही है।
मोबाइल मे किसी भी तरह के समस्या होने के कुछ मुख्य कारण होते है जैसे मोबाइल के सेटिंग मे किसी तरह की छेड़छाड़ हो गई हो या फिर मोबाइल के हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर वाले भाग मे किसी तरह की कोई खराबी हो गई है।
समस्या के कारण को समझकर उसे वापिस ठीक करना
अगर सेटिंग से कुछ गड़बड़ है तब हम समस्या को समझकर सेटिंग बदलाव करके या सेटिंग को ही रीसेट कर उस समस्या को ठीक कर सकते है।
इसके अलावा अगर मोबाइल के सॉफ्टवेयर (OS) मे किसी भी तरह की कोई परेशानी आ गई तब यह कंप्युटर समबंधित काम है यहाँ पर कंप्युटर के माध्यम से मोबाइल के सॉफ्टवेयर मे बदलाव करने की आवश्यकता पड़ती है या फिर कंप्युटर के जरिए मोबाइल मे सॉफ्टवेयर डालना पड़ता है।
इसी तरह अगर मोबाइल के हार्डवेयर भाग मे किसी तरह की परेशानी होने की वजह से अगर मोबाइल मे किसी तरह की समस्या हो रही तब ऐसी स्तिथि मे मोबाइल के हार्डवेयर भाग को रीपैर करना पड़ेगा, जिसके लिए मोबाइल के हार्डवेयर भाग को पूरी तरह से ओपन भी करना पड़ता है जिसके बाद जिस भाग मे खराबी है उसके वजह का पता लगाके उसे ठीक करना पड़ता है।
जिसे बिना सीखे खुद से ही ठीक नहीं किया जा सकता है बल्कि इसे सीखने की जरूरत पड़ती है।
मोबाइल रिपेयरिंग कैसे सीखे?
आज के इस समय मे अगर कोई व्यक्ति मोबाइल रिपेयरिंग सीखना चाहता है तब वह काफी आसानी से विभिन्न साधनों की मदद से सिख सकता है क्योंकि वर्तमान समय मे हमारे आस पास पहले के मुकाबले अनेक साधन मौजूद है जिसकी सहायता से मोबाइल रिपेयरिंग सटीकता के साथ सीखा जा सकता है लेकिन अगर कोई व्यक्ति मोबाइल रिपेयरिंग सीखकर इसमे अपना करियर बनाना चाहता है तब उसे मोबाइल की हर एक चीज मालूम होना जरूरी है।
1. सर्वप्रथम 12 वी पास कीजिए
मोबाइल रिपेयरिंग सीखना चाहते है और इसे क्षेत्र मे आगे बढ़ना चाहते है तब सबसे पहले थोड़ा बहुत इसके लिए पढ़ा लिखा होना आवश्यक है क्योंकि इसमे लगभग समस्त चीजों पढ़ाई लिखाई की भी जरूरत पड़ती है इस वजह से कम से कम 12 वी पास होना आवश्यक है क्योंकि इतना पढ़ लिख लेंगे तो अंग्रेजी हिन्दी जैसे भाषाओ का अच्छा ज्ञान हो जाएगा।
इसके अलावा मोबाइल रिपेयरिंग के क्षेत्र मे कई सारी चीजों को प्राप्त करने के लिए Qualification की भी जरूरत होती है जिसमे न्यूनतम 12 वी पास की मांग होती है और अगर आप अपने दुकान को एक बड़े स्तर पर देखना चाहते है तब कंप्युटर के किसी भी कोर्स से डिप्लोमा या ग्रेजुएशन कर सकते है जिसका की काफी बड़ा Advantage आपको आपके मोबाइल रिपेयरिंग मे होगा।
2. मोबाइल रिपेयरिंग दुकान मे Part Time काम कीजिए
जब पढ़ाई कर रहे है तब उस समय मोबाइल रिपेयरिंग सीखने हेतु सीधे कोर्स करना बिल्कुल भी सही नहीं होगा, बल्कि पढ़ाई के साथ साथ Part Time अपने आस पास मे मौजूद किसी भी नजदीकी मोबाइल दुकान मे काम करना शुरू कीजिए, आप फ्री मे उनके लिए Part Time स्कूल या कॉलेज से आने के बाद काम कर सकते है।
ऐसा करने से आपको मोबाइल रिपेयरिंग के बारे मे आपको काफी कुछ मोबाइल दुकान से सीखने को मिलेगा जो आगे आपके काफी काम आएगा।
3. मोबाइल रिपेयरिंग का कोर्स कीजिए
मोबाइल रिपेयरिंग को काफी अच्छे स्तर पर सीखने के लिए हमें मोबाइल रिपेयरिंग का एक सबसे बेहतरीन कोर्स करना बेहद आवश्यक है क्योंकि इधर उधर से से हम भले ही काफी सारी चीजे सिख सकते है लेकिन मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स मे मोबाइल रिपेयरिंग से जुड़ी समस्त छोटी बड़ी चीजे सिखाई जाती है जो की बेहद ही काम की होती है।
साथ मे मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स मे हम हर एक चीज प्रैक्टिकल तरीके से सीखते है जिसकी वजह से आगे सीखी हुई चीजों को काम मे Apply करने मे कोई दिक्कत नहीं होती है, इसके अलावा कोर्स को पूरा करने के बाद उसका एक प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाता है जिससे आगे अगर हम खुद का दुकान नहीं खोल रहे है तब उस प्रमाण पत्र की मदद से दूसरे मोबाइल रिपेयरिंग दुकानों मे काम काफी आसानी से मिल जाएगा।
4. यूट्यूब और इंटरनेट की मदद ले
यूट्यूब या फिर इंटरनेट पर भी हम काफी सारी चीजे सिख सकते है इसके बारे मे हम सभी को पता ही है, मोबाइल रिपेयरिंग से जुड़े काफी सारे चीजे हम इंटरनेट और यूट्यूब की सहायता से भी सिख सकते है यहाँ पर समय के साथ मोबाइल रिपेयरिंग मे आने वाले बदलावों के बारे मे भी जानकारी मिलेगी बिलुल मुफ़्त मे।
लेकिन इस बात का ध्यान रखे की इंटरनेट या यूट्यूब पर बताई गई चीजों पर एकदम से विश्ववास न करे पहले Test कर ले या फिर उसे पहले किसी अतिरिक्त मोबाइल मे Apply करके चेक कर ले।
5. ऑनलाइन और ऑफलाइन हमेशा सीखते रहे
मोबाइल फोन की इंडस्ट्री एक ऐसी इंडस्ट्री है जिसमे समय समय पर काफी सारे बदलाव होते रहते है यही वजह है यहाँ पर समय के साथ नई नई चीजों और तकनीकों के बारे मे सीखते रहना होगा ऐसा करने से समय के साथ मोबाइल और मोबाइल रिपेयरिंग मे हो रहे बदलाव के बारे मे जानकारी रहेगी जिससे जरूरत पड़ने पर वे आगे काफी काम आएगी और हम समय के साथ अपने पेशे मे Updated रहेंगे।
अगर ऐसा नहीं करेंगे तो आप इस इंडस्ट्री से काफी पीछे होते चले जाएंगे और एक दिन आपका यह मोबाइल रिपेयरिंग धंधा भी बंद हो जाएगा। इसलिए हर समय अपने मोबाइल रिपेयरिंग के पेशे के बारे मे सीखते रहे और उसे अपने काम मे भी लगाते रहे।
निष्कर्ष
मोबाइल रिपेयरिंग एक काफी अच्छा कार्य है और यह एक काफी अच्छा रोजगार का साधन भी हो सकता है क्योंकि वर्तमान मे मोबाइल लोगों की आम जरूरतों मे से एक है और आगे भी रहेगी, इसकी एक खास बात यह है की इसे सीखने के लिए काफी अधिक पढ़ें लिखे होने की आवश्यकता भी नहीं है ऐसे मे मोबाइल रिपेयरिंग सीखकर हम इस क्षेत्र मे अपना करियर भी बना सकते है।
उम्मीद है की आज का यह आर्टिकल जिसमे हमने आप सभी Readers के साथ Mobile Repairing Kaise Kare Aur Sikhe? इस विषय मे विस्तार से जानकारी प्रदान की है यह आपके काम आई होगी, अगर कोई सवाल या सुझाव आप सभी पाठको के दिमाग मे है तब उसे नीचे Comment मे Type कर सकते है।