यूट्यूब के डिस्क्रिप्शन मे क्या लिखे – पूरी जानकारी

यूट्यूब पर काम करने वाले काफी सारे नए लोगों के मन मे अक्सर यह सवाल रहता है की YouTube Description Me Kya Likhe? क्योंकि जब हम यूट्यूब मे कोई भी नया वीडियो अपलोड करते है तब हमे समय वीडियो के Title के साथ साथ उसका Description लिखने का भी विकल्प मिलता है तब ऐसे मे हमारा यही सवाल होता है की हमें अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन को किस तरह से लिखना चाहिये, ताकि हमारे चैनल को फायदा हो।

जिस तरह किसी यूट्यूब वीडियो को यूट्यूब पर अच्छी रैंक दिलवाने के लिए एक अच्छा Title और Thumbnail की आवश्यकता होती है उसी तरह से यूट्यूब वीडियो के Description को भी अच्छे से लिखने की आवश्यकता होती है जब ये सभी चीजे अच्छे से लिखी गई होती है तब हमारा यूट्यूब वीडियो रैंक करने की संभावना और काफी अधिक बढ़ जाती है।

इसी वजह से अगर हम यूट्यूब पर काम कर रहे है और अपने यूट्यूब चैनल को आगे बढ़ाना चाहते है तब ऐसे मे जरूरी है की हमें अपने यूट्यूब वीडियो का डिस्क्रिप्शन काफी अच्छे से लिखना आना चाहिये क्योंकि यह भी आपके YouTube Work का ही एक हिस्सा है इस लेख मे हम यूट्यूब वीडियो का डिस्क्रिप्शन सही तरीके और सटीकता के साथ लिखना सीखेंगे।

YouTube Description क्या है?

YouTube Description दरअसल यह यूट्यूब वीडियो का विवरण का Section होता है जहां पर हम यूट्यूब पर अपलोड कर रहे है या कर चुके यूट्यूब वीडियो के बारे मे लिखते है की आखिर वीडियो किस बारे मे है या किस विषय से संबंधित है यह यूट्यूब वीडियो का विवरण होता है जिसमे हमें वीडियो के बारे मे विस्तार से लिखना होता है और साथ थोड़ा सा चैनल के बारे मे लिख सकते है।

यूट्यूब डिस्क्रिप्शन मे उन महत्वपूर्ण विषयों के बारे मे लिखा जाता है जिसके बारे मे वीडियो मे बात की गई है इसके अलावा चैनल के बारे मे और वीडियो से जुड़े महत्वपूर्ण लिंक्स भी यूट्यूब डिस्क्रिप्शन मे जोड़े जाते है यह यूट्यूब वीडियो का काफी महत्वपूर्ण हिस्सा होता है।

यूट्यूब डिस्क्रिप्शन मे क्या न लिखे?

यूट्यूब डिस्क्रिप्शन मे क्या लिखना चाहिये इस बारे मे जानने से पहले हमें यूट्यूब डिस्क्रिप्शन मे क्या नहीं लिखना चाहिये इस बारे मे जानना आवश्यक है जो की कुछ इस प्रकार है –

  1. अत्यधिक टैग्स यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन न लिखे।
  2. वीडियो या चैनल से गैर समबंधित चीजे यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन मे न लिखे।
  3. ऐसे वेबसाइट या लिंक्स जिसे सरकार या फिर यूट्यूब, गूगल ने बैन कर रखा है उसे Add न करे।
  4. यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन मे बेफालतू की चीजे लिखकर उसे बड़ा न करे।
  5. कई सारे लोग अपने यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन को खाली छोड़ देते है ऐसा बिल्कुल न करे।

यूट्यूब डिस्क्रिप्शन मे क्या लिखे?

जैसा की मैंने ऊपर ही बता दिया है की यूट्यूब वीडियो का डिस्क्रिप्शन वीडियो की रैंकिंग के लिए काफी मायने रखता है, इसी वजह से अगर आपका चैनल नया है और आप यूट्यूब पर अपने चैनल को आगे बढ़ाना चाहते है तब कभी भी यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन मे कुछ भी लिख देने से काम नहीं चलेगा, हमें इतना अधिक तो नहीं लेकिन कुछ विशेष चीजों को ध्यान मे रखकर अपने यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन को लिखना चाहिये।

नीचे हमने विस्तार से यह बतलाया है की आखिर हमें अपने यूट्यूब वीडियो का डिस्क्रिप्शन किस तरह से लिखना चाहिये –

1. शुरू मे वीडियो के बारे मे संक्षिप्त मे लिखे

यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन की शुरुआत हमें वीडियो से ही करनी ही चाहिये, अर्थात के डिस्क्रिप्शन मे सबसे पहले वीडियो जिस भी विषय पर है उसके बारे मे संक्षिप्त मे जानकारी लिखिए क्योंकि इससे लोगों को डिस्क्रिप्शन पढ़कर इस बारे मे जानकारी मिल पाती है की आखिर वीडियो किस बारे मे है।

हर एक वीडियो का अपना कोई विषय होता है जिस पर वीडियो आधारित होती है उसी के बारे मे एकदम संक्षिप्त मे अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन के शुरुआत मे लिखे लगभग 3 से 4 लाइन के भीतर उसके बारे मे विस्तार से लिखने की कोशिश न करे केवल अपने वीडियो और चैनल को जोड़कर विषय के बारे मे लिखे।

2. उसके बाद आप वीडियो से जुड़े कुछ कीवर्ड लिखे

जैसे ही आप अपने वीडियो के बारे मे संक्षिप्त रूप मे डिस्क्रिप्शन मे लिख लेते है तब उसके बाद बाद यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन मे अपने वीडियो के विषय से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण कीवर्ड्स जिनपर आप रैंक करना चाहते है उनको लिखे अर्थात वीडियो मे किन किन सवालों या विषयों को कवर किया गया है उन्हे अच्छे से स्टेप बाय स्टेप लिखिए।

जैसे अगर वीडियो चैनल को ग्रो करने से संबंधित है तब आप डिस्क्रिप्शन मे जहां लिख रहे है वहाँ पर Your Queries का Title देकर नीचे उससे जुड़े कीवर्ड जैसे How to Grow YouTube Channel, यूट्यूब चैनल ग्रो कैसे करे, इस तरह के कीवर्ड क्रम अनुसार लिख सकते है।

3. फिर वीडियो मे Mention किए हुए लिंक को दर्ज करे

अक्सर यूट्यूब वीडियो मे हम कई सारी चीजों के बारे मे बात करते है जो की काफी महत्वपूर्ण होते है अब ऐसे मे कई ऐसी चीजे होती है जिनका की लिंक हमें अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन मे देना पड़ता है ताकि यूट्यूब वीडियो को देखने वाले दर्शक लिंक के जरिए उसे Access कर पाए जैसे आगे हमने वीडियो मे किसी ऐप या दूसरे किसी वीडियो की बात की है तब उसका लिंक हमें अपने वीडियो मे देना पड़ता है।

इसी वजह से अगर अपने किसी चीज के बारे मे बात की है जिसका की लिंक हम डिस्क्रिप्शन मे दे सकते है तब उस लिंक को यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन मे Add करना न भूले।

4. अब अपने चैनल के सोशल मीडिया अकाउंट का लिंक जोड़े

वर्तमान समय मे हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है ऐसे मे जब कोई दर्शक यूट्यूब पर किसी चैनल या वीडियो को देखता है तब दर्शक उस चैनल से अन्य सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम, ट्विटर इत्यादि पर भी जुड़ना चाहते है जिसके लिए हमें अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन मे अपने चैनल के सोशल मीडिया पेज का लिंक जरूर Add करना चाहिये।

इससे जब कोई दर्शक हमारे वीडियो को यूट्यूब पर देखेगा और वह हमारे चैनल से अन्य सोशल मीडिया पर जुड़ना चाहेगा तब वह सीधे ही डिस्क्रिप्शन मे दिए गए लिंक के द्वारा जुड़ सकता है उसे अलग अलग सोशल मीडिया पर जाकर चैनल के नाम को सर्च करने की आवश्यकता नहीं है।

5. वीडियो से जुड़े कुछ हैशटैग दर्ज कीजिए

यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन मे हैशटैग एक काफी महत्वपूर्ण Term है वीडियो की रैंकिंग के लिए, जिस तरह अलग अलग सोशल मीडिया पर पोस्ट करते समय पोस्ट के Caption मे हैशटैग लगाना पड़ता है जिससे की पोस्ट हैशटैग के मुताबिक सही दर्शकों तक पहुँच पाता है उसी तरह यूट्यूब पर भी अगर वीडियो को सही दर्शकों तक पहुंचाना है तब इसके लिए अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन के आखरी वाले सेक्शन मे वीडियो से संबंधित हैशटैग लगाए।

यूट्यूब पर वीडियो के डिस्क्रिप्शन मे तीन से पाँच हैशटैग जरूर लगाए अधिकतम 10 लगा सकते है।

6. वीडियो मे कॉपीराइट के Fair Use के बारे मे लिखे

यूट्यूब मे काम करने वाले काफी सारे लोग कॉपीराइट वाले Material का उपयोग करते है तब ऐसे मे कॉपीराइट कभी भी आ सकता है एवं इससे Reused Content जैसी परेशानी भी आ सकती है जिन सब से बचने के लिए कॉपीराइट Material Fair Use के बारे मे दो से तीन लाइन लिखनी चाहिये यहाँ पर कॉपीराइट का Fair Use नियम भी है जिसके बारे मे भी उसी दो तीन लाइन के अंदर लिखना चाहिये।

ऐसा करने से यूट्यूब भी Creator के चैनल को Punish नहीं करता है और साथ मे इससे चैनल पर कॉपीराइट आने की संभावना काफी कम हो जाती है।

7. डिस्क्रिप्शन मे क्रेडिट अवश्य दे

अगर आप अपने यूट्यूब वीडियो मे किसी भी तरह का कोई म्यूजिक या कोई Footage का उपयोग करते है तब ऐसे मे हमें अपने यूट्यूब मे या उसके डिस्क्रिप्शन मे उस म्यूजिक या Footage के मालिक को क्रेडिट अवश्य दे, या फिर उस म्यूजिक या Footage का लिंक भी क्रेडिट के तौर पर अपने यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन मे दे सकते है।

ऐसा करने से सामने वाले व्यक्ति को उसका हक मिल जाता है और ऐसा नहीं करने पर यह ऑनलाइन की दुनिया मे एक तरह की चोरी कहलाती है इसी वजह से यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन मे क्रेडिट देना न भूले।

8. Disclaimer देना भी जरूरी होता है

यूट्यूब वीडियो मे कई बार ऐसी चीजों के बारे मे बात किया जाता है जो की यूट्यूब या सरकार के नियमों के थोड़ा बहुत विरुद्ध होती है अब हमें इसके लिए आगे किसी भी प्रकार की परेशानी से बचने के लिए उसके बारे मे Disclaimer यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन मे जरूर से ही दे जैसे अगर आपने अपने यूट्यूब वीडियो मे किसी गैर कानूनी चीज के बारे मे सकारात्मक तरीके से बात किया है।

तब आप अपने यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन मे उसका एक Disclaimer जरूर लिख दे की आप गैर कानूनी चीजों को बढ़ावा नहीं दे रहे है।

9. Timestamp भी जरूर Add करे

अगर हम अपने यूट्यूब वीडियो पर एक विषय से जुड़े हुए अलग अलग चीजों पर चर्चा कर रहे है और वीडियो लंबा है तब ऐसे मे हमें उसका Timestamp अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन मे अवश्य ही Add करना चाहिये क्योंकि इससे वीडियो के देखने वाले दर्शक को यह मालूम चल पाता है की कौन से समय पर किस चीज पर वीडियो मे जानकारी दी गई है।

Timestamp अर्थात वीडियो के समय अनुसार उसका टॉपिक निर्धारित करना, यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन मे वीडियो के Timing और उस समय के टॉपिक को युतुबे वीडियो के डिस्क्रिप्शन मे लिखकर Step by Step लिखकर अपने यूट्यूब वीडियो मे Timestamp Add कर सकते है।

10. डिस्क्रिप्शन के अंत मे Thank You लिखे

यूट्यूब के डिस्क्रिप्शन के सबसे आखिरी मे धन्यवाद लिखना चाहिये या फिर हम वीडियो देखने के लिए धन्यवाद, Thanks For Watching इस तरह किसी भी तरह का धन्यवाद लिख सकते है, क्योंकि हम किसी भी चीज को धन्यवाद के साथ ही अंत करते है इसी तरह वीडियो के डिस्क्रिप्शन को भी धन्यवाद के साथ अंत करे।

निष्कर्ष

यूट्यूब वीडियो का एक काफी महत्वपूर्ण हिस्सा उसका डिस्क्रिप्शन होता है जो की की खासकर वीडियो से संबंधित होना चाहिये, उसे हमें अच्छे और साफ सुथरा लिखना चाहिये जो दर्शकों को आकर्षित करे और यूट्यूब का Algorithm भी उसे अच्छे से समझ पाए, उम्मीद है की इस लेख से अब आपको यूट्यूब के डिस्क्रिप्शन मे क्या लिखे? यह काफी अच्छे से यह समझ आ चुका होगा।

अब इस विषय से जुड़ा आपके दिमाग मे किसी तरह का कोई प्रश्न है या फिर इस लेख से जुड़ा कोई सुझाव है तब उसे नीचे Comment मे Type कर दीजिए और इस लेख को जरूर से ही Facebook, Twitter जैसे सोशल नेटवर्क पर साझा कीजिए।

Leave a Comment