फोटो सजाने वाला Apps | सुंदर फोटो सजाये

क्या आप भी यह जानना चाहते है 11 + Photo Sajane Wala Apps के बारे में तो आप सही जगह पर आये है आज के इस लेख मे ऐसे ऐप्स जानने वाले है जिनकी सहायता से आप अपने फोटोज को सुंदर तरिके से सजा सकते है.

जब कभी हम किसी के सजाएं हुए फोटोज को देखते है तब हमारे मन भी ख्याल आता है कि हम भी कुछ इसी प्रकार अपने फोटोज को सजा पाये लेकिन हमारे पास कोई भी अच्छा सा फोटो सजाने वाला ऐप नही होने के कारण हम अपने फोटोज को सजा नही पाते है.

लेकिन अब आप को चिंता लेने कि जरुरत नही इस महत्वपूर्ण लेख में हम जिन ऐप्स के बारे में जानने वाले है उन ऐप्स कि सहायता से आप अपने फोटोज को जैसा चाहे वैसा सजा सकते है इन ऐप्स को बड़े फोटो Editor से लेकर Professional फोटो Editor तक इस्तेमाल करते है.

और अपने फोटोज को बेहद सुंदर तरिके से सजाते है तो चलिए जानते है इन बेहतरीन 11 फोटो सजाने ऐप के बारे मे.

फोटो सजाने वाला Apps

अगर आप प्ले स्टोर मे जाकर यह सर्च करते है Photo Sajane Wala Apps तो आपको हजारो फोटो सजाने का ऐप मिल जाते है लेकिन उन ऐप्स में से आपको एक ऐसा अच्छा ऐप नही मिलने वाला है जिससे आप बहुत सुन्दर और आकर्षक फोटो सजा सकते है इस वजह से हमने ऐसे 11 Apps ढूंढे है जिनसे आप बहुत सुन्दर फोटो सजा सकते है और यह 11 ऐप्स प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें – फोटो पर चश्मा लगाने वाले Apps

1. PICSART ऐप से फोटो सजाये

PicsArt एक ऐसा ऐप है जिसकी हेल्प से हम जैसा चाहे वैसा फोटो को सजा सकते है यह ऐप एक मोस्ट पाॅपुलर फोटो सजाने वाले ऐप मे से सबसे बेस्ट ऐप है यह ऐप से आप जैसा कम्प्यूटर में फोटोशॉप कि मदद से फोटो सजाते है कुछ उसी प्रकार मोबाइल में picsart ऐप कि मदद से सजा सकते है.

Picsart फोटो सजाने वाले ऐप्स में नंबर 1 पर आता है क्योंकि इस ऐप के जैसे फिचर और किसी ऐप मे नही मिलते है इस ऐप को 1 करोड़ से भी अधिक लोगो ने Reviews दिये है और इस ऐप के प्ले स्टोर पर कुल installation 50 करोड़ है जो एक बहुत बड़ी संख्या है.

Features

  • photo blur
  • background remove
  • skin smoothness
  • brush
  • Text

PicsArt : Link

2. Snapseed ऐप से फोटो सजाये

Snapseed भी एक फोटो सजाने वाले बेहतरीन ऐप्स मे से एक है क्योंकि इस ऐप कि हेल्प से हम बहुत बहुत सुन्दर तरिके के साथ फोटोज को सजा सकते है और आपको इस ऐप मे तरह तरह के फोटो को Retouch करने के ऑप्शन मिल जाते है जिनसे अगर आप फोटो को Retouch करते है तो आपका फोटो DSLR से खींची गई फोटो कि तरह दिखेगा.

Snapseed का इस्तेमाल आज के समय में बड़े बड़े professional फोटो Editors करते है और फोटोज को सुंदरता के साथ सजाते है इस ऐप को 14 लाख से भी अधिक लोगो ने Reviews दिये है और इस ऐप के वर्तमान में कुल installations 10 करोड़ है जो वाकई मे बहुत बड़ी संख्या है.

Features

  • Enhancer
  • Background Color grinding
  • Skin smoothening
  • Sharpening
  • Tune image

Snapseed : Link

3. Lightroom ऐप से फोटो सजाये

Lightroom एक बहुत बड़ी Photo Editing टूल्स प्रोवाइडर कंपनी द्वारा बनाया गया है जिसका नाम Adobe है इसी कंपनी ने फेमस कम्प्यूटर फोटो Editing सॉफ्टवेयर फोटोशॉप को बनाया है इस ऐप कि popularity भारत मे अत्यधिक है क्योकी इस ऐप से फोटोज को सुंदर तरिके से Retouch करके सजा सकते है जो देखने मे बहुत सुन्दर लगता है.

इस ऐप मे दिए गये फिचर आपको किसी भी और ऐप मे देखने को नही मिलते है इस ऐप को अभी तक प्ले स्टोर पर 12 लाख लोगो ने Reviews दिये है और अभी वर्तमान में इस ऐप के कुल installations 10 करोड़ से भी अधिक है इससे यह पता चलता है कि इस ऐप को कितने सारे लोग इस्तेमाल करते है.

Features

  • Vegentee
  • Color grinding
  • selective
  • saturations
  • Auto retouch

Lightroom : Link

4. Picture editor ऐप से फोटो सजाये

Picture ऐप से बहुत सारे लोग यूट्यूब विडीयो के Thumbnail डिजाइन करते है Thumbnail डिजाइन करने वाले भारतीयो कि जिंदगी इस ऐप ने पुरी तरह बदल दी है क्योंकि जो लोग इस ऐप से विडीयो के Thumbnail डिजाइन करते थे वह अब एक बड़े यूट्यूबर बन चुके है यह एक बहुत बड़ी फोटो सजाने वाला ऐप भी है जिसबे हम 3D तरिके से फोटो सजा सकते है.

इस ऐप से हम अपने फोटो पर stylish 3D text लिखकर फोटो को सजा सकते है और फोटो को आकर्षक बना सकते है इस picture editor ऐप को प्ले स्टोर पर 4 लाख से भी अधिक लोगो ने reviews दिये है और वर्तमान मे इस ऐप के कुल installations 5 करोड़ से भी अधिक है.

Features

  • 3D rotate
  • 3D text
  • Stylish texts with custom fonts
  • Paint your photo
  • Backgrounds

Picture Editor : Link

5. Sketchbook ऐप से फोटो सजाये

Sketchbook बहुत पुराना फोटो सजाने वाला ऐप्स मे से एक है क्योंकि गस ऐप का नाम पहले Autodesk था और ऐप को मै बहुत ही दिनो से इस्तेमाल कर रहा हूं इसकी मदद से आप अपने फोटोज को बहुत अच्छे से सजा सकते है इस ऐप मे आप अपने फोटो के हैयर को जैसा चाहे वैसा Customize कर सकते है और इस ऐप से कम्प्यूटर के जैसे Vector Art बना सकते है मोबाइल से.

Sketchbook ऐप प्ले स्टोर पर आने वाली Art & design के मामले मे वर्तमान मे #2 नम्बर पर है इस ऐप को प्ले स्टोर पर 6 लाख से भी अधिक लोगो ने reviews दिये है और इस ऐप के कुल installations प्ले स्टोर 10 करोड़ से भी अधिक है.

Sketchbook : Link

यह भी जानिए : फोटो एडिट करके पैसे कैसे कमाए ?

Features

  • All type brushes
  • Edit hair in brush
  • Create vector art in brush
  • Edit eye in brush
  • Smooth skin in brush

6. Picsart color painting ऐप से फोटो सजाये

इस ऐप को भी उसी कम्पनी द्वारा बनाया गया है जिस कम्पनी ने पॉपुलर फोटो एडिटिंग मोबाइल ऐप PicsArt को बनाया है इस लिए इस ऐप मे फोटो सजाने के बहुत सारे क्रिएटिव फिचर्स मिल जाते है जिन फिचर्स कि मदद से अपने फोटोज को बेहद क्रिएटिवीटी के साथ सजा सकते है.

इस ऐप कि एक अच्छी बात यह भी है कि इस ऐप मे फ्री मे फोटो सजा सकते है इस ऐप को प्ले स्टोर 2 लाख से भी अधिक लोगो ने reviews दिये है और इस ऐप का प्ले स्टोर पर कुल installations 5 करोड़ से भी अधिक है और यह ऐप केवल 17MB का है.

Picsart Color : Link

7. Ibis paint X ऐप से फोटो सजाये

इस ऐप को अलग तरिके से फोटो सजाने के लिए बनाया गया है इस ऐप मे आपको अलग अलग टाइप के पेंटिंग फिचर्स मिल जाते है और साथ बहुत सारे ब्रश मिल जाते है जिन सभी फिचर्स और ब्रश को इस्तेमाल करके वेक्टर Art कि तरह फोटो सजा सकते है यह ऐप एक Amazing ऐप है फोटो सजाने के लिए.

ibis paint x ऐप को फोन में प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते है इस ऐप को वर्तमान में 19 लाख से भी अधिक लोगो ने प्ले स्टोर पर Reviews दिये है जो कि वाकई मे एक बड़ी संख्या है और इस ऐप के प्ले स्टोर पर कुल 10 करोड़ installations है इस ऐप का प्रीमियम Version भी है जिसकी किमत वर्तमान में 900रू है.

Ibis paint X : Link

8. B612 ऐप से फोटो सजाये

सभी फोटो सजाने वाले ऐप्स मे से यह ऐप बाकी ऐप से अलग है क्योकि b612 ऐप कि मदद से हम कैमरा मे फोटो खिचते या सेल्फी लेते वक्त भी हम फोटोज में स्टिकर, फुल एवं और बहुत सारी PNG को लगाकर सजा सकते है और साथ में अपने गैलरी के फोटोज को भी सजा सकते है इस लिए यह ऐप बाकी सभी ऐप्स के मुकाबले बेहतर लगा.

इस ऐप को फोन में इंस्टॉल करने के लिए प्ले स्टोर पर जा सकते है B612 ऐप को वर्तमान मे प्ले स्टोर पर 73 लाख लोगो ने reviews दिये है और इस ऐप के प्ले स्टोर पर कुल installations 50 करोड़ है जो कि एक बहुत बड़ी संख्या है.

B612 : Link

Features

  • Best effects
  • Super Filters
  • Beauty editor
  • Color edit
  • Body edit

9. Looks makeup ऐप से फोटो सजाये

Looks ऐप एक बेहतर तरिके से फोटो सजाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इस ऐप से हम अपने फोटोज के चेहरे पर मेकअप कर सकते है यानी अक्सर जब कभी हमारे फोटोज मे सभी चेहरे क्लीन नही आते है तो ऐसे मे इस Makeup ऐप के इस्तेमाल से हम अपने चेहरे पर मेकअप कर के फोटो कि सुंदरता को और बढ़ा सकते है और सही तरिके से फोटो सजा सकते है.

इस ऐप को भी हम प्ले स्टोर मे जाकर बिल्कुल फ्री मे फोन मे इंस्टॉल कर सकते है और इस्तेमाल कर सकते है इस ऐप को 40 हजार लोगो ने Reviews दिये है और इस ऐप के प्ले स्टोर पर कुल installations 50 लाख है.

Features

  • Edit lips
  • Edit eye color
  • Face whitening
  • Face smoothening
  • Makeup

10. Sweet Snap ऐप से फोटो सजाये

इस ऐप मे हम सेल्फी लेते वक्त फोटो को सजा सकते है तरह तरह के Stickers के साथ इस ऐप में हमें तरह तरह के ऐसे फिचर्स मिलते है जो एक सामान्य फोटो को सजाते में बहुत ही ज्यादा हेल्पफुल है साथ मे इस ऐप मे हमे कुछ फिलटर्स मिल जाते है जिनका हम उपयोग करके फोटो को सजा सकते है.

यह ऐप भी बाकी सभी ऐप्स कि तरह बिल्कुल फ्री है 47 MB का ऐप है जिसे प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते है और इस ऐप को प्ले स्टोर पर 10 लाख से भी अधिक लोगो ने reviews दिये है साथ में इस ऐप के कुल installations प्ले स्टोर पर 10 करोड़ है.

Sweet Snap : Link

Features

  • amazing stickers
  • Retouch
  • skin glow
  • Create funny meme
  • Filters

11. Chroma lab ऐप से फोटो सजाये

Chroma lab एक Amazing और creative फोटो सजाने और Edit करने वाला ऐप एक है इसमें आपको ऐसे ऐसे Tools मिल जाते है जिनसे फोटोज को क्रिएटिव तरिके के साथ फोटो सजा सकते है यह ऐप मे दिये गये Tools बहुत ही नये है जो कि किसी भी और ऐप मे हमें नही मिलता है.

इस Chroma lab ऐप को ilixa द्वारा बनाया गया है इस ऐप को प्ले स्टोर पर वर्तमान में 6 हजार से भी अधिक लोगो ने Reviews दिये है और इस ऐप के कुल Installations 10 लाख है.

Features

  • Adjust
  • Presets
  • Blur
  • Vignette
  • Texture

Chroma lab : Link

FAQ’s – Photo Sajane Wala Apps

ऐसे बहुत सारे सवाल है जो की फोटो सजाने वाले Apps के विषय मे बारे मे पूछे जाते है तो चलिए उन्ही सभी सवालों के बारे मे जानते है –

सबसे अच्छा और बेहतर किस ऐप से फोटो सजा सकते है?

Picsart App से अच्छा और बेहतर फोटो सजा सकते है।

फोटो सजाने के बेहतर कम्प्यूटर पर कौन सा सॉफ्टवेयर (App) है?

कम्प्यूटर पर फोटो सजाने के लिए बेहतर सॉफ्टवेयर (App) Adobe Photoshop है।

निष्कर्ष

उम्मीद है कि आप सभी लोगो को यह 11 बेस्ट फोटो सजाने वाले Apps पसंद आएंगे यह सभी ऐप्स फ्री है इसे गुगल प्ले स्टोर मे जाकर अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते है और आपके पास टेक्नोलॉजी से रिलेटेड सवाल है तो हमें नीचे कमेन्ट मे लिखकर पुछ सकते है.

और साथ मे आप सभी लोगो को यह लेख कैसा लगा कमेंट मे लिखकर अवश्य बताएं और इस लेख को उन सभी लोगो के पास सोशल मीडिया के जरिये साझा करे जो फोटो सजाने वाले Apps के बारे मे जानने मे इंटरेस्ट रखते है ताकी वे भी जान सके.

2 thoughts on “फोटो सजाने वाला Apps | सुंदर फोटो सजाये”

Leave a Comment