ग्रेजुएशन क्या है, कैसे करे – What is Graduation in Hindi

शिक्षा के क्षेत्र मे अक्सर यह माना जाता है की ग्रेजुएशन करना बेहद जरूरी है इसके बिना कहीं पर नौकरी मिलने की संभावना बहुत ही कम होती है लेकिन ऐसे भी कई सारे लोग है जिन्हे ग्रेजुएशन क्या है? इस बारे मे बिल्कुल भी पता नहीं है उन सभी को मैं यह बता दूँ की भले ही आप स्कूली पढ़ाई कर रहे हो या फिर कर चुके हो तब भी आपको ग्रेजुएशन के बारे मे जरूर जानना चाहिये क्योंकि आपको या आपके परिवार के लोग आगे चलकर इसे करना पड़ सकता है।

हमारे जीवन मे बाकी चीजों की तरह ही पढ़ाई का भी एक अहम रोल होता है इसके बिना हमारा जीवन आज अधूरा सा ही हो जाता है पढ़ाई मे सबसे पहले स्कूली पढ़ाई आता है जिसमे हमें अपने जीवन के कुल 12 वर्ष देने होते है उसके बाद हमें आगे की पढ़ाई करने के लिए अलग अलग विकल्प मिलता है जिसमे से एक ग्रेजुएशन है अगर हम अच्छी पढ़ाई करके अपना भविष्य संवरना चाहते है।

तब इसके लिए ग्रेजुएशन करना काफी जरूरी हो जाता है, आज के समय के लगभग 95 से भी अधिक जॉब्स के लिए तभी Eligible है जब आपने ग्रेजुएशन किया हुआ है ऐसे मे हम सभी चाहे पढ़ाई कर रहे हो या न कर रहे हो ग्रेजुएशन के बारे मे पता होना चाहिये क्योंकि आगे हमें अपने लिए या अपने परिवार के लिए इसकी आवश्यकता पड़ सकती है और जब हमें इसके बारे मे पता नहीं होगा तब हमारे लिए यह अच्छा नहीं है।

इसी वजह से मैं आप सभी के साथ इस लेख मे ग्रेजुएशन से जुड़ी समस्त महत्वपूर्ण जानकारीया जैसे ग्रेजुएशन क्या होता है, ग्रेजुएशन करने के क्या फायदे है, ग्रेजुएशन करने के लिए क्या करना पड़ता है, ग्रेजुएशन किस क्लास को कहते है, ग्रेजुएशन करने में कितना पैसा लगता है, ग्रेजुएशन के बाद क्या करना चाहिए, ग्रेजुएशन कितने साल का होता है, 12वीं के बाद ग्रेजुएशन कैसे करे? इत्यादि को आपके साथ विस्तार से साझा करने वाला हूँ।

ग्रेजुएशन क्या है – What is Graduation in Hindi

ग्रेजुएशन को हिन्दी मे स्नातक कहा जाता है यह 12 वी किसी भी विषय से उत्तीर्ण करने के बाद बैचलर डिग्री प्राप्त करने हेतु किया जाने वाला एक कोर्स है जैसे बीए, बी कॉम, बीएससी, बी ई इत्यादि, जिसको सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर लेने वाला व्यक्ति ग्रेजुएट कहलाता है यहाँ पर भी अलग अलग Stream होते है जैसे बीए, बी कॉम, बीएससी आदि जिसमे से हमें अपनी रुचि के मुताबिक चयन करना होता है और उसी के अनुसार हमारी आगे की पढ़ाई होती है।

जिस तरह कक्षा 1 से 12 वी तक की पढ़ाई करने हेतु हमें स्कूल मे Admission लेना पड़ता है जहां पर ही हमारी स्कूली पढ़ाई पूरी होती है उसी तरह ग्रेजुएशन पूरा करने के लिए हमें किसी University या Collage मे Admission लेना पड़ता है जहां पर अपने कोर्स के हिसाब से 3 से 5 वर्ष तक पढ़ाई करते है और फिर सभी मे उत्तीर्ण हो जाने के बाद ग्रेजुएशन पूरा करने की डिग्री जिसे बैचलर डिग्री भी कहा जाता है वह दिया जाता है।

ग्रेजुएशन करने के बाद ही आगे हम पोस्ट ग्रेजुएशन जिसे हिन्दी मे स्नातकोत्तर कहा जाता है वह कर सकते है जिसे Masters Degree भी कहा जाता है जो की एक उच्च स्तर के डिग्री होती है इसकी समयावधि 3 से 5 वर्ष तक होती है जो की कोर्स पर निर्भर होता है जैसे अगर आप बी ए करते है तब आपका ग्रेजुएशन 3 वर्ष मे पूरा हो जाएगा उसी तरह अगर आप बी टेक करते है तब आपका ग्रेजुएशन 4 वर्ष मे पूरा होगा और अगर आप एमबीबीएस करते है तब ग्रेजुएशन पूरा होने मे 5 वर्ष लग जाएंगे।

ग्रेजुएशन के लिए योग्यता क्या है?

अगर कोई स्टूडेंट्स ग्रेजुएशन करना चाहते है तब उसके लिए न्यूनतम योग्यता 12 वी कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है उसके बाद वह अपने Stream और Marks के हिसाब से किसी University या Collage के द्वारा ग्रेजुएशन कर सकता है लेकिन जैसा मैंने बताया की ग्रेजुएशन के भी अलग अलग कोर्सेस होते है जिन्हे आप अलग अलग University या Collage कर सकते है।

अब ऐसे मे अलग अलग कोर्सेस से अलग अलग University या Collage के द्वारा ग्रेजुएशन करने के लिए योग्यता भी अलग अलग है जैसे अगर आप बी टेक या बी ई करना चाहते है तब इसके लिए सबसे पहले आपके 11वी 12वी के विषय मे Physics, Chemistry, Math’s शामिल होना चाहिये उसके बाद आईआईटी द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा Jee Mains मे अच्छा रैंक प्राप्त करना पड़ता है तब जाके इस कोर्स से आप ग्रेजुएशन कर सकते है।

लेकिन यहाँ पर अगर आप इस कोर्स को किसी बड़े University या Collage जैसे आईआईटी से पूरा करना चाहते है तब इसके लिए आपको JEE Mains के साथ साथ JEE Advance भी Clear करना पड़ेगा तब जाके आप आईआईटी से ग्रेजुएशन पूरा कर पाएंगे।

ग्रेजुएशन करने में कितना पैसा लगता है?

काफी सारे लोगों को लगता है की 12 वी के बाद ग्रेजुएशन करने मे काफी पैसा लगता होगा लेकिन ऐसा नहीं है आज हम कम से कम खर्च मे बड़े बड़े ग्रेजुएशन कोर्स को पूरा कर सकते है। बी ए, बी कॉम, बीएससी जैसे कोर्स मे अगर आप किसी सरकारी शैनक्षणिक संस्थान से ग्रेजुएशन करते है तब यहाँ पर आपको मात्र 3000 से 5000 रुपये सालाना खर्च आ सकता है जो की Scholarship के दौरान वापिस भी मिल जाता है।

वहीं पर बी टेक, बी ई जैसे कोर्स के साथ इंजीनियरिंग की फीस 10 से 15 लाख होती है जिसे हर कोई Afford नहीं कर सकता है लेकिन हाँ जो स्टूडेंट्स गरीब वर्ग से आते है उन्हे Scholarship की सुविधा दी जाती है जिससे उनका फीस कम से कम हो जाता है या फीस माफ कर दिया जाता है इसी तरह मेडिकल जैसे MBBS से ग्रेजुएशन करने मे इतना ही लगता है।

लेकिन AIIMS जैसे प्रतिष्ठित सरकारी शैनक्षणिक संस्थान मे कम से कम फीस जैसे 5000 से 10000 रुपये मे MBBS किया जा सकता है ऐसा तभी होगा जब आप इनके प्रवेश परीक्षा मे काफी अच्छे नंबर प्राप्त करते है।

ग्रेजुएशन कोर्सेस कितने प्रकार के होते है?

जैसा मैंने आपको बताया की ग्रेजुएशन के भी अलग अलग कोर्सेस होते है जिसे आपको अपने रुचि के मुताबिक चयन करना होता है आप जिस कोर्स से ग्रेजुएशन पूरा करेंगे उसी क्षेत्र मे आपको जॉब भी मिलेगी, नीचे समस्त लोकप्रिय ग्रेजुएशन कोर्सेस की सूची दी गई है –

ग्रेजुएशन कोर्सेस का नामसंक्षिप्त नाम
Bachelor of ArtsBA
Bachelor of CommerceB COM
Bachelor of ScienceBSC
Bachelor of TechnologyB TECH
Bachelor of EngineeringBE
Bachelor of Computer ApplicationBCA
Bachelor of Hotel ManagementBHM
Bachelor of ArchitectB Arch
Bachelor of Medicine and Bachelor of SurgeryMBBS
Bachelor in DesignB Des
BA With Bachelor of LawBA LLB

इसके अलावा और भी कई सारे ग्रेजुएशन कोर्सेस मौजूद है यह लोकप्रिय ग्रेजुएशन कोर्सेस मे से एक है।

ग्रेजुएशन करना क्यों आवश्यक है?

अगर आप अच्छे से पढ़ाई करके अपना भविष्य एक अच्छे स्तर पर पहुंचाना चाहते है तब आपको ग्रेजुएशन पूरा करना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई करने के बाद आप लगभग अपनी पूरी कर चुके होते है अगर आप आगे पढ़ाई नहीं करेंगे तब भी आपको आगे पढ़ाई को लेकर कोई इतनी अधिक परेशानी नहीं होने वाली है कुछ मजबूत कारण भी है जिसकी वजह से ग्रेजुएशन करना चाहिये जैसे –

  1. सबसे पहली चीज ग्रेजुएशन करने के बाद आपकी ज्ञान मे और अधिक बढ़ोतरी हो जाती है।
  2. ग्रेजुएशन को पूरा करने के बाद आप पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरा करने के लिए Eligible हो जाते है।
  3. ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद आप बी एड करके आप शिक्षक बनने के योग्यता को पूरा कर लेते है।
  4. ग्रेजुएशन पूरा कर लेने के आप किसी भी क्षेत्र मे काम मिलने की संभावना काफी अधिक हो जाती है।
  5. ग्रेजुएशन पूरा करते है तब बैचलर डिग्री मिल जाता है जो की आजकल सभी तरह की 95 प्रतिशत नौकरी के लिए एक न्यूनतम योग्यता है।
  6. ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद काफी सारे सरकारी परीक्षा जैसे UPSC, CGPSC, CDS, CGL इत्यादि के लिए योग्य हो जाते है।

इसके अलावा भी ऐसे अनेक कारण है जिसकी वजह से ग्रेजुएशन को करना जरूरी है।

ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन मे क्या अंतर है?

अब आपको तो Graduation Kya Hai? यह तो पता चल ही गया होगा लेकिन पोस्ट ग्रेजुएशन और ग्रेजुएशन दोनों मे अंतर के बारे मे शायद आपको पता नहीं होगा दोनों मे काफी सारे अंतर है जैसे –

  1. ग्रेजुएशन को हिन्दी मे स्नातक कहा जाता है वही पर पोस्ट ग्रेजुएशन को हिन्दी मे स्नातकोत्तर कहा जाता है।
  2. ग्रेजुएशन बैचलर डिग्री के लिए किया जाता है वहीं पर पोस्ट ग्रेजुएशन मास्टर डिग्री के लिए किया जाता है।
  3. ग्रेजुएशन की समयावधि 3 से 5 वर्ष होती है वहीं पर पोस्ट ग्रेजुएशन की समयावधि 2 से 3 वर्ष होती है।
  4. 12 वी के बाद ग्रेजुएशन किया जाता है वहीं पर ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन किया जाता है।
  5. ग्रेजुएशन करने के लिए न्यूनतम योग्यता 12 वी होता है वहीं पर पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए न्यूनतम योग्यता ग्रेजुएशन होता है।
  6. ग्रेजुएशन के लिए BA, B COM, BSC जैसे कोर्सेस आते है लेकिन वहीं पर पोस्ट ग्रेजुएशन के MA, M COM, MSC जैसे अनेक कोर्सेस आते है।

ग्रेजुएशन करने के फायदे

वर्तमान समय मे ग्रेजुएशन करने के कई सारे फायदे है जैसे –

  1. ग्रेजुएशन करने के बाद जॉब मिलने की संभावना काफी अधिक बढ़ जाती है।
  2. ग्रेजुएशन करने के बाद आप एक ग्रेजुएट व्यक्ति बन जाते है जिसकी समाज मे एक अलग Positive Image बन जाता है।
  3. ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद आप कई सारे सरकारी परीक्षाओ को देकर IAS, IPS, DSP, Army Officer जैसे पदों को प्राप्त का सकते है।
  4. ग्रेजुएशन के दौरान आपको काफी सारी चीजे सीखने को मिलता है जो की जीवन मे काफी काम आता है।
  5. आप आगे और उच्च स्तर की पढ़ाई कर सकते है।

इसके अलावा ग्रेजुएशन करने के और भी कई सारे फायदे है।

ग्रेजुएशन कैसे करे?

ग्रेजुएशन करने के लेकर लोगों के मन मे काफी सारे सवाल है तो आप सभी को बता दे की अगर 12 वी कक्षा उत्तीर्ण कर ली है तब बड़ी ही आसानी से अपने किसी भी नजदीकी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कर सकते है लेकिन यहाँ पर कोर्स करने मे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

दरअसल अगर आपने 12 वी कला के साथ उत्तीर्ण किया है तब ऐसे मे आपको बी ए करना चाहिये जो की आपने अभी तक जिस बारे मे पढ़ा है उसी की आगे की ग्रेजुएशन स्तर की पढ़ाई है और उसी तरह अगर आपने 12 वी वाणिज्य के साथ उत्तीर्ण किया है तब आपको बी कॉम करना चाहिये वहीं पर अगर आपने 12 वी विज्ञान के साथ किया है तब आपको बीएससी करना चाहिये जो की लोग अक्सर करते है।

लेकिन यहाँ पर आपने अपने रुचि और किस क्षेत्र मे आगे अपना भविष्य बनाना चाहते है उसके आधार पर कोर्स का चयन कर सकते है जैसे कंप्युटर मे रुचि है तब आप B TECH कंप्युटर साइंस से कर सकते है इत्यादि। अच्छे स्तर के कॉलेज या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के लिए निम्नलिखित Tips को अपना सकते है –

  1. 12 वी मे अच्छे से अच्छे Marks प्राप्त करे ताकि आपको एक टॉप कॉलेज या यूनिवर्सिटी मे Admission मिल सके।
  2. बी टेक जैसे उच्च स्तर के इंजीनियरिंग कोर्स को करने के लिए आपको JEE जैसे प्रवेश परीक्षा दे सकते है जिसमे अगर आप अच्छे Marks ला लेते है तब आप आईआईटी से ग्रेजुएशन कर सकते है जिसके बाद आपको गारंटी से एक काफी अच्छी जॉब लग जाएगी।
  3. MBBS या मेडिकल जैसी डॉक्टरी पढ़ाई करने के लिए 12 वी मे विज्ञान के साथ अच्छे Marks लाये और उसके बाद NEET की परीक्षा को देकर आप AIIMS जैसे टॉप शैनक्षणिक संस्थान मे Admission ले सकते है।

निष्कर्ष

आज वर्तमान समय मे काफी सारी चीजों के लिए ग्रेजुएशन की आवश्यकता पड़ती है ऐसे मे सभी को हो सके तो अपना ग्रेजुएशन पूरा अवश्य कर लेना चाहिये, इसी वजह से सभी व्यक्तियों को ग्रेजुएशन से समबंधित जानकारीया होना भी जरूरी है ताकि वे अपने भाई, बहनों, बच्चों इत्यादि की इस विषय मे मदद कर सके ऐसे मे आज का यह लेख आप सभी को ग्रेजुएशन क्या है (What is Graduation in Hindi) इस विषय मे विस्तार से जानने मे काफी मदद करेगा।

उम्मीद है की यह लेख आप सभी के काफी काम आया होगा एवं इसे पढ़ने के बाद आपको अपने समस्त सवालों के जवाब एक एक करके मिल गया होगा और कोई सवाल या सुझाव इस विषय से जुड़ा अभी भी है तब उसे आप बिना किसी झिझक के नीचे Comment मे लिख सकते है और अब यही गुजारिश है की इस लेख को जरूर से Facebook, X जैसे सोशल मीडिया पर साझा कीजिएगा।

Leave a Comment