इस वक्त हम टेक्नोलॉजी के सबसे उन्नत समय मे जी रहे है और आने वाले समय इससे भी अधिक उन्नत होने वाला है आज एक से बढ़कर एक AI Tools आ चुके है जो की हमारे जरूरी से जरूरी कार्य को मिनटों मे कर दे रहे है वह भी खुद से ऑटोमैटिक, ऐसे मे हमें अपने दैनिक जीवन के कार्यों, व्यवसाय के कार्यों हेतु इन टूल का उपयोग करना चाहिये अन्यथा हम बाकीयो से पिछड़ जाएंगे। इस आर्टिकल मे भी हम 5 Best AI Tools in Hindi के बारे मे ही जानेंगे।
कुछ वर्षों से AI यानि Artificial Intelligence पर जोरो शोरों से काम चल रहा है और इस बीच डेवलपर्स द्वारा ऐसे काफी सारे AI Tools विकसित किए गए है जिनके कार्य को देखकर हम यह सोचने पर मजबूर हो जाएंगे की AI इतना उन्नत और शक्तिशाली कैसे हो सकता है और ये Tools सामान्य लोगों से लेकर Professional सभी के लिए काफी अधिक उपयोगी साबित हो रहे है।
ऐसे मे हमें इन Tools के बारे मे जानना और सीखना बहुत ही आवश्यक है नहीं तो हम अपने क्षेत्र मे बिल्कुल ही पिछड़ जाएंगे क्योंकि ये टूल इतने Advance है की हम इनका उपयोग करके अपनी Productivity को 10x बढ़ा सकते है जिससे हम बाकी लोगों से काफी आगे बढ़ जाएंगे। इन दिनों आपने यह भी देखा होगा की AI की वजह से काफी लोगों को नौकरी से निकाला भी जा चुका है।
इन्ही कारणों की वजह से कहीं न कहीं हमें AI Tools की ओर ध्यान देने चाहिये लेकीन आज भी अधिकतर लोगों को काफी महत्वपूर्ण AI Tools के बारे मे ज्ञात ही नहीं है और जिन्हे ज्ञात है वे उसका खूब फायदा उठा रहे है तो चलिए उन्ही लोकप्रिय और उपयोगी टॉप 5 आर्टीफिशियल इन्टेलिजेन्स टूल के बारे मे आप सभी को एक एक कर के बताता हूँ।
AI Tools क्या है और ये कैसे काम करते है?
AI Tools ऐसे डिजिटल टूल्स है जिन्हे आर्टीफिशियल इन्टेलिजेन्स, मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग जैसे तकनीकों की सहायता से विकसित कीया गया है इन टूल्स मे Creative और दिमागी वाले कार्यों को भी खुद से करने की क्षमता मौजूद होती है। ये टूल्स ऐसे कार्य जिसे इंसानो को करने मे काफी समय और मानसिक श्रम लगता है उन कार्यों को भी यह बड़ी ही आसानी से कुछ ही समय मे कर देती है।
दरअसल इन टूल को काफी बड़े डेटा से प्रशिक्षित कीया जाता है जिस डेटा की मदद से यह किसी चीज को समझकर कार्य कर पाते है साथ मे इनमे मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग जैसे तकनीकों का भी उपयोग कीया जाता है जिस वजह से यह खुद से इंसानो की तरह ही सीखने मे सक्षम होते है जैसे हम इन टूल को जितना अधिक इस्तेमाल करेंगे ये टूल उतने ही सीखते और Advance होते जाएंगे।
इन टूल मे नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग तकनीको का भी उपयोग कीया जाता है जिस वजह से ये इंसानो की भाषा को समझने मे सक्षम होते है। AI Tool का एक सबसे बड़ा उदाहरण Chat GPT है जो की इंसानो के द्वारा लिखे गए Text को समझकर उसके हिसाब से वह कार्य करके दे देता है जैसे अगर आप Chat GPT को किसी चीज पर निबंध या फिर Script लिखने को कहते है तब वह 2 मिनट मे ही आपको अच्छे से अच्छा और नए से नया निबंध या Script लिख कर दे देगा।
10 सबसे उन्नत एआई टूल (10 Best AI Tools in Hindi)
वैसे अगर हम देखे तो वर्तमान समय मे कंप्युटर वैज्ञानिकों और डेवलपर्स द्वारा कई सारे AI Tools विकसित किए जा चुके है जो की अपने अपने क्षेत्र मे काफी उपयोगी साबित हो रहे है लेकीन इनमे से Top 10 AI Tools है जो की एक स्टूडेंट्स से लेकर सभी के लिए काफी उपयोगी है एवं जिसका इस्तेमाल करके हम अपने कई सारे कठिन से कठिन कार्यों को चुटकियों मे कर सकते है।
उन सभी 10 सबसे उन्नत एआई टूल को नीचे मैंने एक एक कर के Mention कीया हुआ है –
1. Chat GPT
आप सभी को बता दे की Chat GPT आज तक के सभी उन्नत AI Tools मे से एक है जिसे की 30 नवंबर 2022 मे लॉन्च कीया गया था जिसके बाद कुछ समय मे देखते ही देखते इस टूल ने काफी अधिक लोकप्रियता हासिल कर ली क्योंकि इस टूल के कार्य इतने कमाल के थे जिससे लोग हैरान हो गए एवं डरने भी लगे की उनकी नौकरी कहीं चली न जाए इसकी वजह से काफी सारे जॉब्स चले भी गए।
इस टूल मे जाकर हम इससे अपना कोई भी कार्य करवा सकते है जिसे यह कुछ ही समय मे चुटकियों मे कर देता है जिसके लिए इसे हमें Text मे इनपुट देना होता है जैसे इससे अगर हमें हिन्दी मे बादाम पर निबंध लिखने को कहते है, तब यह कुछ ही समय मे बादाम पर निबंध लिखकर दे देगा। इस टूल को ओपन एआई नामक कंपनी जो की आर्टीफिशियल इन्टेलिजेन्स पर आधारित एक कंपनी है इसके द्वारा विकसित कीया गया है।
USE Chat GPT : Click
2. Dall E
Dall E एक काफी उन्नत और उपयोगी AI Tool है जिसे की Chat GPT को बनाने वाली कंपनी ओपन एआई ने ही विकसित कीया है जिसे ओपन एआई ने 5 जनवरी 2021 को लॉन्च कीया था लेकीन यह टूल और इस टूल के कार्य Chat GPT से काफी भिन्न है क्योंकि यह मात्र Text के आधार पर उच्च गुणवत्ता और अद्वितीय Image Generate करने वाली AI Tool है।
इस टूल मे जाकर हम इससे पाठ के आधार पर किसी भी तरह का चित्र बनवा सकते है और इसके द्वारा बनाई गई चित्र बिल्कुल ही नया होगा जो की कहीं पर भी Exist ही नहीं करता होगा जो की इस AI टूल की काफी बड़ी खासियत है, यह ऐसे लोगों के लिए काफी उपयोगी है जिन्हे अपने विभिन्न कार्यों हेतु अलग और उच्च गुणवत्ता के चित्र की आवश्यकता होती है।
USE Dall E : Click
3. Elevenlabs
अब जो अगले नंबर पर आने वाला AI Tool है उसका नाम Elevenlabs है जो की एक काफी उन्नत और उपयोगी AI Tool है इस AI टूल की विकसित करने वाली कंपनी का नाम भी Elevenlabs ही है जिन्होंने इस टूल को जनवरी 2023 मे लॉन्च कीया गया था। इस AI Elevenlabs टूल की खासियत यह है की यह हमारे Text को Audio मे बदल दे देता है।
यह आम बात नहीं है क्योंकि Elevenlabs AI Tool आपके द्वारा लिखे गए किसी भी भाषा मे Text जो आसानी से Audio मे बदल देता है और इतनी सफाई के साथ बदल देता है जिसको सुनकर कोई भी आम व्यक्ति यह अंदाज नहीं लगा सकता है की Audio AI द्वारा उत्पन्न की गई है, आप किसी भी भाषा मे Audio Generate करवा सकते है।
Audio इतनी सटीकता के साथ उत्पन्न कर देता है जिसे सुनने पर ऐसा लगता है कोई आम इंसान खुद बता रहा हो।
USE Elevenlabs : Click
4. studio.d-id.com
यह भी एक काफी प्रचलित AI Tool है जिसका की इस्तेमाल इन दिनों काफी अधिक कीया जा रहा है एवं इसका कार्य जानकर भी आप हैरान हो जाएंगे क्योंकि इस टूल मे मात्र Audio या फिर Text अपलोड करके उसका एक वीडियो Generate कर सकते है जिसमे Voice के हिसाब से वीडियो का Host उसी तरीके से बात करता नजर आएगा।
इसमे वीडियो Audio या Text के आधार पर इतनी सटीकता के साथ उत्पन्न कीया जाता है जिसे एक आम इंसान देखकर इसका बिल्कुल भी पता नहीं लगा सकता है की वीडियो AI द्वारा बनाया गया है। यह AI Tool उन लोगों के लिए काफी अधिक उपयोगी है जो की यूट्यूब या सोशल मीडिया पर काम करते है। लेकीन ध्यान देने वाली बात यह है की यह AI Tool फ्री नहीं है।
USE Studio : Click
5. Generative Fill
Generative Fill एक काफी शक्तिशाली AI Tool है जिसे की Adobe Firefly के नाम से भी जाना जाता है इसे बनाने वाली कंपनी का नाम Adobe है जिन्होंने फोटो एडिटिंग की दुनिया का सबसे शक्तिशाली सॉफ्टवेयर फोटोशॉप को भी विकसित कीया था। इस टूल को इसी वर्ष 2023 मे लॉन्च कीया गया था, जिसके कार्यों को देखकर फोटो एडिटर हैरान हो गए है।
क्योंकि इस टूल की मदद से हम अपने फोटो के किसी Object को बदल सकते है यहाँ तक की हम Background को भी मात्र 1 मिनट मे ही बदलवा सकते है और यहाँ पर ये Tool इतनी बारीकी से किसी भी Object को बदल देता है की सामान्य व्यक्ति तो दूर की बात है एक अनुभवी व्यक्ति भी उसे पहचान नहीं पाएगा, यह टूल एडिटिंग की दुनिया को वाकई मे बदल कर रख देने वाला है।
USE Adobe Firefly : Click
निष्कर्ष
अगर हम देखे तो अभी AI यानि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का शुरुआत ही हुआ है जिसके बावजूद AI की मदद से इतने अधिक उन्नत Tools को विकसित कीया जा चूका है और आने वाले समय मे जैसे जैसे AI तकनिक और अधिक Advance होता जाता है उसी तरह यह हमारे आम और पेशेवर जीवन दोनों को ही प्रभावित करने वाला है ऐसे मे हम सभी को Best AI Tools के बारे मे जानते रहना पड़ेगा।
उम्मीद है की आज के इस आर्टिकल से आप सभी को टॉप 5 बेस्ट एआई टूल के बारे मे विस्तार से जानने को मिला होगा जो की वाकई मे आप सभी पाठको लिए काफी उपयोगी होंगे। अब इस आर्टिकल के अंत मे आप सभी पाठको से यहीं गुजारिश है की इस विषय से जुड़ा कोई भी सवाल है तो उसेे बेझिझक Comment मे लिख सकते है और इस आर्टिकल को Facebook, Twitter जैसे सोशल नेटवर्क पर भी अवश्य साझा कीजिएगा।
Sir uprokt tools ke price kya hai.
अधिकतर फ्री है, उंसमे से कुछ Paid हो सकते है –
Nice article. You have explained in detail in this article which are the top AI tools in 2023.