13+ पैसा कमाने वाला गेम (गेम खेलो पैसा जितो)

आज के समय मे इंटरनेट और स्मार्टफोन लगभग हर किसी के पास उपलब्ध हैं लेकिन बहुत ही कम लोगों के स्मार्टफोन मे पैसा कमाने वाला गेम इसका मुख्य कारण हैं की बहुत ही कम लोगों को इन Games बारे मे पता हैं। 

वर्तमान मे हम ऐसे Advertisements देखने को मिलते हैं जिनमे तरह तरह के गेम खेलों पैसा जीतो के बारे मे बताया जाता हैं, जिनसे पैसे कमा सकते हैं, लेकिन सच मे क्या इन Games से पैसे कमाया जा सकता हैं। 

मेरा जवाब इसमे हाँ भी हैं और नहीं भी क्योंकि वर्तमान मे इन्टरनेट पर ऐसे कई सारे ऑनलाइन Games मौजूद हैं जिनसे हम पैसे कमा सकते हैं और पैसे नहीं भी कमा सकते हैं। 

लेकिन सवाल यह हैं की Real पैसे कमाने वाले Games को कैसे पहचाने, इसमे मेरा उत्तर यही हैं की इंटरनेट पर उपलब्ध अधिकतर पैसे कमाने वाले Games से हम पैसे नहीं कमा सकते हैं यह सिर्फ एक गेम होता हैं जिसे हम मात्र मनोरंजन के लिए खेल सकते हैं। 

इसीलिए हमने बहुत सारे Games के बारे मे रिसर्च की जिनमे हम गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं तो चलिए अब जानते है इन पैसा कमाने वाले गेम्स के बारे में.

Contents दिखाए

मोबाइल से गेम खेलकर पैसा कैसे कमाया जाता है?

प्ले स्टोर पर ऐसे बहुत सारे मोबाइल ऐप्स उपलब्ध है जिन पर आप गेम्स खेलकर पैसा कमा सकते है पैसे कमाने के लिए इन ऐप्स पर आपको गेम्स खेलना होता है आपको गेम मे पैसा लगाकर अपने Enemy को हराना होता है और जब आप जीत जाते है तो इसके बदले आपको पैसा मिलता है और बहुत सारे गेम खेलकर पैसे कमाने वाले ऐप्स मे आपके पास गेम खेलने कि अच्छी Skill होनी चाहिए.

जिससे आप उन ऐप मे हो रहे टूर्नामेंट मे शामिल होकर अपने अच्छे skill के दम पे टूर्नामेंट को जीतेंगें और उसके बदले जो भी टूर्नामेंट का winner reward होगा वह आपको प्राप्त होगा किसी भी गेम मे skill improve करने के लिए आप जिस भी गेम मे जितना ज्यादा practice करेंगें उतना ज्यादा आपकी Skill इंप्रूव होगा और आप अच्छा गेम खेलकर जीत पायेंगें और इन ऐप्स मे पैसा कमा पायेंगें.

कई ऐसे भी गेम है जिनपर आपको गेम खेलने पर coins मिलते है जिन coin को आप पेटीएम कैश मे कन्वर्ट कर के उन पैसो को आप अपने पेटीएम अकाउंट पर ट्रान्सफर कर सकते है.

पैसा कमाने वाला गेम

अब हम जानते है 13+ बेस्ट पैसा कमाने वाले गेम जिनपर आप मोबाइल से ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमा सकते है तो चलिए जानते है इन गेम के के बारे जिनपर आप गेम खेलकर पैसा कमा सकते है –

1. Free Fire  – Paisa Kamane Wala Game

फ्री फायर एक ऐसा गेम है जिस गेम को आज के समय मे करोड़ो लोग खेलते है लेकिन ज्यादातर लोग मजे के लिए फ्री फायर गेम को खेलते है लेकिन ऐसा नही है बहुत सारे ऐसे भी लोगो है जो फ्री फायर गेम को पैसा कमाने के लिए खेलते है और फ्री फायर खेलकर लाखो रूपये कमाते है.

जी हां हम फ्री फायर को खेलकर पैसा कमा सकते है इसके लिए बस आपको फ्री फायर खेलना अच्छे से आना चाहिए फिर आप थोड़ी मेहनत करके फ्री फायर खेलकर पैसे कमा सकते है.

फ्री फायर गेम से पैसे कमाने के तरिके

1. YouTube पर फ्री फायर गेम खेलते हुए लाइव स्ट्रीम करके पैसे कमा सकते हैं.

2.   Facebook पर फ्री फायर गेम का लाइव स्ट्रीम करके पैसे कमा सकते हैं.

3. फ्री फायर गेम के टूर्नामेंट खेल कर पैसे कमा सकते हैं.

2. Mpl – Paisa Kamane Wala Game

Mpl एक ऐसा गेम और ऐप है जिसमे आप गेम खेलकर पैसा कमा सकते है इस ऐप का विज्ञापन आपने टीवी या फिर मोबाइल पर जरुर देखा होगा क्योंकि इस ऐप को बहुत सारे celebrity ने प्रमोट किया है और इस पर आपको ढेरो सारे मोबाइल गेम्स मिल जाते है जैसे – ludo, runner, fantasy cricket और बहुत सारे गेम्स मिल जाते है MPL मे जिन्हें आप खेलकर पैसा कमा सकते है

लेकिन MPL मे गेम खेलकर पैसा कमाने के लिए इन गेम्स में आपको बहुत कम Amount में पैसा लगाना होता जब आप गेम मे अच्छे रैंक प्राप्त कर लेते है तब आपको इसके अच्छे खासे पैसे मिलते है जिन्हे आप अपने पेटीएम अकाउंट में ट्रान्सफर भी कर सकते है.

MPL गेम से पैसे कमाने के तरीके

1. MPL में fantasy गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं.

2. MPL में लूडो गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं.

3. MPL में Rummy गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं.

4. MPL में Poker गेम खेलकर पैसा कमा सकटे हैं.

इसे भी पढिए : पैसे कमाने वाले Apps

3. Dream11 – Paisa Kamane Wala Game

जी हां हम dream11 मे गेम खेलकर पैसा कमा सकते है dream11 एक fantasy games मे से एक है इस पर आप अपने गेम कि team बनाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है इस पैसा कमाने वाले गेम को भी बहुत सारे लोग इस्तेमाल करते है और अच्छे खासे पैसे कमाते है

Dream 11 मे आपको football, cricket, volleyball, basketball, kabaddi, hockey जैसे गेम मिलते है जिनकी आप टीम बना सकते है और उस टीम को किसी को किसी भी टूर्नामेंट मे शामिल करा के फ़र्स्ट रैंक प्राप्त कर सकते है और पैसे कमा सकते है.

ड्रीम 11 से पैसे कमाने के तरीके

1. ड्रीम11 में आप क्रिकेट गेम का टीम बनाकर फर्स्ट रैंक प्राप्त करके पैसा कमा सकते हैं.

2. ड्रीम11 में आप Vollyball गेम का टीम बनाकर फर्स्ट रैंक प्राप्त करके पैसा कमा सकते हैं.

3. ड्रीम11 में आप basketball गेम का टीम बनाकर फर्स्ट रैंक प्राप्त करके पैसा कमा सकते हैं.

4. ड्रीम11 में आप hockey गेम का टीम बनाकर फर्स्ट रैंक प्राप्त करके पैसा कमा सकते हैं.

Dream11 मे आप कमाये हुए पैसो हुए पैसो को आप अपने पेटीएम अकाउंट, बैंक अकाउंट, UPI आईडी मे transfer कर सकते है इस ऐप मे आपको किसी भी टूर्नामेंट मे शामिल होने के लिए पैसे लगाने पड़ते है.

4. Howzat – Paise Kamane Wala Game

मोबाइल से ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाने के लिए एक बेहतर गेम्स कि लिस्ट में Howzat cricket भी हैं Howzat एप के माध्यम से इस एप में आप fantasy क्रिकेट गेम खेल के पैसे कमा सकते हैं Howzat मे भी आपको टीम बनाना होता हैं लेकिन इसमे फर्स्ट रैंक प्राप्त करने के ज्यादा चांस रहते हैं अगर आप फर्स्ट रैंक प्राप्त कर लेते हैं तो आप प्राइस टूल जीत जाएंगे.

Howzat में गेम खेलकर पैसे कमाने के तरीके

1. Howzat में आप क्रिकेट गेम का टीम बनाकर फर्स्ट रैंक प्राप्त करके पैसा कमा सकते हैं.

2. Howzat में आप kabbaddi गेम का टीम बनाकर फर्स्ट रैंक प्राप्त करके पैसा कमा सकते हैं.

3. Howzat में आप फुटबॉल गेम का टीम बनाकर फर्स्ट रैंक प्राप्त करके पैसा कमा सकते हैं.

5. Winzo – Paise Kamane Wala Game

winzo एप पर बहुत सारे गेम्स मिलते हैं जिन गेम्स को खेलकर आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं और साथ ही साथ अगर आप अधिक पैसे कमाना चाहते हैं तो आप winzo के लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हे अपने फोन में इंस्टॉल करवा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.

Winzo में आपको ढेर सारे मोबाईल गेम्स मिलते हैं जिन्हे खेलकर आप पैसे जीत सकते हैं और उन पैसों को अपने पेटीएम अकाउंट मे transfer कर सकते हैं.

Winzo में गेम खेलकर पैसे कमाने के तरीके

1. Winzo में कॉल ब्रेक गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं.

2. Winzo मे प्रो कबबड्डी गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं.

3. Winzo मे पोकर गेम को खेलकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं.

4. Winzo मे फ्रूट समुराई  गेम को खेलकर पैसे कमा सकते हैं.

6. Carrom 4 player – Paise Kamane wala game

अब जो हमारा अगला पैसे कमाने वाला गेम हैं carrom 4 player हैं शायद इसके नाम से आपको यह पता चल गया होगा की carrom 4 player में कौन सा गेम को खेलकर पैसे कमाए जाते हैं .

carrom 4 player मे आपको कोइन्स मिलते हैं जिन कोइन्स को लगाकर आप गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं और carrom 4 player मे कमाए हुए पैसों को आप paytm अकाउंट मे transfer कर सकते हैं.

Carrom 4 player गेम से पैसे कमाने के तारिके

1. carrom 4 player पूरी तरह carrom पर dedicated हैं carrom 4 player पर आप carrom खेलकर पैसे कमा सकते हैं.

7. Rush – Paise Kamane Wala Game

जो हमारा अगला पैसे कमाने वाला गेम हैं वह Rush हैं Rush एक ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म हैं इस पर आप गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं और उन पैसों को आप अपने paytm वॉलेट transfer कर सकते हैं सबसे अच्छी बात यह हैं की आप rush में questions के answer देकर भी पैसे कमा सकते हैं और यह बिल्कुल सुरक्षित हैं.

Rush में गेम खेलकर पैसे कमाने के तरीके

1. Rush एप में मोबाईल से लूडो गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं.

2. Rush एप मे मोबाईल से carrom गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं.

3. Rush एप मे quetions के Answer देकर पैसे कमा सकते हैं.

8. mRewards – Paise Kamane Wala Game

अब जो हमारा अगला पैसे कमाने वाला गेम हैं वह mRewards हैं जिस गेम खेलकर आसानी के साथ पैसे कमा सकते हैं mRewards मे आपको अलग अलग गेम्स मिलते हैं जिन्हे खेलने पर कोइन्स मिलते हैं जिनको आप रुपये में एक्सचेंज कर सकते हैं और उन रुपयों को अपने paytm अकाउंट में transfer कर सकते हैं या फिर उन पैसों के आप mRewards एप से डायरेक्ट गूगल प्ले रिचार्ज कोड भी खरीद सकते हैं.

mRewards मे गेम खेलकर पैसे कमाने के तरीके

1. mRewards मे cash empire गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं.

2. mRewards में scratch2 win गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं.

3. mRewards एप को refer करके भी पैसे कमा सकते हैं.

9. HappyBox – Paise kamane Wala game

अब जो हमारा पैसे कमाने वाले गेम की लिस्ट में हैं उस गेम का नाम happybox हैं जी हाँ हम happybox एप की मदद गेम खेलकर मोबाईल से पैसे कमा सकते हैं और कमाए हुए पैसों को आसानी के साथ हम अपने paytm अकाउंट में रीडीम भी कर सकते हैं.

इस एप को फोन में में इंस्टॉल करते ही आपको 25 रुपये प्राप्त होते हैं अगर आप इस एप को अपने रेफर लिंक से किसी और के फोन में इस एप को इंस्टॉल करवाते हैं तो आपको 12 रुपये तुरंत प्राप्त होते हैं .

Happybox में गेम खेलकर पैसे कमाने के तरीके

1. happybox एप में subway surfer जैसे बहुत सारे गेम खेल कर पैसे कमाए.

2. happybox एप मे रेफर कर के पैसे कमाए.

3. happybox एप में लूडो गेम खेलकर अच्छे खासे पैसे कमाए.

10. Rozdhan – Paise Kamane Wala App

अब जो हमारा पैसे कमाने वाले मोबाईल Apps की लिस्ट मे जो आता हैं उस का नाम rozdhan हैं rozdhan में हम गेम खेलकर मोबाईल से पैसा कमा सकते हैं rozdhan एप के गेम्स का इंटरफेस बहुत ही अच्छा हैं  rozdhan एप पर हमें बहुत सारे ऐसे गेम मिल जाते हैं जिनको खेलकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं .

Rojdhan में गेम खेलकर पैसे कमाने के तरीके

1. Rozdhan मे हम लूडो गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं.

2. Rozdhan में हम basketball खेलकर पैसे कमा सकते हैं.

3, Rozdhan में हम प्रोफाइल को पूरा complete कर के और रेफर पैसे कमा सकते हैं.

11. BGMI – Paise Kamane Wala App

अब जो हमारे पैसे कमाने वाले गेम कि लिस्ट मे आता है वह BGMI मोबाइल गेम है जो कि भारत में बहुत popular गेम है जी हां BGMI गेम means Battlegrounds mobile India से हम पैसे कमा सकते है ऐसे बहुत सारे लोग है जो पहले ही इस गेम को खेलकर पैसे कमा रहे है लेकिन इस गेम से आप तुरन्त पैसे नही कमा सकते है BGMI गेम खेलकर पैसे कमाने के लिए आपको एक Youtuber, Live Streamer और Gamer बनना पड़ता है.

BGMI गेम खेलकर पैसे कमाने के तरिके

1. BGMI गेम में आपकी Skill बहुत ही अच्छी है तो आप BGMI गेम को खेलते हुए YouTube पर लाइल कर सकते है और पैसे कमा सकते है.

2. BGMI गेम के Gameplay को रिकॉर्ड कर के उसे YouTube पर अपलोड करके पैसा कमा सकते है.

3. BGMI गेम को खेलते समय आप Gameplay का फेसबुक पर लाइव स्ट्रीम कर सकते है और पैसा कमा सकते है.

12. Call of duty – Paise Kamane Wala Game

Call of duty एक पॉपुलर मोबाइल गेम है जिसकी पॉपुलरिटी पुरे भारत में ही नही पुरी दुनिया में है इस गेम को खेलकर आज के समय में हम पैसा कमा सकते इसके लिए बस हमे मेहनत करनी है फिर हम Call of duty गेम को खेलकर पैसा कमा सकते है call of duty गेम से पैसे कमाने के लिए youtuber, live streamer, gamer बनना बेहद जरुरी तब जाके हम Call of duty को खेलकर पैसे कमा सकते है.

Call Of duty गेम खेलकर पैसे कमाने के तरिके

1. Call of duty गेम के Gameplay का लाइव स्ट्रीम यूट्यूब पर कर सकते है और Call of duty खेलकर पैसे कमा सकते है.

2. Call of duty गेम के Gameplay का लाइव स्ट्रीम Facebook पर कर सकते है और Call of duty खेलकर पैसे कमा सकते है.

3. Call of duty गेम का इंट्रेस्टिंग Gameplay रिकॉर्ड करके उसे यूट्यूब और फेसबुक पर अपलोड कर सकते है और मॉनिटाइज करके पैसा कमा सकते है.

13. Free Fire Reward – Paise Kamane Wala App

अब पैसे कमाने वाले गेम्स कि लिस्ट मे आता है वह Free Fire Reward है इस पर आप गेम खेलकर डायमंड कमा सकते है और उन डायमंड को आप रूपयो में एक्सचेंज कर के उन रूपयो को अपने PayPal अकाउंट या पेटीएम वाॅलेट मे ट्रान्सफर कर सकते है इस Free Fire Reward ऐप का प्ले स्टोर मे Earn money diamonds है जिसमें आप गेम खेलकर पैसे कमा सकते है.

Free Fire Rewards मे गेम खेलकर पैसे कमाने के तरिके

1. Free Fire Reward मे आप गेम Cricket जैसे गेम diamonds कमा सकते है और उन diamond’s को रुपयो मे एक्सचेंज कर के पैसे कमा सकते है.

2. Free Fire reward में रेफर करके पैसे कमा सकते है.

FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

क्या हम मोबाईल से गेम खेलकर पैसे कमा सकते है?

जी हाँ हम आज के डिजिटल समय में हम मोबाईल से गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं हमारे आस पास ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो मोबाईल से गेम खेल कर पैसा कमा रहे हैं

गेम खेलकर पेटीएम कैश कमाने वाला कौन एप सा है?

winzo एप में हम गेम खेलकर पेटीयम कैश कमा सकते हैं।

निष्कर्ष

उम्मीद है कि आपने 13+ पैसे कमाने वाले गेम के बारे मे जान लिया होगा आप इन गेम कि मदद से आप रोजाना अच्छे खासे पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको गेम्स को रेगुलर कम से कम 2 से 3 घंटा खेलकर इन गेम्स के Rules को फाॅलो करना होगा तब जाके आप इन 13+ पैसे कमाने वाले गेम से पैसे कमा सकते है.

यह लेख आपको कैसा लगा नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरुर बताएं और इस लेख को गेम खेलने में इंटरेस्ट रखने वाले लोगो को सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकी वे भी जाने इन पैसे कमाने वाले गेम के बारे में।

Leave a Comment