आप सभी के मन मे भी अगर सिम किसके नाम पर है, कैसे पता करे? यह सवाल है तब आप सभी को बता दे की आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए है क्योंकि आज का यह आर्टिकल इसी विषय पर पूर्ण रूप से आधारित है जिसको की पढ़कर आप सभी बड़ी ही आसानी के साथ किसी भी सिम कार्ड किसके नाम पर है या उसका मालिक कौन यह पता लगा सकते है।
इसमे कोई शक नहीं है की आज के समय मे मोबाइल हम सबकी जरूरत बन चुका है जिसके बिना अब शायद हम सभी अपना कार्य सही ढंग से नहीं कर सकते है लेकीन एक मोबाइल बिना सिम कार्ड के लगभग Useless ही हो जाता है क्योंकि इसके बिना हम न ही इंटरनेट चला सकते है और न ही किसी को कॉल कर सकते है। सिम कार्ड एक जरूरी चीज होने के कारण जब हम कोई नया सिम खरीदते है तब हमें उस समय आइडी प्रूफ की भी आवश्यकता पड़ती है।
जिस वजह से हमारा सिम हमारे नाम पर रजिस्टर हो जाता है फिर जब भी हम उस सिम कार्ड की मदद से किसी भी प्रकार की Activity करते है तब वे सारी चीजे Telecom कंपनी के डेटाबेस मे हमारे नाम पर स्टोर होता रहता है इस वजह से आज के समय मे सिम कार्ड के मोबाइल नंबर से किसी व्यक्ति के बारे मे काफी कुछ पता कीया जा सकता है एवं इसकी आवश्यकता हमें भी कई बार पड़ती है।
ऐसे मे हम सभी के लिए सिम किसके नाम पर है, यह कैसे जाने? यह जानना काफी जरूरी है तो फिर चलिये अधिक देरी न करते हुए हम इस बारे मे विस्तारपूर्ण जानना शुरू करते है।
क्या हम सिम किसके नाम पर है यह जान सकते है?
सबसे पहले हम इस बात पर चर्चा कर लेते है की वाकई मे क्या हम किसी सिम कार्ड के मालिक का नाम पता कर सकते है। तो आप सभी को बता दे की किसी सिम कार्ड का मालिक कौन है, वह क्या करता है, उसका पता क्या है ये सभी एक तरह की निजी जानकारी है जिसे की Publicly साझा नहीं कीया जाता है ऐसे मे मैं आप सभी को बता दूँ की कोई भी Officially ऐसा तरीका नहीं है जिससे की किसी सिम कार्ड के जानकारी हासिल कीया जा सके।
यह जानकारी सिर्फ उस Telecom कंपनी के पास होती है जिसका की सिम कार्ड है जिसे वह कंपनी सिर्फ कानूनी कार्यों के लिए ही सरकार को देती है। लेकीन आप सभी को बता दे की आजकल काफी नई नई चीजे आ चुकी है एवं आज काफी सारे ऐप भी आ चुके है जिसकी मदद से हम सिम कार्ड किसके नाम पर है यह जरूर जान सकते है और उन्ही तरीकों हम जानेंगे।
सिम किसके नाम पर है, कैसे पता करे?
सिम कार्ड किसके नाम पर रजिस्टर्ड है इसका पता हम आज के समय मे इंटरनेट पर उपलब्ध Applications के माध्यम से बड़ी ही आसानी के साथ लगा सकते है क्योंकि इंटरनेट पर कुछ ऐसे Apps है जो हमें यह सुविधा प्रदान करते है जिससे की हम किसी भी तरह के सिम कार्ड जैसे जिओ, एयरटेल, BSNL इत्यादि का मोबाइल नंबर दर्ज करके हम उस सिम से रजिस्टर्ड उपयोगकर्ता का नाम जान सकते है।
लेकीन ध्यान देने वाली बात यह है की इन तरीकों से हम सिम के मालिक की पूरी जानकारी जैसे Address इत्यादि का पता नहीं लगा सकते है बल्कि हम सिर्फ सिम किसके नाम पर है यहीं जान सकते है, तो चलिए अब सिम किसके नाम पर है, यह पता लगाने के तरीकों को एक एक कर के जानते है।
1. टेलीकॉम कंपनी के ऐप के माध्यम से जानिए.
वर्तमान समय मे हमारे यहाँ कई सारे अलग अलग टेलीकॉम कंपनी है जैसे एयरटेल, जिओ, VI इत्यादि जिसमे से अधिकतर उपयोगकर्ता एयरटेल और जिओ कंपनी के सिम कार्ड का उपयोग करते है। हर एक टेलीकॉम कंपनी का खुद का ही एक Official ऐप होता है जिसके माध्यम से हम अपने सिम कार्ड के रिचार्ज समबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है एवं हम उसके जरिए सिम कार्ड किसके नाम पर है इसका भी पता लगा सकते है।
लेकीन यहाँ पर जरूरी है की आप जिस सिम कार्ड के मालिक का नाम पता करना चाहते है वह सिम कार्ड आपके पास निश्चित रूप से होना चाहिए अन्यथा आप इस तरीके से सिम कार्ड किसके नाम पर है, यह पता नहीं लगा पाएंगे एवं इस तरीके की मदद से अगर आप सिम किसके नाम पर है, यह पता लगाते है तो 99 प्रतिशत संभावना है की वह सही है क्योंकि यहाँ पर सिम कार्ड से रजिस्टर्ड नाम ही दिखाया जाता है।
टेलीकॉम कंपनी के ऐप के माध्यम सिम किसके नाम पर है यह जानने के लिए नीचे दिए गए तरीकों को अपनाइए।
जिओ सिम किसके नाम पर है, कैसे पता करे.
अगर आपका जिओ सिम है तब आपको किसी सिम कार्ड के मालिक के नाम को जानने के निम्नलिखित स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो कीजिए :-
1. सर्वप्रथम प्ले स्टोर पर जाकर माय जिओ Application को अपने फोन मे इंस्टॉल कीजिए.
2. माय जिओ Application को अपने फोन मे इंस्टॉल करने के बाद उसे ओपन कीजिए.
3. ओपन करने के बाद Enter Mobile Number का विकल्प मिलेगा जिसमे उस सिम कार्ड का मोबाइल नंबर दर्ज कीजिए जिसके मालिक का नाम आप पता करना चाहते है।
3. उसके बाद नीचे दिखाई दे रहे Login वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए जिसके बाद उस मोबाइल पर एसएमएस के जरिए एक OTP प्राप्त होगा जो की Automatic Verify हो जाएगा।
4. जिसके बाद कुछ ही समय मे माय जिओ Application पूरी तरह से ओपन हो जाएगा, अब आपको Menu वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
5. जहां पर ऊपर Profile वाले सेक्शन मे सिम कार्ड के मालिक का नाम दिखाई देगा।
एयरटेल सिम किसके नाम पर है, कैसे पता करे.
अगर आप किसी एयरटेल सिम कार्ड के मालिक नाम अर्थात अगर आप कोई एयरटेल सिम किसके नाम पर है यह जानना चाहते है तब नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके यह जान सकते है :-
1. सर्वप्रथम प्ले स्टोर मे जाकर Airtel Thanks Application को इंस्टॉल कीजिए, उसके बाद उसे ओपन कीजिए।
2. ऐप को ओपन करने के बाद आपको Enter Mobile Number का विकल्प मिलेगा जिस पर की उस सिम कार्ड के मोबाइल नंबर दर्ज कीजिए जिसे आप चेक करना चाहते है की वह किसके नाम पर है।
3. उसके बाद मोबाइल नंबर को Verify कीजिए फिर My Airtel ऐप मे अपना मोबाइल नंबर Verify करने के बाद ऐप पूरी तरह ओपन हो जाएगा।
4. जहां पर अब आपको अपने Profile मे जाना है जहां पर सिम कार्ड से रजिस्टर्ड व्यक्ति का नाम भी Mention रहेगा।
VI सिम किसके नाम पर है, कैसे पता करे.
अगर आप किसी VI कंपनी के सिम कार्ड के मालिक का नाम जानना चाहते है तब इसके लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कीजिए :-
1. सर्वप्रथम प्ले स्टोर मे जाकर VI नामक Application को अपने फोन मे इंस्टॉल कीजिए।
2. उसके बाद उस ऐप को ओपन कीजिए और फिर उसमे उस सिम कार्ड का मोबाइल नंबर दर्ज करके Verify कीजिए जिस सिम कार्ड के मालिक का आप नाम जानना चाहते है।
3. मोबाइल नंबर को OTP के माध्यम से Verify करने के बाद वह Application पूरी तरह से आपके फोन मे ओपन हो जाएगा।
4. जहां पर आपको ऊपर की ओर Verify किए हुए सिम कार्ड का मोबाइल नंबर और उस सिम कार्ड से रजिस्टर व्यक्ति का नाम लिखा आ जाएगा।
इसी तरह आप BSNL या अन्य जिस भी टेलीकॉम कंपनी के सिम कार्ड के मालिक का नाम जानना चाहते है तब उस टेलीकॉम कंपनी के ऑफिसियल मोबाइल ऐप को अपने फोन मे इंस्टॉल करके मोबाइल नंबर से Verify कीजिए जिसके बाद उस ऐप पर सिम कार्ड से रजिस्टर व्यक्ति का नाम दिखाई देगा।
2. Truecaller के माध्यम से जानिए.
Truecaller एक काफी लोकप्रिय मोबाइल ऐप जिसका इस्तेमाल आज के समय मे काफी सारे लोग कर रहे है आप इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते है की वर्तमान समय मे इस ऐप के प्ले स्टोर पर 1 Billion से भी अधिक Downloads मौजूद है एवं इस ऐप की रेटिंग वर्तमान समय मे 4.3 है जो की एक काफी अच्छी रेटिंग अपने आप मे ही मानी जाती है।
इस ऐप का उपयोग करके हम किसी सिम कार्ड के मोबाइल नंबर का उपयोग करके हम उसके मालिक का नाम जान सकते है क्योंकि यह एक Caller ID ऐप है जो की Unknown Numbers के मालिक का नाम Automatic ही Detect कर लेता है लेकीन जरूर नहीं की इसके द्वारा detect कीया गया नाम हर बार पूरी तरह सटीक हो।
कुछ कुछ Cases मे यह गलत नाम भी Detect कर लेता है लेकीन यह ऐप् अधिकतर मामलों मे किसी सिम कार्ड के मालिक का सही नाम ही Detect करता है क्योंकि इस ऐप का यही मुख्य कार्य है जिसके लिए लोग इसका इस्तेमाल करते है। अगर आपके पास वह सिम कार्ड नहीं है जिसका की मालिक का नाम आप जानना चाहते है तब भी कोई बात नहीं।
क्योंकि इसके जरिए हम किसी सिम कार्ड के मोबाइल नंबर से ही उस सिम के मालिक का नाम पता कर सकते है तो अगर आप भी सिम कार्ड किसके नाम पर है यह जानना चाहते है तब इसके लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कीजिए :-
Step 1. सबसे पहले अपने मोबाइल के प्ले स्टोर मे जाकर Truecaller नामक ऐप को अपने फोन मे इंस्टॉल कीजिए और फिर इंस्टॉल हो जाने के बाद उसे ओपन कीजिए।
Step 2. उसके बाद आपको Truecaller ऐप मे अपना एक प्रोफाइल बनाना है जिसके लिए इस ऐप पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके उसे OTP के जरिए Verify कर लीजिए।
Step 3. उसके बाद अपना नाम इत्यादि दर्ज करके सफलतापूर्वक एक प्रोफाइल तैयार कर लीजिए और फिर उसके बाद ऐप पूरी तरह खुल जाएगा।
Step 4. अब Truecaller ऐप मे ऊपर की ओर सर्च का विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक कीजिए, फिर वहाँ पर उस सिम कार्ड का मोबाइल नंबर दर्ज कीजिए जिसका मालिक का नाम आप जानना चाहते है।
Step 5. जैसे ही आप पूरा मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे उसके बाद नीचे Search in Truecaller का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करते ही उस सिम कार्ड के मालिक का नाम लिखा आ जाएगा।
कुछ इस तरह आप Truecaller की मदद से यह जान सकते है की कोई भी सिम किसके नाम पर है।
निष्कर्ष
आजकल काफी सारे नए नए Applications आ चुके है जिनका की हम उपयोग करके विभिन्न तरह की जानकारी हासिल कर सकते है उसी तरह अगर आप सिम कार्ड किसके नाम पर रजिस्टर है? यह जानना चाहते है तब इसके लिए भी कुछ कुछ मोबाइल Application इंटरनेट पर मौजूद है जो की इस तरह की जानकारी दे देती है जिसमे से हमने सटीक जानकारी प्रदान करने वाले Apps के बारे मे उस आर्टिकल मे मैंने बताया है।
उम्मीद है की आज का यह आर्टिकल आप सभी प्रिय पाठकों के लिए कहीं न कहीं काफी काम का रहा होगा जिसके की पढ़कर आप सभी पाठकों ने सिम कार्ड का मालिक का नाम कैसे जाने? इस विषय मे जानकारी हासिल कर ली होगी और इससे जुड़ा कोई सवाल आपके दिमाग मे रह गया है उसे नीचे Comment पर बेझझक लिख सकते है, अब मेरा यही गुजारिश है की इस आर्टिकल को Facebook, Twitter जैसे सोशल प्लेटफॉर्म पर जरूर ही साझा कीजिएगा।