मीशो सेलर कैसे बने (Meesho पर खुद का सामान बेचे)

Amazon और Flipkart की ही तरह मीशो भी एक काफी लोकप्रिय ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां पर हम ऑनलाइन किसी भी तरह के सामान को खरीद और बेच सकते है। आज के समय मीशो ऐप की लोकप्रियता काफी अधिक है जिस वजह से काफी सारे ऐसे लोग है जो की मीशो पर अपना सामान बेचना चाहते है जिस वजह से वे मीशो सेलर कैसे बने? इस बारे मे जानकारी प्राप्त करना चाहते है।

इन दिनो ऑनलाइन शॉपिंग का Craze लोगों मे काफी अधिक है अब हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग मे विश्वास कर रहा है जिसकी वजह से आजकल ऑफलाइन से ज्यादा ऑनलाइन मे सामान की बिक्री होती है ऐसे मे छोटे छोटे व्यवसायों के लिए यह जरूरी है की वे अपने सामानों को मीशो जैसे लोकप्रिय ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बेचे।

अब दिक्कत यह है की मीशो पर अपना समान कैसे बेचे? तो आप सभी को बता दे की मीशो छोटे छोटे व्यवसायों को अपने सामान को अपने प्लेटफॉर्म पर बेचने की सुविधा प्रदान करता है जिसके लिए मीशो पर सेलर बनना पड़ता है और एक बार सेलर बनने के बाद हम अपने किसी भी तरह के समान को मीशो पर List करके उसे ऑनलाइन मीशो के जरिए बेच सकते है।

मीशो पर अपने सामान को ऑनलाइन बेचने के कई सारे फायदे भी है जैसे इसमे हमें मीशो को कमिशन न के बराबर देना पड़ता है जिससे हमें अपने समान की सही कीमत मिल पाती है इत्यादि, ऐसे मे हर एक व्यवसाय या व्यक्ति जो की अपने सामान को मीशो पर बेचना चाहता है उसे मीशो ऐप मे सेलर कैसे बनते है? यह जानना चाहिए तो फिर चलिए बिना किसी देरी के जानना शुरू करते है।

मीशो मे सेलर कैसे बने?

मीशो एक मात्र ऐसा ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म है जहां पर किसी भी तरह का सामान बेचने के लिए हमें न ही कोई Commission देना पड़ता है और न ही किसी भी तरह का कोई Registration Fee देना पड़ता है। अभी के समय मे मीशो के 14 करोड़ से भी अधिक ग्राहक मौजूद है पूरे भारत मे, इसके अलावा मीशो पर सेलर बनने के लिए कोई भी योग्यता नहीं है मतलब यहाँ छोटे बड़े सभी व्यवसायी अपने सामान को बेच सकते है।

मीशो पर सेलर बनने के लिए हमें इतनी अधिक मशक्कत करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है क्योंकि इनकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया काफी आसानी है।

मीशो पर सेलर बनने के लिए कौन कौन से आवश्यक दस्तावेज चाहिए?

मीशो पर सेलर बनने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है जो की आपके पास होने ही चाहिए अगर आप मीशो पर सेलर बनकर सामान बेचना चाहते है तब, जो की कुछ इस प्रकार है :-

  1. मीशो सेलर बनने के लिए आपको एक मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी जो की आपका निजी नंबर होना चाहिए, जिस पर की आपको मैसेज के जरिए OTP प्राप्त होगा, जिसके जरिए ही Verification पूरा होगा।
  2. मीशो पर सेलर बनने के लिए आपको एक बिजनेस ईमेल की आवश्यकता होगी, आप इसमे Professional ईमेल का उपयोग करे जिससे आपके व्यवसाय पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा।
  3. मीशो पर सेलर बनने के लिए आपको एक GST नंबर की भी आवश्यकता पड़ेगी, जो की काफी जरूरी होता है।
  4. मीशो पर सामान बेचकर कमाए हुए पैसों को प्राप्त करने के लिए आपको एक बैंक अकाउंट की आवश्यकता पड़ेगी।

मीशो सेलर पर कौन कौन से चार्ज लगते है?

अन्य बड़े बड़े ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म की तुलना मे मीशो बहुत ही कम Charges अपने Suppliers से चार्ज करता है जिसकी वजह से यहाँ पर Sellers को बहुत अच्छा फायदा मिलता है। मीशो पर Suppliers पर निम्नलिखित Charges लगते है :-

1. Settlement Amount

प्रोडक्ट ग्राहक तक डिलीवर होने के 15 दिनों के बाद सेटलमेंट अमाउन्ट बैंक अकाउंट मे आ जाता है।

2. Product Price

मीशो पर हम जिस भी तरह का सामान बेचते है उसका कुछ न कुछ मूल्य होता है जिसे MRP यानि Maximum Retail Price होता है।

3. Commission Fee

मीशो द्वारा अपने Sellers से किसी भी प्रकार का कोई कमिशन चार्ज नहीं लिया जाता है यानि यहाँ पर 0 प्रतिशत कमिशन चार्ज है।

4. GST (Goods Service Tax)

मीशो पर किसी भी तरह की कोई GST नहीं लगता है यानि यहाँ पर GST 0% है।

इस बात पर खास ध्यान दीजिएगा की अगर आपका कोई ग्राहक आपके प्रोडक्ट को खरीदने के बाद उसे आपके पास Return करता है तब ऐसी स्तिथि मे आपको मीशो को दोगुना Shipping Charge देना पड़ता है। 

मीशो पर सेलर बनने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

मीशो पर सेलर बनने के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता पड़ेगी जिसको करने के बाद आप अपना सामान मीशो पर बेचना शुरू कर सकते है। मीशो पर सेलर बनने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके कर सकते है :-

Step 1. मीशो पर सेलर बनने के लिए आपको सर्वप्रथम मीशो के Supplier रजिस्ट्रेशन की आधिकारिक वेबसाइट https://supplier.meesho.com/ पर जाइए।

Step 2. मीशो सेलर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको काफी सारे विकल्प दिखाई देंगे जिसमे से ऊपर की ओर दिखाई दे रहे Login के साइड मे Start Selling का एक विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।

Step 3. उसके बाद Welcome To Meesho का पेज खुल जाएगा जिसमे सर्वप्रथम Enter Mobile Number वाले विकल्प पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज कीजिए और Send OTP वाले विकल्प पर क्लिक कीजीए।

Step 4. फिर नीचे Enter OTP वाले विकल्प पर OTP को दर्ज कीजिए फिर नीचे ईमेल आइडी दर्ज कीजिए और उसके नीचे एक पासवर्ड सेट कीजिए ध्यान रहे की पासवर्ड की आवश्यकता आपको भविष्य मे पड़ेगी इस वजह से उसे याद रखे, फिर नीचे Create Account वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।

Step 5. जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे की अपना GST नंबर दर्ज कीजिए और उसे Verify कीजिए जिसके बाद आपके GST नंबर से जुड़ी सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी और नीचे Continue का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।

Step 6. Continue के विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात Pickup Address का पेज आ जाएगा जिसमे आप अपने दुकान का Address दर्ज कर सकते है जहां से डिलीवरी बॉय आपके सामान को Pickup करेगा।

Step 7. Pickup Address को जोड़ने के लिए आपको Pin Code, City, State, Landmark जैसी जानकारीयो को विस्तार से भरना होगा और फिर नीचे दिखाई दे रही Continue वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।

Step 8. उसके बाद Bank Details का विकल्प खुल जाएगा जहां पर आपको अपने बैंक अकाउंट से जुड़ी समस्त जानकारी जैसे Account Number, IFSC Code इत्यादि को दर्ज कीजिए और फिर नीचे Verify Bank Details वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।

Step 9. फिर Supplier Detail का पेज खुल जाएगा जिसमे की सर्वप्रथम Store Name दर्ज कीजिए फिर नीचे अपना पूरा नाम दर्ज कीजिए और नीचे Terms & Conditions को Accept करके नीचे Continue के विकल्प पर क्लिक कीजिए।

Step 10. जिसके बाद Congratulations लिखा आ जाएगा, अब आपका अकाउंट सफलतापूर्वक बन चुका है यानि आप मीशो पर सेलर बन चुके है आगे बढ़ने के लिए Start Selling वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।

इतना सब करने के बाद मीशो पर अपना किसी भी तरह के सामान को List करके बेचने के लिए Catalogs जोड़ने होंगे जिसे आप खुद से ही बढ़ी आसानी के साथ जोड़ सकते है।

मीशो सप्लायर पैनल के बारे मे जानकारी

जब हम मीशो पर अपना अकाउंट बना लेते है यानि मीशो सेलर के लिए रजिस्ट्रेशन पूरी कर लेते है तब उसके बाद मीशो सप्लायर पैनल मिलता है जिसकी सहायता से मीशो सेलर मीशो पर अपने प्रोडक्टस, बिक्री से जुड़ी विभिन्न तरह के कार्यों को कर सकता है :-

1. Catalog Upload

इसके माध्यम से मीशो सेलर अपने प्रोडक्ट से जुड़ी जानकारी और फोटो को अपलोड करके अपने प्रोडक्ट को मीशो पर List कर सकता है।

2. Notice

इस विकल्प के माध्यम से आप मीशो की तरफ से भेजे गए समस्त Updates, Notices इत्यादि को चेक कर सकते है।

3. Payments

इस विकल्प की सहायता से Sellers अपने पेमेंट संबंधित समस्त जानकारी को प्राप्त कर सकते है और उसमे बदलाव कर सकते है।

4. Order

अपने प्रोडक्टस के ऑर्डर संबंधित जानकारी को प्राप्त करने के लिए और अपने प्रोडक्ट का Status देखने के लिए इस विकल्प का उपयोग कर सकते है।

5. Inventory

यहां से आप अपने द्वारा लिस्ट किये हुए पुराने Products को और उनके स्टॉक्स को Manage कर सकते है।

6. Return RTO Order

यहां से आप अपने समस्त Return किये हुए Order को Manage कर सकते है।

मीशो पर सेलर बनने के कौन कौन से फायदे है?

मीशो पर सेलर बनने के अनेक फायदे है जिनके बारे मे एक एक कर के जानते है :-

1. कोई कमिशन नही.

अक्सर करके अन्य ई कॉमर्स पर अगर हम सेलर बनकर सामान बेचते है तब प्रोडक्ट की कीमत के हिसाब से 4 से 20 प्रतिशत तक कमिशन लिया जाता है जिससे सेलर को उसके प्रोडक्ट का पूरा पैसा नहीं मिल पाता है वहीं पर मीशो अपने सेलर्स से किसी भी प्रोडक्ट पर कोई भी कमिशन नहीं लेता है जिससे सेलर को पूरा फायदा मिल पाता है हालाकी शुरुआती समय मे मीशो अपने सेलर्स से 1.1 प्रतिशत से 1.8 प्रतिशत तक का कमिशन लेता था लेकीन अभी यह 0 है।

2. समय पर पैसा दे दिया जाता है.

मीशो पर अगर कोई व्यक्ति Suppliers बनकर अपने सामान को मीशो पर बेच रहा है तब उसे अपने बेचे हुए सामानों के पैसों को लेकर किसी भी तरह की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि मीशो अपने Suppliers को प्रोडक्ट के डिलीवरी के 15 दिनों के बाद पैसा दे देता है।

3. Shipping Charge अलग से देने की जरूरत नहीं.

अक्सर काफी सारे ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अगर हम अपने सामान को बेचते है तब हमें वहाँ पर कंपनी को Shipping Charge देना पड़ता है लेकीन मीशो के साथ ऐसा नहीं है क्योंकि यहाँ पर Shipping Charge प्रोडक्ट के प्राइस मे जुड़ जाता है जिससे आपको अलग से मीशो को Shipping Charge नहीं देना पड़ता है जिससे सेलर का पूरा फायदा होता है।

4. आसान रजिस्ट्रेशन प्रोसेस.

मीशो पर सेलर बनकर सामान बेचने के लिए आपको इधर उधर की झंझट करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि मीशो का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस काफी ही सरल है जिसके लिए एक बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर, ईमेल आइडी और एक GST नंबर की जरूरत पड़ती है अगर ये सभी आपके पास है तो आप तुरंत 5 मिनट मे रजिस्ट्रेशन करके सामान बेचना शुरू कर सकते है।

5. बहुत कम पेनाल्टी

मीशो पर सामान बेचने का एक बड़ा फायदा यह भी है की मीशो अपने Suppliers पर बहुत ही कम पेनाल्टी लगाते है जैसे अगर आपके किसी ग्राहक ने रास्ते मे ही डिलीवर होने से पहले ऑर्डर Cancel कर दिया है तब ऐसी स्तिथि मे आपको कोई चार्ज देना नहीं पड़ता है वहीं पर अगर कोई ग्राहक आपके प्रोडक्ट को Return या Refund करता है तब ऐसी स्तिथि मे सेलर को शिपिंग का चार्ज देना पड़ता है जो की इतना अधिक नहीं होता है।

FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

Meesho पर विक्रेता कैसे बने?

Meesho पर विक्रेता बनने के लिए https://supplier.meesho.com/ इस वेबसाइट मे जाकर रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है, जिसके बाद आप अपना सामान Meesho पर बेचना शुरू कर सकते है।


Meesho पर बेचना लाभदायक है?

जी हाँ, मीशो पर बेचना लाभदायक है क्योंकि मीशो किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं लेता है एवं इसके ग्राहक पूरे भारत मे मौजूद है ऐसे मे हमें कुल मिलाकर इसमे फायदा ही मिलने वाला है।

Meesho कितना प्रतिशत चार्ज करता है?

Meesho वर्तमान समय मे अपने Suppliers से 0 प्रतिशत का चार्ज लेता है।

निष्कर्ष

मीशो की लोकप्रियता काफी अधिक धीरे धीरे बढ़ती जा रही है ऐसे मे काफी सारे लोग जो की अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचना चाहते है या अपने प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ाना चाहते है उनके लिए मीशो काफी अच्छा विकल्प है क्योंकि मीशो के वर्तमान मे 14 करोड़ से भी अधिक ग्राहक है और यहाँ आर मीशो अपने Suppliers से किसी तरह का कोई कमिशन या चार्ज भी नहीं लेता है, अब मैंने आप सभी प्रिय पाठकों के साथ मीशो पर विक्रेता कैसे बने? से जुड़ी समस्त जानकारी को विस्तार से साझा कर दिया है।

उम्मीद है कि आज का यह मेरे द्वारा लिखा गया आर्टिकल आप सभी पाठको के काफी काम का रहा होगा जिसको कि अंत तक पढ़कर आपने अपने समस्त सवालों के सवाब पा लिए होंगे और Meesho Par Suppliers Kaise Bane, यह भी जान लिया होगा। अभी भी आपके मन मे कोई सवाल रह गया है तब उसे आप नीचे Comment मे बेझीझक लिख सकते है।

2 thoughts on “मीशो सेलर कैसे बने (Meesho पर खुद का सामान बेचे)”

Leave a Comment