फेसबुक पर विज्ञापन कैसे करे | How To Run Ads On Facebook in Hindi

इस आर्टिकल के जरिए हम फेसबुक पर विज्ञापन कैसे करे? इस बारे मे विस्तार से जानने जा रहे है क्योंकि इन दिनों एक से बढ़कर एक कंपनी एवं एक से बढ़कर एक व्यवसायी अपना विज्ञापन फेसबूक पर Run कर रहे है और काफी अच्छा Profit भी प्राप्त कर रहे है ऐसे मे अगर हम भी ऑनलाइन की दुनिया के व्यवसाय मे कदम रख रहे है तब हमें इस बारे मे जरूर ही पता होना चाहिए।

आज के समय मे इंटरनेट ने अपनी एक अलग दुनिया कायम कर ली है जिसमे की हम सभी मोबाइल कंप्युटर जैसे डिवाइस के माध्यम से जुड़े हुए है, इसमे पूरी दुनिया के लोग जुड़े हुए है जिस वजह से अब इंटरनेट पर व्यवसाय करना काफी आसान हो चुका है। यहाँ तक की आज इसी इंटरनेट की दुनिया पर एक से बढ़कर एक बड़े बड़े Startups निकलकर आए है।

इस वजह से ही आज सभी बड़ी बड़ी कंपनी अपने विज्ञापन इंटरनेट के माध्यम से बड़े बड़े सोशल मीडिया पर Run करती रहती है जिससे उन्हे काफी अधिक फायदा भी होता है। इसी तरह फेसबूक भी एक काफी बड़ा सोशल मीडिया है जिसका इस्तेमाल पूरी दुनियाभर के करोड़ों लोग करते है ऐसे मे हम सभी के लिए फेसबूक पर विज्ञापन कैसे Run कीया जाता है, यह जानना जरूरी हो जाता है।

क्योंकि आगे चलकर इसकी आवश्यकता कभी भी हमें पड़ सकती है तो फिर चलिए आज के इस आर्टिकल के माध्यम से फेसबूक पर Ads कैसे Run करे? यह जानना शुरू करते है।

फेसबुक विज्ञापन क्या है?

फेसबुक विज्ञापन फेसबुक के द्वारा प्रदान की जाने वाली एक सर्विस है जिसके द्वारा हम फेसबुक को पैसे देकर हम अपने किसी भी व्यवसाय या उत्पाद का विज्ञापन फेसबुक पर चला सकते है जो विज्ञापन फेसबुक पर मौजूद Audience को दिखाई देगा और जो भी उस विज्ञापन मे रुचि रखता होगा वह उस पर क्लिक कर के उस उत्पाद या व्यवसाय तक पहुँच सकता है।

आज के समय मे फेसबुक विज्ञापन एक काफी अच्छा Ad Network है जिसका की इस्तेमाल काफी सारे Advertisers कर रहे है। फेसबुक पर सभी तरह के Audience मौजूद है जिस वजह से फेसबुक विज्ञापन का इस्तेमाल करके सभी तरह के Audience को Target कीया जा सकता है।

फेसबुक पर विज्ञापन कैसे करे?

फेसबुक पर विज्ञापन करने के लिए सबसे जरूरी आवश्यकता हमें फेसबुक पेज की पड़ती है, जी हाँ हम अपने फेसबुक आइडी के माध्यम से फेसबुक पर विज्ञापन नहीं चला सकते है इसके लिए सर्वप्रथम आपको एक फेसबुक पेज Create करना होता है जिसे ही फेसबुक बिजनेस पेज भी कहा जाता है। जिसे आप अपने व्यवसाय के नाम से बनाइये क्योंकि जब आप फेसबुक पर विज्ञापन चलाते है तब पेज का ही नाम दिखाई देता है।

लेकीन ध्यान देने वाली बात यह है की फेसबुक पर विज्ञापन चलाने से पहले हमारा उद्देश्य Clear होना चाहिए की हम आखिर विज्ञापन क्यों चला रहे है जिसके आधार पर ही हम आगे फेसबुक पर विज्ञापन Run करेंगे। फेसबुक पर विज्ञापन चलाने हेतु फेसबुक कुछ मार्केटिंग उद्देश्य प्रदान करता है जिसमे से अगर आपका कोई भी उद्देश्य है तब आप फेसबुक पर विज्ञापन चला सकते है जो की कुछ इस प्रकार है :-

1. Brand Awareness : यह हमारे ब्रांड को अधिक से अधिक दर्शकों या ग्राहकों तक पहुंचाता है।

2. Reach : यह हमारे द्वारा फेसबुक पर चलाए जा रहे विज्ञापन को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाता है।

3. Traffic : यह हमारे वेबसाइट पर अधिक से अधिक Traffic लाने मे हमारी मदद करता है।

4. Engagement : अपने पोस्ट, ईवेंट या पेज की Likes को बढ़ाने के लिए, वीडियोज मे Views बढ़ाने के लिए या फिर अपने किसी ईवेंट मे उपस्थिति की संख्या को बढ़ाने के लिए या फिर किसी तरीके से Engagement प्राप्त करने मे यह मदद करता है।

5. Leads : संभावित ग्राहकों के संपर्क जानकारी को इकट्ठा करने के लिए इसका उपयोग कर सकते है।

6. App Promotion : अपने Application पर अधिक से अधिक Downloads पाने के लिए इसका उपयोग कर सकते है।

अगर आपका इनमे से किसी भी तरह का कोई उद्देश्य है तब आप फेसबूक पर विज्ञापन चला सकते है। फेसबूक पर विज्ञापन चलाने के लिये नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए :-

Step 1. सबसे पहले Facebook Ad Manager पर जाइए.

Facebook ads manager

फेसबूक पर विज्ञापन चलाने के लिए सर्वप्रथम Facebook Ad Manager पर जाइए और अपने फेसबूक पेज से लॉगिन कीजिए, जिसके बाद Campaign का एक विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करके Create वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।

Step 2. अब एक Goal सिलेक्ट कीजिए.

Facebook ads manager

Create के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको Choose Campaign Objective का विकल्प मिलेगा जिसमे आपको अपने विज्ञापन के उद्देश्य के हिसाब से कोई एक विकल्प चुनना है जैसे अगर आपको अपने Application के Downloads बढ़ाने है तब आप App Promotion चुनेंगे या अपने पोस्ट पर अधिक से अधिक Likes बढ़ाना चाहते है तब Engagement चुनेंगे।

Step 3. उसके बाद अब स्टेप्स को पूरा कीजिए.

जब आप कोई भी एक Goal सिलेक्ट करते है तब उसके हिसाब से कुछ स्टेप्स दिखाई देते है जिन्हे पूरा करना होता है। जिसमे से सर्वप्रथम Campaign Name दर्ज कीजिए उसके बाद Categories का विकल्प मिलेगा जिसमे की आप अपने विज्ञापन का Category सिलेक्ट कीजिए की आपका विज्ञापन किस Category से समबंधित है।

फिर सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद Next का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।

Step 4. अब सबसे पहले AD Set का नाम दीजिए और Conversion Location सिलेक्ट कीजिए.

जब आप Next के विकल्प पर क्लिक करते है तब उसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे सबसे पहले AD Set Name वाले विकल्प मे अपने एड सेट का नाम देना है

Facebook ads manager

उसके बाद अगर आपने Objective मे Traffic सिलेक्ट कीया है तब Conversion का विकल्प मिलेगा जिसमे की आपको एक Conversion Location सिलेक्ट करना है मतलब विज्ञापन के माध्यम से जो Audience आपके पास आने वाले है उन्हे आप अपने App, Website या फिर कहाँ पर Land करवाना चाहते है वह सिलेक्ट कीजिए।

Step 5. उसके बाद Budget & schedule सेट कीजिए.

Conversion Location सिलेक्ट करने के बाद नीचे Budget & schedule का विकल्प मिलेगा जिसमे आप अपने विज्ञापन के Daily का या Lifetime Budget सेट कीजिए उसके बाद Schedule वाले विकल्प Start Date मे वह तारीख दर्ज कीजिए जिस तारीख से आप अपना विज्ञापन शुरू करना चाहते है और End Date मे वह तारीख सेट कीजिए जिस तारीख को आपका विज्ञापन चलना बंद हो जाएगा।

Step 6. फिर Audience सिलेक्ट कीजिए.

अब Budget & schedule को सेट करने के बाद आपको अपने विज्ञापन के लिए सही Audience सिलेक्ट करना होगा, इसके लिए सबसे पहले नीचे Audience वाले Section मे New Audience को सिलेक्ट रहने दे फिर Location मे उस स्थान का नाम दर्ज कीजिए जहां के Audience आप अपना विज्ञापन दिखाना चाहते है।

उसके बाद Age वाले विकल्प मे अपने Target Audience का अधिकतम और न्यूनतम Age सिलेक्ट कीजिए फिर आप Gender सिलेक्ट कीजिए की कौन से Gender को आप अपना विज्ञापन दिखाना चाहते है। Detailed Targeting के विकल्प पर क्लिक करके आप बारीकी से दिलचस्पी और बाकी जानकारी के आधार पर किसी एक Niche की Audience को Target कर सकते है और Language वाले विकल्प पर अपनी Audience की भाषा सिलेक्ट कीजिए।

Step 7. अब Optimization & delivery को सेट कीजिए.

अपने विज्ञापन के लिए सही Audience का चुनाव करने के बाद नीचे Optimization Ad delivery का सेक्शन मिलेगा जिसमे की शुरू मे ही Optimization for ad delivery का विकल्प मिलेगा जिसके नीचे Link Clicks का विकल्प मिलेगा जिसमे आप कैसी Audience मे अपना विज्ञापन दिखाना चाहते है वह सिलेक्ट कीजिए।

उसके नीचे Cost Per Result Goal का विकल्प मिलेगा जिसका मतलब होता है वह Cost जो आप प्रत्येक Result पर दे सकते है। जिसमे आप एक अनुमानित Amount दर्ज कीजिए जितने तक का Amount आप हर एक बार विज्ञापन प्रदर्शित किए जाने पर दे सकते है। उसके बाद Next वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।

Step 8. उसके बाद अपने विज्ञापन से जुड़ी जानकारी दर्ज कीजिए और विज्ञापन को Publish कीजिए.

जब आप Next वाले विकल्प पर क्लिक करते है तब एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे Ad name पर कुछ भी न करे, उसके नीचे Facebook Page मे अपने उस Facebook Page को चुने जिससे आप विज्ञापन Run करना चाहते है फिर नीचे की ओर Media का विकल्प मिलेगा जिसमे Add Media के विकल्प पर क्लिक करके उस फोटो को Add कीजिए जिसे आप विज्ञापन के दौरान दिखाना चाहते है आप विज्ञापन मे वीडियो भी दिखाना चाहते है तब उसे भी Add कर सकते है।

उसके बाद Primary Text Add कीजिए फिर Headline और Description भी दर्ज कीजिए उसके बाद Call To Action मे कई सारे बटन मिलेंगे जिसमे से आप जरूरत के अनुसार किसी एक का चयन कर सकते है फिर Destination का एक सेक्शन मिलेगा जिस पर आपको विज्ञापन के जरिए आने वाले ग्राहक को कहाँ पर Land करवाना है उसका Address Add करेंगे।

जैसे मैं अपने ग्राहक को वेबसाइट पर Land करवाना चाहता हूँ तब मैं Website का विकल्प सिलेक्ट करके अपने वेबसाइट का URL दर्ज करूंगा। उसके बाद Display URL भी add कर सकते है और URL parameters भी सेट कर सकते है

Facebook ads manager

जिसके बाद Publish के विकल्प पर क्लिक कीजिए।

Step 9. अब Payment Information Add कीजिए.

Publish के विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगर आपने Payment Add नहीं कीया है और कोई भी Funds अपने अकाउंट मे नहीं Add कर रखा है तब Add Payment information का पेज खुल जाएगा जिसमे सबसे पहले Location and currency सिलेक्ट कीजिए फिर Next के विकल्प पर क्लिक कर दीजिए उसके बाद कोई भी एक Payment Method सिलेक्ट कीजिए और उसे Add कीजिए।

इतना सब करने के बाद आपका फेसबूक विज्ञापन सफलतापूर्वक कुछ ही समय के भीतर मे ही Run होना शुरू हो जाएगा ध्यान रखे की विज्ञापन तभी Run जब आपके अकाउंट मे Funds मौजूद होगा इसीलिए Funds जरूर ही Add कर ले एबम यह भी बता दे की विज्ञापन Publish हो जाने के बाद उसका Review कीया जाएगा और फिर Review से Approve होने के बाद ही वह विज्ञापन Run होगा।

निष्कर्ष

फेसबुक एक काफी अधिक लोकप्रिय सोशल प्लेटफॉर्म है जिस पर की हम अपने किसी भी कार्य का विज्ञापन Run कर सकते है और अपने कार्य का प्रचार करके अपने ग्राहकों तक पहुँच सकते है एवं एक अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते है ऐसे मे हम सभी के लिए फेसबुक पर Ads कैसे लगाए? यह जानना काफी आवश्यक था।

उम्मीद है की इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी की मदद हो पाई होगी एवं इस आर्टिकल के जरिए फेसबूक पर विज्ञापन चलाना भी सिख लिया होगा। अगर आप सभी के मन मे इस आर्टिकल से जुड़ा किसी भी तरह का कोई सवाल या सुझाव है तो उसे नीचे Comment मे बेझिझक लिख दीजिए और इस आर्टिकल को हो सके तो Facebook, Twitter इत्यादि पर भी जरूर साझा कीजिएगा।

Leave a Comment