क्या आप भी जानना चाहते है कि फोन पे बैलेंस चेक नही हो रहा है तो क्या करना चाहिए? तो आप सही जगह पर आये है आज के इस लेख मे हम जानने वाले है तो चलिए सिखते है.
अक्सर जब हम फोन पे ऐप मे जाकर हम अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने कि कोशिश करते है तब हमारा बैंक अकाउंट का बैलेंस दिखने कि जगह हमे एक Error दिखाईं देता है Unable to Load Account Balance तो हम घबरा जाते है कि आखिर हमारे फोन पे अकाउंट या बैंक अकाउंट का बैलेंस क्यो नही दिखा रहा है तो आप सभी लोगो को बता दे घबराने वाली कोई बात नही है इस समस्या का हल आज के इस लेख मे जानेंगे तो चलिए सिखते है.
फोन पे बैलेंस चेक क्यो नही होता है?
अक्सर कभी कभी ऐसा होता है कि हम फोन पे ऐप पर अपना बैलेंस चेक करने कि कोशिश करते है लेकिन चेक ही नही होता है ऐसे मे आपको बिल्कुल भी घबराना नही है आपके फोन पे अकाउंट और बैंक अकाउंट को कुछ नही हुआ है फोन पे पर बैलेंस चेक नही होने का मुख्य निम्नलिखित है –
- बैंक का सर्वर खराब होने कि वजह से.
- गलत UPI पिन डालने कि वजह से.
- बैंक अकाउंट के लिए UPI पिन नही सेट करने कि वजह से.
- इंटरनेट स्पीड खराब होने कि वजह से.
इन चार कारणो कि वजह से हम फोन पे पर बैलेंस चेक नही कर पाते है आपको यह बता ज्यादातर जब बैंक का सर्वर खराब होता है उसी समय हम अपने फोन पे अकाउंट का बैलेंस नही चेक कर पाते है.
बैंक का सर्वर डाउन क्यों होता है?
अक्सर आपने लोगों से कहते हुए सुना होगा की बैंक का सर्वर डाउन था इस वजह से मेरा पैसा debit नहीं हो पाया या balance चेक नहीं पाया सर्वर down होने के बहुत सारे कारण होते हैं जैसे – Network Problem, Application Crash और इस वजह से भी बैंक का सर्वर डाउन हो जाता हैं जब ज्यादातर transactions होते हैं बैंक मे तब सर्वर लोड नहीं ले पाता इस वजह से सर्वर डाउन हो जाता हैं.
फोन पे बैलेंस चेक नही हो रहा है तो क्या करना चाहिए?
जब फोन पे का बैलेंस चेक नही हो रहा होता है उस समय हमे सबसे पहले आप टेंशन नही लेना है आपका फोन पे का बैलेंस चेक नही हो रहा है तो यह काम करे –
- इंटरनेट स्पीड का अच्छे से जांच करे और अच्छे इंटरनेट स्पीड के साथ दोबारा फोन पे पर अकाउंट बैलेंस चेक करे.
- UPI पिन जांचने के बाद और सही UPI पिन डालने के बाद ही फोन पे पर अकाउंट बैलेंस चेक करे.
- सही UPI पिन सेट करने के बाद फिर से दोबारा बैलेंस चेक करे.
- बैंक का सर्वर ठिक होने के बाद फोन पे पर बैलेंस चेक करे.
- अपने बैंक अकाउंट को फोन पे के साथ अनलिंक करे उसके बाद फिर से अपने बैंक अकाउंट को फोन पे से लिंक करे उसके बाद फोन पे पर बैलेंस चेक करे.
अगर आप यह सब काम करते है तो आपकी यह समस्या 100% खत्म हो जायेगी और आप अपना बैलेंस फोन पे पर आसानी से चेक कर पायेंगें और अगर आपको अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करना आपको लिए उस समय जरुरी है तो ऐसे में आप अपने बैंक ब्रांच या एटीएम पर जाकर अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है.
- फोन पे मे पैसा फंस जाये तो क्या करे ?
- फोन पे से रिडीम कोड कैसे खरिदे ?
- फोन पे वॉलेट कैसे activate करे ?
निष्कर्ष
उम्मीद है कि आपने यह जान लिया होगा कि फोन पे पर बैलेंस चेक नही हो रहा है तो क्या करना चाहिए? और जब फोन पे ऐप के माध्यम से आपका अकाउंट बैलेंस चेक नही हो रहा होगा तब इस लेख के माध्यम से दी गई जानकारी का उपयोग करके इस समस्या का समाधान कर पायेंगें.
आपको यह लेख कि जानकारी कैसा लगा हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरुर बताएं और इस लेख को सोशल मीडिया के माध्यम से उस हर व्यक्ति तक जरुर पहुंचाए जो इस समस्या से परेशान है ताकी वे भी सिख सके अपना किमती समय देने के धन्यवाद।