क्या आप भी भी यूट्यूब Team से किसी न किसी कारणवर्ष बात करना चाहते है। तो शायद आपके लिए आज का यह लेख बहुत ही अधिक आवश्यक हो सकता है क्योंकि इस लेख की मदद से यह जानेंगे की यूट्यूब Team से बात कैसे करे? जिसको पढ़कर, आप यूट्यूब Team से बात करके अपनी समस्या का समाधान कर पाएंगे।
पिछले कुछ वर्षों मे यूट्यूब पर वीडियो बनाने वालों की संख्या मे तेजी से बढ़ोतरी हुई है, इसका मुख्य कारण इंटरनेट हैं क्योंकि पिछले कुछ वर्षों मे इंटरनेट पूरी दुनिया मे तेजी से फैल रहा हैं, जिससे सभी लोगों के पास इंटरनेट पहुँच रहा हैं। लोग यूट्यूब के बारे मे जान रहे हैं और वीडियो भी बना रहे है। लेकिन बहुत कम लोगों को ही पता की यूट्यूब Team से बात कैसे करें।
अगर आप भी उन्ही लोगों मे से है तो इस लेख को पढ़कर आप यह जान सकते हैं की यूट्यूब Team से बात कैसे करते है, तो चलिए जानते है और कुछ नया सीखते है।
यूट्यूब Team से बात कैसे करे?
यूट्यूब की Team से बात करने का सिर्फ एक ही तरीका नहीं हैं हम अलग अलग तरीकों की मदद से अपने मैसेज को यूट्यूब के पास पहुँचा सकते है, और यूट्यूब team से बात करके अपने यूट्यूब से संबंधित सवाल का जवाब पा सकते हैं, अगर आप भी यूट्यूब team से बात करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सभी तरीकों की मदद से यूट्यूब team से बात कर सकते है।
1. YT स्टूडियो के माध्यम से यूट्यूब Team से बात करे
अगर आप एक यूट्यूबर हैं तो YT स्टूडियो App के बारे मे अवश्य जानते होंगे, YT स्टूडियो एक ऐसा App जो यूट्यूब creators के लिए बहुत ही मददगार साबित हुआ हैं। YT स्टूडियो App के माध्यम से हम अपने यूट्यूब चैनल को मैनेज कर सकते हैं और साथ मे अगर आपके यूट्यूब चैनल पर 5 हजार सब्स्क्राइबर मौजूद हैं तो YT स्टूडियो App की मदद से यूट्यूब की टीम से बात भी कर सकते है।
YT स्टूडियो App मे जाने के बाद, जब हम कोने मे दिखाई दे रहे अपने यूट्यूब चैनल के Logo पर क्लिक करते हैं तो वहाँ पर हमें Help का एक ऑप्शन मिलता हैं जिस पर क्लिक करने के बाद, Contact us का एक ऑप्शन मिलता हैं, जिस पर क्लिक करते ही आपको यूट्यूब Team से क्यूँ बात करना है वह लिखे और Next पर क्लिक करें, फिर अपने समस्या से रिलटेड एक टॉपिक सिलेक्ट करें और Next step पर क्लिक करें, उसके बाद step 3 पूरा करे।
इतना सब करने के बाद आपको यूट्यूब team से बात करने के लिए Email का ऑप्शन मिल जाएगा जिस पर क्लिक कर के यूट्यूब की टीम से बात कर सकते हैं।
2. Twitter के माध्यम से यूट्यूब Team से बात करें
वर्तमान मे जो सबसे बेहतर तरीका हैं यूट्यूब Team से बात करने का वह Twitter हैं क्योंकि twitter के माध्यम से हम यूट्यूब की Team को अपनी समस्या समस्या के बारे मे बता सकते हैं, Twitter के माध्यम से बहुत बढ़ें बढ़ें यूट्यूब Creater यूट्यूब इंडिया के सपोर्ट Team तक अपनी बात पहुंचाते हैं, और यूट्यूब की सपोर्ट टीम भी twitter के माध्यम से बेहद ही कम समय मे यूट्यूब Creaters की हेल्प करती हैं।
यूट्यूब Team के साथ twitter के माध्यम से अपनी समस्या को बताने के लिए सबसे पहले twitter मे अपने यूट्यूब चैनल के नाम से एक अकाउंट बनाये, और उसके बाद एक tweet करे जिसमे अपने सारी यूट्यूब से संबंधित समस्या लिखे और यूट्यूब इंडिया Team के सभी twitter अकाउंट को Mention कर के tweet कर सकते हैं, यह सबसे Effective तरीका हैं यूट्यूब को अपने चैनल से संबंधित समस्या को बताने का।
3. फीडबैक भेजकर यूट्यूब की Team से बात करे
यूट्यूब को अपनी समस्या बताने के लिए फीडबैक भी एक अच्छा तरीका हैं, अगर आपके यूट्यूब चैनल को लेकर आपके मन मे कोई भी सवाल हैं या फिर कुछ भी समस्या हैं जिसका solution सिर्फ यूट्यूब ही कर सकता हैं ऐसे समय मे यूट्यूब को फीडबैक के माध्यम से अपनी समस्या बता सकते हैं, इसके लिए आप यूट्यूब App मे जाएं और फिर help & Feedback मे जाएं Send feedback पर क्लिक कर के अब अपनी समस्या लिखे और Send कर दे।
कुछ इस प्रकार यूट्यूब की Team को फीडबैक भेज सकते हैं, और अपनी समस्या यूट्यूब टीम को बता सकते हैं।
निष्कर्ष
उम्मीद हैं की आप सभी लोगों को इस लेख के माध्यम से दी गई जानकारी की मदद से आपने यह जान और सिख लिया होगा की यूट्यूब Team से बात कैसे करे? अगर आपके मन मे यूट्यूब से संबंधित कोई भी सवाल हैं तो नीचे कमेन्ट मे जरूर पूछिएगा। इस लेख के माध्यम से दी गई जानकारी आपको कैसा लगा कमेन्ट मे लिखना न भूले एवं इस लेख को Facebook, Twitter जैसे प्रसिद्ध सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें।
यह भी पढ़ें –