WhatsApp मे डिलीट मैसेज कैसे देखे और पढ़े – 2024

अक्सर WhatsApp पर काफी सारे लोग किसी को कुछ भी मैसेज कर देते है और बाद मे वह उस मैसेज को Delete For everyone कर देते है जिसके बाद उन्हे लगता है की उनका मैसेज हमेशा के लिए डिलीट हो गया है लेकीन ऐसा बिल्कुल नहीं है WhatsApp से वह डिलीट हो चुका है लेकीन उसे अभी भी सामने वाला व्यक्ति Access कर सकता है इस वजह से कभी भी किसी को WhatsApp पर मैसेज सोच समझकर भेजना चाहिए।

लेकीन अभी भी काफी सारे ऐसे लोग है जिन्हे WhatsApp मे डिलीट मैसेज कैसे देखे? इसके बारे मे बिल्कुल भी जानकारी नहीं है हम इसी बारे मे आज जानने वाले है। WhatsApp एक ऐसा ऐप है जिसे शायद ही कोई ऐसा स्मार्टफोन उपयोगकर्ता होगा जो की इसका उपयोग अपने दैनिक जीवन मे नहीं करता होगा हम सब इसका इस्तेमाल करते ही है काफी सारे लोग इसका इस्तेमाल मैसेज भेजने के लिए करते है और इसीलिए शायद WhatsApp लोकप्रिय है।

मैसेज तो WhatsApp पर काफी सारे लोग रोजाना अपने दोस्तों को भेजते रहते है लेकीन काफी सारे ऐसे लोग है जो की मैसेज भेजने के बाद उसे Delete For everyone कर देते है जिसके बाद सामने वाला व्यक्ति उसे देख और पढ़ भी नहीं पाता है इससे काफी सारे लोग अक्सर परेशान रहते है उन्हे WhatsApp का यह Feature सही नहीं लगता है उन सभी को बता दे की वर्तमान मे ऐसे कई तरीके है जिनसे हम डिलीट किए हुए WhatsApp मैसेज को दोबारा Access कर सकते है।

आज हम उन्ही तरीकों के बारे मे विस्तार से जानने वाले है जिससे आप WhatsApp पर डिलीट किए हुए मैसेज को दोबारा देख सकते है तो अगर आप भी WhatsApp मे डिलीट मैसेज कैसे पढ़े? इसके बारे मे जानना चाहते है तो इस आर्टिकल मे अंत तक बने रहे।

क्या WhatsApp मे डिलीट मैसेज को देख सकते है?

आप सभी को बता दे की WhatsApp पर कोई भी ऐसा Feature मौजूद नहीं है जिससे की हम WhatsApp पर डिलीट किए हुए मैसेज को देख पाए क्योंकि WhatsApp अपने उपयोगकर्ताओ के डेटा और Privacy पर काफी अधिक ध्यान देता है क्योंकि यह सुरक्षा का मामला है इस वजह से वह अपने उपयोगकर्ताओ को ऐसा Function प्रदान नहीं करता है जिससे की कोई उपयोगकर्ताओ Deleted मैसेज को Access कर सके।

लेकीन ध्यान देने वाली बात यह है की प्ले स्टोर पर कुछ ऐसे Apps मौजूद है जो की एक बार Permissions लेने के बाद वे WhatsApp वाले Messages को अपने डेटाबेस मे स्टोर करने लगता है जिसकी वजह से जब कोई व्यक्ति WhatsApp पर आपको भेजे हुए मैसेज को डिलीट भी कर देता है तब वह WhatsApp से डिलीट तो हो जाता है लेकीन उस App मे मैसेज Saved रहता है जिसे हम WhatsApp पर डिलीट होने के बावजूद Access कर सकते है।

इसके अलावा कुछ और भी इधर उधर के तरीके मौजूद है जिससे की WhatsApp पर Deleted Messages को Access कर सकते है।

WhatsApp मे डिलीट मैसेज कैसे देखे?

WhatsApp पर डिलीट हुए मैसेज को देखने या वापिस लाने के कई सारे तरीके है जिसमे से एक तरीका ऐसा है जिसमे की हम एक अलग से थर्ड पार्टी Apps का इस्तेमाल करके डिलीट किए गए Text Messages को दोबारा Access कर सकते है लेकीन इसकी खासियत है की इस App को एक बार रजिस्टर करने के बाद अगर कोई उसके बाद WhatsApp Message को डिलीट करता है तब हम उस डिलीट किए हुए मैसेज को देख सकते है।

इस ऐप को इंस्टॉल करने से पहले अगर किसी ने Messages को डिलीट पहले से किया हुआ है तब हम उसे नहीं देख पाएंगे। एक और भी तरीका है जिसकी मदद से हम WhatsApp पर डिलीट किए हुए Messages को देख सकते है बिना किसी App के, तो चलिए उन तरीकों एक एक कर के जानते है जिसकी मदद से हम WhatsApp मे डिलीट किए हुए Messages को देख और पढ़ सकते है।

1. Notisave ऐप के जरिए WhatsApp मे डिलीट मैसेज देखे.

Notisave एक काफी अच्छा Application है जिसे हम प्ले स्टोर पर जाकर फ्री मे अपने फोन मे इंस्टॉल कर सकते है इस Application की मदद से हम WhatsApp पर ऐसे Text Messages जो किसी व्यक्ति के द्वारा हमारे पढ़ने या देखने से पहले ही डिलीट कर दिया जाता है उन्हे हम देख सकते है। आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके Notisave ऐप के जरिए WhatsApp मे डिलीट मैसेज को देख सकते है :-

Step 1. सर्वप्रथम प्ले स्टोर पर जाकर Notisave लिखकर सर्च कीजिए फिर Notisave App को अपने फोन मे इंस्टॉल कीजिए और ओपन कीजिए।

Step 2. Notisave को ओपन करने के बाद Next वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए उसके बाद इस ऐप को Notification की Permission दे दीजिए।

Notisave app image

Step 3. अपने फोन के Notification का Permission देने के बाद यह ऐप आपके फोन की कुछ और Permissions मांगेगा जिसे भी दे दीजिए।

Step 4. उसके बाद आप Block Notification वाले पेज पर पहुँच जाएंगे जहां पर आपके मोबाइल के ढेरों Apps नजर आएंगे उसमे से WhatsApp को छोड़कर सभी बाकी सक्रिय कर देना है।

Notisave app image

Step 5. जिसके बाद यह ऐप कुछ और भी Permission मांगेगा उसे भी दे दीजिए जिसके बाद जब भी आपको कोई WhatsApp पर मैसेज करेगा और उसका Notification आपके मोबाइल पर आता है और आपके पढ़ने से पहले ही उस मैसेज को भेजने वाला व्यक्ति Delete For Everyone कर देता है तब वह मैसेज आपके WhatsApp से तो डिलीट हो जाएगा लेकीन इस App मे वह सेव हो जाएगा और ऊपर दिखाई दे रहे Notification Saved वाले विकल्प पर क्लिक करके उस डिलीट हुए मैसेज को देख और पढ़ सकते है।

Notisave app image

नोट : इस ऐप के जरिए WhatsApp पर डिलीट किए गए GIF, Video, Images इन सब को नहीं देखा जा सकता है बल्कि यह ऐप साधारण Text Messages को ही सेव करता है।

2. अपने फोन की Notification History की सहायता से WhatsApp के डिलीट मैसेज देखे.

हमारे मोबाइल मे भी Notification History नामक एक सेटिंग मौजूद होता है जिसकी सहायता से हम WhatsApp पर हमारे पढ़ने से पहले ही डिलीट कर दिए गए Messages को देख सकते है और पढ़ सकते है लेकीन यह सेटिंग पुराने मोबाइल मे शायद तक नहीं मिलेगा लेकीन हाँ यह सेटिंग आज के समय के लगभग सभी मोबाइल फोन मे मौजूद होता है ऐसे मे हम इस सेटिंग का उपयोग करके अपने WhatsApp के ऐसे Text Messages जिनका की Notification आने के बाद उसे पढ़ने से सामने वाला व्यक्ति डिलीट कर देता है उसको देख सकते है।

आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने फोन की Notification History की सहायता से WhatsApp के डिलीट Messages को देख सकते है :-

Step 1. सबसे पहले अपने फोन के सेटिंग को ओपन कीजिए उसके बाद Notification वाले सेटिंग मे जाइए, उसके बाद Advance Setting का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।

Step 2. फिर Advance Setting वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद Notification History का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कर दीजिए अब Notification History वाले सेटिंग को सक्रिय कर दीजिए।

setting image

Step 3. अब इतना करने के बाद अगर आपको कोई WhatsApp पर मैसेज करता है और उसका Notification आ जाता है और उस मैसेज को सामने वाला व्यक्ति आपके पढ़ने से पहले ही डिलीट कर देता है तब आप उस मैसेज को वापिस से Notification History वाले सेटिंग मे जाकर देख सकते है।

WhatsApp मे डिलीट हुए Messages को वापिस कैसे लाए?

कई बार क्या होता है की जब हम अपने WhatsApp ऐप को अपने फोन से डिलीट करते है तब उसके साथ साथ उसमे मौजूद Chats, Messages सभी भी डिलीट हो जाते है फिर जब हम दोबारा WhatsApp को इंस्टॉल करते है तब वे सभी वापिस नहीं आते बल्कि Chats बिल्कुल नए शिरे से शुरू होते है ऐसे मे अब सवाल आता है WhatsApp मे डिलीट हुए इन Messages को वापिस कैसे लाए? तो आपको बता दे की निम्नलिखित प्रक्रियाओ को अपनाकर आप WhatsApp मे डिलीट हुए Chats को वापिस ला सकते है :-

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन से WhatsApp को Uninstall कर दीजिए।
  2. उसके बाद उसे दोबारा प्ले स्टोर या फिर ऐप स्टोर मे जाकर इंस्टॉल कीजिए।
  3. जिसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर WhatsApp पर रजिस्टर कीजिए।
  4. उसके बाद Backup का विकल्प आ जाएगा जहां पर आप Restore वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।
  5. जिसके बाद WhatsApp आपके पुराने Chats को रिकवर करना शुरू कर देगा जिसमे कुछ समय लग सकता है।
  6. कुछ इस तरह आप बड़ी ही आसानी के साथ WhatsApp ऐप को डिलीट करने के दौरान या WhatsApp को एक फोन से दूसरे फोन मे खोलने के दौरान डिलीट हुए WhatsApp Chats को वापिस ला सकते है।

नोट : WhatsApp के Chats को हम तभी रिकवर या Restore कर सकते है जब हमने उसका Backup पहले से ले रखा है।

निष्कर्ष

आजकल WhatsApp हमारे जीवन का हिस्सा बन चुका है हम डेटा को किसी दूसरे व्यक्ति के साथ साझा करने के लिए WhatsApp का ही उपयोग करते है एवं हम WhatsApp के माध्यम से ही अपने रिश्तेदार, परिवार एवं दोस्तों के साथ Chats करते है ऐसे मे कभी कभी कुछ लोग हमें मैसेज करते है और हमारे पढ़ने मे से पहले ही उसे डिलीट कर देते है ऐसे मे हमें भी उस डिलीट हुए मैसेज मे क्या था यह जानने का मन होता है इस वजह से WhatsApp मे डिलीट मैसेज कैसे रिकवर करे? इसके बारे मे हम सभी को जानना काफी आवश्यक था।

उम्मीद है की आज का यह मेरे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल आप सभी पाठकों के काफी काम का रहा होगा जिसको की अंत तक पढ़ने के बाद WhatsApp मे डिलीट मैसेज को रिकवर करने से जुड़ी समस्त जानकारी को आपने प्राप्त कर लिया होगा और अगर कोई सवाल या सुझाव आपके दिमाग मे अभी भी ही तो उसे Comment मे बेहिचक लिख दीजिए।

Leave a Comment