WhatsApp About मे क्या लिखे – सही तरीका

WhatsApp About मे क्या लिखे? यह सवाल सिर्फ आपका ही नहीं बल्कि ऐसे काफी सारे WhatsApp उपयोगकर्ताओ जिन्हे की WhatsApp के About सेक्शन मे क्या लिखा जाता है, इसके बारे मे बिल्कुल जानकारी नहीं है तो अगर आप भी इस विषय मे विस्तार से जानना चाहते है ताकि अपने WhatsApp के About मे औरो से अलग एवं एक काफी बेहतरीन लाइन लिख पाए तो आप सही स्थान पर आए है क्योंकि इस आर्टिकल मे हम इसी बारे मे विस्तार से चर्चा करेंगे।

WhatsApp एक ऐसा नाम जो की आमतौर पर हम अपने दैनिक जीवन मे सुनते रहते है इसका इस्तेमाल भी लगभग हर एक स्मार्टफोन उपयोगकर्ता अपने दैनिक जीवन मे करते है और आप सभी को एक Fact की बात यह भी बता दे की लगभग हर एक स्मार्टफोन उपयोगकर्ता का WhatsApp मे अकाउंट तो ही होता ही है। आजकल Status के Feature की वजह से WhatsApp के लिए लोगों मे और अधिक दिलचस्पी बनी है

ऐसे मे हम सभी को WhatsApp प्रोफाइल मे About का विकल्प मिलता है जिसका अर्थ “के बारे मे होता है” लेकीन इसमे काफी सारे लोग उल्टी सीधी चीजे लिख देते है जो की वाकई मे गलत है जिससे हमारा WhatsApp प्रोफाइल का Impression खराब होता है इस वजह से लड़कियों और लड़कों को व्हाट्सप्प अबाउट मे क्या लिखना चाहिए, यह जानना बेहद जरूरी हो जाता है ताकि हम सही चीजे WhatsApp अबाउट मे लिख पाए।

तो फिर बिना किसी देरी अब हमें अपने WhatsApp About Me Kya Likhe? इसके बारे मे विस्तार से जानकारी प्राप्त करना शुरू करते है।

WhatsApp About क्या है?

WhatsApp About दरअसल WhatsApp का एक Feature है जिसके तहत हमें अपने WhatsApp प्रोफाइल मे About का एक Feature मिलता है जिसमे की हम कुछ भी अपने बारे मे लिख सकते है जो की दूसरे WhatsApp के उपयोगकर्ताओ द्वारा हमारे WhatsApp प्रोफाइल को Visit करने पर उन्हे दिखाई देता है इसमे हम कुछ भी अपने बारे मे या फिर अपने प्रोफाइल के बारे मे लिख सकते है।

जब कोई हमसे अंग्रेजी मे “What’s About You” पूछता है तब इसके जवाब मे हम उसे अपने बारे मे बताते है उसी तरह WhatsApp About मे हमें अपने बारे मे लिखना होता है, जैसे की आप कौन है, आप क्या करते है इत्यादि। WhatsApp के About मे Default रूप से “Hey There i Am using WhatsApp” लिखा होता है जिसे की हमें बदलना चाहिए और उसकी जगह हमें अपने बारे मे लिखना चाहिए।

WhatsApp का About कैसे लिखे?

काफी सारे ऐसे लोग है जिन्हे की WhatsApp के About को कैसे लिखा जाता है या फिर WhatsApp About मे बदलाव कैसे किया जाता है इसके बारे मे पता नहीं है तो आपको बता दे की WhatsApp के About वाले Feature मे कुछ भी बदलाव करने या अपने अनुसार कुछ भी लिखने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है –

  1. सबसे पहले WhatsApp को ओपन कीजिए।
  2. उसके बाद ऊपर तीन लाइन का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।
  3. फिर कुछ विकल्प खुल जाएंगे जिसमे से Setting पर क्लिक कीजिए।
  4. उसके बाद अपनी प्रोफाइल पर क्लिक कीजिए।
  5. अब About का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप उसमे कुछ भी बदलाव कर सकते है।

WhatsApp About क्या नहीं लिखना चाहिए?

WhatsApp प्रोफाइल के About मे कुछ लोग कुछ भी उल्टा सीधा लिख देते है जिससे देखने वाले के मन मे उनके प्रति काफी गलत प्रभाव पड़ता है इसकी वजह से कई सारे लोग उनसे WhatsApp पर चैट करना भी पसंद नहीं करते है ऐसी काफी सारी चीजे है जो की हमें अपने WhatsApp प्रोफाइल के About मे नहीं लिखनी चाहिए जैसे –

  1. अपने WhatsApp प्रोफाइल के About मे कभी भी अपने खराब आदतों के बारे मे नहीं लिखना चाहिए क्योंकि इससे पढ़ने वाले व्यक्ति का आपके प्रति नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
  2. अपने WhatsApp प्रोफाइल के About मे कभी भी अभद्र या गंदी भाषाओ का उपयोग न करे।
  3. WhatsApp प्रोफाइल के About हमें अपनी गोपनीय जानकारी नहीं लिखनी चाहिए क्योंकि यह सार्वजनिक होता है जिससे आपकी गोपनीय जानकारी लीक हो सकती है।
  4. अपने WhatsApp प्रोफाइल के About मे Attitude शायरी न लिखे क्योंकि इससे आप दूसरे व्यक्ति जो की आपके WhatsApp प्रोफाइल को Visit करेंगे उनको आप एक घमंडी व्यक्ति लगेंगे।

WhatsApp About मे क्या लिखे?

जैसा की हमने जाना की दरअसल WhatsApp मे About एक तरह का Feature है जिसमे की हम अपने बारे मे कुछ लिख सकते है जो की दूसरों को जब दिखाई देगा जब वे हमारे WhatsApp प्रोफाइल को Visit करेंगे, जिससे की वे जान पाएंगे की असल मे हम कौन है या हम किस तरह के व्यक्ति है लेकीन आजकल लोग अपने WhatsApp प्रोफाइल के About मे अपने बारे मे नहीं लिखते है।

बल्कि वे इसमे उल्टे सीधे शायरी लिखते है या फिर अपने आप को बढ़ा चड़ा कर दिखाने के लिए इधर उआधार की चीजे लिखते है जो की गलत है क्योंकि WhatsApp मे About का अर्थात उपयोगकर्ता के बारे मे संक्षेप मे परिचय होता है जिसमे की या तो हमें अपने बारे मे लिखना चाहिए या फिर कोई काम की चीज लिखनी चाहिए जिससे की सामने वाला उपयोगकर्ता उसे पढ़कर आपके बारे मे या आपके काम के बारे मे पता लगा सके।

यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है की WhatsApp के About मे हम अपने दिलचस्पी के आधार पर या फिर अपने काम के आधार पर उसी से जुड़ी हुई कुछ लाइन का अच्छा से अच्छा Text लिख सकते है जिसमे की सामने वाला उपयोगकर्ता जब आपके प्रोफाइल को Visit करता है तब वह हमारे प्रोफाइल के About को पढ़कर वह हमारे दिलचस्पी या फिर हमारे काम के बारे मे Indirectly या फिर सीधे जान पाए।

जिससे की लोगों का आपके प्रति एक सकारात्मक Impression बनेगा और उसी के आधार पर वे आपसे आगे WhatsApp पर बातचीत करेंगे। लोगों के अलग अलग दिलचस्पी के आधार पर मैंने अलग अलग कुछ लाइने तैयार किया हुआ है जिससे की आपको इस बारे मे अंदाजा लग जाएगा की आपको अपने WhatsApp के About मे किस तरह की लाइन लिखनी चाहिए।

1. लड़के अपने WhatsApp About मे क्या लिख सकते है.

लड़कों का Profession उनके जीवन एक अहम हिस्सा होता है ऐसे मे दूसरे लोग हमेशा से लड़के के Profession के बारे मे अधिकतर ध्यान देते है एवं इसी से काफी सारे लोग किसी लड़के के ऊपर Attract होते है ऐसे मे लड़कों को अपने WhatsApp About मे कुछ इस तरह के लाइन लिखने चाहिए जो की उनके Profession, Passion या जो उनके दिलचस्पी को दर्शाता हो।

जैसे मुझे तकनीकी विषयों के बारे मे काफी दिलचस्पी है और इसी के बारे मे लिखना और उसके जरिए लोगों को कुछ जानकारी प्रदान करना मेरा काम है तब मैं अपने WhatsApp के About मे कुछ इस तरह लिख सकता हूँ –

उठो > 💻रिसर्च करो > ✍लिखो > सिखाओ > सो जाओ

“टेक्नोलॉजी मेरी जान है इसके बारे मे सीखना और लिखना मेरा काम है और यहीं तो मेरा पहचान है”

नोट : अगर आप एक Professional व्यक्ति है तब ऐसी स्तिथि मे आपको सीधे सीधे अपने Profession के बारे मे लिखना चाहिए जैसे मैं एक Blogger हूँ तो “Blogger At Techgajju.com” कुछ इस तरह सीधे शब्दों मे लिखूँगा।

2. लड़किया अपने WhatsApp About मे क्या लिख सकती है.

आजकल काफी सारी लड़के एवं उसके साथ साथ लड़कियां भी अपने इंस्टाग्राम बायो या फिर WhatsApp के About मे उल्टी सीधी चीजे लिखती है जिसके आधार पर ही लोग उसे Judge करते है ऐसे मे लड़कियों के लिए यह जरूरी है की वे भी WhatsApp About मे अपने काम के बारे मे या फिर अपने दिलचस्पी इत्यादि के बारे मे लिखे जिससे की जबकोई व्यक्ति आपके WhatsApp प्रोफाइल को देखता है तब आपके About मे लिखे लाइनो को पढ़कर आपके प्रति उनका सकारात्मक भाव उत्पन्न हो।

जैसे की उदाहरण के लिए मैं अभी के समय मे 1 बच्चे की माँ हूँ, मैंने Engineering की हुई है और अभी के समय मे ब्लॉगिंग मेरा Profession है तब मैंने कुछ इस तरह का लाइन अपने WhatsApp के About मे लिख सकती हूँ –

“Education By 🔧Engineer, Family By a 👩Mother, Profession By 💻Blogger”

“पारिवारिक दृष्ठि से एक माँ हूँ, पेशे से एक ब्लॉगर हूँ और पढ़ाई के हिसाब से एक इंजीनियर हूँ”

नोट : इसी तरह आप अपने दिलचस्पी, पेशे के आधार पर अपने लिए कुछ लाइन तैयार कर सकते है और उसी को आप अपने WhatsApp के बायो मे लिख सकते है लेकीन ध्यान रहे की लाइन ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए जिसे पढ़कर आपके प्रति लोगों मे नकारात्मक प्रभाव पड़े।

3. सकारात्मक Impression के लिए WhatsApp About मे क्या लिखे.

अगर आप WhatsApp पर सकारात्मक Impression पाना चाहते है तब ऐसी स्तिथि मे आपको अपने WhatsApp के About मे सकारात्मक, प्रेरणादायक लाइन लिखनी चाहिए जिससे की लोगों मे एक अच्छा संदेश पहुंचे और जिसे की अगर कोई पढ़ता है तब उसके मन मे आपके प्रति प्रेरणा और सकरात्मकता का भाव उत्पन्न हूँ इसके लिए आप अपने अनुसार कोई भी अच्छी लाइन तैयार कर सकते है जैसे –

  • सोचे तो जिंदगी से बड़ी कोई सजा नहीं है।
  • धन्यवाद भगवान आपका इस खुशहाल जिंदगी के लिए।
  • चित्र से ज्यादा चरित्र पर ध्यान दीजिए।
  • आपकी जिंदगी है इसे अपने हिसाब से जिए।
  • बेवकूफ होने से कंजूस होना अच्छा है।
  • मेहनत जारी है फिर सफलता की पारी है।
  • लड़ना तो पड़ेगा किसी को हराने के लिए नहीं, अपने हक के लिए।
  • दुश्मन बनाने के लिए जिंदगी छोटी है इसलिए दोस्त बनाइये।

4. Profession के हिसाब से WhatsApp About मे क्या लिखे.

हर कोई का अपना एक अलग और Unique Profession अर्थात पेशा होता है ऐसे मे हम उसके बारे मे अपने WhatsApp के About मे लिख सकते है जिससे की हमारे WhatsApp प्रोफाइल को Visit करने वाले लोगों को About मे लिखे लाइन के जरिए इसे हमारे Profession के बारे मे पता चल पाएगा। आप अपने Profession के आधार पर एक अच्छी लाइन तैयार कर सकते है और उसे अपने WhatsApp प्रोफाइल के About मे लिख सकते है जैसे –

  • यूट्यूबर हूँ दोस्त अपने आप से ज्यादा Subscribers की परवाह है।
  • मैकेनिक हूँ दोस्त बिगड़े हुए को ठीक करना मेरा काम है।
  • लोगों को सही रह दिखाना मेरा काम है क्योंकि मैं एक शिक्षक हूँ दोस्त।
  • अए मेरे वतन तेरे लिए सब कुर्बान है क्योंकि देश की रक्षा करना मेरा काम है (फौजी)
  • मेरे देश की मिट्टी मेरी पहचान है क्योंकि ये बंदा अन्न उपजाने वाला किसान है।
  • शौक नहीं मुझे मकान तोड़ने का क्योंकि मकान बनाना मेरा काम है।

नोट : इसी तरह अप भी अपने पेशे या काम के हिसाब से कुछ लाइने बना सकते है और उसे अपने WhatsApp प्रोफाइल के About मे लिख सकते है।

5. दिलचस्पी के आधार पर WhatsApp About मे क्या लिखे.

हर किसी का अलग अलग चीजों मे Interest अर्थात दिलचस्पी होता है कुछ लोगों के खेलना काफी पसंद होता है और कुछ लोग है भी होते है जिन्हे गाना गाने मे काफी अधिक दिलचस्पी होती है ऐसे मे हम अपने दिलचस्पी के बारे मे भी अपने WhatsApp प्रोफाइल के About मे लिख सकते है या फिर अपने दिलचस्पी के आधार पर कुछ अच्छी लाइन तैयार कर सकते है ताकि हमारे WhatsApp प्रोफाइल को Visit करने वाले लोगों को हमारे दिलचस्पी के बारे मे पता लग सके जैसे –

  • दुनिया घूमना और घूम घूम कर सिखना शायद यहीं मुझे पसंद है।
  • न ही गाने गाना मेरा काम है, न ही यह मेरी जान है लेकीन अब शायद यहीं मेरी पहचान है।
  • हँसना हँसाना एक जिंदगी का खेल है और शायद इसी खेल का मैं खिलाड़ी हूँ।
  • लोगों की यादों को तस्वीर मे कैद करना मुझे पसंद है इसलिए लोग मुझे फोटो वाले बुलाते है।
  • न ही मैं शायर न ही मैं कवि लेकीन हाँ मुझे शायरी पसंद है।

निष्कर्ष

दरअसल WhatsApp प्रोफाइल का About एक तरह का Bio का होता है जैसा की हमें अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मे Bio का Feature मिलता है उसी तरह WhatsApp मे About का Feature मिलता है जिसमे हम कुछ भी अपने बारे मे संक्षेप मे लिख सकते है उम्मीद है की अब आपको व्हाट्सप्प अबाउट मे क्या लिखे? इसका सही और सटीक जवाब मिल गया होगा एवं इस आर्टिकल को पढ़कर आपने इससे जुड़ी समस्त जानकारीयो को विस्तार से प्राप्त कर लिया होगा।

अब इस आर्टिकल के अंत मे आपके दिमाग मे कोई सवाल या सुझाव जो की इस आर्टिकल से जुड़ा है वह रह गया है तो उसे आप बेझिझक Comment मे लिख सकते है और अब मेरा यहीं आप सभी से गुजारिश है की इस आर्टिकल को अवश्य ही Facebook, Twitter इत्यादि पर साझा कीजिएगा।

Leave a Comment