क्या आप भी जानना चाहते है विडीयो Edit करने वाले Apps के बारे मे तो आप सही जगह पर आये है आज के इस लेख मे हम जानने वाले है ऐसे 5 बेस्ट विडीयो Edit करने वाले ऐप्स जिनकी सहायता से आप अपने विडीयोज को बहुत ही अच्छे तरह से Edit कर सकते है.
अक्सर जब हम किसी कि Edit कि हुई विडीयोज को देखते है तब हमारे भी मन मे यह सवाल उठता है कि हम भी ऐसे ही अपने विडीयोज को शानदार तरिके से Edit कर पाते लेकिन अब आप सभी लोगो को यह सोचने कि जरुरत नही है.
आज के इस लेख मे हम 5 ऐसे ऐप्स जानने वाले है जिनकी मदद से आप अपने विडीयोज को अपने मुताबिक बेहद शानदर तरिके से Edit कर सकते है और इन ऐप्स पर Editing करना भी बड़ा ही सिम्पल है आप एक दो घंटो के अंदर ही अपने विडीयोज को Edit करना सिख जायेंगे इन ऐप्स पर तो चलिए जानते है इन विडीयो Edit करने वाले 5 ऐप्स के बारे में.
विडीयो Edit करने वाले Apps
यह पांच ऐप्स जो आगे हम जानने वाले है इनकी मदद से आप अपने विडीयोज को जैसा चाहे Edit कर सकते है इन ऐप्स पर आपको तरह तरह के फिचर मिलते है जैसे – विडीयो का बैकग्राउंड बदलना, विडीयो मे चमक लाना, विडीयो मे नाम लिखना, विडीयो मे एनिमेशन Add करना एवं इन ऐप्स पर आपको और तरह – तरह के फिचर मिलेंगें.
जिनसे आपकी विडीयो Editing कि Journey बहुत ही क्रिएटिव होने वाली है इन 5 ऐप्स का इस्तेमाल हर कोई मोबाइल पर विडीयो Edit करने वाला व्यक्ति करता है तो चलिए हम जानते है इन 5 बेस्ट विडीयो Edit करने वाले ऐप्स के बारे में.
1. Kinemaster ऐप से विडीयो Edit करें
जो हमारा पहला विडीयो Edit करने वाला ऐप है वह मोबाइल विडीयो Editing कि दुनिया मे जाना माना ऐप है इस विडीयो Edit करने वाले ऐप कि सहायता से विडीयो Edit कर के बहुत सारे लोग अपने Life मे आगे बढ़े है इस ऐप को हर कोई विडीयो Editer इस्तेमाल करता है चाहे वह बढ़ा यो छोटा विडियो Editer हो.
Features
Kinemaster विडीयो Editor ऐप मे आपको तरह – तरह के फिचर मिलते है जिनसे आप अपने विडीयो को Professional तरिके से Edit कर सकते है जैसे – Add layer, Color Filter, Color Adjustment, Vignette, chroma key, trimming, video capture, video and layer rotation, add text, text graphics, blur effect, fade in – fade out इत्यादि.
2. Powerdirector ऐप से विडीयो Edit करें
अब जो हमारा दुसरा विडीयो Edit करने वाला ऐप है वह Powerdirector है इस ऐप का भी इस्तेमाल हर कोई विडीयो Editor करता है क्योंकि इस ऐप से आप सभी बहुत ही Professional तरिके से अपने विडीयोज को Edit कर सकते इस एप पर आप सभी इस एप से लाखो लोगो ने विडीयोज को Edit कर के अपनी Life मे Grow किया है इस ऐप पर आप बड़ी आसानी से विडीयो Edit कर सकते है.
Features
Power director ऐप मे आपको तरह – तरह के विडीयो को Edit करने के फिचर मिलते है जिनसे आप अपने विडीयो को Professional तरिके से Edit कर सकते है जैसे – Add layer, Color Filter, Color Adjustment, Vignette, chroma key, trimming, video capture, video and layer rotation, add text, text graphics, blur effect, fade in – fade out, Sticker, color background, text animation इत्यादि
3. Inshot ऐप से विडीयो Edit करें
अब जो हमारा तीसरा विडीयो editer ऐप है वह Inshot विडीयो Editer एप इस्तेमाल बहुत सारे लोग करते है क्योंकि इस ऐप कि मदद से आप अपने Short विडीयोज को बहुत ही कम समय मे Edit कर सकते है इस ऐप पर आपको Simple सा interface मिलता है जिसकी वजह से आपको अपने विडीयोज को Edit करने मे बड़ी आसानी होने वाली है आपको इस ऐप पर विडीयोज को Edit करने के साथ – साथ फोटोज को भी Edit करने का ऑप्शन मिलता है.
Features
Inshot विडीयो Editer ऐप मे आपको अच्छे – अच्छे फिचर्स मिलते है जिनसे आप अपने विडीयो को basic तरिके से Edit कर सकते है जैसे – canvas, music, stickers, text, filter, pip, duration, split, speed, volumes adjustment, rotation, flip, reverse, replace, freeze, crop इत्यादि.
4. Canva ऐप से विडीयो Edit करें
अब जो हमारा चौथा विडीयो editer Canva ऐप से भी आप अपनी विडीयो Editing कि Journey कि शुरुआत कर सकते इस ऐप मे आपको नये नये और Advance ऑप्शन मिलते है विडीयो Edit करने के साथ ही साथ इस ऐप पर आपको फोटो Edit करने के भी option मिलते है जो सबसे अच्छी बात है इस ऐप की इस ऐप मे आपको हर तरह कि विडीयो Edit करने का option मिलता है जैसे – इंस्टाग्राम स्टोरी, मोबाइल विडीयो, फेसबुक विडीयो, यूट्यूब विडियो, इत्यादि.
Features
Canva ऐप पर आपको कुछ Advance features मिलते है जिनसे आप अपनी विडीयो को Professional तरिके से Edit कर सकते है जैसे – Advanced templates, color, animate, elements, style, background, text इत्यादि.
5. Filmora go से विडीयो Edit करे
अब जो हमारा पांचवा विडीयो edit कर वाला ऐप Filmora go है यह ऐप कम्प्यूटर पर इस्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेयर filmora का मोबाइल version है इस ऐप पर आप बिल्कुल कम्प्यूटर पर जैसे हम filmora से विडीयो Edit करते है उसी प्रकार इस ऐप से हम अपने विडीयोज को मोबाइल पर Edit कर सकते है इस ऐप पर आपको तरह तरह के विडीयो को Edit करने के option मिल जाते है जिनसे आप अपनी विडीयो को शानदार बना सकते है.
Features
Filmora ऐप पर आपको features मिलते है जिनसे आप अपनी विडीयो को Professional तरिके से Edit कर सकते है जैसे – text, effects, pip, adjust, filter, music, trim, sticker, canvas, optimize इत्यादि.
FAQ’s – Video Edit Karne Wala App
यूट्यूब विडियो Edit करने के लिए बेस्ट एप kinemaster हैं
इंस्टाग्राम रील विडियो Edit करने के लिए बेस्ट एप inshot हैं
निष्कर्ष
अब आप सभी लोगों ने इस लेख को पूरा पढ़कर इन 5 Video Edit Karne Wala App के बारे मे जान लिया होगा और आज आपने इस लेख को पढ़कर बहुत कुछ सिखा होगा, अगर आपके मन मे इंटरनेट से संबंधित कोई भी सवाल हैं तो आप नीचे कमेन्ट मे लिखकर पूछ सकते हैं। इस लेख को Twitter, Facebook जैसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।