10 बेस्ट विडीयो बनाने वाले Apps | सुंदर वीडियो बनाए

क्या आप भी विडीयो बनाने वाला Apps के बारे मे जानना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये आज हम दस विडीयो बनाने वाले Apps के बारे मे जानने वाले है यह सबसे अच्छे Apps है जो आपके विडीयोज को बेहतरीन बनाने मे आपकी पुरी मदद करने वाले है.

अक्सर जब हम किसी दुसरे व्यक्ति के विडीयोज को देखते है तब हमारे मन मे भी यह ख्याल आता है कि काश हमारे फोन मे भी ऐसा कोई Apps होता जिसकी सहायता से हम अपने विडीयोज को बहुत आकर्षक बना पाये लेकिन आप सभी लोगो को बता दे कि यह एप मोबाइल मे विडीयो को बनाने (एडीट) वाले कि कैटेगरी सबसे ऊपर है.

क्योकि इन Apps कि मदद से कि मदद से आप अपने विडीयोज को जैसा बनाना चाहे वैसे अपने अनुसार अपने विडीयोज को बना सकते है इन सभी Apps का इस्तेमाल लगभग मै चार सालो से कर रहा हूं यही 10 Apps आप सभी लोगो को बताने वाला हूं जिनकी सहायता से आप अपने विडीयोज को बहुत ही सुन्दर बना पायेंगें और यह एप्स हर प्रोफेशनल मोबाइल एडीटर के फोन पर आपको देखने को मिलेगा.

Video Banane Wala Apps

इन 10 Apps कि मदद से आप अपने फोन पर ही अपने विडीयोज को जैसा बनाना (एडीट) चाहे वैसे बना सकते है आपको इन विडीयो बनाने वाला Apps पर कभी भी कोई भी प्रॉब्लम देखने को नही मिलेगा आपको तो चलिए अब हम इन बेस्ट विडीयो बनाने वाले 10 Apps के नाम और इनके फिचर्स के बारे मे बात करते है.

1. Powerdirector App

यह एप मेरे विडीयो बनाने वाला Apps यानी विडीयो एडिटिंग कि दुनिया मे सबसे पहले कदम रखती है मतलब जब मैने विडीयो को एडीट करने कि शुरुआत किया तब यह एप से मैने शुरुआत किया और इस एप कि सहायता से मैने अपने विडीयो को बेहद ही आकर्षक बना पाया और मेरे

इस विडीयो एडिटिंग के सफर को बहुत ही शानदार बनाने मे इस एप का बहुत ही योगदान रहा है इस पर अपनी विडीयोज को जैसा बनाना चाहे वैसा बना सकते है SlowMotion से लेकर विडीयो पर नाम लिखना और सभी चिजे कर सकते है.

1. यह एप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है.

2. यह एप अभी के समय मे केवल 61MB का है.

3. इस एप को अभी तक लोगो ने गुगल प्ले स्टोर के माध्यम से 10 करोड़ बार डाउनलोड किया है.

4. यह एप बिल्कुल फ्री है आपको इस एप को इस्तेमाल करने के एक भी रू देने नही पड़ते है.

2. Kinemaster App

यह एप मोबाइल पर विडीयोज बनाने को लेकर प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा फेमस है और इस एप को हर प्रोफेशनल विडीयो एडीटर इस्तेमाल करता है मोबाइल पर विडीयोज को एडीट करने के लिए मैने भी अपने 400 से भी ज्यादा विडीयोज को इस एप कि सहायता से बनाया है और

इस एप पर आप अपनी विडीयोज को बेहतरीन बना सकते है और इस एप को भी इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है बड़ी आसानी के साथ आप अपने विडीयोज को बेहद आकर्षक बना सकते है इस एप कि मदद से.

1. यह एप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है आप वहां से इस एप को अपने फोन पर इंस्टॉल कर सकते है.

2. यह एप बिल्कुल फ्री है इस एप को इस्तेमाल करने के आपको एक भी रूपये देने कि जरुरत नही है.

3. इस एप को प्ले स्टोर कि सहायता से 10 करोड़ से ज्यादा बार लोगो ने डाउनलोड किये है अपने फोन पर.

4. इस एप का साइज केवल 67MB है.

3. Canva App

आप सभी लोगो को बता दे इस एप को अपने फोन पर इस्तेमाल करने से पहले आपको इस मे लॉगिन करना पड़ता है जो कि आप बड़ी आसानी के साथ इस एप पर एडवांस एडिटिंग ऑप्शन मिल जाते है जिनकी सहायता से आप अपने विडीयोज को बहुत ही ज्यादा अमेजिंग बना

सकते है इस एप को इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट कि आवश्यकता पड़ती है क्योंकि यह बेहद एडवांस लेवल का विडीयो एडिटर एप है इसमे आपको विडीयोज को बनाने के लिए कुछ और बहुत सारे ऑप्शन मिलते है जिनसे आप अपनी विडीयोज को अमेजिंग बना सकते है.

1. इस एप को प्ले स्टोर पर जाकर आप अपने फोन पर इंस्टॉल कर सकते है या फिर आप canva.com मे जाकर विडीयो बना सकते है.

2.. यह एप बिल्कुल फ्री है लेकिन आप इसके कुछ और फिचर्स को इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको इस एप का प्रीमियम वर्शन खरिदना होगा.

3. इस एप को गुगल प्ले स्टोर पर 10 करोड़ से भी ज्यादा बार लोगों द्वारा डाउनलोड किया गया है.

4. यह एप केवल 27MB की हैं.

4. Inshot App

इस एप पर विडीयो को एडीट करना बेहद आसान है इस एप इस्तेमाल करते समय आपको कोई भी परेशानीयों का सामना नही करना पड़ेगा क्योकी यह एप बहुत ही सिम्पल है आप बहुत ही जल्दी अपने विडीयोज को एडीट करना सिख पायेंगें

इस विडीयो बनाने वाला एप्स कि सहायता से क्योंकि इस पर आपको एडवांस एडिटिंग के फिचर यहां पर नही मिलते है अगर आप अपने विडीयोज को बस साधारण तरिके से एडिट करना चाहते है तो आपके लिए यह एप बेस्ट है.

1. यह एप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है आप वहां से इस एप को अपने फोन पर इंस्टॉल कर सकते है.

2. यह एप बिल्कुल फ्री है अपने फोन पर इस्तेमाल करने के लिए एप भी रू नही लगेंगें.

3. इस एप को प्ले कि सहायता से लोगो ने 10 करोड़ से ज्यादा बार इंस्टॉल किया है.

4. इस एप का साइज मात्रा 46MB है.

5. Videoshow App

इस एप के नाम से ही पता चलता है कि यह एप कोई विडीयो बनाने वाला Apps है जी हां इस एप कि सहायता से आप अपनी विडीयोज को बेहद अमेजिंग बना सकते है और साथ मे इस एप पर आप sideshow बना सकते है sideshow का मतलब अपने फोटोज को विडीयो बना सकते है

इस एप को आप बड़ी आसानी के साथ चला सकते है इस एप पर आप स्टेटस विडीयो जैसी विडीयोज आप बना सकते है यह एप पर आपको सारे फिचर्स मिलते है जो कि एक विडीयो बनाने वाले एप पर मिलता है.

1. इस एप को आप अपने प्ले स्टोर कि सहायता से आप अपने फोन पर इंस्टॉल कर सकते है.

2. यह एप बिल्कुल फ्री है.

3. इस एप को 10 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है गुगल प्ले स्टोर पर.

4. यह एप मात्रा 39MB का है जो कि एक अच्छी बात है लो डिवाइस वालो के लिये.

6. Vita App

अब जो हमारा अगला एप आता है विडीयो बनाने वाले एप्स के लिस्ट मे जिसका नाम आप सभी लोगो को अब पता चल गया होगा यह एप बेहद ही अच्छा है इस एप कि सहायता से आप कुछ ही समय मे विडीयो को एडीट कर सकते है क्यो कि इसमे विडीयो एडिटिंग करना बहुत ज्यादा

आसान है इस एप मे आप सभी को तरह तरह के एडिशनल फिचर्स मिलते है जिनसे आप बहुत शानदार विडीयो एडिट कर सकते है यह आप सभी के बेहद काम आ सकता है अगर आपको आसानी से अच्छी विडीयोज एडिट पसंद है तो.

1. यह एप भी प्ले स्टोर पर उपलब्ध है वहां पर जाकर फ्री मे इंस्टॉल कर सकते है इस एप को.

2. यह एप को इस्तेमाल करने के कोई भी पैसे देने नही पड़ते है यह बिल्कुल फ्री है.

3. इस एप को लोगो ने 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया है.

4. यह एप का साइज 103MB है.

7. Filmora go App

अगर आप सभी को Filmora के बारे मे नही पता तो बता दूं Filmora एक बहुत बड़ी विडीयो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है जिससे कम्प्यूटर के लिए बनाया गया है और Filmora go इस सॉफ्टवेयर का मोबाइल वर्शन है

और यह एप मे आप सभी को वह सभी विडीयो एडिटिंग ऑप्शन मिलते है जो filmora के कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर पर मिलते है और आपको बता दूं इस एप कि सहायता से बहुत शानदार विडीयो एडिट कर सकते है.

1. यह एप भी बाकी एप कि तरह प्ले स्टोर पर उपलब्ध है आप वहां से इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं.

2. यह एप बिल्कुल फ्री है इस एप पर आप अपने विडीयोज को शानदार तरिके से एडिट कर सकते है.

3. इस एप को लोगो ने 5 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया है गुगल प्ले स्टोर पर.

4. इस एप का साइज मात्रा 91MB है.

8. Filmaker pro app

इस एप के नाम से ही इस एप का काम आप सभी लोगो को पता चल रहा होगा इस एप पर आपको कुछ एक्सट्रा फिचर्स मिलते है जिनकी सहायता से आप अपने खराब विडीयोज को भी इस एप मे एडीट करके अच्छे बना सकते है इस पर आपको बहुत ही अच्छे अच्छे ऑप्शन

मिलते है जिनसे आप अपने विडीयोज को आकर्षक बना सकते है अगर आप विडीयोज एडीट करने मे इंटरेस्ट है तो इस एप को एक बार जरूर try करें.

1. यह बिल्कुल 100% फ्री है

2. यह एप गुगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है

3. इस एप को एक करोड़ से भी ज्यादा बार डाऊनलोड किया गया है

4. इस एप का साइज सिर्फ 23MB है

9. ActionDirector App

यह एप भी विडीयो बनाने के लिए बेहद अच्छा है लेकिन यह एप बड़े विडीयोज को एडीट करने के लिए अच्छा नही है मेरे कहने का मतलब यह है कि यह एप लगभग 1 मिनट से कम duration वाली विडीयोज

के लिए यह एप बेहतर है उस से ज्यादा बड़ी विडीयोज के लिए Kinemaster या powerdirector इस्तेमाल करें यह एप 1 मिनट से कम के लिए बेहतर है.

1. यह एप बिल्कुल 100% फ्री है इसका प्रीमियम वर्शन पैड है.

2. यह एप गुगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है.

3. यह एप को 1 करोड़ से भी अधिक लोगो ने गुगल प्ले स्टोर पर डाऊनलोड किया है इस एप को.

4. इस एप का साइज 64MB है.

10. Magisto video editer App

यह एप भी उन सभी एप्स कि तरह है जिनसे आप अपने विडीयोज को सिर्फ दो मिनट मे एडीट कर सकते है इस एप का इंटरफ़ेस बेहद सिम्पल है और सारे ऑप्शन बहुत ही ज्यादा आसान है

जिसकी वजह से आप अपने विडीयोज को सिर्फ़ दो मिनट मे बना यानी एडीट कर सकते है और यह एप एक शुरुआती विडीयो एडीटर के लिए बेहद ही अघ्छा है.

1. यह एप गुगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है वहां से डाउनलोड करें.

2. इस एप को लगभग 5 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है.

3. यह एप 100% फ्री है.

4. यह एप का साइज केवल 35MB है.

निष्कर्ष

उम्मीद है कि आप सभी लोगो ने इस लेख के माध्यम से दी गई जानकारी को पढ़कर Video Banane Wale Apps के बारे मे जान लिया होगा, अगर आपके मन मे कोई भी सवाल हैं तो नीचे कमेन्ट मे लिखकर अवश्य पूछे। इस लेख को सोशल मीडिया जैसे Facebook, Twitter इत्यादि पर अवश्य शेयर करेँ और यह लेख आपको कैसा लगा कमेन्ट मे लिखकर अवश्य बताएं।

Leave a Comment