Two Step Verification, का फीचर वर्तमान समय मे अलग अलग प्लेटफॉर्म और सर्विसेस द्वारा अपने उपयोगकर्ताओ की सुरक्षा को और बेहतर बनाने के लिए काफी अधिक इस्तेमाल कीया जाता है इसके द्वारा उपयोगकर्ता को अपने खाते या डेटा को एक्सेस करने के लिए दो बार सत्यापन की प्रक्रिया को पूरा करना होता है तब जाकर कोई भी उपयोगकर्ता किसी खाते या डेटा को एक्सेस कर सकता है।
आज जहां पर तकनिके काफी उन्नत हो गई है ऐसे मे टू स्टेप वेरिफिकेशन काफी अधिक ही आवश्यक हो गया है यह खाते या डेटा को हैकर्स से बचाता है एवं उसे काफी उच्च स्तर का सुरक्षा प्रदान करता है जिसकी वजह से उपयोगकर्ता के खाते या डेटा को कोई भी आसानी से एक्सेस नहीं कर सकता है।
लेकिन इसके बावजूद ऐसे कई सारे स्मार्टफोन, कंप्युटर, इंटरनेट या सोशल मीडिया उपयोगकर्ता है जिन्हे टू स्टेप वेरिफिकेशन क्या है, कैसे हटाए और लगाए? इसके बारे मे मालूम नहीं है जो की ठीक नहीं है क्योंकि अगर हम इंटरनेट या सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे है तब कहीं न कहीं हमें टू स्टेप वेरीफिके
शन जरूरी है इसी वजह से इस लेख मे हम Two Step Verification Kya Hai, से जुड़ी समस्त जानकारी जानेंगे।
टू स्टेप वेरिफिकेशन क्या है – What is Two Step Verification in Hindi
टू स्टेप वेरिफिकेशन को हिन्दी मे दो-चरणीय सत्यापन कहा जाता है जिसे दो स्तरीय सत्यापन प्रक्रिया भी कह सकते है यह एक तरह की तकनीकी सुरक्षा की सुविधा है जिसके तहत किसी भी खाते या डेटा को एक्सेस करने के लिए उपयोगकर्ता को सही पासवर्ड दर्ज करने के बावजूद उसे एक और सत्यापन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा जिसके बाद ही वह अपने खाते या डेटा को एक्सेस कर पाएगा।
यहा पर पासवर्ड के बाद दूसरी सत्यापन की प्रक्रिया फोन या ईमेल पर भेजे गए कोड को दर्ज करना, एक अद्वितीय पिन, बैकअप कोड इत्यादि हो सकता है, अगर हम Two Step Verification in Hindi को सरल भाषा मे समझे तो यह एक तरह का सुरक्षा फीचर है जो की उपयोगकर्ता के खाते मे सुरक्षा की और एक परत अलग से जोड़ देती है जिसकी वजह से अगर किसी उपयोगकर्ता को खाते या डेटा को एक्सेस करना है तब उसे सुरक्षा दोनों परत को पार करना होगा।
यह सुविधा ऑनलाइन सुरक्षा की कमियों को देखते हुए ऑनलाइन खाते की सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए लाई गई है जिसके तहत कोई व्यक्ति अगर आपके खाते के यूजर आइडी और पासवर्ड को चुरा भी लेता है तब भी वह आपके खाते को एक्सेस नहीं कर पाएगा बल्कि उसे एक और सत्यापन की प्रक्रिया से गुजरना होगा जिसे सिर्फ खाते का मालिक सटीकता से पूरा कर सकता है।
टू स्टेप वेरिफिकेशन कोड क्या है?
टू स्टेप वेरिफिकेशन कोड एक तरह का कोड होता है जो की खाते को लॉगिन या साइन इन करते समय टू स्टेप वेरिफिकेशन प्रक्रिया के दौरान खाते के मालिक के पास भेजा जाता है जिसे दर्ज करने के बाद लॉगिन या साइन इन की प्रक्रिया सफल होती है यह टू स्टेप वेरिफिकेशन कोड टेक्स्ट मैसेज, वॉयस मैसेज, ईमेल, बैकअप कोड इत्यादि के जरिए प्राप्त कीया जा सकता है।
टू स्टेप वेरिफिकेशन कैसे ऑन करे?
टू स्टेप वेरिफिकेशन का फीचर वर्तमान मे लगभग सभी तरह के ऑनलाइन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद है ऐसे मे अगर हम टू स्टेप वेरिफिकेशन को ऑन करना चाहते है तब अलग अलग प्लेटफॉर्म मे इसकी अलग अलग प्रक्रिया है जिसको अपनाकर उपयोगकर्ता अपने खाते मे टू स्टेप वेरिफिकेशन को ऑन कर सकता है।
लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है की सभी प्लेटफॉर्म मे टू स्टेप वेरिफिकेशन को सक्रिय करने की प्रक्रिया काफी हद तक Similar होती है, भले ही विकल्प के नाम और विकल्प अलग अलग स्थान पर हो सकते है ऐसे मे गूगल खाते मे किस तरह से टू स्टेप वेरीफिकेशन को ऑन कैसे करते है यह स्टेप बाय स्टेप नीचे बतलाया है –
- गूगल खाते मे टू स्टेप वेरीफिकेशन ऑन करने के लिए सर्वप्रथम अपने एंड्रॉयड मोबाइल के सेटिंग को ओपन कीजिए।
- उसके बाद अब अलग अलग सेटिंग के विकल्प मिलेंगे जिसमे से नीचे Google वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिये।
- उसके बाद
- जिसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर आपका गूगल खाता आ जाएगा और उसके नीचे Manage Your Google Account का विकल्प मिलेगा।
- जिस पर की क्लिक कर दीजिये, फिर आप खाता प्रबंधन के नए पेज पर पहुँच जाएंगे।
- जहां पर Home के बजाय Security वाले सेक्शन पर चले जाइए।
- उसके बाद नीचे स्लाईड कीजिए जहां पर Two Step Verification का विकल्प मिलेगा जो अगर बंद है तब Off लिखा रहेगा जिस पर क्लिक करे।
- उसके बाद अब अपने गूगल खाते के पासवर्ड को दर्ज कीजिए।
- जिसके बाद अगर आपने अपने गूगल खाते मे फोन नंबर लिंक नहीं कीया है तब Add phone number के विकल्प पर क्लिक करके के लिंक कर लीजिए।
- उसके बाद नीचे Turn on 2-step Verification वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।
- जिसके बाद आपके गूगल खाते पर टू स्टेप वेरीफिकेशन ऑन हो जाएगा।
टू स्टेप वेरिफिकेशन कैसे हटाए?
टू स्टेप वेरिफिकेशन को अगर आप हटाना चाहते है तब खाते के प्रबंधन सेटिंग मे जाकर आसानी से टू स्टेप वेरीफिकेशन को कुछ ही स्टेप्स मे हटा सकते है अर्थात बंद कर सकते है लेकिन यहाँ पर भी ध्यान देने वाली बात यह है की अलग अलग प्लेटफॉर्म के हिसाब से टू स्टेप वेरीफिकेशन बंद करने की प्रक्रिया थोड़ी अलग हो सकती है।
लेकिन हाँ अगर किसी भी प्लेटफॉर्म मे टू स्टेप वेरीफिकेशन ऑन है तब हम टू स्टेप वेरीफिकेशन को खाते की सेटिंग मे ढूंढकर ऑफ कर सकते है जिसके बाद वह हट जाएगा, नीचे किस तरह से गूगल खाते मे टू स्टेप वेरीफिकेशन को स्टेप बाय स्टेप हटा सकते है यह बतलाया है –
- सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन की सेटिंग मे जाकर Google वाले सेटिंग पर जाइए।
- उसके बाद आपका गूगल खाता आ जाएगा जिसके नीचे Manage Your Google Account के विकल्प पर क्लिक कीजिए।
- फिर Home वाले सेक्शन से Security वाले सेक्शन पर चले जाइए और वहाँ पर Two Step Verification का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।
- उसके बाद अब आप अपने गूगल खाते का पासवर्ड या Pass Key दर्ज कीजिए।
- जिसके बाद Turn Off Two Step Verification का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।
- बस इतना करने के बाद आपके गूगल खाते से टू स्टेप वेरीफिकेशन हट जाएगा अर्थात बंद हो जाएगा।
Two Step Verification WhatsApp in Hindi
टू स्टेप वेरिफिकेशन का फीचर व्हाट्सप्प पर भी मौजूद है जो की सामान्यतः व्हाट्सप्प पर ऑन नहीं रहता है बल्कि उसे मैनुअल रूप से अपने व्हाट्सप्प खाते मे सक्रिय करना पड़ता है जिसे व्हाट्सप्प की सेटिंग से, Account वाले सेटिंग मे जाकर Two Step Verification के विकल्प पर क्लिक करके ऑन कर सकते है।
ऑन करते समय टू स्टेप वेरीफिकेशन हेतु पिन सेट करना होता है और सुरक्षा के लिए आपका ईमेल भी मांगा जाता है ताकि जब कभी भी आप टू स्टेप वेरीफिकेशन पिन भूल जाते है तब उसे अपने ईमेल के द्वारा रिकवर कर सके, इसमे जब कभी भी आप व्हाट्सप्प पर अपने खाते से रजिस्टर करेंगे तब टेक्स्ट मैसेज वेरीफिकेशन के साथ साथ टू स्टेप वेरीफिकेशन वाले पिन को भी दर्ज करना पड़ता है।
निष्कर्ष
ऑनलाइन और इस सोशल मीडिया की दुनिया मे टू स्टेप वेरीफिकेशन एक बेहद ही महत्वपूर्ण फीचर है जिसका की इस्तेमाल प्रत्येक उपयोगकर्ता को करना ही चाहिये ताकि उसका खाता सुरक्षित रहे और कभी भी किसी व्यक्ति द्वारा आपके खाते का पासवर्ड चुरा लेने पर भी वह आपके खाते को एक्सेस न कर सके, उम्मीद है की इस लेख से आप सभी पाठको ने टू स्टेप वेरिफिकेशन क्या है (What is Two Step Verification in Hindi) इस बारे मे विस्तृत जानकारी प्राप्त कर लि होगी।