इन दिनों Terabox नामक ऐप काफी अधिक लोकप्रिय हो रहा है इस ऐप के उपयोगकर्ता काफी तेजी से बढ़ रहा है क्योंकि यह ऐप उपयोगकर्ताओ के लिए काफी उपयोगी साबित हो रहा है लेकिन ऐसे भी कई लोग है जिन्हे Tera Box ऐप के बारे मे पता नहीं है और वे यह भी नहीं जानते है कि Terabox Kya Hai, इसका इस्तेमाल कैसे करे? पाठको को सरल शब्दों मे यह बता दे की Tera Box एक बेहतरीन क्लाउड स्टोरेज सर्विस प्रदान करने वाली एप्लीकेशन है।
इस लेख के माध्यम से हम Terabox ऐप क्या होता है? एवं इससे जुड़ी हुई समस्त जानकारी जानने का प्रयास करेंगे क्योंकि Tera Box ऐप नई तकनिक पर आधारित एप्लीकेशन है जो की उपयोगकर्ताओ के लिए बेहद ही कारगर और उपयोगी ऐप है जिसकी मदद से हम अपने कई सारे जरूरतों को पूरा कर सकते है एवं इसके कई उपयोग भी है ऐसे मे Tera Box ऐप के बारे मे उचित जानकारी प्राप्त कर इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते है।
टेराबॉक्स क्या है (What is Terabox in Hindi)
TeraBox ऐप एक तरह का ऑनलाइन फ्री मे क्लाउड स्टोरेज सर्विस प्रदान करने वाला प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से कोई भी उपयोगकर्ता अपने महत्वपूर्ण डेटा जैसे फ़ोटोज़, वीडियोज, दस्तावेज इत्यादि को ऑनलाइन क्लाउड सर्वर पर स्टोर करके अपने डेटा को सुरक्षित रख सकता है, गूगल ड्राइव को तो जानते ही होंगे TeraBox भी गूगल ड्राइव की तरह ही क्लाउड स्टोरेज प्लेटफॉर्म है।
लेकिन यहाँ पर एक तरह से TeraBox एक उन्नत प्लेटफॉर्म है जहां पर काफी सारे विशेष सुविधाये मिलती है जो की इसे एक बेहतरीन क्लाउड स्टोरेज सर्विस बनाती है, TeraBox को वर्ष 2020 मे लॉन्च कीया गया था तब से लगातार यह अपने क्षेत्र मे प्रग्रति कर रहा है इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है की यह प्लेटफॉर्म उपयोगकर्ताओ को 1TB अर्थात 1024 GB तक का मुफ़्त स्टोरेज प्रदान करता है।
Terabox का काम क्या है?
TeraBox एक तरह का ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज प्लेटफॉर्म होने के नाते यह सुविधा प्रदान करता है की हम इस प्लेटफॉर्म पर फ़ोटोज़, वीडियोज या दस्तावेज जैसे डेटा को अपने खाते मे स्टोर करके रख सकते है, जिसके बाद उस डेटा को हम दुनिया के किसी भी कोने मे जाकर किसी भी डिवाइस की मदद से एक्सेस कर सकते है बस इसके लिए हमें आइडी पासवर्ड से लॉगिन करने की की जरूरत होती है।
अगर आपने अपने समस्त डेटा को TeraBox मे स्टोर कीया हुआ है और किसी कारण से आपका मोबाइल या कंप्युटर खराब हो जाता है या फिर खो जाता है तब ऐसी स्तिथि मे Tera Box की मदद से अपने डेटा को किसी भी डिवाइस मे बड़ी ही आसानी से दोबारा प्राप्त कर सकते है।
Terabox का इस्तेमाल कैसे करे?
Terabox 1024 जीबी तक का मुफ़्त स्टोरेज प्रदान करता है यही वजह है की गूगल ड्राइव के बजाय इसका इस्तेमाल करना चाहिये लेकिन एक दिक्कत यह है की इस प्लेटफॉर्म मे विज्ञापन काफी अधिक दिखाई देते है जो की इसके सुविधाओ के हिसाब से देखे तो विज्ञापनों मे इतनी दिक्कत नहीं होगी, इस Terabox प्लेटफॉर्म को मोबाइल पर इस्तेमाल करने के लिए इनकी एप्लीकेशन है वहीं पर कंप्युटर के लिए Terabox का कंप्युटर सॉफ्टवेयर या फिर वेबसाइट का इस्तेमाल कीया जा सकता है।
नीचे हमने स्टेप बाय स्टेप यह बतलाया है की किस तरह Terabox का इस्तेमाल कर सकते है जिसमे हमने Terabox ऐप का इस्तेमाल कीया है लेकिन ध्यान दे की कंप्युटर सॉफ्टवेयर और वेबसाइट मे भी एक जैसे ही इंटरफेस दिखाई देगा –
1. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन का इंटरनेट सक्रिय करके अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर या फिर ऐप स्टोर मे चले जाइए और वहाँ पर Terabox ऐप को ढूंढकर अपने मोबाइल मे इंस्टॉल कर लीजिए।
2. Terabox ऐप इंस्टॉल हो जाने के बाद उसे अपने मोबाइल फोन पर ओपन कर लीजिए जिसके बाद Terms and service और Privacy Policy का पॉप अप आ जाएगा जिसे पढ़कर Agree पर क्लिक कीजिए।
3. उसके बाद अब एक नए पेज पर पहुँच जाएंगे जहां पर Continue with Google या Facebook पर क्लिक करके और अपने खाते का चयन करके लॉगिन की प्रक्रिया पूरी कीजिए।
4. जिसके बाद Backup Setting के पेज पर पहुँच जाएंगे जहां पर Automatic Photo Backup, Automatic Video Backup को अपने जरूरत अनुसार ऑन या ऑफ कर सकते है जिसके बाद नीचे Completed के विकल्प पर क्लिक कीजिए।
5. जिसके बाद इस ऐप को अपने फोन की फाइल एक्सेस की अनुमति दे दीजिये जिसके बाद यह ऐप पूरी तरह से ओपन हो जाएगा।
6. ऐप के होम पेज पर पहुँच जाने के बाद नीचे की ओर फोटो और वीडियो का अलग अलग आइकान मिलेगा जिस पर की क्लिक करके फोटोज और वीडियोज इसमे अपलोड कर सकते है।
7. इसमे ऑटोमैटिक बैकअप का विकल्प मिलता है जिसे सक्रिय करके उपयोग मे लाने से आपके फोन मे मौजूद डेटा जैसे फोटो वीडियोज को यह खुद स्टोर करके रख लेगा।
8. इस Terabox मे Personal Vault का भी Feature मौजूद है जिसकी सहायता से उपयोगकर्ता अपने महत्वपूर्ण डेटा को एक पासवर्ड से सुरक्षित किए गए डिजिटल Vault मे स्टोर करके सुरक्षित रख सकता है।
क्या Terabox सुरक्षित है?
Terabox गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के ऐप स्टोर के सभी नियमों व शर्तों का पालन करता है इसी वजह से Terabox प्लेटफॉर्म का एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के ऐप स्टोर पर मौजूद है, Terabox अपने उपयोगकर्ताओ के डेटा मे किसी भी तरह का कोई छेड़छाड़ न करने और उसे पूरी तरह से सुरक्षा प्रदान करने का वादा करता है।
इस Terabox नामक प्लेटफॉर्म का मालिक जापान मे स्थित फ्लेसटेक INC. नामक कंपनी है जीससे यह जाहीर है की यह Terabox प्लेटफॉर्म भारत का नहीं है लेकिन ध्यान दे की यह अपने उपयोगकर्ता की सुरक्षा और प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखने का दावा करता है। लेकिन यह मार्केट मे नया है तब इस पर कुछ ज्यादा भरोसा सोच समझकर करे।
निष्कर्ष
अब आप सभी पाठको से यह उम्मीद है की इस लेख को बारीकी से ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद अब आप सभी को अपने सवालों के जवाब मिल चुके होंगे और Terabox Kis Kaam Aata Hai? एवं Terabox से जुड़े हुए समस्त सवालों के जवाब भी आप सभी को मिल गए होंगे और कोई सवाल या सुझाव इस विषय से जुड़ा हुआ आप सभी पाठको के दिमाग मे रह गया है तो उसे नीचे कमेन्ट बॉक्स मे लिख सकते है।