पेटीएम वॉलेट से पैसे निकाले? (Withdraw कैसे करे)

बहुत सारे ऐसे लोग है जो जब शुरुआती समय मे पेटीएम का उपयोग कर रहे होते है तब उन्हे Paytm Wallet Se Paisa Kaise Nikale, इस विषय मे बिल्कुल भी जानकारी नहीं होती है ऐसे मे वे अपने पेटीएम वॉलेट मे जमा पैसे को Withdraw नहीं कर पाते है लेकिन इस लेख को पढ़ने के बाद कोई भी व्यक्ति बड़ी ही आसानी से पेटीएम वॉलेट से पैसा निकाल सकता है।

पेटीएम जो की भारत का काफी पुराना मोबाइल बैंकिंग App है, इसका उपयोग रोजाना लाखों लोग ऑनलाइन पेमेंट्स करने के लिए करते है। बहुत सारे लोग इसका इस्तेमाल पेटीएम वॉलेट के फीचर का उपयोग करने के लिए करते है क्योंकि इसमे हम बिल्कुल बैंक की तरह ही पैसे जमा करके रख सकते है।

बहुत सारे ऐसे भी पेटीएम Users है, जो की अपने पेटीएम वॉलेट मे पैसा जमा करके रख लेते है लेकिन बाद मे वह उन पैसों को अपने बैंक अकाउंट मे Transfer करना चाहते है या फिर उस पैसे को निकालना चाहते है लेकिन उन्हे पेटीएम वॉलेट से पैसे निकाले? यह पता नहीं होने के कारणवर्ष वे पैसों को निकाल नहीं पाते है।

इसके अलावा पेटीएम वॉलेट से पैसा Withdraw कैसे करे? यह सवाल अक्सर हर एक नए पेटीएम यूजर का रहता है क्योंकि बाकी मोबाइल बैंकिंग App के मुकाबले पेटीएम को Use करना थोड़ा सा कठिन होता है। इसीलिए हमने आज के इस लेख को लिखने का चयन किया जिसमे हम पेटीएम वॉलेट से पैसा निकालने (Withdraw) से संबंधित समस्त जानकारी को विस्तार से जानने वाले है।

पेटीएम वॉलेट क्या होता है?

पेटीएम जो की एक काफी प्रसिद्ध और पुराना मोबाइल बैंकिंग App है, पेटीएम वॉलेट इसी का एक फीचर है जिसमे हम Mini KYC के अंतर्गत 10,000 रुपये तक जमा करके रख सकते है और अगर पेटीएम अकाउंट का Full KYC हो चुका है तब हम उसमे 1 लाख रुपये तक जमा कर के रख सकते है।

पेटीएम वॉलेट को हम एक प्रकार का डिजिटल बटुआ समझ सकते है जिसमे हम अपने पैसों को जमा करके रख सकते है और उस जमा किए हुए पैसों को हम किसी भी ऑनलाइन पेमेंट सबंधित कार्य जैसे मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग इत्यादि कार्यों को कर सकते है।

पेटीएम वॉलेट भी एक बैंक अकाउंट की तरह ही काम करता है लेकिन यह एक प्रकार का डिजिटल बटुआ होता है जिसका उपयोग हम पैसों को जमा करने के लिए और जमा पैसों से ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कर सकते है।

पेटीएम वॉलेट से पैसे निकाले?

आपको इस बारे मे पहले ही अवगत करा दे की पेटीएम वॉलेट से पैसा निकालने के लिए आपके पेटीएम वॉलेट के अंदर कम से कम 50 रुपये तो जमा होने चाहिए और दूसरी बात यह है की पेटीएम वॉलेट से पैसा निकालने के लिए आपके पास एक बैंक अकाउंट का होना आवश्यक है तभी आप पेटीएम वॉलेट मे जमा पैसे को Withdraw कर पाएंगे।

इस बारे मे भी आपको बता दे की पेटीएम वॉलेट मे जमा पैसे को Withdraw यानि निकालने के लिए आपके पेटीएम अकाउंट का KYC होना जरूरी है तभी आप पेटीएम वॉलेट के पैसे को निकाल सकते है, लेकिन वर्तमान समय मे अगर हमारे पेटीएम वॉलेट का KYC नहीं भी हुआ है तब भी हम अपने पेटीएम वॉलेट मे जमा पैसे को अपने बैंक अकाउंट मे निकाल सकते है।

इस लेख के माध्यम से हम उस तरीके के बारे मे भी बताने वाले है जिसका उपयोग करके आप पेटीएम अकाउंट के KYC करे बिना, भी पैसे निकाल सकते है साथ मे अगर आपके पेटीएम अकाउंट KYC पूरा हो चुका है तब पेटीएम वॉलेट के पैसे को कैसे निकाला जाता है, इसके बारे मे भी जानने वाले है।

पेटीएम वॉलेट से पैसे निकाले (With Full KYC)

अगर आपके पेटीएम अकाउंट का Full KYC हो चुका है तब आप नीचे बताएं गए तरीकों को फॉलो करके बड़ी ही आसानी से अपने पेटीएम वॉलेट के पैसे को निकाल सकते है –

Step 1. सबसे पहले पेटीएम App को अपने फोन मे ओपन कीजिए फिर Passbook वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।

Paytm Wallet image

Step 2. अब आपके समाने अलग अलग बैंक अकाउंट और पेटीएम वॉलेट मे मौजूद Amounts दिखने लगेंगे जिसमे से आपको Paytm Balance पर क्लिक कीजिए।

Paytm Wallet image

Step 3. उसके बाद Paytm Wallet और Gift Voucher के दो और ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे से Paytm Wallet पर क्लिक कीजिए, अब आपके पेटीएम वॉलेट के Transaction History और Amount दिखाई देने लगेगा।

Paytm wallet image

Step 4. अब अपने पेटीएम वॉलेट के पैसे को निकालने के लिए Send Money to bank वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए, जिसके बाद आप कितना पैसा अपने पेटीएम वॉलेट से Withdraw करना चाहते है वह Amount डालिए और Proceed पर क्लिक कीजिए।

Paytm wallet image

Step 5. अब आप जिस बैंक अकाउंट मे अपने पेटीएम वॉलेट के पैसे को Withdraw करना चाहते है उसका Account Number, IFSC code और Account Holder Name इत्यादि जानकारी को भरिए और Proceed पर क्लिक कीजिए।

Step 6. जिसके बाद बैंक अकाउंट Add हो जाएगा और बैंक का नाम, अकाउंट होल्डर का नाम, Amount, Charges इत्यादि जानकारी दिखाई देने लगेगा जिसमे नीचे के तरफ Proceed का एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।

Paytm wallet image

इतना करने के कुछ ही समय पश्चात पेटीएम वॉलेट मे जमा पैसा तुरंत ही आपके बैंक अकाउंट मे सफलतापूर्वक Withdraw हो जाएगा।

यह भी जानिए : पेटीएम से कैशबैक कैसे ले ?

पेटीएम वॉलेट से पैसे निकाले (Without KYC)

अगर आपका सवाल यह है की Without KYC पेटीएम वॉलेट से पैसा कैसे निकाले? तो आपको इस बारे मे पहले ही बता देते है की पेटीएम मे कोई भी ऐसा Feature या सेटिंग नहीं है जिसके माध्यम से आप पेटीएम KYC को पूरा करे बिना, पेटीएम वॉलेट के पैसा को अपने बैंक अकाउंट मे Direct Withdraw कर पाये।

लेकिन एक ऐसा तरिका है जिसके बारे मे हम आपको आगे बताएंगे जिसका उपयोग करके आप अपने पेटीएम वॉलेट के पैसे को कैश मे निकाल सकते है।

अगर आपका पेटीएम KYC नहीं हुआ है और आप अपने पेटीएम वॉलेट मे जमा पैसों को निकालना चाहते है तब आप नीचे दिए गए तरीकों को फॉलो करके आप बड़ी ही आसानी के साथ पेटीएम वॉलेट मे जमा राशि को अपने बैंक अकाउंट मे Withdraw कर सकते है –

Step 1. सबसे पहले आपको अपने आस पास के ऐसे दुकान मे चले जाना है बैंक अकाउंट से पैसा निकालने और डालने का कार्य करते हो और साथ मे उसके पास Paytm का Merchant अकाउंट होना चाहिए।

Step 2. दुकानदार से इस बारे मे बात कीजिए की हम आपके QR कोड से पैसा आपके बैंक अकाउंट मे Transfer कर रहे है और वह पैसा हमें कैश चाहिए।

नोट : दुकानदार को इसके बदले 1000 रुपये मे से 10 रुपये Service चार्ज के तौर पर Pay करना होगा।

Step 3. फिर जब दुकानदार तैयारआपके बात से सहमत हो जाए तब उस दुकान के Merchant अकाउंट वाले QR कोड को स्कैन कीजिए और उसके Merchant अकाउंट मे अपने पेटीएम वॉलेट के सभी पैसे को Transfer कर दीजिए।

Step 4. अब उस दुकान वाले से transfer किए हुए पैसों को कैश मे मांगिए और इसके बदले Service चार्ज भी Pay कीजिए।

कुछ इस तरह आप अपने पेटीएम अकाउंट के KYC को पूरा करे बिना ही पेटीएम वॉलेट के पैसे को निकाल सकते है।

FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

अब हम पेटीएम वॉलेट से पैसे निकाले? इससे संबंधित कुछ अक्सर पूछे जाने वाले के बारे मे जानते है –

पेटीएम वॉलेट मे कितने रुपये रख सकते है?

अगर आपके पेटीएम अकाउंट का Mini KYC हुआ है तब आप एक महीने मे 10 हजार रुपये रख सकते है और उतने का ही लेनदेन कर सकते है और अगर आपके पेटीएम अकाउंट का Full KYC हो चुका है तब आप एक महीने मे एक लाख तक रख सकते है।

पेटीएम और पेटीएम वॉलेट मे क्या अंतर है?

पेटीएम एक मोबाइल बैंकिंग App है और पेटीएम वॉलेट पेटीएम का एक डिजिटल बटुआ है जिस पर आप पैसे जमा करके रख सकते है।

क्या Full KYC करे बिना पेटीएम वॉलेट से पैसा निकाल सकते है?

आपको इस बारे मे बता दे की पेटीएम मे कोई भी ऐसा फीचर मौजूद नहीं है जिससे की आप अपने पेटीएम अकाउंट का Full KYC करे बिना पेटीएम वॉलेट से पैसा निकाल पाये लेकिन कुछ तरीकों का उपयोग करके आप अपने पेटीएम वॉलेट के पैसे को निकाल सकते है।

निष्कर्ष

वैसे अगर हम देखे तो पेटीएम वॉलेट से पैसा निकालना काफी ज्यादा आसान है लेकिन इसके बावजूद आज भी बहुत सारे लोगों को पेटीएम वॉलेट से पैसा बैंक अकाउंट मे Withdraw कैसे करे? इस विषय मे कोई भी जानकारी नहीं है। अब हमने इस लेख के जरिए आपके साथ पेटीएम वॉलेट से संबंधित समस्त जानकारी को साझा कर दिया है ।

उम्मीद है की इस लेख मे दी गई जानकारी को पढ़कर आपने पेटीएम वॉलेट से पैसा कैसे निकाला जाता है ? यह जान लिया होगा और आपने इस लेख की मदद से बहुत कुछ नया सिखा होगा, अगर आप सभी के मन मे इस लेख को लेकर या इंटरनेट से संबंधित कोई भी सुझाव है तो उसे नीचे Comment मे लिखकर अवश्य पूछे और इस लेख को Twitter, Facebook पर भी जरूर साझा कीजिए।

2 thoughts on “पेटीएम वॉलेट से पैसे निकाले? (Withdraw कैसे करे)”

  1. Sir mera Paytm kyc hua hai lekin kisi aur number se jo 3g BSNL sim ka hai aur mujhe isse hatakar jio number per karna hai kase hoga

    Reply
    • इसके लिए आपको जिओ वाले नंबर पर भी KYC करना होगा, इसके लिए आप अपने नजदीकी Paytm रिटेलर के पास जाइए।

      Reply

Leave a Comment