Tally Prime क्या है, इसके विशेषताएं – What is Tally prime in Hindi

आजकल अकाउंटेंट कार्यों के लिए Tally Prime काफी ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है, इसीलिए लोग जानना चाहते है कि टैली प्राइम क्या है? वैसे मैं आपको बता दूं कि Tally Prime यह Tally ERP 9 का एक नवीनतम संस्करण (Version) है। इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप अकाउंटेंट से संबंधित तमाम कार्य कर सकते है।

Tally Prime बैंकिंग कार्यों के लिए काफी उपयोगी है, क्योंकि इससे QR Code, E-invoice, E-Way Bill, Multi Printing, Bank Cancellation Update, Oman VAT, e-payment जैसे अनेक कार्य कर सकते है। टैली प्राइम Banking, Accounting, Taxation, Inventory, Payroll और बहुत कुछ मैनेज करने में आपकी मदद करता है। टैली प्राइम के बारे मे जानने से पहले टैली क्या है? यह जरूर जानिए।

इस आर्टिकल में, मैं आपको टैलीप्राइम से जुड़ी कई जानकारीयां दूंगा, जैसे- Tally Prime Kya Hai, Tally Prime Meaning और Tally Prime Definition क्या है। इसी के साथ मैं आपको और भी कई जानकारीयां दूंगा, जैसे- Tally Prime कैसे Use करे, Tally Prime के नए फीचर्स क्या है, Tally ERP 9 Or Tally Prime में क्या अंतर है इत्यादि।

Tally Prime क्या है?

Tally Prime एक इंटीग्रेटेड बिजनेस मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर है, जो कि Tally ERP 9 का एक नया वर्जन है जिसमें काफी नए फिचर्स को डाला गया हैं। इस सॉफ्टवेयर की मदद से एकाउंटिंग और ट्रांजक्शन का काम और भी ज्यादा आसानी से कर सकते है।

टैली प्राइम को बनाने वाली कंपनी का नाम “Tally Solutions Pvt. Ltd” (टैली साल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड) है, जिसने Tally ERP 9 की कमियों एवं खामियों को दूर करते हुए एक बेहतरीन और उपयोगी सॉफ्टवेयर बनाया है। टैलीप्राइम में आपको एक नया User Experience, New Look और कुछ नए व बेहतरीन Features देखने को मिलेंगे।

Tally Prime में आप Accounting, Inventory, Banking, Taxation, Payroll और बहुत कुछ आसानी से मैनेज कर सकते है। इसमें अकाउंटिंग के तमाम झंझटों को कम किया गया हैं। टैली प्राइम सॉफ्टवेयर का इंटरफेस इतना ज्यादा आसान है कि इसे नॉन-आईटी और नॉन-अकाउंटेंट व्यक्ति भी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।

टैलीप्राइम की मदद से किसी भी डिवाइस में, कहीं भी, किसी भी वेब ब्राउज़र से महत्वपूर्ण बिज़नेस रिपोर्ट को सुरक्षित देखा जा सकता है. यह Tally ERP 9 से काफी एडवांस है जिसमें कई फिचर्स मिलते हैं, जैसे- E-invoice, QR Code, Bank Cancellation update, Multi Printing, Oman VAT, E-Way Bill, e-payment इत्यादि।

Tally Prime Meaning in Hindi

Tally Prime में टैली शब्द का मतलब “गणना” है, और प्राइम का मतलब “मुख्य” है। अत: Tally Prime Meaningका मतलब है कि अकाउंटिंग की गणना के लिए एक मुख्य सॉफ्टवेयर।

कई लोग Tally Prime Definition के बारे में पूछते है, तो मैने उन्हे बता टैली की परीभाषा अकाउंटिंग से जुड़ी हुई है। Tally एक क्लाउड आधारित अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर होता है जो व्यवसाय मालिको को अपने वित्त का प्रबंधन करने में मदद करता है। अगर मैं टैलीप्राइम की बात करूं तो यह वित्तीय प्रदर्शन पर रियल-टाइम अपडेट प्रदान करता है।

इसी के साथ टैलीप्राइम एकाउंटिंग, इन्वेंट्री, बैंकिंग, टैक्सेशन,आर्डर प्रोसेसिंग, पेरोल और बहुत कुछ मैनेज करने में आपकी काफी मदद करता है। टैली प्राइम अकाउंटिंग की जटिलताओं को कम करता है, जिससे व्यवसाय के विकास पर ध्यान केंद्रित किया जा सके।

टैलीप्राइम व्यापार मालिकों को वित्तीय रिकोर्ड की महत्वपूर्ण रिपोर्ट प्रदान करता है जिससे निर्णय लेना काफी आसान हो जाता है। कुल मिलाकर टैलीप्राइम बिज़नेस को बढ़ाने में काफी मदद करता है।

Tally Prime Details

कई लोगों ने एक सवाल पूछा है कि Tally Prime को कब लांच किया गया, तो मैं बता दूं कि टैलीप्राइम को 9 नवंबर 2020 को लांच किया गया था। और इसे “Tally Solutions Pvt. Ltd” ने लांच किया है। यह Tally ERP 9 का एक एडवांस न्यू वर्जन है। इसे अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में इंस्टॉल करने के लिए कुछ विशेषताएं होनी चाहिए। जैसे-

  • Operation System (OS) : Microsoft Windows 7 या इससे अधिक एंडवांस वर्जन होना चाहिए।
  • Bit : 64 Bit Edition वाला ऑपरेटिंग सिस्टम।
  • Memory (RAM) : कम से कम 4GBया इससे अधिक।
  • Storage : हार्ड डिस्क, क्लाउड स्टोरेज आदि में 512 MB का न्यूनतम स्थान होना चाहिए।
Father of TallyShyam Sundar Goenka And Bharat Goenka
Tally Established Year1986
Company NameTally Solution Pvt. Ltd.
Head QuarterBengaluru, Karnataka, India
Tally full formTotal Accounting Leading List YearTransactions Allowed in a Linear Line Yard
Tally Prime Launch Date9 Nov. 2020
Tally Prime Old VersionTally ERP 9
Tally Prime Latest VersionRel 2.1
Tally Prime Size42.1 MB
Tally Prime SubsriptionSilver Rental (Rs. 600/month)Silver (Rs. 18,000 on EMI) Gold Rental (Rs. 1,800/Month)Gold (Rs. 54,000 on EMI)
Official WebsiteClick Here
Tally Prime DownloadClick Here

Tally Prime का इतिहास

Tally Solution कंपनी को पहले Perutronics के नाम से जाना जाता था, जिसे 1986 में श्याम सुंदर गोयनका और उनके पुत्र भारत गोयनका ने मिलकर डेवलप किया। श्याम सुंदर गोयनका एक कंपनी के संचालन करते थे, जो कच्चा माल और मशीन के पार्ट्स सप्लाई करते थे।

लेकिन उन्हे अपना बिज़नेस मैनेज करने में काफी प्रोब्लम होती थी, क्योंकि उनके पास कोई सॉफ्टवेयर नही था। इसलिए उन्होने अपने बैटे को ऐसा सॉफ्टवेयर बनाने के लिए कहा। भारत गोयनका ने अपना पहला सॉफ्टवेयर MS-DOS के रूप में लांच किया।

आज के समय में इनके कई सारे सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन लांच हैं।

वर्षमहत्वपूर्ण तथ्य
1988 मेंPeutronics financial Accountant (MS-DOS)नाम को बदलकर Tally कर दिया गया।
1999 मेंकंपनी का नाम बदकर Tally Solutions रखा गया।
2001 मेंइस वर्ष Tally 6.3 लांच किया गया जो Accounting के अलावा Educational version software भी था।
2005 मेंटैली को एडवांस Version 7.2 के रूप में लांच किया गया, जिसमें मुख्य फीचर Value Added Taxation (VAT) था.
2006 मेंइस वर्ष Tally 8.1 संस्करण और Tally 9.0 संस्करण को लांच किया गया जो विभिन्न भाषाओं को सपोर्ट करता था।
2009 मेंइस वर्ष Tally ERP (Enterprise Resource Planning) 9 सॉफ्टवेयर को लांच किया गया, जिससे अकाउंट का कार्य आसान हो गया।
2017 मेंइस वर्ष कंपनी ने बिल्कुल अपडेटेड GST Compliance Software को लांच किया।
2020 मेंटैली सॉलूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा TallyPrimeसॉफ्टवेयर लांच किया गया जो काफी ज्यादा एडवांस है।

Tally Prime के Features क्या हैं

टैली प्राइम के कई सारे फिचर्स हैं, जैसे-

  • Home Screen : इसका होम पेज काफी Interesting है, जिसमें आपको शीर्ष मेनू, गो टू/स्विच टू बटन, गेटवे ऑफ टैली और दाईं ओर बटन मिलेंगे। इनकी मदद से आप विभिन्न लेजर, वाउचर और रिपोर्ट को खोल और खोज सकते है। इसके अलावा भी आपको कई ऑप्शन मिलते है।
  • Data Entry : इस सॉफ्टवेयर में कंपनी बनाने के बाद आप सभी फिचर्स का उपयोग शुरू कर सकते है। और अपने व्यापार का लेनदेन का रिकॉर्ड भी रख सकते है जिसके लिए एडवांस डाटा शीट मिलती है।
  • Navigation : टैली प्राइम को आप व्यापक रूप से एंटर और एस्केप  Key की मदद से नेविगेट कर सकते है।
  • Easy Setup : इसमें आपको अनेक तरह के फीचर्स मिलते है, जिससे आप बहुत ही आसानी से और तेजी से अपना सेटअप तैयार कर सकता है, यानी लेनदेन का रिकॉर्ड बना सकते है।
  • Reports : इसमें आपको सभी रिपोर्ट श्रैणीबद्ध तरीके से मिल जाएगी, ताकि आपको बहुत आसानी से कोई भी रिपोर्ट मिल सके।
  • Sharing Data : टैली प्राइम में डाटा शेयरिंग के लिए आपको अनेक विकल्प मिल जाएंगे, जैसे- ई-मेल, प्रिटेंड फॉर्मेट। इसके अलावा इसमें आपको वेतन पर्ची भजने और पार्टियों का रिमाइंडर लेटर भेजने का भी फिचर मिलता है।
  • Multi-Tasking : इसमें आप बहुत सारे टास्क को एक साथ आसानी से कर सकते है।
  • Data Security : इसमें डाटा सुरक्षित रखने का भी फिचर मिलता है।
  • Online Data Access : टैली प्राइम पर रखा हुआ डाटा आप किसी भी जगह पर किसी भी डिवाइस से ऑनलाइन Access कर सकते है।

इसके अलावा भी टैली प्राइम के और भी कई सारे फीचर्स हैं।

यह भी जानिए : एमएस ऑफिस क्या है ?

Tally Prime का Interface कैसा है

काफी वर्षों से टैलीप्राइम सॉफ्टवेयर का इंटरफेस एक जैसी ही रहा है, लेकिन इस बार Tally Solution कंपनी ने एक नए Look और Interface के साथ टैली प्राइम में बदलाव किया है। इस नए सॉफ्टवेयर में आपको बहुत सारे नए फिचर या ऑप्शन मिल जाएंगे।

नए फिचर की वजह से आप अकाउंटिंग के काम को काफी तेजी से कर सकते है। टैलीप्राइम के नए इंटरफेश में आपको कुछ Colourful Optionsदेखने को मिलेंगे, और User Interface काफी आसान मिलेगा जिसे कोई भी नॉन अकाउंटेंट व्यक्ति भी आसानी से चला सकता है।

  • टैलीप्राइम एक नए लुक में पेश किया गया है।
  • इसमें आपको काफी simple and fresh experience मिलेगा।
  • इसमें काफी Easy Navigation देखने को मिलते है।
  • Tally Prime हमें एक से अधिक Comphrensive Reports की सुविधा देता है।
  • टैलीप्राइस से अकाउंटिंग की स्पीड फास्ट हो जाती है।
  • इसमें Multitask work एक साथ कर सकते है।
  • हमे इसमें Dropdown Menu Support का option भी दिया गया है।

How to Install Tally Prime in Hindi

टैली प्राइम सॉफ्टवेयर को आप बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते है, लेकिन इसे अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में इंस्टॉल करने के लिए आपके डिवाइस में कुछ विशेषताएं होनी चाहिए। मतलब आपका डिवाइस (कंप्यूटर या लैपटॉप) का ऑपरेटिंग सिस्टम Microsoft Windows 7 या इससे एडवांस संस्करण का होना चाहिए।

आपका OS सिस्टम 64-Bit Applicationको सपोर्ट करने वाला होना चाहिए। डिवाइस की RAM 4GB होनी चाहिए, और स्टोरेज कम से कम 512 MB होनी चाहिए। अगर आपके डिवाइस में ये सभी विशेषताएं है तो आप इस सॉफ्टवेयर को आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।

कई लोगों का सवाल है कि Tally Prime Kaise Download Kare, तो इसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फाॅलो करें-

  1. आपको पहले Tally Solutionकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है, और फिर Download बटन पर क्लिक करना है।
  2. क्लिक करने के बाद आपको दुबारा एक Download का बटन मिलेगा, उसे क्लिक करे।
  3. अब फाइल डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
  4. फाइल डाउनलोड हो जाने के बाद, आप उसे अपने डिवाइस में इंस्टॉल कर सकते है।

टैली प्राइम के फायदे क्या हैं

टैली प्राइम को इस्तेमाल करने के अनेक फायदे हैं-

  1. इसका इंटरफेस काफी सरल और उपयोग करने में आसान है।
  2. इसे कही भी और कभी भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  3. इसकी गति और शक्ति काफी ज्यादा है।
  4. Tally Prime में रियल-टाइम प्रोसेसिंग मिलती है।
  5. यह अधिक विश्वसनीय और कुशलता पूर्वक काम करता है।
  6. इसमें आपका डाटा भी बिल्कुल सुरक्षित रहता है।
  7. टैलीप्राइम में मल्टी टास्क को आसानी से कर सकते है।
  8. इसमें आपको पेरोल प्रबंधन की सुविधा मिलती है।
  9. इसका उपयोग बैंकिंग क्षैत्र में प्रबंधन के लिए कर सकते है।
  10. Tally Prime में नेविगेशन काफी आसान मिलता है।
  11. इससे आसानी से बजट को मैनेज किया जा सकता है।
  12. इसमें कर रिटर्न का रिकॉर्ड रखना आसान है।
  13. टैली प्राइम डाटा शेयरिंग के लिए कई विकल्प देता है।
  14. इससे दस्तावेजों को जल्दी से दूरस्थ जगहों पर पहुंचाया जा सकता है।
  15. इसे भविष्य के लिए तैयार किया गया है, जो इस्तेमाल के लिए काफी लचीला है।

टैली प्राइम में New Updates क्या है

टैली प्राइम में बहुत सारे नए अपडेट आए हैं, जैसे-

  1. New Logo and Theme
  2. New User Interface
  3. Go To Option
  4. Fast Speed Work
  5. Change in Shortcut Key
  6. Voucher Window Change
  7. Show Inactive Option
  8. Menu Add Option
  9. New Options in Company Create
  10. F11- Accounting Features, Inventory Features, Statutory Taxationइत्यादि।

Tally ERP 9or Tally Prime Me Kya Antar Hai

जैसा की मैने बताया कि Tally Prime सॉफ्टवेयर Tally ERP 9 का नया एडवांस Version है। तो चलिए मैं आपको इन दोनों वर्जन के बीच के अंतर बताता हूं।

विशेषताएTally ERP 9Tally Prime
लेनदेन का विवरणलंबी प्रक्रियाछोटी प्रक्रिया
मल्टी टास्कसंभवसंभव (Go To का Feature)
आकंडे एकत्रित करनापथ निर्धारित करकेकिसी भी पथ, ड्राइव या दूरस्थ कंपनी से
वाउचर मोडआसान पथ प्रदर्शनचालान के रूप में
कॉपी या पेस्टCtrl+Alt+C Ctrl+Alt+VCtrl+C Ctrl+V
प्रिंटिंग खाली स्थान पर प्रिंटिंग होने से कागज खराब होता था।खाली स्थान हटाने से कागज की बचत होती है।
फिचर्सकम फिचर्सकाफी सारे एडवांस फीचर्स
अकाउंट मैनेजमेंटइसमें अकाउंट बनाने की लंबी प्रक्रिया है।इसमें काफी आसान है, क्योंकि इसमें आपको एक “chart of accounts” का फिचर मिलता है, जिसमें समूह, खाता बही, वाउचर प्रकार, लागत केंद्र आदि शामिल होती हैं.

टैली प्राइम की ख़ास बातें

  1. अगर आप पहले से Tally.ERP9 के यजर है तो आपको केवल टैली प्राइम डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है। और फिर उसी Administrator User ID और Password की मदद से लॉगिन हो सकते है। लेकिन अगर आपका TSS Expire हो गया है तो आपको उसे Renew करना होगा।
  2. आप अपने डाटा को Tally ERP 9 से टैली प्राइम में आसानी से माइग्रेट कर सकते है, हालांकि आप Safety के लिए पहले से अपने डाटा का बैकअप जरूर ले लें।
  3. टैली प्राइम में भी आपको वही रिपोर्ट मिल जाएगी, जो Tally ERP 9 में मिलती है। हालांकि रिपोर्ट को जनरेट करने का तरीका अलग और सरल हो गया है।
  4. आप टैली को डाउनलोड करके उसके Education Mode में प्रैक्टिस कर सकते है।
  5. इसमें आप पुराने वर्जन Tally ERP 9 का भी उपयोग कर सकते है।
  6. टैली प्राइम में काम शुरू करने के लिए आप Company Option पर क्लिक करें, अन्यथा आप F3- Company, Alt+F3 – Select Company, Ctrl+F3 – Shut Company जैसे shortcut key Button की मदत से company से जुड़े ऑप्शन पर जा सकते है।

निष्कर्ष

टैली प्राइम एक अकाउंटिंग का सॉफ्टवेयर है, जो Tally ERP 9 का एक काफी एडवांस नया Version है। इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप अपने अकाउंटिंग के काम को बहुत तेजी से कर सकते है। इसमें आपको अकाउंटिंग का काम करने के लिए अनेक नए फिचर्स मिल जाएंगे। और साथ ही आपको एक Educational Mode भी मिल जाएगा, जिससे आप टैली प्राइम के बारे मे सिख सकते है।

इस आर्टिकल में, मैने आपको टैली प्राइम क्या है, और इसकी विशेषताएं क्या है, के बारे में बताया हैं। इसके अलावा भी मैने आपको टैली प्राइम से जुड़ी कई सारी जानकारीयां हैं, अत: उम्मीद है कि यह सभी जानकारीयां आपके लिए उपयोगी होगी।

Leave a Comment