स्मार्ट टीवी क्या है, इसके फायदे और नुकसान

स्मार्ट टीवी एक ऐसा शब्द जो इन दिनों काफी सुनने को मिलता है क्योंकि जमाना बदल रहा है पहले फोन चलता था अब स्मार्टफोन चलता है और कुछ उसी तरह पहले टीवी चलता था और आज भी चल रहा है लेकीन इसके इसके साथ इन दिनों स्मार्टटीवी भी इन दिनों लोगों को काफी पसंद आ रहा है लेकीन काफी सारे लोग ऐसे है जिन्हे स्मार्ट टीवी क्या है? यह पता नहीं है।

जिस तरह फोन का स्मार्ट Version स्मार्टफोन है जिसमे हम सिर्फ Calling, SMS ही नहीं कर सकते बल्कि इसमे काफी सारे PC वाले भी कार्य कर सकते है कुछ उसी टीवी का एक स्मार्ट Version स्मार्ट टीवी है जिसमे हम न सिर्फ टीवी चैनल को देख सकते है बल्कि इस टीवी से हम अपने स्मार्टफोन को भी Connect कर सकते है, इंटरनेट का उपयोग कर सकते है और भी कई सारे कार्य कर सकते है।

कहने का मतलब यह है की यह भी एक तरह का भी टीवी ही है लेकीन इसके साथ साथ यह स्मार्ट भी है जो की सिर्फ एक ही नहीं बल्कि अनेक कार्य कर सकता है उम्मीद है की आपने स्मार्टटीवी को एक निम्नस्तर पर समझ लिया होगा लेकीन अभी भी हमें स्मार्ट टीवी को समझना और जानना बाकी है क्योंकि आज के समय मे सामान्य टीवी के स्थान पर स्मार्ट टीवी का ही उपयोग किया जाता है।

जिसमे की कई सारी सुविधाये मिलती है जिन्हे हम तभी समझ सकते है जब हमें स्मार्टटीवी के बारे मे विस्तार से जानकारी होगी, तो फिर और अधिक देरी न करते हुए स्मार्ट टीवी क्या होता है, स्मार्ट टीवी के फायदे और नुकसान एवं इससे संबंधित समस्त जानकारीयो को विस्तार से जानना शुरू करते है।

स्मार्ट टीवी क्या है – What is Smart TV in Hindi

स्मार्ट टीवी एक प्रकार का टेलिविजन है जो की इंटरनेट और वेब 2.0 के Features के साथ Integrated आता है, जिसे की Connected TV के भी नाम से जाना जाता है इसमे हम सामान्य टीवी की तरह ही टीवी चैनल मे आने वाले कार्यक्रमों को तो देख ही सकते है लेकीन इसमे साथ ही साथ इंटरनेट की मदद से अलग अलग Videos, Music को Stream कर सकते है, इनमे हम कई तरह के Application भी इंस्टॉल कर सकते है और उन्हे उपयोग कर सकते है।

यह एक प्रकार का Traditional TV ही है लेकीन इसमे स्मार्टफोन के कई सारे Features को Integrate कर दिया गया है जिस वजह से एक स्तर तक यह स्मार्टफोन के जैसा ही कार्य करने मे सक्षम होता है, इन स्मार्टटीवी को विकसित करते समय इनमे बिल्कुल स्मार्टफोन की तरह ही Processor, Ram, Rom इत्यादि को Integrate किया जाता है।

इनके लिए खास तौर पर Operating System विकसित किया गया है जैसे Web OS, Android TV OS, Tizen OS इत्यादि जो की इन टीवी पर Run होता है और यहीं इनका मुख्य सॉफ्टवेयर होता है, जिसके द्वारा ही एक उपयोगकर्ता स्मार्टटीवी से Interact कर पाता है, इनमे विभिन्न तरह के Connectivity विकल्प जैसे Bluetooth, WIFI, USB, HDMI, Chromecast, 3.5mm Jack इत्यादि मौजूद होते है जिनकी मदद से उपयोगकर्ता अपने स्मार्ट टीवी से अलग अलग डिवाइसेस को Connect कर सकता है।

Android टीवी क्या है?

Android टीवी भी एक तरह का स्मार्ट टीवी ही होता है लेकीन इसमे खासकर Android के TV OS को Integrate किया जाता है जिसकी वजह से हमें इसमे काफी सारे ऐसे Feature मिल जाते है जो की एक Android स्मार्टफोन मे मौजूद होता है, इसमे Google Assistant मे भी मिलता है एवं इसका यूजर इंटरफेस यानि UI काफी अधिक Smooth होता है और जाना पहचाना लगता है क्योंकि इसके OS को Android OS की तरह ही डिजाइन किया गया है।

स्मार्ट टीवी का इतिहास (History)

वर्तमान मे स्मार्ट टीवी हमें लगभग सभी घरों मे दिखने को मिल जाते है और आज के समय मे काफी सारे लोगों के लिए स्मार्ट टीवी भी काफी नया Generation है लेकीन इसकी शुरुआत काफी वर्ष पहले ही हो चुकी थी, सन 1980 के दशक मे दुनिया का पहला स्मार्ट टीवी जापान मे Introduce किया गया था, जिस समय भारत मे टीवी होना ही काफी बड़ी बात थी।

लेकीन इस दशक मे स्मार्ट टीवी को इतनी लोकप्रियता नहीं मिल पाई क्योंकि उस समय तकनिके इतनी विकसित और Common नहीं हुआ था जिसके बाद जैसे जैसे तकनिके आगे बढ़ती गई उसी तरह स्मार्ट टीवी मे और भी काफी सुधार कीये गए और बड़ी बड़ी Smartphone कंपनीयो ने भी खुद का स्मार्ट टीवी भी बनाना शुरू किया और आज का समय ऐसा की किसी घर मे स्मार्ट टीवी होना आम बात है।

स्मार्ट टीवी की विशेषताएं (Features)

आज के समय मे आने वाले स्मार्ट टीवी काफी Advance हो चुके है, एक स्मार्ट टीवी मे कई सारे Features मौजूद होते है जैसे :-

  • Internet – आजकल आने वाले स्मार्ट टीवी मे इंटरनेट की सुविधा मिल जाती है जिसकी मदद से हम अपने स्मार्ट टीवी को इंटरनेट से जोड़ सकते है और टीवी मे इंटरनेट का मजा ले सकते है।
  • Chromecast – हर एक स्मार्ट टीवी मे Chromecast का Feature मौजूद होता है जिसके तहत हम अपने स्मार्टफोन मे प्रदर्शित हो रहे स्क्रीन को स्मार्ट टीवी मे देख सकते है।
  • OTT Platform – स्मार्ट टीवी मे हम विभिन्न तरह के OTT Platform जैसे Netflix, Amazon prime video इत्यादि को Access कर सकते है और उनमे मौजूद किसी भी Web Series, Movie को देख सकते है।
  • YouTube – स्मार्ट टीवी पर हम यूट्यूब को भी Access कर सकते है और टीवी पर यूट्यूब के किसी भी वीडियो को देख सकते है।
  • Music – गाने सुनना किसको पसंद नहीं है, स्मार्ट टीवी मे फिल्मे देखने के साथ साथ गाने भी सुन सकते है हम अपने स्मार्ट टीवी पर सीधे Spotify जैसे कई सारे प्लेटफॉर्म को Access करके कई सारे गानों को सुन सकते है।
  • Gaming – स्मार्टफोन पर तो गेम खेल ही सकते है लेकीन अब हमें स्मार्ट टीवी पर भी ऐसे Features मिलते है जिसकी सहायता से हम काफी सारे Games को आराम से खेल सकये है।

ये कुछ Basic Features है स्मार्ट टीवी का, जो की अभी के समय मे आने वाले स्मार्ट टीवी मे होता ही है।

स्मार्ट टीवी और Non स्मार्ट टीवी मे क्या अंतर है?

वैसे तो हमने स्मार्ट टीवी के बारे मे काफी कुछ जान लिया लेकीन अब आता है Non स्मार्ट टीवी, ये ऐसे टीवी होते है जिसमे की न ही इंटरनेट की सुविधा होती है और न ही इसमे किसी भी प्रकार के Smart Function मौजूद होते है। स्मार्ट टीवी और Non स्मार्ट टीवी इन दोनों मे ही काफी सारे अंतर होते है जिन सभी को मैंने नीचे Mention किया हुआ है :-

Smart TVNon Smart TV
इसमे विशेष तरह के Connectivity जैसे WIFI, Bluetooth इत्यादि की सुविधा मिलती है। इसमे सामान्य USB Connectivity की सुविधा मिलती है जिससे हम सामान्य तरह के Task Perform कर सकते है।
इस तरह के टीवी मे उपयोगकर्ता इंटरनेट का उपयोग कर सकता है। इस तरह के टीवी मे उपयोगकर्ता इंटरनेट का उपयोग नहीं कर सकता है।
स्मार्ट टीवी नॉन स्मार्ट टीवी के मुकाबले महंगा होता है। नॉन स्मार्ट टीवी स्मार्ट टीवी के मुकाबले सस्ता होता है।
स्मार्ट टीवी मे हम OTT Platform को Access करके उनका उपयोग कर सकते है। नॉन स्मार्ट टीवी मे हम OTT Platform को Access नहीं कर सकते है।
स्मार्ट टीवी मे उपयोगकर्ता कई सारे गेम को खेल सकता है। इस तरह के टीवी मे हम Gaming नहीं कर सकते है।

स्मार्ट टीवी की कुछ कमिया या Disadvantages

अगर हम देखे तो स्मार्ट टीवी भी काफी Advance हो चुका है लेकीन इसके बावजूद भी इसमे कई कमिया है जो की निम्नलिखित है :-

  • स्मार्ट टीवी की कीमत अधिक होती है जिसकी वजह से इसे हर कोई afford नहीं कर सकता है।
  • स्मार्ट टीवी मे मौजूद Features सीमित होता है, एक अच्छे स्तर पर इसमे Features नहीं होते है।
  • स्मार्ट टीवी का Processing Power कम होता है जिसकी वजह से यह उच्च स्तर के Application को Run नहीं कर पाता है।
  • स्मार्ट टीवी इतना अधिक Advance होने के बाद भी इसमे Operating System यानि System Software को Update करने की सुविधा मौजूद नहीं होती है।

FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

Android TV और स्मार्ट टीवी मे क्या अंतर है?

Android TV भी एक तरह का स्मार्ट टीवी है लेकीन इसके सिस्टम मे Android TV OS Installed रहता है जिस वजह से ही इसे एंड्रॉयड टीवी भी कहा जाता है, और स्मार्ट टीवी भी एक तरह का टीवी है बिल्कुल एंड्रॉयड टीवी की ही तरह ही लेकीन इसमे एंड्रॉयड टीवी OS installed न होकर और कोई सा भी टीवी OS Installed रह सकता है।

स्मार्ट टीवी और नॉन स्मार्ट टीवी मे कौन सा अच्छा है?

Features के मामले मे स्मार्ट टीवी नॉन स्मार्ट टीवी से कई गुणा बेहतर है और कीमत के मामले मे नॉन स्मार्ट टीवी बेहतर है।

दुनिया का पहला स्मार्ट टीवी कहा बनाया गया था?

दुनिया का पहला स्मार्ट टीवी पहली बार जापान मे बनाया गया था।

निष्कर्ष

स्मार्ट टीवी ही अब टेलिविज़न का भविष्य और वर्तमान दोनों है, धीरे धीरे अब स्मार्ट टीवी मे स्मार्टफोन के Features को Integrate किया जा रहा है ताकि उपयोगकर्ता को अब टीवी मे भी मनोरंजन का एक अच्छा अनुभव मिल सके। अब मैंने आप सभी प्रिय पाठकों के साथ स्मार्ट टीवी से संबंधित समस्त जानकारी को विस्तार पूर्ण रूप से साझा कर दिया है जो की आप सभी के लिए काफी Valuable रहा होगा।

उम्मीद है की आज के इस आर्टिकल के जरिए आप सभी ने इस बारे मे जान लिया होगा की स्मार्ट टीवी क्या है (What is Smart TV in Hindi), अगर आप सभी के मन मे अभी भी स्मार्ट टीवी से जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल रह गया है या कोई सुझाव देना चाहते है तब उसे नीचे Comment मे बेहिचक लिख दीजिए और इस आर्टिकल को जरूर Facebook, Twitter इत्यादि पर भी शेयर कीजिएगा।

Leave a Comment