वर्तमान समय मे अलग अलग टेलीकॉम कंपनी के सिम कार्ड उपलब्ध है जिसमे से हम सभी भी अपने जरूरत अनुसार अलग अलग कंपनी का सिम कार्ड इस्तेमाल करते है लेकिन कभी कभी एक सिम कंपनी से अपने सिम को किसी दूसरी कंपनी के सिम को पोर्ट करवाने की जरूरत पड़ जाती है जिसके लिए हमे घर बैठे कोई भी सिम पोर्ट कैसे करे? इस विषय मे जानकारी होनी चाहिये तभी हम सिम कार्ड को पोर्ट करा पाएंगे।
अक्सर ऐसे काफी सारे लोग है जो की जब किसी सिम कार्ड कंपनी की सर्विस से परेशान हो जाते है तब वे किसी दूसरी कंपनी का नया सिम कार्ड ले लेते है जो की सही नहीं है क्योंकि ऐसा करने से जो हमारा पुराना सिम कार्ड अलग अलग जगहों पर फैला हुआ है उस सिम कार्ड का इस्तेमाल करना हम बंद कर देंगे जिससे नुकसान हमारा ही होगा ऐसी स्तिथि मे काम आता है सिम कार्ड को पोर्ट करवाना।
क्योंकि जब हम अपने सिम कार्ड को किसी दूसरी कंपनी के सिम कार्ड मे पोर्ट करवाते है तब हमारा मोबाइल नंबर तो वहीं रहता है बस सिम कार्ड की कंपनी बदल जाता है जैसे आपका सिम कार्ड एयरटेल का है और जिओ मे पोर्ट करवा रहे है तब मोबाइल नंबर वहीं रहेगा बस एयरटेल की जगह वह जिओ का हो जाएगा जो की सिम कार्ड को पोर्ट करवाने का काफी बड़ा फायदा है।
तो ऐसे मे अगर आप भी Sim Card Port Kaise Kare? यह जानने मे रुचि रखते है तब आज का यह लेख आप ही के लिए है जिसमे मैं आप सभी को सिम कार्ड को पोर्ट करने से जुड़ी समस्त जानकारी एक एक कर बताने वाला हूँ।
क्या घर बैठे सिम कार्ड पोर्ट किया जा सकता है?
आप सभी को हम साफ साफ यह बता दे की हम खुद से किसी भी सिम कार्ड को घर बैठे पोर्ट नहीं कर सकते है क्योंकि सिम कार्ड को पोर्ट को सिर्फ टेलीकॉम कंपनी के Executive और रिटेलर ही कर सकते है बल्कि हम घर बैठे अपने किसी कंपनी के सिम कार्ड को पोर्ट करवा सकते है जिसके लिए हमें किसी भी तरह का कोई चार्ज भी नहीं लिया जाता है।
इसके अलावा आप किसी भी मोबाइल शॉप मे जाकर अपने किसी भी कंपनी के सिम कार्ड को किसी दूसरी कंपनी के सिम कार्ड मे बड़ी ही आसानी से पोर्ट करवा सकते है और अगर आप Step By Step सिम कार्ड को पोर्ट करवाना सीखना चाहते है तब आगे पढिए।
सिम पोर्ट कैसे करे?
अगर आपके पास किसी एक कंपनी का सिम कार्ड मौजूद है और आप उसके खराब सर्विस या फिर किसी दूसरे कारण से उसे किसी अन्य टेलीकॉम कंपनी के सिम कार्ड मे बदलवाना चाहते है तब ऐसे मे उसे हम बड़ी ही आसानी से करवा सकते है इस दौरान जो आपका पुराना सिम कार्ड होगा वह किसी नए सिम कार्ड मे उसी नंबर के साथ Sift हो जाएगा।
अर्थात आपके मोबाइल नंबर मे किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं कीया जाएगा बस जो पुराना सिम कार्ड होगा उसे आप जिस कंपनी मे पोर्ट करवा रहे है उसी कंपनी के नए सिम कार्ड मे बदल जाएगा। अब आपको यह बता दे की अगर आप सिम कार्ड को पोर्ट करवाना चाहते है तब इसके कुल दो तरीके है जिसकी सहायता से आप अपने सिम कार्ड को पोर्ट करवा सकते है तो पहले तरीके को जान लेते है –
1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल मे मैसेज वाले ऐप को ओपन कीजिए और 1900 इस मोबाइल नंबर पर एक नया मैसेज Type कीजिए।
2. इस मैसेज मे आपको करना कुछ नहीं है बस आपको बड़े अक्षरों मे PORT लिखना है और एक Space देकर अपने उस मोबाइल नंबर को लिखिए जिसको आप पोर्ट करवाना चाहते है जैसे PORT 6267857869 कुछ इस तरह।
3. अब उस मैसेज को 1900 वाले नंबर पर भेज दीजिए जिसके बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज आ जाएगा जिसमे की एक UPC कोड लिखा रहेगा उसे नोट कर ले।
4. उसके बाद आप जिस भी टेलीकॉम कंपनी के सिम कार्ड मे पोर्ट करवाना चाहते है उसके किसी नजदीकी स्टोर चले जाइए या फिर आप अपने आस पास के किसी मोबाइल दुकान मे भी जा सकते है।
5. अब उस दुकान या स्टोर वाले से सिम कार्ड को पोर्ट करने के लिए कहना है जिसके बाद वह आपसे आपका UPC कोड और Address प्रूफ के तौर आधार कार्ड जैसा कोई दस्तावेज मांगेगा जिसे दे दीजिए।
6. जिसके बाद सामने वाला व्यक्ति आपके मोबाइल नंबर को सफलतापूर्वक किसी दूसरे कंपनी के सिम कार्ड मे पोर्ट कर देगा जिसके लिए आपको कुछ Charges भी मांग सकते है उसे दीजिए।
7. अब आपका सिम कार्ड पूरी तरह से पोर्ट होने मे कम से कम 7 दिनों का समय लग सकता है इसे लिए इंतजार कीजिएगा।
घर बैठे सिम पोर्ट कैसे करे (Airtel, Jio, BSNL, VI)
अगर आप Ghar Baithe Sim Card Port Kaise Kare? यह जानना चाहते है या अगर आप किसी भी सिम कार्ड को अगर आप कहीं पर जाए बिना ही घर बैठे पोर्ट करवाना चाहते है तब इसका भी एक तरीका है जिसकी सहायता से आप अपने सिम कार्ड को अपने घर पर ही बैठकर पोर्ट करवा सकते है क्योंकि अलग अलग टेलीकॉम कंपनी यह सुविधा अपने उपयोगकर्ताओ को दे रही है।
इस वजह से आप किसी भी कंपनी के सिम कार्ड मे अपने सिम को पोर्ट करवाने की सोच रहे हो आप उसे घर बैठे करवा सकते है, जिसके लिए नीचे गए जानकारी को अपनाइए –
1. सबसे पहले आप उस टेलीकॉम कंपनी की वेबसाइट पर जाए जिस कंपनी के सिम कार्ड मे आप अपने सिम को पोर्ट करवाना चाहते है जैसे मुझे एयरटेल मे पोर्ट करवाना है तब मैं एयरटेल की मुख्य वेबसाइट पर जाऊंगा।
2. अब आपको उसकी वेबसाइट मे पोर्ट सिम के विकल्प को ढूँढना है जैसे मैं एयरटेल की वेबसाइट पर हूँ तब मैं सबसे पहले तीन लाइन के विकल्प पर क्लिक करूंगा उसके बाद Prepaid और Postpaid का विकल्प मिलेगा
जिसमे मुझे अपने Prepaid सिम को Prepaid मे पोर्ट करवाना है तब मैं Prepaid पर क्लिक करूंगा उसके बाद कुछ विकल्प मिलेंगे जिसमे से Port To Airtel Prepaid वाले विकल्प पर क्लिक करूंगा।
3. जिसके बाद आपको सबसे पहले Plan का चयन करना है उसके बाद अपना नाम, पता (Address) और मोबाइल नंबर दर्ज कर दीजिए उसके बाद आपको Submit कर देना है।
4. Submit करने के बाद आपको Success का एक पेज ओपन हो जाएगा उसमे कितने समय के भीतर टेलीकॉम कंपनी का Executive आप तक पहुंचेगा उसकी जानकारी भी लिखी होगी।
5. उस समय के अंतर्गत आपको टेलीकॉम कंपनी का Executive कॉल करके और आपसे पूछेगा की आप अपना सिम पोर्ट करवाना चाहते है की नहीं और अगर हाँ कहेंगे तो वे आपके दिए गए पते पर आकार आपका सिम सफलतापूर्वक घर बैठे पोर्ट कर देंगे।
6. पोर्ट करने हेतु वे आपसे आपका आधार कार्ड/वोटर आइडी/पासपोर्ट जैसे कोई Address Proof और ID Proof मांग सकते है तो इनमे से कोई दस्तावेज अपने पास जरूर रख ले। कुछ इस तरह आप बड़ी ही आसानी से कर बैठे अपना सिम कार्ड पोर्ट करवा सकते है।
निष्कर्ष
आपका सिम कार्ड किसी भी कंपनी का हो और उसे आप किसी भी कंपनी के सिम मे पोर्ट करवाना चाहते है उसे आप बड़ी ही आसानी से बताए गए तरीकों को अपनाकर पोर्ट करवा सकते है जिसके लिए आपको किसी को भी कोई पैसे देने की आवश्यकता नहीं है बस आपको हो सकता है तो रिचार्ज का बिल Pay करना पड़ेगा, तो कुछ इस तरह हमने आपके साथ Airtel, Jio, VI सिम पोर्ट कैसे करते है? इससे जुड़ी समस्त जानकारी को साझा कर दिया है।
उम्मीद है की आज का यह मेरे द्वारा लिखा गया लेख आप सभी पाठको के लिए काफी उपयोगी रहा होगा जिसके जरिए आप सिम कार्ड पोर्ट करना सिख लिया होगा और आपको सिम कार्ड पोर्ट करने से Related अपने समस्त सवालों के जवाब भी मिल गए होंगे और कोई सवाल या सुझाव छूट भी गया है तो उसे बिना किसी हिचकिचाहट के नीचे Comment मे Type कर दीजिए।