हम सभी आज मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते ही है जिसमे मौजूद फोटोज, वीडियोज हमारे बेहद कीमती होते है क्योंकि वे एक तरह की Moments होते है जिसे की हम कैमरे मे कैद कर लेते है ऐसे कई फोटोज या वीडियोज इस तरह के भी होते है जो हमारे लिए बेहद खास होते है जिसे हम छुपा कर रखना चाहते है जिस वजह से फोटो या वीडियो कैसे छुपाये? इस बारे मे अक्सर जानकारी इकट्ठा करते रहते है।
इस लेख मे हम यही जानकारी साझा करने वाले है की किस तरह से आप अपने समस्त जरूरी फोटोज या वीडियोज को छुपा सकते है जिसे आपके बजाय कोई भी नहीं Access कर पाएगा भले ही आपका मोबाइल किसी दूसरे के हाथों मे क्यों ही न चला जाए। मोबाइल मे ऐसा कोई भी Feature मौजूद नहीं होता है जिससे हम मोबाइल के किसी फोटोज या वीडियोज को Hide कर पाए।
लेकिन हाँ हम कुछ विशेष तरीकों को अपनाकर मोबाइल मे मौजूद अपने महत्वपूर्ण फोटोज या वीडियोज को काफी सुरक्षित रूप से छुपा सकते है जिसे Owner के अलावा किसी दूसरे द्वारा Access करना लगभग नामुमकिन होता है, बाकी हम सब अपने पर्सनल फोटोज या वीडियोज की अहमियत को खुद ही जानते है की अगर वह गलत हाथों मे चला जाता है तो कितनी बड़ी परेशानी हो सकती है तो चलिए मोबाइल मे फोटो या वीडियो कैसे छुपाये? यह जानना शुरू करते है।
फोटो या वीडियो कैसे छुपाये?
वर्तमान समय मे अगर हमारे मोबाइल फोन मे किसी भी तरह का कोई फोटो या वीडियो है जिसे की हम मोबाइल के गैलेरी या फाइल मे खुलेआम नहीं दिखाना चाहते है और उसे मोबाइल मे ही खुफिया तरीके से छुपाकर रखना चाहते है तब इसके लिए कई ऐसे तरीके है जिससे की आप अपने मोबाइल मे ही फोटोज और वीडियोज को इस तरह छुपा सकते है जिसे Owner के सिवाय को नहीं Access कर सकता है
यहाँ तक अगर Owner खुद ही पासवर्ड इत्यादि को भूल जाता है तब ऐसी स्तिथि मे वह खुद अपने फोटो या वीडियोज को देख नहीं पाएगा, आपकी जानकारी के लिए बता दे की मोबाइल मे फोटोज या वीडियोज को छुपाने का कोई एक तरीका नहीं है बल्कि इसके अनेक तरीके है जिसमे से मुख्य तरीके जिसकी मदद से आप फोटोज या वीडियोज को अपने मोबाइल मे High Security के साथ छुपा सकते है नीचे बतलाया है –
1. ऐप लॉक ऐप मे फोटो या वीडियोज छुपाये
प्ले स्टोर पर ऐसे कई सारे ऐप्स मौजूद है जिसकी सहायता से हम अपने मोबाइल मे मौजूद ऐप्स मे लॉक लगा सकते है उसी मे से App Lock नामक ऐप भी है इसकी सहायता से हम वैसे मोबाइल मे मौजूद ऐप्स मे लॉक तो लगा ही सकते है इसके अलावा मोबाइल मे मौजूद फोटोज एवं वीडियोज को छुपा भी सकते है जो फोटोज और वीडियोज मोबाइल से पूरी तरह से Hide हो जाएगा जिसे सिर्फ आप इस ऐप की सहायता से देख पाएंगे।
निम्नलिखित Steps को ध्यानपूर्वक अपनाकर आप भी App Lock ऐप की सहायता से अपने मोबाइल के फोटोज वीडियोज को छुपा सकते है –
1. सबसे पहले प्ले स्टोर मे जाकर App Lock नामक ऐप को अपने मोबाइल मे इंस्टॉल कीजिए या फिर आप इस लिंक पर क्लिक करके भी इंस्टॉल कर सकते है।
2. ऐप इंस्टॉल हो जाने के बाद उसे ओपन कर लीजिए जिसके बाद सर्वप्रथम एक Pattern लॉक सेट करने का विकल्प आ जाएगा जिसमे एक Pattern लॉक सेट कीजिए।
3. उसके बाद ऐप ओपन हो जाएगा जिसमे Agree And Start का पॉपअप दिखाई देगा जिसमे से Agree And Start वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।
4. जिसके बाद ऐप पूरी तरह से ओपन हो जाएगा जहां पर Vault का एक विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक कर दीजिए जिसके बाद Permission को Allow कर दीजिए।
5. उसके बाद आप Vault मे पहुँच जाएंगे जिसमे फोटोज, वीडियोज, ऑडीयो इत्यादि का विकल्प मिलेगा, अब अगर आप मोबाइल फोटोज को छुपाना चाहते है तब Photo वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए इसी तरह आप जिस भी चीज को अपने मोबाइल मे छुपाना चाहते है उस पर क्लिक कीजिए।
6. अब नीचे कोने मे प्लस का आइकान मिलेगा जिस पर क्लिक कर दीजिए, जिसके बाद आपके मोबाइल मे मौजूद समस्त फोटो या वीडियोज दिखाई देने लगेंगे उनमे से आप जिस जिस को छुपाना चाहते है उन सबको सिलेक्ट कीजिए।
7. सिलेक्ट करने के बाद नीचे कोने मे लॉक का आइकान मिलेगा जिस पर क्लिक कर दीजिए, जिसके बाद एक पॉपअप आ जाएगा जिसमे Confirm वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।
8. जिसके बाद कुछ प्रोसेस होने लगेगा और फिर सफलतापूर्वक आपका फोटो या वीडियो मोबाइल के Gallery, Files सभी से से Hide हो जाएगा।
9. उस फोटो या वीडियो को आप इसी App Lock के Vault वाले विकल्प मे जाकर Access कर सकते है, जिसके लिए लॉक को दर्ज करना पड़ेगा एवं इसके बारे मे सिर्फ आपको ही पता रहेगा।
2. कैलकुलेटर मे फोटोज वीडियोज छुपाये
कैलकुलेटर एक Default ऐप है जो की सभी तरह के स्मार्टफोन के सिस्टम मे पहले से मौजूद होता ही है जिसके बारे मे हम सभी को पता ही है लेकिन एक ऐसा भी तरीका मौजूद है जिसकी सहायता से हम फोटोज वीडियोज को मोबाइल के गैलरी, फाइल इत्यादि से छुपाकर कैलकुलेटर ऐप मे रख सकते है, जिसमे की पासवर्ड लॉक अलग से लगा होगा जो की फोटोज वीडियोज कओ और अधिक सुरक्षा प्रदान करता है।
कैलकुलेटर मे फोटोज वीडियोज छुपे होने की वजह से किसी के लिए उसको ढूँढ पाना काफी कठिन होगा, कैलकुलेटर मे मोबाइल के फोटोज वीडियोज को छुपाने के लिए नीचे बताए गए Steps को अपनाइए –
1. सर्वप्रथम प्ले स्टोर पर जाकर Calculator Hide Photo Video नामक ऐप को अपने मोबाइल फोन पर इंस्टॉल कर लीजिए।
2. जैसे ही ऐप सफलतापूर्वक मोबाइल मे इंस्टॉल हो जाता है उसके बाद उस ऐप को अपने मोबाइल फोन मे ओपन कर लीजिए।
3. उसके बाद आपको सबसे पहले भाषा सिलेक्ट कर लेनी है, जिसके बाद नया पेज आ जाएगा जहां Next पर क्लिक कर कर के Get Started वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।
4. जिसके बाद Create New Password का पेज आ जाएगा जहां पर कैलकुलेटर जैसे दिखाई दे रहे Interface मे एक पासवर्ड सेट कर लीजिए और उसे दोबारा लिखकर Confirm भी कर लीजिए।
5. उसके बाद सुरक्षा के लिए Security Question भी Add कर लीजिए अन्यथा Skip कीजिए, जिसके बाद यह ऐप पूरी तरह से खुल जाएगा जहां फोटोज, वीडियोज इत्यादि का विकल्प मिलेगा।
6. अब आप फोटोज वीडियोज जो भी आप अपने मोबाइल मे छुपाना चाहते है उसके विकल्प पर क्लिक कर दीजिए जिसके तुरंत बाद यह ऐप अनुमतिया मांगेगा जिसे दे दीजिए।
7. उसके बाद प्लस का एक आइकान मिलेगा जिस पर की क्लिक कर दीजिए और उसके बाद पॉपअप आ जाएगा जिसमे Gallery पर क्लिक कर दीजिए।
8. अब आप अपने मोबाइल के गैलरी मे पहुँच जाएंगे जहां पर आप उन फोटोज या वीडियोज को सिलेक्ट कीजिए जिसे की आप छुपाना चाहते है।
9. सिलेक्ट करने के बाद नीचे दिखाई दे रहे Hide वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए जिसके बाद प्रोसेस होने लगेगा और उसके कुछ ही समय बाद सफलतापूर्वक आपका फोटो या वीडियो इसके अंदर छुप जाएगा जिसे केवल आप ही Access कर पाएंगे।
- मोबाइल में मैसेज सेटिंग कैसे करे ?
- मोबाईल को हिन्दी भाषा मे कैसे सेट करे ?
- मोबाईल से कोई भी App कैसे डिलीट करे ?
3. फाइल बना बनाकर फोटोज वीडियोज को छुपाये
Mobile Me Gallery Ke Photos Video Kaise Chhupaye? इसका एक खुफिया तरीका भी है जिसके बारे मे काफी कम लोगों को पता होता है यह एक ऐसा तरीका है जिसके बारे मे शायद ही किसी को पता होगा क्योंकि इसमे हम न ही किसी थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करते है और न किसी सेटिंग की सहायता लेते है, इसमे हम किसी भी तरह का कोई लॉक नहीं भी लगाएंगे तब भी किसी के लिए छुपाये हुए फोटोज वीडियोज को ढूंढ पाना काफी मुश्किल होता है।
इसमे हम एक ही फ़ोल्डर के अंदर अलग अलग फ़ोल्डर्स बनाकर फोटोज वीडियोज या किसी अन्य सामग्री को छुपाते है जिससे उसे कोई ढूंढ नहीं सकता है एवं वह सामग्री गैलरी या किसी अन्य ऐप मे भी दिखाई नहीं देता है, फ़ोल्डर बना बनाकर फोटोज वीडियोज को छुपाने के लिए नीचे दिए गए Steps को फॉलो कीजिए –
1. सबसे पहले अपने मोबाइल के फाइल मैनेजर या My Files को ओपन कर लीजिए यह हर एक मोबाइल मे मौजूद रहता है।
2. अब आप वहाँ पर अपने मोबाइल के आंतरिक स्टोरेज मे जाइए, जिसके बाद आपके सामने कई सारे फ़ोल्डर आ जाएंगे जहां पर आपको कुछ करना नहीं है बस तीन बिन्दु वाले विकल्प पर क्लिक करके Create a New Folder पर क्लिक कीजिए।
3. अब Androido नाम से एक नया फ़ोल्डर बना लीजिए और बनाने के बाद उस पर क्लिक कीजिए और फिर वहाँ पर आपको 10 नए फ़ोल्डर बनाने है।
4. उन सभी 10 फ़ोल्डर के नाम कुछ इस तरह रखे जिसे देखने पर लोगों लगे की यह System Folder है जो की मोबाइल मे default रूप से पहले से मौजूद होता है।
5. जैसे आप कुछ इस तरह का नाम रख सकते है Myjio.message, Android.mobile, इत्यादि आप इसी तरह के अलग अलग दस फ़ोल्डर उस Androido फ़ोल्डर के अंदर बना लीजिए।
6. उसके बाद 8वे नंबर के फ़ोल्डर पर क्लिक करके उसे ओपन कीजिए और उस पर एक बना लीजिए जिसका नाम A या B या कुछ भी रख सकते है बस एक अक्षर का होना चाहिये।
7. जिसके बाद उस फ़ोल्डर पर क्लिक करके उसे ओपन कर लीजिए और फिर वहाँ पर भी सेम उसी नाम से जिस नाम से वह फ़ोल्डर है, एक नया फ़ोल्डर बनाइये और उसे ओपन करते जाइए और सेम एक नाम से फ़ोल्डर बनाते जाइए।
8. कुछ इसी तरह से आप कुल 8 से 9 फ़ोल्डर बना लीजिए, जिससे की अगर कोई यहाँ तक पहुँच भी जाएगा तब भी उसे लगेगा की फ़ोल्डर खराब है वह ओपन ही नहीं हो रहा है।
9. उसके बाद सबसे अंतिम फ़ोल्डर के अंदर आप जिस भी फोटोज वीडियोज को छुपाना चाहते है उसे वह पर स्टोर करके रखिए।
10. इसके बारे मे सिर्फ आपको ही पता होगा, यहाँ पर आप जिस फोटोज वीडियोज को स्टोर करेंगे वह गैलरी मे दिखाई नहीं देगा बल्कि उसे देखने के लिए यहाँ तक पहुंचना होगा जिस तक शायद कोई पहुँच पाएगा।
निष्कर्ष
मोबाइल आज के समय मे एक ऐसा उपकरण है जो की हम सभी के पास होता है ऐसे मे यह काफी सामान्य बात है की हमारा मोबाइल कभी किसी गलत हाथों मे चला जाए, तब अगर हमने अपने पर्सनल फोटोज वीडियोज को छुपाकर नहीं रखा है तब हमें परेशानी हो सकती है इसलिए पर्सनल फोटोज वीडियोज को छुपाकर रखना ही बेहतर विकल्प है।
इस लेख मे हमने फोटो या वीडियो कैसे छुपाये? इस पर चर्चा की है जिसको पढ़कर आप सभी पाठको ने गैलरी मे फोटो वीडियो कैसे छुपाये, कैलकुलेटर मे फोटो वीडियो कैसे छुपाये, मोबाइल मे फोटो कैसे छुपाये? जैसे अपने अनेक सवालों के जवाब प्राप्त कर लिया होगा फिर भी कोई सवाल आपके मन मे अभी भी है तब उसे आप नीचे Comment मे Type कर सकते है।